सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल 2021

हम आज बहुत सारी बाइक या मोटरसाइकिल के बारे मैं बात नही करने जा रहे है हम बस आपको सिर्फ वही बाइक बतायेगे जो सबसे ज्यदा माइलेज देता है

1 . बजाज प्लाटिना (Bajaj Platina 100/110CC  )

ये इकलोती ऐसी बाइक है जो माइलेज के मामले मैं इसका कोई जवाब नही है क्युकी ये बाइक हलकी भी है और चलाने मैं भी अच्छी है अगर आप पेट्रोल के पैसे बचाना चाहते है तो मैं आपको ये बाइक लेनी के लिए कहुगा

ये एक single सिलिंडर वाली बाइक है जिसमे 102CC है और इसमें हवा का ठंडा करने वाला लगा हुआ है ये 8500 rpm से 8 .34 का एक टार्क जनरेटर है और इस इंजन को 4 स्पीड ट्रांसमीसन से less है

अब क्या नया आया है इस बाइक मैं इसमें आपको अब 110 CC मैं ABS को जोड़ दिया गया है  ABS का मतलब आपके बाइक आपके ब्रेक को समझ पायेगी और वो दोनों पहिये को एक साथ रोक देने मैं सक्षम होगी काफी अच्छा फीचर है इस new PLATINA मैं आपको 115.45 का इंजन दिया है और ये 8.6 HP @700 rpm और टार्क 9.81 NM से 5000NM इसमें कम्पनी ने काफी अच्छे अच्छे फीचर को जोड़ दिया गया है

बात करे कीमत की अगर आप नये मॉडल मैं ये बाइक लोगो तो आपको 63000 के आस पास होगी

2 . Bajaj CT 100

ये बाइक किमित और माइलेज दोनों मैं ही अच्छा है कम्पनी ने अब इसमें सेल्फ स्टार्ट दिया गया है पर आपको सेल्फ स्टार्ट के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होगे अगर आपके पास कम पैसे है और आप एक अच्छी बाइक लेना चाहते है तो BAJAJ CT  से अच्छा बाइक कोई नही हो सकता है

अगर इसकी प्राइस की बात करे शोरूम प्राइज मैं आपको ये WITHOUT सेल्फ मैं 42000 रूपये मैं पड़ेगी और अगर सेल्फ मैं बात करे तो आपको ये 50000 रूपये के आस पास पड़ेगी

निष्कर्ष – हम ने बहुत सारी बाइक आपको नही बताई है क्युकी आप कंफ्यूज हो जाओगे की माइलेज के लिए कौन सी बाइक बेस्ट है इंडिया मैं इन दोनों बाइक की माइलेज से ज्यदा माइलेज कोई बाइक नही दे सकता है तो अगर आपको माइलेज बाइक चाहिए तो BAJAJ प्लेटिना ही बेस्ट बाइक है क्युकी इसकी सीट भी काफी बड़ी होती है

 

Categorized in: