आज हम बात करेगे symptoms of bad head valves जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है valves मुख्या रूप से head में लगे होते है और यह इंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है

valves का इस्तेमाल मुख्या 4 स्ट्रोक इंजन में किया जाता है और valves head में लगे होते है इन valves को हम दो तरीके से देखते है पहला valves intake valve होते है और दुसरे exhaust valve होते है

इन दोनों valves को intake और exhaust valves इसलिए कहाँ जाता है क्युकी यह head के passage से अंदर आने वाली और बाहर जाने वाली gas को खोलते और बंद करते है

जब इंजन को स्टार्ट करते है तो intake valve खुलते है और fresh air cylinder के अंदर आती है जहाँ पर एयर और फ्यूल का मिश्रण होता है जिसे gas बनती है

उस gas को बाहर निकालने के लिए exhaust valav खुलता है जिसे gas पूरी तरह exhaust पाइप से होते हुए बाहर निकल जाती है और बाद में exhaust valves बंद हो जाते है

valves को इंजन के अंदर बहुत अधिक तापमान सहना पड़ता है मुख्या रूप से देखा जाए तो इंजन का तापमान 2000 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है जिसे preassure भी अधिक हो जाता है

जिसके कारण head valves को high preassure और high temperature सहना पड़ता है और साथ ही head valves 2000 rpm पर 1000 बार खुलते और बंद होते है

head valves high preassure और temperature सहने के लिए मुख्या रूप से austenite stainless steel के बनाए जाते है exhaust valves silichrome steel के बने होते है क्युकी यह अधिक temperature सहन करते है

और intake valves को कम तापमान सहना पड़ता है इसलिए यह nickel chromium steel के बने होते है क्युकी यह थोड़े ठन्डे भी होते रहते है fresh charge के कारण और intake valves exhaust valves से बड़ा होता है

head valves बहुत ज्यादा heat और preassure सहने के कारण धीरे धीरे खराब होते रहते है और जब यह खराब होते है तोअलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिलेगा

6 symptoms of bad head valves

head valves खराब होने पर आपको अपनी गाडी में निम्न प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देंगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . head से sound उत्पन होगा

जब भी आपकी कार के head valves में समस्या होगी या वह खराब हो जाएगा तो सबसे पहला लक्ष्ण आपको साउंड ही सुनाई देगा क्युकी कई बार head valves कट जाते है जिसके कारण उसके उपर चलने वाले rocker arm ढीले पड़ जाते है

और कार स्टार्ट करते ही साउंड करने लगते है परन्तु एसे में कई बार head valves खराब भी नहीं होते है इसलिए पहले एक बार अछे से चेर्क करवाए और साउंड के साथ अन्य लक्षणों को भी देखे

(2) . pickup कम हो जाएगी

दूसरा लक्ष्ण जो आपको अपनी कार में ज्यादा महसूस होगा वह है pickup का कम हो जाना इंजन में pickup के लिए head valves मुख्या भूमिका निभाते है अगर धीरे धीरे head valves कट जाते है या फिर rocker arm टाईट हो जाते है

जिसके कारण head valves हल्के खुले रहते है तो cylinder में कम्बशन सही नहीं होता है जिसके कारण कार की pickup कम हो जाती है कई बार स्टार्ट नहीं होती है एसे में टेपट setting करवा सकते है

(3) . smoke की समस्या होगी

smoke की समस्या आपको देखने को मिल जाएगी जब head valves में समस्या उत्पन होगी या head valves खराब हो जाएगे एसा सबसे ज्यादा तब होता है जब valves seels खराब होती है

जब head valves seels कट जाती है तो इंजन आयल head valves के द्वारा पिस्टन के उपर गिरने लगता है जिसके कारण पिस्टन के उपर वह oil जलता है और smoke के रूप में साइलेंसर से बाहर निकलता है

(4) . स्टार्टिंग लेट हो जाएगी

स्टार्टिंग लेट होने की समस्या head valves खराब होने का एक मुख्या लक्ष्ण हो सकता है क्युकी जब तक head valves सही से खुलेगे या बंद नहीं होंगे कम्बशन सही नहीं होगा जिसके कारण

जब आप कार को स्टार्ट करेगे तो कम्बशन सही न होने के कारण इंजन में preassure न होने के कारण कार बहुत ज्यादा लेट स्टार्ट होगी इस समस्या में आप एक बार टेपट जरुर चेक करवाए

(5) . idling की समस्या होगी

आपने देखा होगा की जिन कार के head valves में समस्या उत्पन हो जाती है या head valves कट जाते है तो pickup के साथ साथ उन कार के इंजन में idling की समस्या भी उत्पन हो जाती है

जब भी कार को स्टार्ट करते है इंजन हिलने लगता है क्युकी head valves सही से खुल और बंद नहीं हो पाते है जिसके कारण इंजन missing करता है

(6) . mileage कम हो जाएगी

किसी भी गाड़ी की माइलेज उसकी pickup पर ज्यादा निर्भर करती है जब head valves कट जाते है जिसके कारण कार में idling , missing pickup जैसी समस्या होती है

इन सभी के कारण कार की माइलेज बिलकुल कम हो जाती है क्युकी जब कार पूरी pickup नहीं ले पाएगी और साथ ही घुट घुट कर चलेगी तो माइलेज कम हो जाएगी और ecm भी fuel की सप्लाई ज्यादा करता है

अगर आपकी कार के head valves खराब होते है तो आपको उपर दिए गए लक्ष्ण दिखाई देंगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको symptoms of bad head valves के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से पता कर सकते है की क्या आपकी कार के head valves खराब है किसी भी कार के head valves आसानी से खराब नहीं होते है परन्तु कई बार इनके खराब होने पर हमे पता नहीं चल पाता है इसलिए किसी expert को दिखाए बिना सोचे कोई भी पार्ट न बदले अगर कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

6 symptoms of bad shock absorber in hindi

6 Power steering pump failure symptoms

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . head valves का मुख्या कार्य क्या है ?

ans . head valves का मुख्या कार्य है कम्बशन चैम्बर को सील करना , exhaust gas को cylinder से बाहर निकालना , fresh हवा को cylinder में पहुचाना |

Q . intake valves किस मेटेरियल का बना होता है ?

ans . intake valve nickel chromium steel का बना होता है |

Categorized in: