क्लच प्लेट हमारी कार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है , क्लच प्लेट की मदत से ही हमारी कार चलती है कार की क्लच प्लेट बिना आयल के चलती है और इसमें एक क्लच प्लेट और एक प्रेसर प्लेट होती है
क्लच प्लेट फ्लाई व्हील में लगी होती है और गियर बॉक्स क्लच प्लेट से जुड़ा होता है और जब हम कार चलाते है तो क्लच प्लेट की मदत से गियर बॉक्स की गरारी घुमती है
गियर बॉक्स (CAR GEARBOX working )में एक्सल लगे होते है जो व्हील से जुड़े होते है इसलिए जब हम इंजन को स्टार्ट करते है और गियर डालते है तो क्लच पलेट की मदत से गियर बॉक्स और गियर बॉक्स की मदत से व्हील घूमते है
लेकिन समस्या यह है की जब आपकी कार की क्लच प्लेट ख़राब होती है तो आपको पता नहीं चल पाता की क्लच प्लेट खराब हो गयी है और आप confuse रहते हो
और आप सोचते हो की कुछ और समस्या हो गयी है कुछ लोग गियर बॉक्स को भी खराब बता देते है , हम आपको बतायेगे की जब क्लच प्लेट खराब होती है तो क्या symptoms देखने को मिलते है
और जब गियर बॉक्स या एक्सल खराब होता है तो क्या होता है कार में जानिये
क्लच प्लेट ख़राब होने के लक्षण -car clutch plate symptoms in hindi
जब आपकी कार की क्लच प्लेट खराब होती है तो बहुत से लक्ष्ण दिखाई देते है जैसे
क्लच पेडल का बहुत ऊपर काम करना
जादातर देखा गया है की जब भी किसी कार की क्लच प्लेट खराब होती है तो क्लच पेडल बहुत ऊपर आकर काम करता है और फिर कार चलना सुरु होती है
साथ ही क्लच पेडल हार्ड भी हो जाता है अगर आपको लगता है की आपकी कार का क्लच पेडल हार्ड है या ऊपर काम कर रहा है तो साथ ही check करवा ले
pickup बिलकुल कम हो जाना
दूसरा symptoms आपको देखने को मिलेगा क्लच प्लेट खराब होने पर कार की pickup down हो जाती है जब आप गियर लगाते हो और कार चलाते हो तो
कार उस स्पीड से नहीं चल पाती जितनी आप रेस देते हो आपको एसा महसूस होगा की कार घुट रही है यह लक्ष्ण भी क्लच प्लेट खराब होने का होता है
ओवर रेस हो जाना
क्लच प्लेट खराब होने पर ओवर रेस होने की समस्या जादा देखि गयी है कई बार क्लच प्लेट खराब हो जाती है और आपको पता नहीं चल पाता और जब आप कार में रेस देते हो
तो कार रेस तो पूरी लेती है लेकिन आगे नहीं चलती जिसके कारण आपको लगता है कार ओवर रेस हो गयी है जबकि वह आपकी ही दी गयी रेस होती है
Mileage कम हो जाना
अगर आपको लगता है की आपकी कार की mileage कम हो गयी है या आपकी कार की pickup ख़त्म हो गयी है तो इसका मतलब आपकी क्लच प्लेट खराब हो सकती है
पका नहीं कह सकते जब तक की आप अपनी कार को check नहीं करवा लेते है , लेकिन जादातर देखा गया है की क्लच प्लेट ख़राब होने पर mileage कम हो जाती है
क्लच पूरा छोड़ने पर भी कार का ना चलना
कई बार क्लच प्लेट इतनी खराब हो जाती है की हम कार को स्टार्ट करके गियर डाल देते है लेकिन क्लच पूरा छोड़ने पर भी कार आगे नहीं चल पाती
अगर आपकी कार में एसा हो तो समझ जाइए की आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो गयी है
गियर का ना लगना
जब आपकी कार की क्लच प्लेट खराब होगी तो कार को स्टार्ट करने पर गियर नहीं लगेगा और जब आप कार को बंद कर देंगे तो सभी गियर सही से काम करेगे
इसका मतलब यही होता है की आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो गयी है
गियर बॉक्स खराब होने के लक्षण -car gearbox problem symptoms in hindi
जब कार का गियर बॉक्स खराब होता है तो अलग लक्ष्ण आपको देखने को मिलेगे जैसे
बंद कार में भी गियर का ना लगना
जब आपकी कार का गियर बॉक्स खराब हो जाएगा तो आपकी बंद कार में कोई गियर नहीं लगेगा सभी गियर डालते समय अड़ेगे फिर चाहे आपकी कार स्टार्ट हो या बंद
अगर आपकी कार में बंद कार और स्टार्ट कार दोनों ही पोजीसन में गियर नहीं डलते तो इसका मतलब आपकी कार का गियर बॉक्स खराब हो गया है या कोई बेअरिंग खराब हो गया है
कार चलाते समय पहला और दुसरे गियर का अड़ना
swift कार में जादातर देखा गया है की कभी कभी पहला और दूसरा गियर कार चलाते समय अड़ते है गियर लगाते समय दिकत होती है तो इसका मतलब आपकी कार के गियर बॉक्स के
पहले और दुसरे गियर के कड़े खराब हो गए है जो आपको गियर बॉक्स को खोलकर डालने पड़ते है और यह दोनों कड़े 3500 रूपये के मिल जाते है एक गियर कड़ा 1800 रूपये तक मिलता है
एक्सल खराब होने के लक्षण -symptoms of damaged car axle in hindi
एक्सल खराब होने पर आपको एक लक्ष्ण देखने को मिलेगा जैसे
कार स्टार्ट करने पर कार का आगे ना चलना
कई बार एसा होता है की आपकी कार की क्लच प्लेट भी ठीक होती है गियर बॉक्स भी ठीक होता है लेकिन एक्सल ख़राब हो जाता है एक्सल गियर बॉक्स से व्हील में लगे होते है
अगर दोंनो एक्सल में से एक टूट जाता है या फ्री हो जाता है तो भी आपकी कार स्टार्ट करने पर और गियर डालने पर भी आगे नहीं बढ़ेगी इसे आपको पता चल जायेगा क्या समस्या है
सबसे जादा राईट साइड वाले एक्सल में यह समस्या देखने को मिलती है |
जानिये कुछ सवालों के जवाब
Q . alto कार की क्लच प्लेट कितने की होती है ?
ans . alto कार की क्लच प्लेट 1750 रूपये में आपको mgo की original मिल जायेगी
Q . alto का क्लच बेअरिंग कितने का होता है ?
ans . alto कार का क्लच बेअरिंग आपको 520 रूपये में original मिल जाएगा
Q . swift की क्लच प्लेट कितने की होती है ?
ans . swift कार की क्लच प्लेट आपको 3500 रूपये में फुल सेट मिल जाएगा original
Q . swift कार का क्लच बेअरिंग कितने का होता है ?
ans . swift कार का क्लच बेअरिंग आपको 3500 से लेकर 4000 रूपये तक का मिलेगा original
नोट -रिपेयर के लिए वर्कशॉप पर आये रिपेयर सर्विस only जगाधरी यमुनानगर हरियाणा