आज हम बात करने जा रहे है कार के symptoms of a bad timing chain के बारे मैं ये क्यों ख़राब होते है और इसके लक्षण क्या है और इसके ख़राब होने से क्या problem आती है और क्या नुकसान हो सकते है आइए जानते है 

timing  chain बहुत सी कारो में इस्तेमाल की जाती है अब जो पेट्रोल कार आ रही है उन सभी में timing  chain इस्तेमाल हो रही है timing chain crank shaft और camshaft से जुडी होती है

इंजन की टाइमिंग को सही रखने के लिए timing chain का इस्तेमाल किया जाता है और यह जल्दी खराब नहीं होती परन्तु जब टाइमिंग chain खराब होती है तो बहुत नुक्सान भी कर देती है

जादातर लोग नई कार लेकर आते है तो कार एक लाख किलोमीटर चलाने के बाद भी timing chain नहीं बदलवाते जिसके कारण timing chain ख़राब हो जाती है

और जिस दिन timing chain पूरी खराब हो जाती है उस दिन यह टूट जाती है जिसके कारण head के वाल्व और camshaft भी टूट जाती है जिसके कारण पूरा इंजन खुलता है

जरुरी नहीं timing chain एक लाख किलोमीटर पर ही खराब होती है कई बार ज्यादा भी चल जाती है और कई बार कम समय में ही खराब हो जाती है परन्तु कंपनी एक लाख किलोमीटर पर बदलने को कहती है

आज हम आपको बताएगे की timing chain खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है और timing chain टूट जाने पर क्या क्या नुक्सान होता है जानिए

symptoms of a bad timing

Timing chain क्या है

timing chain crankshaft और camshaft से जुडी होती है और यह पिस्टन को वर्क करने में मदत करती है timing chain के कारण ही head के वाल्व खुलते और बंद होते है

timing chain वाल्व को पिस्टन के साथ टकराने नहीं देती क्युकी timing chain के कारण ही पिस्टन ऊपर और निचे चलता है और timing chain के कारण ही इंजन का preassure बनता है

camshaft और crankshaft में एक गरारी होती है जिसमे टाइमिंग chain लगती है timing chain को लगाने से पहले camshaft और crankshaft की timing को मिलाना पड़ता है

यह भी पढ़े – Engine decarbonizing benefits क्या है एक बार कराये इंजन कभी खराब नहीं होगा | engine decarbonisation good or bad in hindi

symptoms of a bad timing chain

timing chain खराब होने के बाद आपकी कार में आपको अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देंगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . कार स्टार्ट करने पर टक टक का साउंड आना

जब भी आपकी कार की  timing chain खराब हो जाती है या खराब होने वाली होती है तो सुबहे सुबहे जब आप कार स्टार्ट करते हो तो हल्का हल्का टक टक का साउंड आता है

लेकिन जब timing chain बिलकुल ही खराब हो जाती है तो जब भी आप कार स्टार्ट करते हो तो लगातार साउंड आता है और साउंड भी बहुत ज्यादा बढ जाता है

अगर आपकी कार में सुबहे स्टार्ट करने पर साउंड आ रहा है तो timing chain बदलवा ले क्युकी बाद में यही timing chain आपका ज्यादा नुक्सान कर देगी

(2) . pickup का कम हो जाना

timing chain खराब होने पर दूसरा लक्ष्ण देखा गया है की pickup का कम हो जाना क्युकी timing chain crank shaft और cam shaft से जुडी होती है

और timing chain के कारण ही head के वाल्व खुलते और बंद होते है लेकिन अगर timing chain खराब हो जाती है तो वाल्व सही से खुल और बंद नहीं होते

जिसके कारण कार की pickup कम हो जाती है क्युकी timing chain के ख़राब होने के कारण वाल्व लिक होते है और pickup कम कर देते है

(3) . misfire होना

timing chain खराब होने पर आपको कार में misfire की समस्या भी देखने को मिल जाएगी क्युकी misfire तभी होता है जब प्लग खराब हो या वाल्व में समस्या हो

और timing chain वाल्व को खोलने और बंद करने का काम करती है timing chain खराब होने के कारण ढीली पड़ जाती है और गरारी भी कट जाती है जिसके कारण timing out हो जाती है और misfire की समस्या उत्पन हो जाती है

(4) . इंजन आयल के अन्दर मेटल के कण निकलना

एक लक्ष्ण timing chain खराब होने का और होता है जब timing chain ख़राब होती है तो timing chain के छोटे छोटे कण टूट कर इंजन आयल में मिल जाते है

अगर आप कार की सर्विस करवा रहे हो और इंजन आयल में timing chain के कण मिले तो timng chain को चेक करवाए और अगर खराब है तो बदलवा दे

(5) . crankshaft sensor और camshaft sensor के code आना

यह sensor पुरानी कार से लेकर नई कार सभी में इस्तेमाल किया जाता है यह दोनों sensor टाइमिंग की जानकारी को ecm को देते है जिसके कारण ecm फ्यूल की सप्लाई करवाता है

कई बार timing chain खराब हो जाती है और crankshaft या camshaft sensor का code आता है और मकेनिक sensor को बदल देता है लेकिन timing chain चेक नहीं करता

अगर timing chain खराब हो जाती है तो भी crankshaft और camshaft के code आएगे इसलिए sensor बदलने से पहले timing chain जरुर चेक करे

यह भी पढ़े – p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम

Timing chain टूटने से होने वाले नुक्सान

अगर किसी कार की timing chain टूट जाती है तो कार में नुकसान हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . head valve टेढ़ा हो जाता है

timing chain टूटने के कारण head valve टेढ़ा हो जाता है जिसके कारण इंजन में बिलकुल भी preassure नहीं रहता और न कार स्टार्ट होती है

किसी कार में 12 वाल्व किसी कार में 16 वाल्व होते है timing chain टूट जाने पर जरुरी नहीं की सभी वाल्व टेढ़े हो जाए कुछ ही वाल्व टेढ़े होते है लेकिन कार स्टार्ट नहीं होगी

(2) . रोकर आर्म टूट जाते है

timing chain टूट जाने के कारण दूसरा नुक्सान होता है रोकर आर्म टूट जाते है यह camshaft के निचे लगे होते है जब भी आपके रोकर आर्म टूटे तो सभी को एक साथ बदलवाए

रोकर आर्म टूट जाने के कारण वाल्व खुल और बंद नहीं हो पाते जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं हो पाती और अगर कार स्टार्ट हो जाती है तो बहुत जादा साउंड करती है

(3) . camshaft टूट जाती है

camshaft बहुत महगी होती है और जब भी timing chain टूटती है तो जादा चांस होते है camshaft टूटने के और कई बार timing chain टूटने के कारण

camshaft टूट भी जाती है परन्तु कई बार कार स्टार्ट होती है परन्तु बहुत जादा आवाज करती है और camshaft sensor का code आएगा कार scan करने पर

(4) . पिस्टन खराब हो सकता है

पिस्टन इतनी जल्दी खराब नहीं होता लेकिन अगर कार स्पीड में चल रही हो और एकदम से timing chain टूट जाती है तो आपके वाल्व के साथ पिस्टन टूट सकता है

इसलिए अगर आपकी कार की timing chain ख़राब है और आवाज कर रही है तो आपको कार आराम से ही चलानी चाहिए और जितना जल्दी हो timing chain बदलवा दे

कितने किलोमीटर पर timing chain को बदले

अगर कंपनी की बात करे तो आप एक लाख किलोमीटर के बाद timing chain बदलवा सकते है आपको कोई समस्या नहीं होगी परन्तु बहुत से लोगो का कहना होता है

की हमारी कार में कोई समस्या नहीं है और ना ही कोई आवाज आ रही है इसलिए में क्यों timing chain बदलवाऊ हम आपको बता दे बहुत सी कारो में timing chain 2 लाख किलोमीटर भी चल जाती है

और कुछ कारो में एक लाख पर ही timing chain आवाज करने लगती है इसलिए आप सही समय पर timing chain बदलवा ले और disel कार है तो एक लाख किलोमीटर पर ही बदलवा ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको symptoms of a bad timing chain के बारे में पता चल गया होगा यह इंजन के लिए महत्वपूर्ण पार्ट है अगर आप इसे समय अनुसार नहीं बदलवाते है तो आपकी कार में बहुत ज्यादा नुक्सान हो सकता है इसलिए timing chain को समय के अनुसार बदलवा दे अगर आपको timing chain से जुडी कोई समस्या है तो हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

ford figo setting light blink problem | setting light blink करने के 6 मुख्या कारण

कार इंजन माउंट क्या है | Suzuki Swift engine mount problem

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . कितने किलोमीटर के बाद timing chain बदलवा लेनी चाहिए ?

ans . आपको कंपनी के हिसाब से एक लाख किलोमीटर पर timing chain बदलवा लेनी चाहिए |

Q . क्या timing out होने पर कार स्टार्ट होती है ?

ans . हां कई बार timing out होने के बाद भी कार स्टार्ट हो जाती है परन्तु timing out होने के बाद कार में missing की समस्या उत्पन हो जाती है और कार की pickup ख़त्म हो जाती है

Q . timing chain टूटने के कारण क्या नुकसान होता है ?

ans . वाल्व टेढ़े हो जाते है , रोकर आर्म टूट जाते है , camshaft टूट जाती है पिस्टन खराब हो सकता है |

Q . timing chain खराब क्यों होती है

ans . टाइमिंग chain जल्दी खराब नही होती कई बार कार को बहुत जादा चला दिया जाता है और टाइमिंग chain नही बदली जाती जिसे टाइमिंग chain खराब हो जाती है दूसरा समय पर सर्विस ना करवाने के कारण timing chain खराब होती है |

नोट – हमारे ऑटोमोबाइल के सभी पोस्ट को एक मैकनिक के द्वारा लिखा जाता है इसलिए हम आपको रियल प्रॉब्लम के बारे मैं बताते है और एक TRUSTED इनफार्मेशन देते है

Categorized in: