पिस्टन रिंग क्या है , यह इंजन के बीच वाले हिसे में अन्दर की तरफ लगा होता है जिसे सिलेंडर ब्लॉक कहाँ जाता है , इसके अन्दर पिस्टन मूव करता है
और इंजन को धुआ मारने और आयल को ख़त्म करने से रोकता है ,पिस्टन सभी गाडियों में होता है बाइक , कार , बस , ट्रक आदि में सिर्फ साइज़ और बनावट का फर्क होता है , पिस्टन अलग अलग नंबर का होता है जेसे 00 , 0.25 , 0.50 , 0.75 , 100 यह नंबर है पिस्टन के
पिस्टन क्या है
piston एल्मुनियम अलोये का बना होता है और इसका काम होता है इंजन आयल को खतम होने से रोकना और यह सिलेंडर ब्लॉक के अन्दर मूव करता है UP और down , पिस्टन के निचे एक रोड लगी होती है जिसे कनेक्टिक रोड कहा जाता है जो इंजन के अन्दर crank shaft से जुडी होती है
piston crank shaft को पॉवर देती है जिसे crank shaft 360 डिग्री मूव कर सके और इंजन स्टार्ट हो जाए piston के ऊपर head वाल लगे होते है जिसके कारण piston के ऊपर हिट होती है , और यह हिट plug के कारण होती है और इसी के कारण गाडी स्टार्ट होती है
पिस्टन रिंग क्या है
piston ring अलग अलग प्रकार के होते है और यह सभी गाडियों में piston के साथ ही डलते है किसी गाडी में 5 ring डलते है किसी में 3 सभी गाडियों का अलग अलग सिस्टम होता है , ring गोल छरे होते है , और सभी ring में एक साइड गेप होता है इसी गेप के कारण यह piston में फिट होता है
ये भी पढ़े –बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये मैकनीक एडवाइस | how to increase bike mileage in hindi
ring के बारे में ध्यान देने वाली यह बात है यह अपनी अपनी जगह पर ही डलते है कोई ring किसी दुसरे ring की जगह पर नहीं डलता वेसे बाइक कार या जो petrol इंजन होते है उसमे 5 तरह के ring होते है जो piston में डलते है
1 . oil ring
यह ring गोल्डन कलर का होता है और यह जाली जेसा होता है यह ring सबसे निचे की तरफ लगता है और यह आसानी से piston के अन्दर डल जाता है | इसको आप m बनाकर या w बनाकर भी डाल सकते है इसका कोई फर्क नहीं होता |इस ring के ऊपर निचे दो आयल स्पेंडर ring आते है
2 . oil स्पेंडर 1
यह भी oil ring ही होता है यह oil ring के निचे लगता है यह ring बहुत पतला होता है आसानी से मुड भी जाता है और यह ब्लैक कलर का होता है और
3 . oil स्पेंडर 2
यह भी oil ring होता है और यह आयल ring के ऊपर लगता है यह भी ब्लैक कलर का और पतला होता है , यह भी आसानी से मुड जाता है oil स्पेंडर 1 और 2 यह दोनों ring oil ring के ऊपर निचे डलते है | और यह तीनो ring एक ही जगह पर लगते है |
4 . कम्प्रेसर ring
यह ring दुसरे नंबर पर डलता है यह ब्लैक कलर का होता है और मोटा होता है और इस ring में जादा चमक नहीं होती और इसके उपर top 2 लिखा होता है जिसे आपको पता चलता है यह दुसरे नंबर का ring है , इसे compressor ring कहाँ जाता है |
5 . top ring
यह ring सिल्वर कलर का होता है और यह बहुत चमकता है और यह piston के सबसे ऊपर की तरफ लगता है और यह भी मोटा होता है यह जादा लचीला नहीं होता इसके ऊपर top 1 लिखा होता है जिसे आपको पता चलता है यह पहले नंबर का है |
ये भी पढ़े –motorcycle full service checklist | motorcycle सर्विस पे क्या क्या चेक करना चाहिए
यह वो पांच ring है जो piston के अंदर डलते है |
पिस्टन रिंग किस धातु का बना होता है जाने
piston एल्मुनियम अलोए का बना होता है लेकिन कई कारणों से बहुत बार piston को आयरन सेमी स्टील से भी बनाया जाता है
पिस्टल के कार्य
piston ring सिलेंडर में होते है और सिलेंडर के ऊपर head लगा होता है और उसमे वाल और cam रोकर होते है और cam के साथ एक टाइमिंग चैन होती है जो crank shaft से जुडी हुई होती है |
