आप सोच रहे होगे की क्या है यह engine decarbonizing benefits और क्या होता है यह इसे और किस चीज में इसका इस्तेमाल किया जाता है

decarbonizing गाडियों में की जाती है इंजन को साफ करने के लिए decarbonizing का इस्तेमाल अभी कुछ समय पहले से ही कियां जा रहा है

decarbonizing के द्वारा इंजन के अन्दर से डस्ट को बाहर निकाला जाता है इसका इस्तेमाल बाइक , कार , बस , ट्रक आदि में किया जा रहा है और decarbonizing कराने के बहुत फायदे भी है

आपको पता ही होगा की पहले गाडी की सर्विस कराने से पहले इंजन को फ्लश किया जाता था जिसे इंजन साफ़ हो जाता था लेकिन कही ना कही इंजन में डस्ट रह ही जाती थी

लेकिन decarbonizing के द्वारा इंजन में जो बची जो डस्ट होती है वह भी साफ़ हो जाती है जिसके कारण आपकी गाडी बहुत अच्छी चलती है हम आपको बताएगे की decarbonizing के क्या rule होते है और किस गाडी में decarbonizing करवानी चाहिए जानिए –

Table of Contents

Engine decarbonizing क्या है

Engine decarbonizing benefits

decarbonizing एक मकेनिकल प्रोसेस है जो मशीन के द्वारा किया जाता है जिसे engine clean किया जाता है जब आपकी कार के इंजन में कार्बन जमा हो जाती है

तो decarbonizing के द्वारा वह कार्बन सिलेंसर से बाहर निकल जाता है decarbonizing के द्वारा दो तरीके से इंजन को साफ़ किया जाता है पहला गैस के द्वारा मशीन के द्वारा इंजन में गैस भेजी जाती है जिसे कार्बन साफ़ होती है

दूसरा होता है लिक्विड एनाज़ाइज़र जो फ्यूल टैंक के अन्दर डाली जाती है इस लिक्विड एनाज़ाइज़र के द्वारा फ्यूल पाईपलाइन और फ्यूल इंजेक्टर साफ़ किए जाते है और इंजन मशीन के द्वारा साफ़ होता है

पेट्रोल कार में इस गैस के द्वारा थ्रोटल बॉडी , पिस्टन , वाल्व , कम्बशन चैम्बर , स्पार्क प्लग और अगर डीजल कार है तो turbo और egr वाल्व भी इस गैस के द्वारा साफ़ होगा

यह गैस हाईड्रोजन और ऑक्सीजन का मिश्रण होता है जो मशीन के द्वारा AIR FILTER  के पाइप से engine के अन्दर भेजी जाती है और यह गैस इंजन के अन्दर जाकर पिस्टन और बाकी पार्ट्स को clean करता है  

बहुत से लोगो को लगता है की अगर वह decarbonizing करवाते है तो नुक्सान हो सकता है एसा नही है अगर आप अपने कार के इंजन की decarbonizing करवाते है

तो आपकी कार के इंजन को कोई नुक्सान नही होगा और आपकी कार का engine और भी ज्यादा समूथ हो जाएगा इसलिए आप बिना टेंसन लिए decarbonizing करवा सकते है अपनी कार की

decarbonizing से पहले क्या condition होती है

decarbonizing से पहले आपको 4 चीजो को ध्यान रखना है जो इस प्रकार है

(1) . फ्यूल टैंक कम होना चाहिए

जब भी आप decarbonizing करवाने जा रहे हो तो याद रहे की टैंक में फ्यूल लेवल कम हो 15 या 20 लीटर के करीब हो इसे आपको ज्यादा फायदा होगा decarbonizing कराने का

(2) . 10,000 किलोमीटर से ज्यादा चली होनी चाहिए

अगर आप अपनी कार की decarbonizing करवाना चाहते है तो ध्यान रहे की आपकी कार 10,000 से ज्यादा चली हो तभी आपकी कार की decarbonizing हो पाएगी

क्युकी 10,000 से निचे चली कार के इंजन में कार्बन जमा नहीं होता इसलिए जो कार 10,000 से कम चली होती है उस कार को decarbonizing करवाने की आवश्यकता नहीं

