black smoke and pickup drop की समस्या आपको ज्यादातर Diesel Car में देखने को मिल जाएगी और Diesel Car के लिए black smoke की समस्या सबसे बड़ी होती है डीजल कार कोई भी हो जब वह पुरानी हो जाती है

तो उसके साइलेंसर से black smoke निकलने लगता है और pickup ड्राप हो जाती है कार बिलकुल भी भागती नहीं है कुछ लोग black smoke की समस्या से परेशान होकर कार को बेच भी देते है

लेकिन समस्या तो वही रहती है और बहुत से लोग सोचते है की उनकी कार का इंजन ख़राब हो गया है ऐसा  कुछ नहीं है black smoke और pickup का drop होने के अलग अलग कारण होते है Diesel Car में लेकिन आपका इंजन ठीक होता है डीजल कार में बहुत से ऐसे पार्ट लगे है

जिसके वजह से ऐसा  होता है और बहुत से लोगो के दिमाग में आता है की क्लच प्लेट खराब होने के कारण pickup drop हो गयी है तो हम आपको बता दे ऐसा  कुछ नही है pickup drop होने के और भी कारण होते है क्या कारण होता है black smoke और pickup drop होने के जानिए

black smoke and pickup drop

black smoke and pickup drop के कारण

black smoke बहुत से कारण से होता है और ज्यादातर कारण black smoke के फ्यूल के साथ जुड़े होते है तो जानते है black smoke and pickup drop के कारण

(1) . Egr valve चोक होने के कारण

सबसे बड़ा कारण black smoke का होता है Egr valve का चोक हो जाना डीजल कार कोई भी हो अगर उसका Egr valve चोक हो जाता है तो आपकी कार के साइलेंसर से black smoke निकलने लगता है एक लाख किलोमीटर पर एक बार Egr valve को साफ़ करवाना पड़ता है लेकिन कोई भी साफ़ नहीं करवाता जिसके कारण Egr valve में डस्ट जमा होती रहती है

और black smoke निकलने लगता है Egr valve head में लगा होता है और यह manifold से जुड़ा होता है और manifold में बहुत समय बाद डस्ट जमा होती रहती है और साथ ही Egr valve भी चोक हो जाता है इसलिए अगर आपकी कार की pickup drop है और black smoke की समस्या है तो सबसे पहले Egr valve को साफ़ करवाए फिर कोई और पार्ट्स को छेड़े

(2) . फ्यूल इंजेक्टर ब्लाक होने के कारण  

दूसरा और बड़ा कारण होता है black smoke का फ्यूल इंजेक्टर का ब्लाक हो जाना जब आपकी कार के इंजेक्टर ब्लाक हो जाते है तो इंजन के अन्दर फ्यूल सही मात्रा मे बर्न नहीं होता है जिसके कारण black smoke की समस्या हो जाती है

क्युकी जब तक पिस्टन के ऊपर फ्यूल अच्छे से नहीं जलेगा तब तक आपकी कार का mixture सही नहीं हो पाएगा और black smoke की समस्या होगी बहुत सी कारो में देखा गया है सुबहे के समय जब कार को स्टार्ट करते है तो white smoke निकलता है

तो यह भी इंजेक्टर के ब्लाक होने के कारण होता है अगर आपकी कार में black smoke है तो इंजेक्टर को साफ़ करवाए और इंजेक्टर का pressure जरुर चेक करवाए

(3) . Air filter ज्यादा गन्दा होने के कारण

बहुत से लोग सोचते है की वजह से black smoke की समस्या नहीं होती आपका यह मानना गलत है इंजन को सही से चलने के लिए एक mixture की जरूरत होती है और यह mixture फ्यूल और air से मिलकर बनता है जब तक आपकी कार के इंजन में सही mixture चलता रहता है

तब तक कोई समस्या नहीं होती लेकिन जब air फ़िल्टर गंदा हो जाता है तो इंजन को फ्यूल तो सही मात्रा में मिलता है लेकिन air filter गन्दा होने के कारण इंजन के अन्दर air सही मात्रा में नहीं जाती और इंजन के अन्दर कम्बशन सही नहीं होता

जिसके कारण black smoke की समस्या होती है Air filter को समय समय पर साफ़ करवाए और समय अनुसार बदलवा दे तभी आपकी कार की pickup और mileage सही रहेगी

(4) . Fuel pump में डस्ट होने के कारण

Fuel pump में अगर डस्ट आ जाती है या फिर फ्यूल टैंक में जो मोटर लगी होती है उसमे डस्ट आ जाती है तो भी black smoke की समस्या होती है क्युकी Fuel pump में डस्ट होने के वजह से फ्यूल इंजेक्टर को फ्यूल सही नही मिल पाता और इंजन में फ्यूल की मात्रा सही नहीं जाती जिसके कारण साइलेंसर से black smoke निकलता है

यह समस्या बहुत सी कारो में देखि गयी है इसलिए black smoke आने पर एक बार फ्यूल की सप्लाई को अच्छे से चेक कर ले हो सकता है फ्यूल की सप्लाई कम हो

(5) . Intercooler में oil होने के कारण  

डीजल कार में अगर Intercooler का पाइप फट जाता है या उसमे हल्का इंजन आयल आ जाता है तो भी आपकी कार में black smoke की समस्या उत्पन होती है Mahindra और कुछ बड़ी कार में Intercooler में रबर का पाइप होता है

जो फट जाता है और पाइप फटते ही Intercooler में air जाने लगती है जिसके कारण black smoke की समस्या होती है अगर आपको लगता है की आपकी कार में black smoke and pickup drop है तो एक बार Intercooler का पाइप अच्छे से चेक कर ले फटा या खुला तो नही है

(6) . Ecm में समस्या होने के कारण

Ecm में समस्या होने के कारण

आपको पता ही होगा ecm कार का दिमाग होता है और कार के सभी sensor ecm के कारण ही काम करते है फ्यूल इंजेक्टर भी ecm के कारण ही फायर करते है अगर ecm में कोई fault आता है या ecm में कोई error आ जाता है तो भी आपकी कार में black smoke की समस्या उत्पन हो जाती है

क्युकी अगर फ्यूल के सिस्टम को control करने वाली जगह ecm की ख़राब हो जाती है तो इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई सही नहीं मिल पाएगी जिसके कारण black smoke की समस्या होती है

लेकिन ecm में इतनी जल्दी समस्या नहीं आती है 100 कारो में से किसी 1 में ही ecm के कारण black smoke की समस्या उतपन होती है इसलिए पहले आप सभी चीजो को अच्छे से चेक कर ले उसके बाद ecm को चेक करे

यह सभी black smoke के कारण है इन सभी में समस्या होने से आपकी कार में black smoke की समस्या होती है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको black smoke and pickup drop के सभी कारण के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से black smoke की समस्या को ठीक करवा सकते है यह सभी कार्य आप सर्विस पर चेक करवा सकते है अगर आपको इसे जुडी कोई भी समस्या होती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

ford figo setting light blink problem | setting light blink करने के 6 मुख्या कारण

bolero starting problem

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . black smoke का सबसे बड़ा कारण क्या होता है ?

ans . black smoke का सबसे बड़ा कारण Egr valve का चोक होना होता है |

Q . अगर black smoke and pickup drop की समस्या होती है तो सबसे पहले क्या करे ?

ans . अगर black smoke and pickup drop की समस्या होती है तो आपको intake manifold को और egr valve को साफ़ करवाना चाहिए |