आज हम पेट्रोल डीजल बचाने के उपाय के बारे मैं बात करते है आखिर हम पेट्रोल-डीजल की बचत के लिए हम क्या कर सकते हैं और कैसे पेट्रोल और डीजल को बचाया जाए कार हो या बाइक
सभी लोगो का एक ही सवाल है पेट्रोल या डीजल कैसे बचाए आज के समय में कोई भी गाडी लेने से पहले उसकी mileage पता की जाती है
जिस कार या बाइक की mileage सही होती है उस ही गाडी को लिया जाता है आज के समय में पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ गए है की हर कोई चाहता है
की उसकी बाइक या कार अच्छी mileage दे कम डीजल पेट्रोल खाए परन्तु हमारा माना है की ज्यादातर कार या बाइक की mileage कम अपनी खुद की लापरवाही के कारण होती है
हमारी खुद की गलती के कारण ही हमारी कार या बाइक ज्यादा पेट्रोल और डीजल पीती है और दूसरा कारण होता है समय पर कार या बाइक की सर्विस ना करवाना
अगर आप समय पर कार या बाइक की सर्विस नहीं करवाते है तो mileage कम हो जाती है आज हम आपको कुछ तरीके बताएगे जिसे आप पेट्रोल और डीजल को बचा सकते है
पेट्रोल डीजल बचाने के उपाय
पेट्रोल और डीजल को बचाने के बहुत से उपाय है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . समय पर सर्विस करवाए
पेट्रोल और डीजल की बचत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वाहन की समय पर सर्विस करवानी चाहिए क्युकी अगर आपके गाडी की सर्विस समय पर नहीं होती है तो mileage कम हो जाती है
क्युकी air filter में डस्ट जमा हो जाती है तो air फ़िल्टर की डस्ट इंजन के अन्दर जाकर इंजन आयल में मिलती है और इंजन आयल के साथ साथ इंजन के पार्ट्स भी खराब होते है
समय पर सर्विस करवाए और इंजन आयल air फ़िल्टर , आयल फ़िल्टर को बदलवा दे ताकि mileage सही मिल सके और समस्या न हो
(2) . क्लच दाबकर बाइक ना चलाए
ध्यान रहे की क्लच का इस्तेमाल तभी करे जब आप गाडी चलाने जा रहे हो या गाडी को रोकना हो या गियर बदलना हो चलती कार में क्लच दबाकर ना रखे pickup कम हो जाएगी
और गाडी mileage नहीं देगी ज्यादातर लोगो को हमने देखा है की क्लच पर अपना हाथ या पैर रखकर ही चलते है फिर ट्रेफिक हो या ना हो जिसके कारण क्लच प्लेट भी खराब हो जाती है
(3) . कोशीस करे भीड़ वाली जगह पर ना जाए
पेट्रोल की सबसे ज्यादा खपत तब होती है जब आप भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते है क्युकी एसी जगह पर आपका क्लच का इस्तेमाल भी ज्यादा होता है
और आपको रुकना भी देर तक पड़ता है जिसके कारण गाडी भी स्टार्ट रहती है और पेट्रोल या डीजल की खपत होती रहती है कोशिस करे की भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए
(4) . सही तरीके से गियर का इस्तेमाल करे
हमने देखा है की बहुत से लोग गियर का इस्तेमाल सही से नहीं करते बहुत से लोग जब ट्रेफिक में होते है तो वह गाडी को तीसरे या चोथे गियर में ही उठाते है
जिसे इंजन पर बहुत ज्यादा load पड़ता है और पेट्रोल और डीजल की खपत होती है जब भी आप गाडी लेकर चलते है तो पहले गियर का इस्तेमाल करे और बाद में स्पीड के अनुसार गियर बदले
(5) . signal पर बाइक बंद कर दे
पेट्रोल और डीजल की खपत का एक बड़ा कारण होता है signal पर गाडी का बंद ना करना कोई भी signal हो red light कम से कम 1 मिनट की होती है
और सभी लोग उस एक मिनट में गाडी को बंद नहीं करते जल्दी के कारण जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की खपत बढ जाती है और कम से कम 2 या तीन red light का सामना रोज होता है
(6) . एक ही रेस में गाडी चलाए
एक ही स्पीड में गाडी चलाने से आप पेट्रोल और डीजल की बचत कर सकते है अगर आपको अपने गाडी से अच्छी mileage चाहिए तो आप अपनी गाड़ी को 40 से 60 की स्पीड में चलाए
अगर आप स्पीड में गाडी चलाओगे तो गाडी का भी नुक्सान होगा और mileage ड्राप हो जाएगी पेट्रोल और डीजल की खपत बढ जाएगी
(7) . गाडी के Capacity से ज्यादा वजन ना डाले
कंपनी अपनी गाडी की Capacity पहले ही तय कर देती है की हमारी गाडी इतना वजन सह सकती है लेकिन बहुत से लोग गाडी की Capacity से ज्यादा वजन गाडी पर रखते है
जिसके कारण इंजन पर पूरा लोड पड़ता है और क्लच पूरा जोर लगाता है और mileage कम हो जाती है पेट्रोल और डीजल की खपत बढ जाती है इसलिए गाडी के हिसाब से वजन डाले
(8) . टायर की हवा की नियमित जांच करे
टायर की हवा पेट्रोल और डीजल की बचत पर बहुत जादा असर डालती है अगर टायर की हवा कम होगी तब भी mileage पर फर्क पड़ेगा और अगर टायर की हवा जादा होगी तो भी mileage पर फर्क पड़ेगा
इसलिए अपनी गाडी के टायर की हवा ना तो कम होने दे और ना ही ज्यादा करे इसे आपको नुक्सान हो सकता है mileage से अलग भी और mileage का भी
(9) . AC का इस्तेमाल ज्यादा न करे
अगर कोई गाडी 25 की mileage दे रही है तो ac on करते ही वही गाडी 20 या 22 की mileage देगी क्युकी ac on करने पर इंजन की पॉवर कम हो जाती है
अगर आपको पेट्रोल और डीजल की बचत करनी है तो आपको ac का इस्तेमाल कम करना पड़ेगा ac थोड़ी देर तक चला कर बंद करना पड़ेगा तभी पेट्रोल और डीजल की बचत होगी
(10) . खड़ी कार में ज्यादा accelerator ना दे
कुछ लोगो की आदत होती है की खड़ी गाडी में भी accelerator देते है फिर चाहे कही जाना हो या नहीं एसी आदत भी आपके mileage कम होने की समस्या होती है
(11) . समय पर क्लच प्लेट चेंज करवा ले
अगर आपको लगता है की आपकी गाडी की क्लच प्लेट ख़त्म हो गयी है या खराब क्लच प्लेट के लक्ष्ण आपको देखने को मिलते है तो आपको समय अनुसार क्लच प्लेट को बदलवा लेना है
(12) . कार या बाइक की pickup check करवाए
अगर आपकी गाडी के किसी sensor में समस्या है या गाडी की pickup down हो गयी है तो आपको चेक करवानी पड़ेगी डीजल कार में pickup की समस्या जादा देखने को मिलती है
जिसके कारण डीजल की खपत बढ जाती है इसलिए जादा से जादा कोशिस करे की आपकी कार की pickup सही हो तभी आप पेट्रोल और डीजल की बचत कर सकती है
(13) . oxygen sensor को सर्विस पर साफ करवाए
अब सभी bs6 bike में oxygen sensor लगा आ रहा है यह इंजन के अंदर से निकलने वाली गैस को सेन्स करता है और एक voltage को तेयार करता है
उसके बाद उस voltage को ecm को भेजता है जिसे ecm इंजेक्टर के द्वारा फ्यूल की सप्लाई करता है अगर यह खराब या गन्दा हो जाता है तो milegae कम हो जाती है इसलिए oxygen sensor को जरुर चेक करवाए
(14) . उचित रोड पर जाए
अगर आप पेट्रोल डीजल की बचत करना चाहते है तो आपको उचित रास्ते पर जाना होगा कई बार हमे कही जाना होता है और हमें रास्ता नहीं पता होता है और हम बहुत लम्बे रास्ते से जाते है और पेट्रोल की खपत को बढाते है
इसलिए अगर आपको रास्ता नहीं पता हो तो आप Gps का इस्तेमाल करे google map को पहले ही चेक कर ले और छोटे रास्ते से जाने की कोशिस करे इसे पेट्रोल कम लगेगा और बचत होगी
(15) . अच्छे दिखने वाले टायर का इस्तेमाल बाइक में न करे
आपने बहुत से व्यक्ति को देखा होगा की वह बाइक को मॉडिफाई करने के लिए मोटे टायर का इस्तेमाल करते है जिसके कारण बाइक की माइलेज कम हो जाती है
वह मोटा टायर देखने में तो अच्छा लगता है परन्तु वह टायर ज्यादा भारी व बड़ा होने के कारण पेट्रोल की खपत को बढ़ा देता है जिसके कारण पेट्रोल की बचत नहीं होती है
(16) . मेगनेट का इस्तेमाल करे
bike में पेट्रोल को बचाने के लिए मार्किट में मेगनेट मिलते है यह मेगनेट पेट्रोल पाइप के उपर लगते है और आप इसे आसानी से लगा सकते है इसे पेट्रोल की बचत होती है आप इस मेगनेट को ऑनलाइन मंगवा सकते है
(17) . bs6 bike के air फ़िल्टर को बदलवा दे
पहले की बाइक की जब मकेनिक सर्विस करता था तो air filter को धो देता था या उसमे एयर के preassure को मारकर उसे साफ़ कर देता था यह माइलेज कम होने का एक कारण है इसे पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है
परन्तु अब जो bs6 बाइक आ रही है उसके air filter पर लिखा होता है do not clean इसका मतलब आप air filter को बदलवाए साफ़ नहीं करवाना है
अगर आप इन सभी बातो का ध्यान रखते है तो आप आसानी से पेट्रोल और डीजल की बचत कर सकते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको पेट्रोल डीजल बचाने के उपाय के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप उपर बताई गई सभी बातो का ध्यान रखेगे अगर आप एसा करते है तो आसानी से पेट्रोल डीजल की बचत कर सकते है अगर आपको अपनी बाइक या कार में कोई समस्या लगती है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
मोटरसाईकिल की माइलेज कैसे चेक करे
बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाये मैकनीक एडवाइस
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . बाइक या कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिए ?
ans . आपको बाइक की सर्विस 2000 किलोमीटर पर और कार की सर्विस 10,000 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिए |
Q . क्या हर सर्विस पर बाइक और कार के air filter को बदलना ज़रूरी होता है ?
ans . आपको हर सर्विस पर अपनी बाइक और कार के air filter को बदलवा देना चाहिए एसा करने से माइलेज भी ज्यादा होगी और इंजन आयल और इंजन खराब नहीं होगा |
Comments