आपने कार में बहुत सी warning light को देखा होगा जिनके वजह से आपको कभी कभी समस्या का सामना भी करना पड़ा होगा इसलिए आज हम ford figo setting light blink problem के बारे में आपको बताएगे

आपने ford figo कार के डैशबोर्ड मीटर में चेक किया होगा की एक साइड में setting warning light key on करने पर on हो जाती है और जैसे ही कार को स्टार्ट करते है यह setting light चली जाती है

परन्तु अगर यह setting light blink करने लग जाती है तो क्या होगा जब यह setting light blink करने लग जाएगी तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी जब भी आप सेल्फ को लगाओगे setting light blink करेगी

और जब तक setting light blink करेगी तब तक कार भी स्टार्ट नहीं होगी अब आप सोच रहे होंगे की setting light blink करने के क्या कारण है setting light blink के बहुत से कारण हो सकते है

जिसके बारे में हम आपको निचे बता देंगे परन्तु उसे पहले हम आपको एक कार में हुई समस्या के बारे में बताएगे जिसे आपको थोड़ी मदत मिलेगी और setting light blink का एक कारण पता चल जाएगा

ford figo setting light blink problem

ford figo setting light blink problem

एक ford figo कार के मालिक ने अपनी कार को वोश करवाया उसके साथ ही उन्होंने पुरे इंजन के उपर भी बहुत ज्यादा पानी को मारा और इंजन को साफ़ करवाया

उसके कुछ समय के बाद जब कार को स्टार्ट किया तो कार स्टार्ट नहीं हुई और जब भी सेल्फ को लगाते तो setting light blink करने लग जाती और कार स्टार्ट नहीं होती है

उसके बाद एक बार सभी फ्यूज को चेक किया गया परन्तु सभी फ्यूज ठीक थे और check engine light भी आ रही थी कोई समस्या नहीं थी सिर्फ setting light blink कर रही थी

उसके बाद इंजन के पानी को साफ़ किया गया और ecm को भी चेक किया गया साफ़ किया गया परन्तु कार स्टार्ट नहीं हुई उसके बाद कार को scan किया गया तो कोई मुख्या fault code देखने को नहीं मिला

जब सभी चीजो को चेक किया गया तो पाया की 3 number cylinder का इंजेक्टर शोर्ट हो गया था जिसके कारण setting light blink कर रही थी

उसके बाद 3 number इंजेक्टर के कनेक्टर को निकाला गया और कार को स्टार्ट किया गया कार 3 या 4 सेल्फ के बाद स्टार्ट हो गई उसके बाद उस इंजेक्टर को सही करवाया

पानी लग जाने के कारण 3 number का इंजेक्टर शोर्ट हो गया था और उसको सही किया गया इसलिए एक बात का ध्यान रखे इंजन को बहुत कम धोए और अपने मकेनिक से सलाह ले एसे में ecm खराब हो सकता है

ford figo setting light blink के मुख्या कारण

ford figo setting light blink के बहुत से कारण होते है हम उनमे से कुछ मुख्या कारण की बात करेगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . इंजेक्टर शोर्ट होने के कारण

setting light blink करने का सबसे पहला कारण है इंजेक्टर अगर किसी कारण इंजेक्टर शोर्ट हो गया हो तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी और डैशबोर्ड मीटर में setting light blink करती रहेगी जब तक की आप शोर्ट इंजेक्टर के कनेक्टर को निकाल न दे

(2) . डीजल पंप का सेंसर खराब होने के कारण

setting light blink करने का दूसरा बड़ा कारण होता है डीजल पंप का सेंसर खराब हो जाना ford figo कार में अक्सर देखा गया है की डीजल पंप के पीछे की तरफ लगने वाला सेंसर खराब हो जाता है जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती है और setting light blink करने लगती है

(3) . डीजल पंप के सेंसर का कनेक्टर ढीला होने के कारण

setting light blink करने का एक छोटा सा कारण है डीजल पंप के सेंसर का कनेक्टर अगर यह कनेक्टर ढीला हो जाता है तो यह सेंसर में नहीं लगता है जिसे डीजल पंप के signal ecm से टूट जाते है जिसके कारण setting light blink करती है और कार स्टार्ट नहीं होती है

(4) . क्रैंक सेंसर में समस्या होने के कारण

ford figo setting light blink problem का एक कारण होता है क्रैंक सेंसर यह पिस्टन की पोजीशन का पता कर ecm को signal भेजता है जिसे ecm फ्यूल की सप्लाई करता है परन्तु अगर क्रैंक सेंसर खराब हो जाता है या उसका कनेक्टर ढीला हो जाता है तो setting light blink की समस्या होगी

(5) . फ्यूज खराब होने के कारण

कार में बहुत से सेंसर लगे होते है और उन सभी के लिए फ्यूज लगे होते है ताकि शोर्ट सर्किट न हो और setting light blink करने का एक कारण फ्यूज भी होता है कई बार ज्यादा सप्लाई आने के कारण फ्यूज उड़ जाता है एसे में फ्यूज को चेक करे

(6) . ecm या ecm की wire में समस्या होने के कारण

setting light blink करने का एक बड़ा कारण है ecm अगर आपकी कार के ecm में पानी लग जाता है तो ecm शोर्ट हो जाता है जिसके कारण setting light blink करती है और कई बार ecm की वायर कट जाती है तो भी setting light blink की समस्या हो जाती है

यह सभी ford figo setting light blink के कुछ मुख्या कारण है और ज्यादातर इन्ही कारणों में से एक को देखा जाता है आप भी इन्ही कारणों को चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ford figo setting light blink problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या होने पर आप इसे आसानी से चेक कर लेंगे , जब भी आपको यह समस्या हो तो पहले कार को scan करवाए और fault code के अनुसार चेक करे अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

alto 800 lxi immobilizer light blinking problem | alto check engine light problem

Ford figo immobilizer light blinking

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . ford figo setting light blink करने का सबसे बड़ा कारण क्या है ?

ans . डीजल पंप में समस्या या क्रैंक शाफ़्ट सेंसर में समस्या होने के कारण |

Q . setting light blink करने पर सबसे पहले क्या करे ?

ans . setting light blink करने पर आपको सबसे पहले कार को scan करवाना चाहिए उसके बाद कार को चेक करे |