न्यू मॉडल की सभी कार में पार्किंग सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है और यह सेंसर कार के फ्रंट एंड रियर बम्पर में लगे होते है और कार को टकराने से बचाते है

जैसे ही कार किसी से टकराने जाती है तो यह सेंसर कार के अंदर बीप का साउंड उत्पन करते है जिसे हमे आगे वाली कार की दुरी पता चलता है परन्तु अगर पार्किंग सेंसर बंद हो जाते है तो क्या कर सकते है

सबसे पहले आपको पार्किंग सेंसर के पास जाना है और चेक करना है कार के अंदर बीप का साउंड आ रहा है या नहीं अगर साउंड नहीं आता है तो आपको फ्यूज चेक करना है

कार के अंदर डैशबोर्ड के निचे आपको फ्यूज बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स में आपको पार्किंग सेंसर के फ्यूज को चेक करना है खराब है या नहीं अगर फ्यूज खराब होगा तो उसे बदल दे समस्या ठीक हो जाएगी

अगर फ्यूज ठीक है तो आपको कार के key को ऑन करना है और उसके बाद बेक गियर लगा देना है और पार्किंग सेंसर के उपर ऊँगली को रखकर चेक करना है वाइब्रेसन महसूस हो रही है या नहीं

अगर वाइब्रेसन महसूस नहीं होगी तो आपको पार्किंग सेंसर की वायरिंग को चेक करना है अगर समस्या फिर भी रहती है तो आपको कार के key को on करना है बेक गियर लगा देना है

उसके बाद एक-एक पार्किंग सेंसर को निकालकर चेक करना है समस्या ठीक हुई है या नहीं क्युकी कई बार देखा जाता है की पार्किंग सेंसर अंदर से शॉट होता है जिसके कारण वह अन्य पार्किंग सेंसर को भी कार्य नहीं करने देता

कई बार पार्किंग सेंसर के उपर डस्ट लग जाती है एसे में आपको पहले डस्ट को भी साफ़ करना चाहिए पार्किंग सेंसर की समस्या में पहला कार्य ही फ्यूज को चेक करना होना चाहिए

Categorized in: