क्या आपकी डीजल कार की माइलेज भी बेकार हो गई है तो जानते है आसानी से डीजल कार की माइलेज कैसे बढाये जिसे माइलेज हो जाएगी 20 से 25 किलोमिटर की

कार कोई भी हो माइलेज की समस्या हमारा दिमाग खराब कर देती है और सोचने पर मजबूर कर देती है एसे में दिमाग में सवाल होता है की माइलेज कम क्यों हो गई है

पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत बढ़ चुके है और अगर ऐसे में आपकी कार माइलेज न दे तो यह बहुत बड़ी समस्या है क्युकी आज के समय में सभी पैसे बचाना चाहते है और कार की माइलेज कम होने के कारण बार बार आपको डीजल डलवाना पड़ेगा

बहुत से लोगो को लगता है की सर्विस न करवाने के कारण कार की माइलेज कम हो गई है एसा बोल सकते है लेकिन सर्विस के अलावा भी कई कारण होते है जिसे diesel car की माइलेज कम हो जाती है 

इसी लिए आज आपके सिर से इस समस्या को खत्म करने के लिए हम आपके लिए एक एसा आर्टिकल लाएं है जिसे पढने के बाद आपकी कार की माइलेज की समस्या ठीक हो जाएगी

Table of Contents

डीजल कार की माइलेज कैसे बढाये

अगर आप सोच रहे है की diesel car की माइलेज बढ़ाना मुस्किल है तो आप गलत है हमने आपको माइलेज कम होने के कारण बताये है अब हम आपको बतायेगे की आपको माइलेज बढाने के लिए क्या करना है

अगर आप एसा करते है तो आप अपनी diesel car की माइलेज 11 से 24 या 25 आसानी से ला सकते हो हमने माइलेज के काम को तीन पार्ट में बाट दिया है पहला है सर्विस EGR valve और sensor

अगर आप इन तीनो चीजो पर ध्यान देते है तो माइलेज बढ़ाना बहुत आसान है जानिये क्या करना है 

(1) . सर्विस में क्या करे

अगर आपकी diesel car की माइलेज कम है तो आपको सबसे पहले सर्विस करवानी है सर्विस में आपने सभी फ़िल्टर और इंजन आयल बदलवाना है

इंजन आयल आपने कैस्ट्रोल या मोबिल का फुल्ली शेनथेटिक 5 W 40 या 15 W 40 डलवाना है इसके अलावा आपने orginal आयल फ़िल्टर , एयर फ़िल्टर , डीजल फ़िल्टर , coolant , AC फ़िल्टर सभी बदल देने है और कार को स्टार्ट करनी है 

कार स्टार्ट करने के बाद अगर माइलेज ठीक हो जाती है तो ठीक है नहीं आपको सेकंड स्टेप EGR वाल्व चेक करना है अगर आपने सर्विस पहले से ही करवा रखी है तो आपको EGR वाल्व को चेक करना है 

(2) . EGR valve क्लीन

माइलेज कम होने का दूसरा और बड़ा कारण होता है EGR valve का चोक होना अगर आपने सर्विस करवा ली है और उसके बाद भी माइलेज में कोई फर्क नहीं है तो आपको EGR valve को क्लीन करना पड़ेगा 

अगर आपकी कार का EGR valve चोक होगा तो आपकी कार के साइलेंसर से black smoke निकलेगा जिसे आपको अंदाजा लग जाएगा की EGR valve चोक है और साफ़ करवाना पड़ेगा 

इसलिए यह दूसरा स्टेप है माइलेज बढाने का EGR valve को साफ़ करे लेकिन अगर आपकी कार की सर्विस भी हो चुकी है और EGR valve भी साफ़ है और फिर भी माइलेज कम है 

तो आपको तीसरा स्टेप पर काम करना है वह है सेंसर में डस्ट का होना 

(3) . क्रैन्कशाफ्ट सेंसर और मेप सेंसर को साफ़ करे

अगर आपने अपनी कार की सर्विस भी करवा ली है और EGR वाल्व भी साफ़ है और फिर भी माइलेज बहुत कम है तो आपको कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ दो सेंसर को खोलना है 

क्रैंक सेंसर और map सेंसर सबसे पहले आपको क्रैंक सेंसर को खोलना है और उसके उपर चेक करना है कोई लोहे का पार्टिकल ना चिपका हो सेंसर को अच्छे से कपडे के साथ साफ़ करके लगा देना है 

उसके बाद आपको मेनिफोल्ड  के ऊपर लगे map सेंसर को खोलना है और चेक करना है की वह सेंसर डस्ट से बंद तो नहीं अगर map सेंसर चोक हुआ तो 100 % माइलेज कम होने का कारण map सेंसर ही होगा 

इसलिए map सेंसर को पेट्रोल के साथ साफ़ करे और वापिस लगा दे और कार स्टार्ट करे और 5 या 6 किलोमीटर चला कर diesel car की माइलेज चेक करे माइलेज बढ जायेगी 

डीजल कार की माइलेज कम होने के कारण

डीजल कार की माइलेज कैसे बढाये | DIESEL CAR KA MILEAGE KAISE BADHAYE

आपको पता ही होगा की diesel car 22 या 23 की माइलेज देती है लेकिन कई कारण से एकदम से माइलेज 10 या 11 की हो जाती है और आप परेशान हो जाते हो और जब आप मकेनिक के पास जाते हो तो वह आपको बताता है की सर्विस होगी 

लेकिन जब आप सर्विस भी करवा लेते हो कार की तब भी माइलेज कम ही रहती है कोई फर्क नहीं पड़ता और मकेनिक आपको और कुछ न कुछ बताते रहता है  लेकिन माइलेज नहीं बढती

माइलेज कम होने के बहुत से कारण हो सकते है जिसमे सर्विस तो है ही इसके साथ कुछ सेंसर भी होते है जिसके कारण कार की माइलेज कम हो जाती है अगर आपको इस सेंसर की अच्छी जानकारी है तो आप माइलेज आसानी से बढ़ा सकते है जानते है माइलेज कम होने के कारण के बारे में

(1) . इंजन आयल का खराब होना

इंजन आयल का खराब होना

इंजन आयल का खराब होना माइलेज के कम होने का कारण होता है कई बार आप अपनी कार को सर्विस डेट से भी ज्यादा चला लेते हो जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है

इंजन आयल के अन्दर कई प्रकार के डस्ट पार्टिकल आ जाते है जो इंजन आयल को खराब कर इंजन को तो ख़त्म करते ही है साथ में माइलेज भी कम हो जाती है

(2) . एयर फ़िल्टर का खराब होना

ज्यादातर कारो में माइलेज कम होने का कारण एयर फ़िल्टर होता है जब एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है तो इंजन के अन्दर साफ़ हवा के साथ साथ मिटी के छोटे छोटे कण भी जाते है

यह मिटी के छोटे छोटे कण इंजन आयल को तो खराब करते ही है साथ ही एयर फ़िल्टर खराब होने के कारण डीजल कार की माइलेज कम हो जाती है जिसके कारण बार बार डीजल डलवाना पड़ता है 

(3) . EGR valve का चोक होना

अगर आपकी कार की माइलेज कम है और आपकी कार के साइलेंसर से काला धुँआ निकल रहा है तो आप एक बार अपनी कार का EGR valve जरुर चेक करवाए

अगर आपकी कार के EGR valve में डस्ट आ गई होगी तो भी आपकी कार की माइलेज कम हो जाएगी और कार में डीजल की खपत बढ़ जाएगी

(4) . थर्मोस्टेट वाल्व का न होना

thermostat वाल का ना होना

thermostat वाल का ना होना भी आपकी कार में माइलेज कम होने का कारण हो सकता है अगर आपकी की पानी वाली एल्बो में thermostat वाल नहीं है तो आपकी कार की माइलेज कभी सही नहीं हो पाएगी

क्युकी जब थर्मोस्टेट वाल कार में नहीं होता तो कार गर्म नहीं होती जल्दी से और जिसे कार की डीजल की खपत जादा होती है क्युकी ECM को लगता है कार अभी ठंडी है और इंजेक्टर को फ्यूल सप्लाई करता रहता है और माइलेज कम हो जाती है

ये वो कारण थे जो ज्यादातर कारो में देखे जाते है माइलेज कम होने के लेकिन अगर आप यह सब ठीक करवा चुके है और आप थक चुके है तो अब हम आपको दो एसे कारण बताएगे जिसे आपकी कार की माइलेज एकदम से सही हो जाएगी जैसे नई कार की थी जानिए

माइलेज कम होने के दो मुख्या कारण

माइलेज कम होने के दो मुख्या कारण है जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . क्रैन्कशाफ्ट सेंसर में डस्ट का लगा होना

क्रैन्कशाफ्ट सेंसर में डस्ट का लगे होना सबसे बड़ा कारण होता है diesel car की माइलेज कम होने का अगर आपके कार के क्रैन्कशाफ्ट सेंसर के ऊपर डस्ट या कोई लोहे का कण चिपक जाता है तो माइलेज कम हो जाती है 

जब क्रैन्कशाफ्ट सेंसर के ऊपर डस्ट या कोई लोहे का कण चिपक जाता है तो कार में मिसिंग या आइडलिंग की समस्या होने लगती है और जब ECM को लगता है की इंजन के अन्दर मिसिंग या आइडलिंग की समस्या है 

तो ECM उसी समय डीजल की सप्लाई को बढ़ा देता है और इंजेक्टर को जादा से जादा डीजल देता है जिसे इंजन मिसिंग ना करे और कार भी ठीक चले लेकिन कार तो ठीक चलती है लेकिन diesel car की माइलेज कम हो जाती है 

इसलिए याद रखे अगर आपकी कार के क्रैन्कशाफ्ट सेंसर के ऊपर डस्ट या लोहे का कोई भी पार्टिकल लगा होगा तो आपकी कार की माइलेज कम हो जाएगी

(2) . map sensor का चोक होना

map sensor एक एसा सेंसर है जिसके ऊपर कोई भी जादा ध्यान नहीं देता लेकिन diesel car में माइलेज कम होने का सबसे बड़ा कारण map sensor का चोक होना ही होता है 

map sensor मेनिफोल्ड में लगा होता है यह थ्री वायर का सेंसर होता है जब भी आपकी कार की माइलेज कम होती है तो आप सब कुछ चेक करवा लेते हो लेकिन यह सेंसर बहुत कम लोग चेक करते है 

जिन लोगो को इस सेंसर के working के बारे में पता होता है वह माइलेज कम होने बार यह सेंसर जरुर चेक करते है अगर इस सेंसर में डस्ट जमा हो जाती है तो आपकी कार की माइलेज कम हो जाती है 

इसलिए अगर आपको लगता है की आपकी diesel car की माइलेज कम है तो आप एक बार यह सेंसर जरुर चेक करवाए 

क्रैन्कशाफ्ट सेंसर और मेप सेंसर कहाँ लगे होते है

(1) . क्रैन्कशाफ्ट सेंसर

यह सेंसर ज्यादातर कारो में fly wheel के ऊपर उचित माप पर लगा होता है और crankshaft और fly wheel की बीच की दुरी fix होती है अगर क्रैंक सेंसर और fly wheel की बीच की दुरी में अंतर आ जाता है कुछ कार में crankshaft sensor के आगे crankshaft puly के निचे लगा होता है 

तो कार की starting में problem हो जाती है या फिर कार स्टार्ट ही नही होती और यह कारण भी होता है diesel car की माइलेज कम होने का 

(2) . मेप सेंसर

यह सेंसर manifold में लगा होता है इस सेंसर के अन्दर एक छेद होता है अगर इस छेद में डस्ट जमा हो जाती है तो यह सेंसर अच्छे से काम करना बंद कर देता है जिसके कारण यह माइलेज भी कम कर देती है साथ में आइडलिंग की समस्या भी हो जाती है 

इस सेंसर में स्टार वाला बोल्ड लगा होता है जो मेनिफोल्ड में टाईट होता है और जब भी इस सेंसर को साफ़ करे तो पेट्रोल या सेंसर साफ़ करने वाले लिकविड से ही करे 

सेंसर चोक होने के बाद माइलेज कम कैसे होती है

क्रैंक सेंसर कार को स्टार्ट करने में मदत करता है अगर क्रैंक सेंसर में थोड़ी भी समस्या आती है तो कार स्टार्ट नहीं होती , क्रैंक सेंसर पिस्टन की टाइमिंग को मापता है और ECM को सिगनल भेजता है 

ECM को सिगनल मिलने के बाद ECM इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई देता है जिसे इंजन स्टार्ट होता है लेकिन जब क्रैंक सेंसर के ऊपर डस्ट आ जाती है तो कार में स्टार्टिंग की समस्या और मिसिंग की समस्या होती है 

और इस स्टार्टिंग और मिसिंग की समस्या को दूर करने के लिए ECM इंजेक्टर को जादा से जादा फ्यूल की सप्लाई देता है ताकि इंजन सही काम करे और मिसिंग ना करे 

और ECM जब जादा फ्यूल इंजेक्टर को सप्लाई करेगा तो माइलेज तो कम होगी ही इसलिए जब भी आपकी diesel car की माइलेज कम हो तो आप एक बार क्रैंक सेंसर और map सेंसर को जरुर चेक करे 

और दोनों सेंसर को अच्छे से साफ़ करे और लगा दे आपके माइलेज की समस्या समाप्त हो जाएगी

ध्यान देने वाली मुख्या बात

जब भी आप डीजल कार की सर्विस करते हो तो आप सभी फ़िल्टर को अच्छी कंपनी का डाले और इंजन आयल शेनथेटिक ही डाले और अगर आप स्विफ्ट की सर्विस करवा रहे है तो क्रैंक सेंसर और map सेंसर जरुर साफ़ करवाए

अगर आप सर्विस के साथ ये दोनों सेंसर साफ़ करवाते है तो माइलेज तो बढ़ेगी ही साथ में कार में PICKUP भी बहुत अच्छी हो जायेगी कार चलने में भी बहुत अच्छी हो जायेगी , सेंसर जरुर साफ़ करवाए 

जब आप अपनी डीजल कार की सर्विस , egr वाल्व , क्रैंक और map सेंसर साफ़ करवा लेते हो तो उसके बाद avg मीटर को जरुँर रिसेट करे तभी आपको सही माइलेज का पता चल पायेगा 

अच्छी माइलेज के लिए कुछ टिप्स

हमने आपको ये तो बता दिया है की माइलेज कम क्यों होती है और केसे हम आसान तरीको से सिर्फ दो सेंसर को साफ़ करके माइलेज बढ़ा सकते है लेकिन आप और भी कई तरीको से माइलेज को बढ़ा सकते है जानिये केसे 

(1) . एक ही रेस पर कार चला कर 

इसका मतलब साफ है जब हम कोई गाडी चलाते है तो कभी कभी हम बहुत स्पीड चलाते है और कभी कभी आराम से चलाने लगते है गाडी इसे आपकी फ्यूल की खपत बढ जाती है , अगर आप कोई भी कार चलाते है तो याद रखे की एक ही स्पीड में कार चलाने की कोशिस करे स्पीड कम जादा ना करे 

(2) . AC का इस्तेमाल सही तरीके से करके 

सभी जानते है की जब भी कार में ac ओन किया जाता है तो माइलेज कम होती है और इंजन की पॉवर भी हलकी सी कम होती है लेकिन अगर आप सही तरीके से ac का इस्तेमाल करे तो आपको ac पर माइलेज कम की समस्या नहीं होगी 

आप जब कार स्टार्ट करते हो और लेकर चलते हो तो आप 5 मिनट ac ओन कर लो और अपनी कार को ठंडी कर लो और ac बंद कर दो और ड्राइव करते रहो और जब आपको लगता है की कुलिंग कम हो गयी है तो ac ओन कर लो फिर कुलिंग होने पर ac बंद कर दो 

(3) . भीड़ भाड़ वाले रास्ते पर ना जाये 

सबसे जादा माइलेज कम भीड़ भाड़ वाली जगह पर होती है जब आप अपनी कार को लेकर किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते है तो बहुत जादा क्लच और गियर का इस्तेमाल होता है कार बार बार रोकनी पड़ती है जिसे फ्यूल की खपत बढ जाती है 

इसलिए आप जादा से जादा कोशिस करे की आप एसा रास्ता चुने की जिसमे आपकी कार भी आसानी से चली जाए और आपको कार जादा रोकनी भी ना पड़े और क्लच और गियर का इस्तेमाल भी कम हो 

(4) . रेड सिग्नल का पालन करके 

आज के समय में सभी को जल्दी है और हर काम समय पर ही करना चाहते है रेड सिग्नल पर आप कार को चालू रखते है जिसके कारण माइलेज में बहुत फर्क पड़ता है 

अगर आप हर रेड सिग्नल पर कार बंद कर देते है तो आप एक दिन में कम से कम 1 किलोमीटर तक चलने का फ्यूल बचा लेगे यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा

अगर आप अपनी कार की अच्छी माइलेज चाहते है तो आपको समय पर अपनी कार की सर्विस करवानी पड़ेगी और इसके साथ साथ आपको ट्रेफिक नियम और भी कई टिप्स का पालन करना पड़ेगा , और क्रैंक और map सेंसर साफ़ 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको डीजल कार की माइलेज कैसे बढाये इसके बारे में पता चल गया होगा और माइलेज कम होने के सभी कारणों की जानकारी के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

swift car mileage और swift car mileage petrol | mileage of swift car in india

honda city mileage petrol जाने | क्यों होती है mileage कम कुछ समय बाद

wagonr k series petrol mileage problem | wagonr k series engine क्यों होती है milage कम

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्यों होती है डीजल कार की माइलेज कम ?

ans . अगर आप समय पर सर्विस नहीं करवाते तो माइलेज कम होती है लेकिन अगर क्रैंक सेंसर और map सेंसर के ऊपर डस्ट होती है तो भी आपकी diesel car की माइलेज कम हो जाती है |

Q . कितने किलोमीटर पर डीजल कार की सर्विस करवाए ?

ans . आपको diesel car की सर्विस 10000 किलोमीटर पर करवानी चाहिए |

Q . egr वाल्व को कितने किलोमीटर पर क्लीन करवाए ?

ans . आपको egr वाल्व 1,00,000 किलोमीटर पर साफ़ करवाना चाहिए जब आपकी डीजल कार का egr साफ़ होना होता है तो साइलेंसर से काला धुआ निकलता है |

Q . कोनसा इंजन आयल डीजल कार में डलवाना चाहिए ?

ans . आपको डीजल कार में मोबिल 5 w 40 शेनथेटिक या कैस्ट्रोल का फुल्ली शेनथेटिक डीजल इंजन आयल डलवाना चाहिए |