पोटाशियम हमारे शरीर के लिए बहुत अधिक जरुरी होता है क्युकी पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग हमे अलग अलग प्रकार से हो सकते है जो हमारे लिए सही नहीं होते है

पोटाशियम एक प्रकार का खनिज है जो हमारे शरीर के लिए जरुरी है यह हमारे शरीर के अंदर इलेक्ट्रोलाईट के रूप में कार्य करता है पोटाशियम हमारे नर्वस सिस्टम को कण्ट्रोल करता है

इसके साथ ही यह हमारे अंगो को सुचारू रूप से कार्य करने में मदत करता है सोडियम हमारे शरीर में की रोगों को होने से रोकता है जिसे हम सवस्थ रहते है

पोटाशियम एसिड के साथ पाया जाता है देखा गया है की प्रेगनेंसी के दोरान महिला को पोटाशियम की अधिक कमी होती है यह हमारे हार्ट के लिए बहुत अधिक जरुरी होती है

जानते है पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग के बारे में जो आपको अलग अलग प्रकार से देखने को मिल जाएगे जिसे हमे बहुत सी समस्या हो सकती है

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग इस प्रकार है –

.  याद्दाश कम हो जाती है

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग में पहला है याद्दाश का कमजोर हो जाना अगर हमारे शरीर में पोटेशियम की कमी हो जाती है तो यह हमारे दिमाग को कमजोर करने लगती है जिसके कारण हम कुछ काम करते है तो उसे जादा दिनों तक याद नहीं रख पाते और यह पोटेशियम की कमी के कारण होता है

.  मांशपेशियों में एंठन हो जाती है

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग में एक रोग है मांशपेशियो में एंठन का होना मांसपेशियाँ हमारे शरीर का मुख्या अंग है और पोटाशियम इन मांसपेशियाँ को सही रखने में मदत करता है अगर शरीर में पोटाशियम की कमी हो जाती है तो मांसपेशियाँ में एंठन हो जाती है

.  दिल की धड़कन बढ़ जाती है

पोटेशियम हार्ट के लिए बहुत अधिक जरूरी होता है इसे हार्ट की धडकन कण्ट्रोल में रहती है परन्तु अगर शरीर में पोटेशियम की कमी हो जाती है तो दिल की धडकन कम जादा होने लगती है बढ़ जाती है और यह पोटेशियम की कमी से होता है

.  गुसा जादा आता है

जिन व्यक्ति में पोटेशियम की कमी हो जाती है तो उनका मन बदलता रहता है वह कभी गुसा करते है तो कभी खुस रहते है परन्तु देखा गया है की पोटेशियम की कमी होने पर किसी व्यक्ति में तो उस व्यक्ति को अधिक गुसा आने लगता है

.  कमजोरी और थकावट हो जाती है

हमारे शरीर में कमजोरी और थकान का एक कारण जो देखा गया है वह है पोटेशियम की कमी का होना यह एक खनिज तत्व होता है जो हमें उर्जा प्रदान करता है परन्तु इसकी कमी होने पर शरीर में थकान होने लगती है

.  तनाव हो जाता है

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग में एक है तनाव जो हमारे लिए सबसे अधिक नुक्सानदायक होता है तनाव हमें कमजोर करती रहती है और यह होता है शरीर में पोटेशियम की कमी होने पर जिसके कारण हम एक ही चीज के बारे में सोचते रहते है

.  उलटी होने लगती है

उलटी की समस्या अलग अलग कारणों से हो सकती है कई बार गलत खान पान के कारण उलटी की समस्या हो जाती है परन्तु एक कारण और देखा गया है वह है पोटेशियम की कमी होना जिसके कारण जी मचलाता है और उलटी आने लगती है

.  कब्ज हो जाती है

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग में एक है कब्ज यह एक एसी समस्या है जो अधिकतर लोगो में देखि जाती है इसमें मल हार्ड हो जाता है और दिन में कई बार मल त्याग करने के लिए जाना पड़ता है यह समस्या होती है पोटेशियम की कमी के कारण

पोटाशियम युक्त खाद्य प्रदार्थ 

पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग के बारे में पता चल गया होगा परन्तु आपको पोटेशियम युक्त खाद्य प्रदार्थ के बारे में भी पता होना चाहिए जिसे आप पोटाशियम की कमी को पूरा कर सको जो इस प्रकार है

.  पालक का सेवन करे

.  एवोकाडो का सेवन करे

केले का सेवन करे

. आलू का सेवन करे

.  मसूर की दाल का सेवन करे

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको पोटेशियम की कमी से होने वाले रोग की जानकारी हो गई है पोटेशियम हमारे शरीर के लिए बहुत अधिक जरुरी है इसलिए अगर आपके शरीर में इसकी कमी हो या लक्ष्ण दिखाई दे तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और जांच करवानी चाहिए

related topic 

फाइबर की कमी से होने वाले रोग | अगर दिखाई दे यह 6 लक्ष्ण तो आपके शरीर में है फाइबर की कमी

कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग |केल्शियम की कमी को जड़ से खत्म करने के लिए इन 5 खाद्य प्रदार्थ का करे सेवन

कार्बोहाइड्रेट की कमी से होने वाले रोग |कार्बोहाइड्रेट की है problem तो करे इन 5 खाद्य प्रदार्थ का सेवन

विटामिन ए की कमी से होने वाले रोग |10 प्रकार की problem होती है विटामिन ए की कमी होने पर

विटामिन बी की कमी से होने वाले रोग | विटामिन बी की कमी से हो सकती है 7 problem

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . सबसे जादा पोटाशियम किस्मे पाया जाता है ?

ans . आलू पोटाशियम का सबसे अच्छा स्त्रोत होता है |

Q . पोटाशियम युक्त खाद्य प्रदार्थ ?

ans . आलू , केला , पालक , मसूर दाल आदि |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है