आज हम आपको संतरे के छिलके के फायदे के बारे बताएगे संतरा जो सभी फलो में से एक फल है और संतरे को खाने से हमारे शरीर को बहुत से लाभ मिलते है लेकिन क्या आपको पता है की जितना फायदा संतरे का होता है उतना ही फायदा संतरे के छिलके का होता है संतरे में बहुत से विटामिन और पोषक तत्व होते है और उतने ही पोषक तत्व संतरे के छिलके में होते है आप बहुत आसानी से संतरे के छिलके को उतार कर फेक देते है अगर आपको संतरे के छिलके के फायदे पता चल जाये तो आप कभी भी संतरे के छिलके को कभी नहीं फेकेगे संतरे का छिलका जड़ी बूटी , त्वचा , शरीर की बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है संतरे के छिलके में विटामिन A , विटामिन C , केल्शियम , फाइबर , पोटाशियम , होता है जो हमारे चेहरे , बालो , आँखों के लिए , वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होता है

संतरे के छिलके के फायदे – 10 Health Benefits Of Orange Peel in hindi

संतरे-के-छिलके-के-फायदे अब हम आपको संतरे के छिलके के फायदे के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . मछरो को रखता है दूर संतरे का छिलका

मछरो को भगाने और दूर रखने के लिए संतरे का छिलका बहुत असरदार होता है आपने मच्छर को भगाने के लिए मेक्सो या मशीन का इस्तेमाल किया होगा या कर रहे है क्या आपने कभी संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया है संतरे का छिलका किसी मशीन से ज्यादा असरदार होता है अगर आप संतरे के छिल्को को अपने तवचा पर रगड़ते है तो आपको मच्छर नहीं काटेगे संतरे के छिलके में रस होता है जो मछर को भगाने में मदत करता है अगर आप संतरे के छिलके को जला देते है और इसका धुआ करते है तो मछर भाग जाते है जिसके कारण आपको मछर नहीं काटेगे

(2) . चेहरे को बनाता है सुन्दर संतरे का छिलका

संतरे का छिलका चेहरे को सुन्दर बनाने में भी बहुत फायदेमंद होता है यह तवचा को साफ़ करता है संतरे का छिलका चेहरे पेक के रूप में काम करता है इसे आप चेहरे वोश के रूप में इस्तेमाल कर सकते है आजकल मार्किट में बहुत से चेहरे वोश है जिसका आप इस्तेमाल करते है एक बार आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल करे आप संतरे के छिल्को को पीसकर उसका पाउडर बना ले उसके बाद उसमे सहद डालकर फेस पर लगाए और कुछ मिनट के बाद धो ले आप संतरे के छिलके के पाउडर  में दही डालकर भी लगा सकते है इसे आपकी तवचा निखरकर बाहर आएगी

(3) . आँखों के निचे काले दाग को ख़तम  करता है

संतरा आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसके साथ ही संतरे के छिलके को आँखों के निचे काले दाग को ख़तम करने में भी बहुत लाभकारी माना गया है आँखों के निचे कालापन होना बहुत से लोगो में देखा जाता है इसकी वजह है देर रात तक जागना फोन का इस्तेमाल बहुत जादा करना इसकी वजह से यह दाग आते है संतरे के छिलके का पाउडर काले दाग को हटाने में बहुत लाभकारी है संतरे के छिलके के पाउडर में कचे दूध को मिलकर आँखों के निचे काले दाग पर लगाओ इसे आपके यह काले घेरे ख़त्म हो जाएगे

(4) . मुहांसों को ख़त्म करता है संतरे का छिलका

चेहरे के दाग व मुहांसों को ख़त्म करने में संतरे का छिलका बहुत फायदेमंद होता है यह मुहांसों को ख़तम करता है मुहांसों का होना आजकल आम सी बात हो गयी है और मुहांसे होने के बाद यह जल्दी जाते भी नहीं है जिसके कारण चेहरा सुन्दर नहीं दिखाई देता दाग धबे दिखाई देते है जो आपके कांफिडेंस को कम करते है संतरे का छिलका इन मुहांसों को हटाने में बहुत असरदार है संतरे के छिलके में ओट्स और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपके दाग व् मुहांसे चहरे से दूर हो जाएगा और आपका चेहरा सुन्दर और साफ़ नज़र आएगा

(5) . बालो की रुसी को दूर करता है संतरे का छिलका

 बालो की रुसी को दूर करता है संतरे का छिलका बालो में सफ़ेद रुसी से कई लोग बहुत परेशान होते है जब भी वह बालो को खुला छोड़ते है या बिना तेल लगाए तो बालो में से रुसी निकलकर गिरती है बालो में हमेशा सफ़ेद दाग से नज़र आते है संतरे का छिलका बालो में से रुसी को निकालने के लिए बहुत असरदार है यह बालो को मजबूत और मोटा करता है संतरे के छिलके में विटामिन सी विटामिन ए होने के कारण यह बालो के लिए फायदेमंद है आपको संतरे के छिलके को सुखा लो फिर उसे  पीसकर पाउडर बना लेना है और इसमें दही मिलानी है और बालो की जड़ो में लगाना है और कुछ समय बाद धो लेना है इसे आपके बालो में रुसी की समस्या ख़त्म हो जाएगी और आपके बाल लम्बे और घने भी होगे

(6) . फ्रिज की बदबू को दूर करता है संतरे का छिलका

आपने देखा होगा की फ्रिज में खाना या फल रखकर कुछ दिन बाद फ्रिज से बदबू आने लगती है संतरे के छिलके से फ्रिज की बदबू को दूर किया जा सकता है कुछ लोग फ्रिज को साफ़ करते रहते है बार बार लेकिन बदबू नहीं जाती उनके लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल करना बहुत लाभकारी है फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए आप संतरे के छिलके को काटकर की बर्तन में रखकर फ्रिज के अन्दर रख सकते है इसे फ्रिज की बदबू दूर हो जाती है और आप जितना चाहे उतना खाना फ्रिज में रख सकते है

(7) . बोडी स्क्रब के रूप में आप संतरे का छिलका इस्तेमाल कर सकते है

संतरे का छिलका बॉडी स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और यह बहुत फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से बॉडी साफ़ और सुन्दर होती है नहाते समय आप इस संतरे के छिलके का स्क्रब लगा सकते है इसे आपके शरीर से सारी गन्दगी बाहर निकल जाती है जेसे किसी साबुन से नहाने से निकल जाती है आप संतरे के छिलके का पाउडर बना कर उसको नहाते वक़्त लगाए अगर आपके शरीर में कोई दाग धबे है तो आप संतरे के छिलके में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते है इसे आपके दाग धबे सब ख़त्म होती है साथ में चेहरे और शरीर को साफ़ करते है आप संतरे के छिलके के पाउडर को लगाकर स्क्रब कर सकते है

(8) . मुहं की बदबू को दूर करता है संतरे का छिलका

संतरे का छिलका मुहं की बदबू को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है बहुत से लोगो का माना होता है की वे ब्रश भी टाइम पर करते है या दिन में दो बार ब्रश भी करते  है परन्तु फिर भी उनके मुहं से बदबू आती है वो दुसरे लोगो के पास बेठ नहीं पाते संतरे का छिलका मुहं की बदबू को दूर करता है अगर आप संतरे के छिलके को चबाते है तो आपके मुहं की बदबू दूर हो जाती है आप एक संतरे का छिलका ले और उसे चबा कर पानी से कुली कर ले आपको मुहं की बदबू से राहत मिल जाएगी

