आज हम Bike pickup problem के बारे में आपसे बात करेगे और bike pickup कम होने की समस्या हर किसी ने अपनी बाइक में देखि होगी और इस प्रोब्लम को ठीक भी करवाया होगा  bike pickup कम होने का का जो मुख्या कारण होता है वो है

क्लच प्लेट लेकिन क्या सिर्फ क्लच प्लेट के ख़राब होने से bike pickup समस्या आती है यह सवाल सभी के मन में आता है और कई तो इस समस्या से जूझ भी रहे होते है इसलिए आज हम आपकी यह समस्या खत्म कर देंगे 

हमने बहुत सी एसी बाइक देखि और ठीक भी की है जिसमे क्लच प्लेट बदलने के बाद भी pickup नहीं बढती और समस्या जैसें थी वैसे ही रहती है और कुछ लोगो की यह समस्या होती है की वह जिस दिन क्लच प्लेट बदलवाते है

उस दिन pickup बिलकुल सही होती है लेकिन दो या तीन दिन बाद pickup बिलकुल कम हो जाता है यही कारण है की हम सिर्फ pickup कम होने का कारण सिर्फ क्लच प्लेट को नहीं बता सकते और भी कारण होते है जिसे बाइक की pickup कम हो जाती है

इसलिए आज हम बात करेगे की बाइक की pickup कम क्यों होती है और क्लच प्लेट डालने के बाद भी यह समस्या दूर क्यों नहीं होती है जानते है Bike pickup के बारे में विस्तार से 

Bike pickup problem क्यों होती है 

Bike pickup problem

सभी को पता होता है नई बाइक और पुरानी बाइक की pickup में फर्क आ जाता है क्युकी नई बाइक के इंजन और wiring के सभी पार्ट अच्छे से काम करते है

और बाइक पुरानी होने के बाद वही पार्ट काम नहीं करते घिस जाते है और इंजन में सबसे पहले घिसने वाली चीज है वो है टाइमिंग चैन और क्लच प्लेट और ये दोनों ही pickup डाउन होने का कारण होते है 

लेकिन अपनी लापरवाही और सर्विस में कमी रखना यह दोनों कारण भी होते है bike pickup की समस्या होने के हमारे हिसाब से अगर इंजन का कोई भी पार्ट जो इंजन के अन्दर वर्क करता है

और वह खराब हो गया है वह pickup डाउन का कारण है और pickup डाउन होती है इसलिए सभी पार्ट को समय पर चेक करना और उसे बदलवा देना जरुरी होता है 

Bike pickup problem के कुछ कारण 

बाइक में pickup प्रॉब्लम होने के बहुत से अलग अलग कारण होते है जो इस प्रकार है 

(1) . क्लच प्लेट – clutch plate

सभी बाइक में pickup कम होने का पहला कारण क्लच प्लेट होता है क्लच प्लेट हार्ड हो जाने के कारण एसा होता है क्लच प्लेट के साथ क्लच कटोरा और प्रेसर प्लेट होती है जो खराब हो जाती है

जिसके कारण pickup डाउन हो जाती है और change करवानी पड़ती है क्लच प्लेट खराब होने के बाद जब बाइक स्टार्ट करने के लिए किक लगाते है तो एसा लगता है

जैसे किक कीचड़ में धश गई हो अगर एसा हो तो इसका मतलब क्लच प्लेट खराब है एक बात और ध्यान रखे की जब भी क्लच प्लेट change करवाओ तो प्रेसर प्लेट जरुर साथ में change करवाए और अगर क्लच कटोरा भी कटा हुआ है

तो वो भी change करवा दो उसके बाद pickup बहुत अच्छी बनती है लेकिन कुछ लोग पैसे ज्यादा के चक्र में सिर्फ क्लच प्लेट change करवाते है इसे कोई फायदा नहीं होगा 

(2) . head के वाल्व कट जाना 

यह दूसरा कारण है जो ज्यादा देखने को मिल जाता है लेकिन कोई ज्यादा इस पर ध्यान नहीं देता अगर आपकी बाइक के वाल्व कटे होंगे तो भी pickup डाउन होगी आपकी बाइक की यह कारण होता है pickup डाउन का 

जब आपकी बाइक पुरानी हो जाती है तो वाल्व हलके हलके कटते रहते है जिसके कारण वाल्व हलके हलके प्रेशर लिक होता है और बाइक की pickup कम होती रहती है

इसलिए अगर बाइक में pickup की समस्या है तो वाल्व भी खराब हो सकते है सिर्फ क्लच प्लेट ही नहीं head में भी समस्या आसानी से हो सकती है 

