क्या आपको पता है आपकी 13 गलतियां कार को करती है जल्दी खराब और इन सभी गलतियों का आपको पता भी नहीं होता है जाने अनजाने में कार को नुक्सान पहुचाते है

क्या आपने सोचा है की जब आप न्यू कार लेते है तो उसे चलाने में अलग ही मजा आता है परन्तु 2 या 3 साल के बाद उसी कार को चलाने में आपको मजा नहीं आता है बहुत ज्यादा समस्या उत्पन हो जाती है

और आप सोचते है की कार तो अभी न्यू ली थी परन्तु आपकी रोजमरा की कुछ छोटी-छोटी गलतिया जो आप कार चलाते समय करते है उनकी वजह से आपकी कार समय से पहले ही बूढी हो जाती है

और बहुत ज्यादा खर्चा मांगने लगती है कुछ व्यक्ति समस्या के कारण कार बेच देते है एसा आपके साथ न हो इसके लिए आज हम आपको कार चलाते समय की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे

जिनको जानकर आप उन गलतियों को सुधार सकते है और अपनी कार को समय से पहले बूढी होने से बचा सकते है और लम्बे समय तक कार को चला सकते है

आपकी 13 गलतियां कार को करती है जल्दी खराब

जानते है उन गलतियों के बारे में जिनके कारण आपकी कार में समय से पहले ही समस्या होने लगती है और बहुत खर्चा मांगने लगती है

(1) . लगातार क्लच पर पैर रखना

कार को चलाते समय सबसे बड़ी गलती जो 70% लोग करते है वह है क्लच पर पैर रखकर कार को चलाना हमने देखा है ड्राइव करते समय व्यक्ति जैसे ही गियर डालता है तो क्लच पर हल्का सा पैर रखकर रखता है जिसके कारण क्लच प्लेट घिसती रहती है और क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाती है जिसके कारण आपको 6 से 10 हजार का खर्चा उठाना पड़ता है अपनी कार के अनुसार इसलिए अपने पैर को फूट रेस्ट पर रखे जब क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है

(2) . रेड सिगनल पर बार बार ब्रेक मारना

आपने बहुत से व्यक्ति को कहते सुना होगा की हमारी कार की ब्रेक तो बहुत जल्दी खत्म हो जाती है हर दूसरी सर्विस पर ब्रेक डलवाने पड़ते है इसका सबसे बड़ा कारण होता है रेड लाइट पर बार बार ब्रेक अप्लाई करना बहुत से व्यक्ति जब रेड लाइट पर रुकते है तो कार को गियर में रखते है और ब्रेक पर पैर रखकर रखते है जिसके कारण ब्रेक रूटर पर घिसते रहते है इसलिए रेड लाइट पर जितनी देर खड़े रहे तो कार को न्यूटल कर के रखे इसे ब्रेक में बचत होगी

(3) . कार चलाते समय गियर पर हाथ रखना

आप सबसे ज्यादा नुकसान जाने अनजाने में कार के गियर बॉक्स का करते है बहुत से लोगो को कार चलाते समय गियर पर हाथ रखने की आदत होती है उनका एक हाथ स्टीयरिंग पर होता है और दूसरा हाथ गियर पर होता है क्या आपको पता है जब आप गियर पर हाथ रखते है तो गियर रोड के द्वारा उसका असर गियर की गरारी के अंदर रिंग पर पड़ता है वह रिंग गियर लगाने में मदत करते है गियर पर हाथ रखने से वह रिंग कट जाते है और गियर हार्ड लगने की समस्या होती है और गियर बॉक्स खोलना पड़ जाता है और 10 से 15000 का खर्चा पड़ जाता है

(4) . रुकने पर बड़े गियर में कार चलाना

आपकी एक गलती इंजन पर बहुत ज्यादा लोड डालने लगती है आपकी आदत होगी की जब आप कार को स्पीड में चलाते है और अचानक से रोकते है उसके बाद आप जिस बड़े गियर में कार को रोकते है उसी गियर में कार को उठाने की कोशिस करते है इसके कारण इंजन और गियर क्लच पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है माइलेज और इंजन की परफॉरमेंस कम हो जाती है इसलिए जब कार रोके तो गियर छोटे कर ले

(5) . लॉन्ग ड्राइव से आने पर कार एकदम से बंद कर देना

आपने घंटो अपनी कार को ड्राइव किया होगा और उसके बाद आपने एकदम से कार को रोककर बंद कर दिया होगा परन्तु क्या आपको पता है यह आपकी एक छोटी सी गलती होती है जिसका खराब असर टर्बो पर पड़ता है क्युकी इंजन के Rpm से ज्यादा टर्बो के Rpm होते है लॉन्ग ड्राइव से आने के एकदम बाद से कार को बंद कर देने से टर्बो पर खराब असर पड़ता है इसलिए लॉन्ग ड्राइव से आए तो कार को idle पर एक मिनट स्टार्ट रखे फिर बंद करे