piston के निचे एक पिन होती है जिसके अन्दर कनेक्टिक रोड लगी होती है जो एक साइड से piston में और दूसरी साइड से crank shaft में जुडी होती है , crank shaft के एक और वेट और क्लच प्लेट होती है और दूसरी तरफ मैगनेट लगा होता है जो बाइक को स्टार्ट करने में मदत करता है |
जब हम बाइक स्टार्ट करते है तो मैगनेट से plug में current जाता है और plug piston के ऊपर हिट को पैदा करता है जिसके कारण piston मूव करके crank को घुमाता है |
ये भी पढ़े –बाइक धुआं क्यों देती है जाने मैकनिक क्या कहते है
piston के अन्दर ring होती है जो दो प्रकार से काम करती है पहला यह इंजन आयल का ख़त्म नहीं होने देती दूसरा यह हिट को रोकती है जिसके कारण आयल ring खराब नहीं होता ring इंजन आयल को piston के ऊपर भी नहीं जाने देता |
अगर थोडा इंजन आयल ऊपर की तरफ आता भी है तो piston के अन्दर छोटे छोटे छेद होते है आयल इन्ही छेद में से निचे चेंबर में वापिस चला जाता है |
piston के सबसे ऊपर top ring लगा होता है जो plug की हिट को रोकता है उसके निचे कम्प्रेसर ring कम्प्रेसर को बनाये रखती है |
ध्यान देने योग्य बाते
कुछ लोगो का कहना होता है की इंजन सीज हो गया है , इसका कारण है , plug हिट पैदा करता है और अगर आपकी बाइक में इंजन आयल नहीं होगा तो plug की हिट के कारण piston का अकार थोडा बढ़ जाएगा जिसके कारण piston सिलेंडर में रुक जाएगा और सीज हो जाएगा अगर बाइक में इंजन आयल होगा तो plug की हिट को भी कम करेगा और piston में लुबरीकेसन बनाये रखेगा इसलिए इंजन में आयल चेक करे समय अनुसार बदल्वादे |
ये भी पढ़े –air filter क्या है और क्यों जरुरी है गाडी मैं air filter
Bike Piston Price in india
BIKE | Goetz bike piston price | Usha piston Price list |
SPLENDER | 570 | 620 |
ACTIVA | 550 | 650 |
JUPITER | 580 | 670 |
CT100 | 580 | 670 |
PULSAR | 650 | 700 |
HONDA | 550 | 630 |
कोन से ring piston डलवाए बाइक में
अगर आपकी बाइक के ring piston खराब हो गए है तो आप तीन कंपनी के ही piston ring डलवाए
1 . GOETZ PISTON
यह piston बहुत अच्छा है और आप इसे हर बाइक और स्कूटर में इस्तेमाल कर सकते हो यह जल्दी खराब नहीं होता यह लाल बॉक्स में आता है यह piston आपको 570 रूपये का मिल जाएगा , अधिकत लोग इसी कंपनी का piston डलवा रहे है |
2 . USHA PISTON
यह piston original के मुकाबले है और 100 में से 60 % लोग उषा के piston का इस्तेमाल करते है यह yellow कलर के बॉक्स में आता है और यह piston बहुत अच्छा चलता है , इसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी है यह आपको 650 रूपये में मिल जाएगा
3 . original atc
अगर आपको इन दोनों पिस्टन में से कोई नहीं डलवाना तो आप original पिस्टन को डलवा सकते है अपनी बाइक में इसमें आपको कोई डाउट नहीं रहेगा जिस कंपनी की आपकी बाइक है उसी कंपनी का पिस्टन डलवाए
आप इन तीनो कंपनी में से किसी भी कंपनी का piston बाइक में डलवा सकते है तीनो ही बहुत अच्छे है और जादा चलने वाले है
जानिये कुछ सवालों के जवाब
ये भी पढ़े ring piston installation-पिस्टन में रिंग कैसे डालते हैं
Q . उषा का piston कितने का है ?
ans . आपको उषा का piston 620 रूपये का मिल जाएगा |
Q . स्प्लेंडर के ring कितने के होते है ?
ans . स्प्लेंडर के देसी ring आपको 80 से 100 रूपये तक मिल जायेगे और orginal ring 350 रूपये तक मिल जाते है |
Q . piston के कितने नंबर होते है ?
ans . 0 , 0.25 , 0.50 , 0.75 , 100 यह piston के नंबर होते है जेसे जेसे piston खराब होता है हमें दुसरे नंबर का piston डालना पड़ता है |
Q . piston खराब क्यों होता है ?
ans . जब इंजन में आयल ख़त्म हो जाता है और plug के हिट के कारण piston के अकार में फर्क आ जाता है और piston सीज हो जाता है |