(9) . लीवर के लिए फायदेमंद है संतरे का छिलका

संतरे का छिलका जिसे हर कोई फेक देता है इसका आपके लीवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है अक्सर लोग लीवर की समस्या से परेशान रहते है इसके साथ अपच और पाचन क्रिया में भी समस्या होती है इस समस्या से परेशान होकर बहुत से लोग फ़ालतू दवाईयो का इस्तेमाल करने लगते है जिसे उनको और जादा समस्या का सामना करना पड़ता है संतरे के छिलके में विटामिन सी , विटामिन ए , फाइबर , मैग्नेशियम , पोटाशियम होता है जो लीवर व पेट के लिए बहुत फायदेमंद होता है आप संतरे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है इसे आपको कब्ज और लीवर की समस्या नहीं होगी

(10) . रोगप्रतिरोधक शमता को बढाता है संतरे का छिलका

जितना विटामिन c संतरे में होता है उसे जादा विटामिन c संतरे के छिलके में होता है अधिक काम करने के कारण या किसी वजह से कमजोरी हो जाना या किसी वजह से ब्लड का शरीर से निकल जाना जिसकी वजह से शरीर की रोगप्रतिरोधक शमता कम हो जाती है और हमारा शरीर कई बीमारियों का घर बन जाता है संतरे के छिलके में विटामिन c होने के कारण यह शरीर की शक्ति को बढाता है और शरीर को कई बीमारियों से दूर रखता है जिसकी वजह से हम हर काम अछे से कर पाते है इसलिए आप संतरे के छिलके की चाय का इस्तेमाल कर सकते है यह सभी संतरे के छिलके के मुख्या फायदे है 

निष्कर्ष

आशा है की आपको संतरे के छिलके के फायदों के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा और अब आप कभी संतरे के छिलके को नहीं फेकेगे और आप इसका इस्तेमाल करेगे आपको बता दे सिर्फ संतरा ही नही और भी फलो के छिलके भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते है परन्तु संतरे के छिलके से आपकी बिमारी ठीक नहीं हो सकती है इसलिए अगर कोई बिमारी है तो डॉक्टर की सलाह ले

related topic

अनार के 20 फायदे  पपीता खाने के फायदे

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . संतरे के छिलके से गोरा होने का नुस्खा ?

ans . संतरे के छिलके के पाउडर का दूध के साथ इस्तेमाल करने से आपको गोरा होने में मदत करेगी और फेस की सारी गन्दगी निकाल देगी |

Q . संतरे के छिलके की रेसपी केसे बनती है ?

ans . आप एक लीटर पानी को गरम कर ले और फिर संतरे के छिलके के छोटे छोटे लम्बे पिस कट कर ले और गरम पानी में डालकर 6 मिनट तक उबाले और फिर छिलके को निकालकर धो ले , उसके बाद एक बर्तन में आधा चमच चीनी ले और उसे पानी में उबाल कर चासनी बना लेनी है और उसमे उबाले हुए छिलके डालने हैऔर ढक कर 10 मिनट तक पका लेना है और कुछ समय बाद अलग बर्तन में निकाल ले उसके बाद आधा कप नारियल का बुरादा और आधा चमच चीनी पाउडर को मिक्स करना है और उसमे छिलके को मिक्स करना है और फ्रिज में रख देना है आपकी रेसपी तयार हो जायेगी

Q . संतरा के छिलके के लाभ क्या क्या हैं?

ans . यह मछरो को भगाने , चेहरे को सुन्दर बनाने , लीवर के लिए , मुहं की बदबू को दूर करने , बालो के लिए , आँखों के लिए , शरीर की रोगप्रतिरोधक शमता को बढाने के लिए , इन सभी के लिए संतरे का छिलका बहुत फायदेमंद होता है |

Q . संतरे के छिलके का फेस पैक केसे बनाया जाता है

ans . आप संतरे के छिलके को पीसकर पाउडर बना ले और उसमे गुलाब जल मिला सकते है , या फिर आप कचे दूध का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते है इन सब से आप फेस पेक बना सकते है |

Q . क्या संतरे का छिलका चहरे को साफ़ करता है ?

ans . हाँ संतरे का छिलका चेहरे को साफ़ करने में बहुत असरदार होते है क्युकी संतरे के छिलके में |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है