(6) . सुबह 1 से 2 मिनट कार स्टार्ट न करना

क्या आप भी सुबह एकदम से कार को स्टार्ट करते है और लेकर चले जाते है तो आप अपनी कार का नुकसान कर रहे है अगर आपके पास पुरानी कार है आप कभी bs6 डीजल कार को स्टार्ट करना सुबह के समय आपको 1 मिनट कुछ अलग सा साउंड सुनाई देगा और जैसे ही कार स्टार्ट रहेगी साउंड ठीक हो जाएगा एसे में जब भी आप सुबह कार स्टार्ट करे तो 1 से 2 मिनट स्टार्ट रखे उसके बाद लेकर निकले इंजन का फायदा होगा

(7) . खड़े में कार को चलाना

खड़े में कार चलाना कई बार मजबूरी हो जाती है परन्तु खड़े में कार बहुत से व्यक्ति बहुत तेज चलाते है जिसका असर कार की सस्पेंशन पर पड़ता है shock absorber पर पड़ता है यह लीक हो जाते है जिसके कारण खड़े में कार जाते ही आवाज करती है एसे में आपको शॉक को बदलवाना पड़ता है इसलिए खड़े में कार को आराम से निकाले

(8) . कार डायरेक्ट स्टार्ट करना

क्या आप भी कार को सीधा स्टार्ट कर देते है तो इसे आपके सेल्फ पर लोड पड़ता है जब कार को स्टार्ट करे तो उसे क्लच दबाकर स्टार्ट करे इसे इंजन गियर बॉक्स से बिलकुल फ्री हो जाता है और सेल्फ पर लोड नहीं पड़ता है और कार एकदम से स्टार्ट हो जाती है

(9) . एकदम से गियर लगाना

क्या आप भी अगला गियर डालकर कार रुकने से पहले ही बेक गियर लगा देते है या बेक गियर में कार को चलाकर कार रुकने से पहले ही पहला गियर लगा देते है तो इसे आपकी कार का नुकसान हो रहा है एसा न करे इसे गियर के रिंग और गरारी पर बुरा प्रभाव पड़ता है गियर की लाइफ कम हो जाती है

(10) . टायर में ज्यादा हवा का इस्तेमाल

आपने हाईवे पर अचानक से कार के टायर को फटते हुए तो जरुर देखा होगा पर टायर फटने का कारण कभी पता किया है इसका कारण होता है खराब टायर या टायर में अधिक हवा का इस्तेमाल बहुत से व्यक्ति टायर में 40 पोंड हवा कर देते है और जैसे जैसे कार हाईवे पर चलती है तो उसमे हवा बढ़कर 50 पोंड या ज्यादा हो जाती है और एसे में टायर फटने के ज्यादा चांस होते है एसे में आपको 32 से 35 पोंड हवा को रखना चाहिए

(11) . लम्बे समय तक सर्विस न करवाना

कार तो ले ली है परन्तु सर्विस का टाइम नहीं मिलता यह जवाब हमको बहुत ज्यादा सुने को मिलता है और टाइम न मिलने के कारण मालिक को इंजन करवाकर या इंजेक्टर को रिपेयर करवाकर चुकानी पड़ती है आप कार को चलते रहते है जिसके कारण इंजन आयल खराब हो जाता है डीजल फ़िल्टर चोक हो जाता है एयर फ़िल्टर से मिट्टी इंजन में जाती है और नई गाडी का भी कबाड़ा होने लगता है

(12) . कूलैंट की जगह पानी का इस्तेमाल

आपने भी अपनी कार में कूलैंट की जगह पानी का इस्तेमला किया होगा और एसा काम आप सर्दी में करते है आपको लगता है सर्दी में पानी के इस्तेमाल से इंजन का कुछ नहीं होगा परन्तु एसा नहीं है पानी के इस्तेमाल से इंजन में जंग लगने लग जाता है वाटर पंप , हेड गैसकिट , एल्बो , हाउस पाइप फटने लगते है और एसा धीरे धीरे होता है

(13) . व्हील एलाइनमेंट न करवाना

व्हील एलाइनमेंट न करवाना आपकी कार में समस्या का एक कारण बन सकता है हमने देखा है की बहुत से व्यक्ति की कार की व्हील एलाइनमेंट आउट हो जाती है और कार को चलाते रहते है जिसके कारण कार लेफ्ट राईट भागती है और सबसे बड़ा नुकसान टायर को होता है टायर घिसने लगते है और खत्म हो जाते है जिसके कारण आपको टायर बदलने पड़ते है इसलिए हर सर्विस पर व्हील एलाइनमेंट चेक करवाए

उपर बताए गए 13 कारण एसे है जिनके वजह से आपकी कार की उम्र दिन प्रति दिन कम होती जाती है तो आपको इन सभी बातो का ध्यान रखना चाहिए

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको आपकी 13 गलतियां कार को करती है जल्दी खराब के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप उपर बताई गई सभी बातो का ध्यान रखेगे हमे पता है आप अपनी रोज की आदत को एकदम से नहीं बदल पाएगे परन्तु अगर आप अपनी इन सभी आदत को रोज सुधारेगे तो आपको बहुत फायदा होगा और आप कार परफेक्ट चलाने लगेगे अगर आपको इसे जुडी कोई भी समस्या है तो कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे

Categorized in: