ecm जिसका पूरा नाम engine control module है और यह सभी कारो में लगा होता है और ecm कार के लिए बहुत जरुरी होता है

क्युकी ecm के कारण ही कार स्टार्ट होती है अगर ecm कार में ना हो तो कार स्टार्ट नही होती क्युकी ecm कार में लगे सभी sensor को control करता है 

ecm बिलकुल हमारे दिमाग के तरह काम करता है जिस प्रकार हम कुछ भी करते है तो हमारा दिमाग उस काम को स्टोरेज कर लेता है 

जिसके कारण हम वह काम आसानी से कर सकते है उसी प्रकार इंजन में लगे सभी सेंसर ecm को signal भेजते है और ecm उस signal को स्टोरेज कर लेता है 

और कार स्टार्ट करने में और सभी चीजो का सही काम करने में मदत करता है इसलिए ecm बिलकुल हमारे दिमाग की तरह है 

अगर आपकी कार का ecm खराब हो जाता है तो इंजन या कार में लगा कोई सेंसर काम नहीं करेगा ecm सभी सेंसर से signal लेता भी है और सेंसर को signal भेजता भी है 

इसके अलावा अगर आपकी कार के इंजन का कोई भी सेंसर खराब हो जाता है तो ecm मीटर में  check engine light को on करके आपको संकेत देता है 

engine control module से जुड़े सभी सेंसर

Car engine control module ecm क्या है

कार के इंजन में बहुत से सेंसर लगे होते है जो अलग अलग काम करते है और डाटा को स्टोरेज कर ecm तक भेजते है ताकि कार में कोई समस्या ना हो 

जानिए कितने सेंसर ecm से जुड़े होते है

(1) . MAP SENSOR

(2) . THROTTLE POSITION SENSOR

(3) . COOLENT TEMPRECTURE SENSOR

(4) . OXYGEN SENSOR

(5) . CRANKSHAFT POSITION SENSOR

(6) . CAMSHAFT POSITION SENSOR

(7) . DETONATION SENSOR

(8) . ENGINE TEMPRECTURE SENSOR

(9) . NEUTRAL SENSOR

(10) . AIR MAAS SENSOR

(11) . FUEL PREASURE SENSOR

यह सभी सेंसर ecm से जुड़े है और सभी सेंसर का काम ecm को signal देना है लेकिन सेंसर अलग अलग signal को ecm तक पहुचाता है जैसे

इंजन का RPM कितना होता है , फ्यूल का प्रेसर कितना होता है , air का प्रेसर कितना होता है , इंजन का TEMPRECTURE कितना होता है , CRANKSHAFT की पोजीशन कितनी होती है camshaft की पोजीशन कितनी होती है 

sensor इन सभी डाटा को स्टोरेज कर ecm तक भेजता है और ecm इस डाटा को आगे भेजता है जेसे इंजेक्टर , स्पार्क प्लग , coil , pump ETC .

और इस signal के कारण कार स्टार्ट होती है लेकिन कई बार ecm खराब हो जाता है और ecm सेंसर के डाटा को स्टोरेज नहीं कर पाता 

जिसके कारण कार स्टार्ट नही होती है और हमें पता भी नहीं चल पाता ecm खराब है या सेंसर हम आपको बताएगे की जब ecm में प्रॉब्लम आती है 

तो क्या symptoms देखने को मिलते है जिसे पता चलता है की ecm में प्रॉब्लम हो गई है

what are the symptoms of a bad engine control module in hindi 

ecm खराब है या सही आप पता कर सकते है आपको सिर्फ dashboard मीटर की तरफ ध्यान देना पड़ेगा क्युकी मीटर में ही ecm खराब है या सही के symptoms दिखाई देते है किन symptoms पर आपको ध्यान देना है जानिए

(1) . immobilizer की light show ना होना

जब ecm खराब होता है या ecm में समस्या होने लगती है तो immobilizer की light जो मीटर में आती है वह नहीं आती key on करने पर भी 

immobilizer एक security light है जब हम key on करते है तो यह light मीटर में आनी चाहिए तभी आपकी कार स्टार्ट होती है 

अगर यह light ब्लिंक करती है या आती ही नहीं है तो इसका मतलब आपके ecm में समस्या हो गयी है लेकिन आप फिर भी वायरिंग और सेंसर चेक कर सकते है 

तो यह पहला symptoms’ है अगर immobilizer की light मीटर में बिलकुल भी दिखाई ना दे तो ecm खराब हो सकता है

(2) . check engine light का show होकर चले जाना

check engine light का show होकर चले जाना

दूसरा symptoms होता है check engine light का ब्लिंक करना या key on करने पर एक बार दिखाई देना और चले जाना या बिलकुल दिखाई न देना 

अगर check इंजन light नहीं आती और आपने वायरिंग भी चेक कर ली है तो ecm में समस्या होती है या check इंजन light ब्लिंक करती है तो आप ecm चेक करे 

(3) . rpm की सुई का ना हिलना सेल्फ मारने पर भी

(3) . rpm की सुई का ना हिलना सेल्फ मारने पर भी

अगर आपकी कार की rpm की सुई सेल्फ मारने या key on करने पर बिलकुल भी मूव नहीं कर रही है एक ही जगह पर रुकी है तो engine control module ख़राब हो सकता है 

क्युकी जब आप सेल्फ लगाते है या key on करते है तो मीटर में rpm की सुई हिलनी चाहिए थोड़ी बोहत अगर नहीं हिलती तो आपके ecm में समस्या है 

इस समस्या में आप एक बार crankshaft position sensor जरुर चेक करे यह तीसरा symptoms होता है जिसे हम पता कर सकते है ecm सही है या खराब 

अगर आपको मीटर में ये तीनो symtoms एक साथ देखने को मिल जाए तो हम कह सकते है की ecm ही खराब है क्युकी अगर check engine light , immobilizer light , और मीटर rpm अगर यह तीनो एक साथ काम करना बंद कर दे तो ecm में ही समस्या होती है 

Car engine control module खराब होने का एक मुख्या कारण

आपको ecm के लक्ष्ण के बारे में तो पता चल ही गया होगा पर क्या आपको पता है की 90 % कारो का ecm ख़राब होने का मुख्या कारण क्या होता है अगर नहीं पता है तो जान लीजिए

(1) . पानी लगने के कारण

ecm खराब होने का मुख्या कारण पानी ही होता है जब भी ecm पर पानी लगता है और ecm खराब हो जाता है ecm में पानी आप खुद ही मारते हो जब भी आप कार को धोते हो तो ecm को पानी मार देते हो

या जब भी आप किसी वोशिंग वाले से कार के इंजन को साफ करवाते हो वह ecm पर पानी मार देता है जिसके कारण ecm खराब हो जाता है इसलिए ध्यान रहे ecm को पानी न लगने दे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Car engine control module ecm क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी और इसके कुछ लक्षणों के बारे में पता चल गया होगा और अब आप ecm को चेक कर सकते है अगर आपको ecm से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

car blower motor क्या है | blower motor को कैसे खोले

air bag क्या है | how air bag work in car

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . ecm का पूरा नाम क्या होता है ?

ans . ecm का पूरा नाम है engine control modul /UNIT .

Q . ecm के खराब होने पर क्या क्या symtoms दिखाई देते है ?

ans . मीटर में अगर check engine light , imbolizer light , और मीटर rpm अगर यह तीनो एक साथ काम करना बंद कर दे तो ecm में ही समस्या होती है

Q . कोनसे सेंसर ecm से जुड़े होते है ?

ans . MAP SENSOR , THROTTLE POSITION SENSOR, COOLENT TEMPRECTURE SENSOR , OXYGEN SENSOR , CRANKSHAFT POSITION SENSOR , CAMSHAFT POSITION SENSOR , DETONATION SENSOR , ENGINE TEMPRECTURE SENSOR , NEUTRAL SENSOR , AIR MAAS SENSOR , FUEL PREASURE SENSOR

Q . ecm का काम क्या होता है ?

ans . ecm सभी sensor से डाटा को लेकर स्टोरेज कर आगे सप्लाई करता है इंजेक्टर को , pump को , स्पार्क प्लग को जिसके कारण कार स्टार्ट होती है , ecm हमारे दिमाग के जैसे काम करता है