(3) . वाल्व टेपट का टाइट होना 

अधिकतर लोगो की बाइक में हमने देखा है की वाल्व टेपट टाइट होते है अधिकतर बाइक की जब हम सर्विस करते है तो वाल्व टेपट टाइट मिलते है और जब हम टेपट को सेट करते है 

उसके बाद जब कस्टमर बाइक को चलाता है तो यही कहता है pickup में फर्क पड़ा है वाल्व टेपट टाइट होने से सिर्फ pickup में ही नहीं बल्कि बाइक में missing और लेट starting की समस्या होती है

इसलिए जब आपको लगे की बाइक स्टार्ट होकर बंद हो रही है pickup नहीं पकड रही और plug भी ठीक है तो वाल्व टेपट जरुर चेक करवाए 

(4) . current problem का होना 

यह समस्या हर 10 में से 2 बाइक में आपको जरुर देखने को मिल जाती है current की और इसके साथ एक समस्या होती है की silencer से पटाके की आवाज आती है कुछ कुछ समय के बाद और यही एक कारण भी होता है

बाइक की pickup डाउन होने का जब बाइक पटाके मारती है तो आपको थोड़ी missing महसूस होगी जो pickup डाउन करती है 

बाइक में एक ST coil होती है जो ज्यादातर petrol टैंक के निचे लगी होती है और इसमें से plug wire लगी होती है और ज्यादातर बाइक में पटाके मारने की समस्या ST coil के खराब होने से ही होती है

और इसके खराब होने से current कम ज्यादा होता है और missing और pickup समस्या उत्पन होती है 

(5) . pickup coil का खराब होना 

बाइक में मैगनेट साइड मैगनेट से बाहर एक छोटी सी coil लगी होती है जिसमे दो बोल्ड लगे होते है अगर इस coil का गेप सही नहीं होता या यह खराब हो जाती है

तो बाइक में pickup में समस्या आ सकती है यह coil मैगनेट coil के साथ ही आती है इसलिए अगर आपकी बाइक में pickup की समस्या है तो मैगनेट pickup coil जरुर चेक करे इस pickup coil का गेप मैगनेट में फिक्स किया हुआ है अगर वह कम ज्यादा होता है तो pickup problem होती है 

(6) . plug का गेप सही न होना 

Plug का गेप सही न होना

यह एक कारण है जो pickup को डाउन करती है कई बार आपने खुद देखा होगा की plug का गेप ज्यादा होता है या कम हो जाता है तो बाइक के स्टार्ट होने में समस्या हो जाती है और ब्लैक smoke की समस्या भी होती है

इसलिए अगर plug का गेप थोडा ज्यादा या कम हो तो pickup डाउन की समस्या होती है अगर आपके plug में समस्या है तो plug change कर दो और जब भी plug को change करे तो original ही बदलवाए या bosch का ही डाले 

यह वो कारण है जिनकी वजह से बाइक का  pickup डाउन होता है इसके अलावा एक कारण और होता है pickup डाउन का वह कारण इतना बड़ा नहीं होता लेकिन उसके वजह से भी pickup समस्या होती है 

ब्रेक का टाइट होना – brake tightness

कुछ लोगो के बाइक की ब्रेक टाइट होती है और ब्रेक ड्रम में टच करके चलती है जिसके कारण बाइक pickup नहीं पकड़ पाती और एसा लगता है बाइक चलाने में जैसे रुक रुक कर चलती है 

इसलिए हमेशा ध्यान रखे की ब्रेक को इतना टाइट मत करे की वह ड्रम में टच करके चले ब्रेक को इतना टाइट करे जितना आपका टायर घूम जाए यह कारण ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन बहुत ध्यान देने वाला है इसलिए ब्रेक जरुर चेक कर ले 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको Bike pickup problem के सभी कारणों के बारे में पता चल गया होगा और अब जब भी आपकी बाइक की pickup कम होगी तो आपको पता चल जाएगा इसके अलावा भी अगर आपको pickup से जुडी कोई समस्या है तो आप तुरंत comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे 

related topic 

बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |

bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . प्लग का गेप कितना होता है ?

ans . . 035″-0.070″ के बीच होता है |

Q . क्लच प्लेट खराब क्यों होती है जल्दी ?

ans . जब आप क्लच दाबकर बाइक चलाते है तो क्लच प्लेट जल्दी खराब होती है |

Q . क्लच प्लेट कितने की होती है बाइक की ?

ans . स्प्लेंडर की क्लच प्लेट 150 से सुरु होकर 350 तक मिल जाती है |

Q . क्या होता है जब क्लच प्लेट खराब होती है ?

ans . जब क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक की pickup कम हो जाती है |

Q . क्लच प्लेट के साथ प्रेसर प्लेट बदलनी पड़ती है ?

ans . हां अगर आप क्लच प्लेट के साथ प्रेसर प्लेट बदलते है तो आपको जादा फायदा होगा |