(3) . EGR वाल्व clean होना चाहिए

अगर आपके पास डीजल कार है और आपको decarbonizing करवानी है तो आप ध्यान दे की क्या आपकी कार का EGR वाल्व साफ़ है या नहीं अगर साफ़ नहीं है

तो आपको decarbonizing कराने से पहले किसी मैकेनिक से EGR वाल्व को साफ़ करवाइए तभी आपको decarbonizing का फायदा होगा

(4) . इंजन ख़त्म नही होना चाहिए

ध्यान रहे की अगर आपकी गाडी का इंजन down है या स्टार्ट करते है ही white smoke की समस्या है तो आपकी कार की decarbonizing नही होगी आपको decarbonizing कराने से पहले अपनी कार का इंजन कराना पड़ेगा

decarbonizing करवाने से पहले आपको उपर दी गई 4 बातो का ध्यान रखना है

Engine decarbonizing benefits

engine decarbonizing कराने के आपको बहुत से फायदे हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . Mileage बढ जाएगी

किसी भी कार के लिए माइलेज का ज्यादा होना बहुत जरुरी होता है जब आपकी कार ज्यादा चल जाती है तो इंजन के अन्दर कार्बन जमा हो जाता है जो mileage को कम कर देता है क्युकी इंजन सही pickup नही लेता

लेकिन जब आप engine की decarbonizing करवाते है तो इंजन के अन्दर जितना कार्बन और डस्ट होती है वह बाहर निकल जाती है जिसे mileage में 1 से 5 किलोमीटर तक का फर्क आपको देखने को मिलेगा

(2) . pickup बढ जाएगी

जब इंजन में piston के ऊपर और वाल्व में egr वाल्व में कार्बन जमा हो जाता है तो pickup कम हो जाता है क्युकी इंजन का rpm बढ ही नही पाता कार्बन के कारण

लेकिन जब गैस के द्वारा उस कार्बन को साफ़ किया जाता है उसके बाद इंजन बहुत समूथ हो जाता है साथ ही सभी पाइप से हवा खुलकर जाती है जिसे आपको साथ के साथ pickup में बहुत फर्क देखने को मिलेगा

(3) . black smoke बंद हो जाएगा

डीजल कार में आपने देखा ही होगा की black smoke की समस्या बहुत जादा होती है क्युकी डीजल कार बहुत जल्दी कार्बन को जमा करती है और हर डीजल कार में से black smoke निकालता है

decarbonizing के द्वारा जो गैस इंजन के अन्दर भेजी जाती है वह egr वाल्व के सभी पाइप को साफ़ कर देती है जिसके कारण black smoke की समस्या ठीक हो जाता है

और इंजेक्टर को साफ़ करने के लिए लिकविड का इस्तेमाल किया जाता है जो फ्यूल के साथ मिलकर इंजेक्टर में जाकर उसको साफ़ कर देता है जिसे बचा हुआ black smoke भी ख़त्म हो जाता है 

(4) . engine का साउंड कम हो जाता है

आपने देखा होगा की सर्विस करवाने के बाद भी इंजन के अन्दर हलके साउंड की समस्या होती है जो जल्दी ख़त्म नहीं होती लेकिन जब decarbonizing की जाती है तो उसे सभी पार्ट्स के कार्बन को साफ़ किया जाता है

जिसके कारण इंजन में डाला हुआ engine oil बिलकुल साफ़ रहता है और इंजन इतना समूथ हो जाता है आपको पता भी नहीं चलेगा आपको खुद फर्क देखने को मिलेगा

(5) . engine का vibration कम हो जाता है

बहुत सी कारो में हलकी vibration देखने को मिल जाती है जब आप कार के अन्दर बैठते है तो आपको कार का steearing हल्का सा हिलता हुआ देखने को मिल जाएगा

लेकिन engine decarbonizing करवाने के बाद आपकी कार के engine में vibration ख़त्म हो जाएगी

Decarbonization service cost in hindi 

अब आप सोच रहे होगे की यह इतना फायदेमंद है तो decarbonizing करवाना बहुत महंगा होता होगा यह कहना आपका गलत होगा क्युकी कार की decarbonizing सर्विस से भी सस्ते में हो जाती है

आप किसी भी वाहन की decarbonizing करवालो bike हो या कार हो आपको सिर्फ 1500 से लेकर 2500 तक रूपये खरचने पड़ेगे इसके अन्दर ही आपकी कार की decarbonizing हो जाएगी

इसलिए आप आसानी से decarbonizing करवा सकते है और अपनी कार को और जादा अच्छा बना सकते है

किन कारो की Decarbonization नहीं होती है

अब आपको हमने यह तो बता दिया है की decarbonizing के बहुत फायदे होते है लेकिन आपको यह पता होना चाहिए की किन किन कारो में decarbonizing नहीं की जाती और करवाने से कोई फायदा भी नही होता

(1) . जिस कार का engine down हो

अगर आपकी कार का इंजन down है या इंजन आयल को कम कर रही है तो आपकी कार की decarbonizing करवाकर कोई फायदा नही होगा क्युकी आपका इंजन पहले से ही खत्म होगा

(2) . अगर आपके इंजन में piston या crank का साउंड है

अगर आपके engine में timing chain या cam और rocker का साउंड होगा तो भी आपको decarbonizing करवाने का कोई फायदा नहीं होगा क्युकी आपका इंजन में पहले से ही साउंड होगा

हां अगर आप अपने कार के इंजन की जिस पार्ट्स में साउंड है उस पार्ट्स को बदल देते है और साउंड बंद हो जाता है तो आप decarbonizing करवा सकते है

car decarbonization is good or bad hindi 

बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की decarbonizing करवाना सही रहेगा या गलत कभी कोई नुक्सान न हो जाए और आप बहुत से लोगो से इस बारे में राय भी लेते है

लेकिन कोई दूसरा आपको तब इस बारे में बता सकता है जब उसने अपनी कार की decarbonizing करवाई होगी और आपको भी तभी पता चलेगा यह अच्छा है खराब जब आप decarbonizing करवाएगे

लेकिन engine decarbonizing करवाना आपकी कार के लिए बहुत फायदेमंद होगा इसे आपकी कार की mileage , pickup , black smoke की समस्या ख़त्म हो जाएगी  साथ ही कार स्मूथ चलेगी

लेकिन आपको decarbonizing का फायदा तब नही होगा अगर आपकी कार का इंजन ख़त्म हो या बहुत जादा साउंड हो तो आपको decarbonizing करवाके कोई फायदा नही है

इसलिए अगर आपकी कार का इंजन सही है तो आप एक बार इंजन decarbonizing जरुर करवाए और इसे आपको कोई नुक्सान नहीं होगा 

कितने किलोमीटर पर engine decarbonizing करवाना चाहिए

वेसे  तो अगर आपके पास कार है तो आप 20,000 किलोमीटर पर एक बार decarbonizing करवा सकते है लेकिन आप अगर हर सर्विस पर एक बार decarbonizing करवा लेते है तो आपको और भी जादा फायदा देखने को मिलेगा 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Engine decarbonizing benefits के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा अगर आपको इसे जुडी समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या होता है इंजन decarbonizing system ?

ans . इंजन decarbonizing एक मशीन होती है , उस मशीन के द्वारा ऑक्सीजन और हाईड्रोजन गेस के मिश्रण को इंजन के अन्दर भेजा जाता है जो इंजन के अन्दर के कार्बन को सिलेंसर के द्वारा बाहर निकाल देता है

Q . कितने पैसे लगते है इंजन decarbonizing करवाने में ?

ans . आपके पास कोई भी गाडी हो कार हो या बाइक हो या फिर बस ही क्यों ना हो आपके इंजन decarbonizing करवाने में 1500 रूपये से लेकर 2500 रूपये तक खर्चा आयेगा |

Q . क्या नई कार में भी decarbonizing करवा सकते है ?

ans . नही अगर आपने नई कार ली है और वह कार 10 , 000 से कम चली है तो आपको decarbonizing करवाने की जरूरत नही है |

Q . कितने किलोमीटर पर इंजन decarbonizing करवानी चाहिए ?

ans . वेसे तो अगर आपके पास कार है तो आप 20 , 000 किलोमीटर पर एक बार decarbonizing करवा सकते है , लेकिन आप अगर हर सर्विस पर एक बार decarbonizing करवा लेते है तो आपको और भी जादा फायदा देखने को मिलेगा |