Maruti Suzuki की alto कार 2000 से लेकर अभी तक अपना सिका जमाये हुए है और भारत में Maruti कार के बाद alto ही एक एसी कार है जो लोगो को बहुत पसंद आई है
यह एक छोटी फॅमिली के लिए बहुत ही अच्छी कार है और बुहत ही सस्ती भी है यह तीन सिलेंडर कार है ac के साथ और alto कार की pickup भी बहुत अच्छी है
alto कार के आपको बहुत से अलग अलग modal देखने को मिल जायेगे लेकिन इन्होने इंजन का जादा चेंज नहीं किया है , अब जो alto कार आ रही है उसके इंजन k series देखने को मिल जायेगे
साथ ही इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी दी गयी है अगर बात करे alto कार की तो बहुत अच्छी कार है लेकिन आज हम इसके इंजन के बारे में बात करेगे की कितने पैसे लगते है
alto कार के इंजन में और क्या क्या चेंज किया जाता है इंजन करने पर क्या क्या पार्ट किस्मे इस्तेमाल किया जाता है जानिये
इंजन करते समय कोनसे पार्ट बदले जाते है
हम alto कार के इंजन के उन पार्ट के बारे में बतायेगे जो इंजन करते समय इस्तेमाल किये जाते है
ring पिस्टन
कार का इंजन रिपेयर तभी किया जाता है जब वह धुआ मारने लग जाता है या इंजन आयल कम करने लग जाता है , तभी ring और पिस्टन डाला जाता है
alto कार तीन सिलेंडर होती है और इंजन करते समय तीन पिस्टन डाले जाते है और साथ में तीनो पिस्टन के ring डाले जाते है
बिगन
दुसरे नंबर पर है बिगन जो कनेक्टिक रोड में निचे लगते है यह crank के बेअरिंग होते है कनेक्टिक रोड crankshaft से जुड़ा होता है और यह बिगन भी तीनो सिलेंडर और पिस्टन के अलग अलग आते है
head Gasket
head gasket बदलना बहुत जरुरी होता है यह head और block के बीच में लगा होता है block के ऊपर head Gasket को रखा जाता है और उसके ऊपर head को रखकर टाईट किया जाता है
टाइमिंग चेन और बेल्ट
टाइमिंग चेन और बेल्ट इंजन को करते समय बदले जाते है क्युकी पुरानी टाइमिंग चेन या बेल्ट ख़राब हो जाती है इसलिए टाइमिंग बेल्ट को बदलना बहुत जरुरी होता है |
सील किट
सील किट पुरे इंजन के बदले जाते है जिसमे cam की सील , crank की सील , मेन सील होती है जो आपको पुरे किट में मिल जाएगी
इंजन आयल
जब भी नया इंजन किया जाता है तो इंजन आयल को चेंज किया जाता है ताकि जो पार्ट बदले है वह दोबरा ख़राब ना हो
आयल फ़िल्टर
आयल फ़िल्टर इंजन के निचे चेम्बेर के पास लगा होता है यह भी बदला जाता है
air फ़िल्टर
air फ़िल्टर इंजन के लिए बहुत जरुरी होता है अगर air फ़िल्टर खराब होता है तो इंजन आयल जल्दी ख़राब हो जाता है
टेपट कवर पैकिंग
टेपट कवर पेकिंग को बदला जाता है ताकि टेपट कवर से इंजन आयल लिक ना हो
प्लग
प्लग को भी बदल दिया जाता है क्युकी पुराने प्लग ख़राब हो जाते है उनमे इंजन आयल चला जाता है जिसके कारण missing और mileage की समस्या होती है
थ्री बांड
थ्री बांड यह दो लगती है यह पैकिंग में चेम्बेर में लगाया जाती है ताकि इंजन आयल लिक ना हो
वाल
वाल head में लगे होते है और यह तीनो सिलेंडर के बदले जाते है alto कार में 12 वाल होते है और सभी बदले जाते है
वाल सील
वाल्व सील वाल के ऊपर लगे होते है और यह भी तीनो सिलेंडर के बदले जाते है और यह भी 12 ही होती है
crank पोलिश
crank को पोलिश किया जाता है अगर crank पर दाग होते है अगर जादा दाग आ जाते है तो crank को बदल दिया जाता है
इंजन की प्रॉब्लम के लिए ये भी पढ़े
5 bike engine seized symptoms बाइक का इंजन सीज कैसे होता है
सबसे अच्छा इंजन ऑयल कौन सा है 2021 | best engine oil for bike car hindi
Top 10 reasons check engine light comes on in hindi | कार के मीटर मैं इंजन की लाइट क्यों आती है
कितने के होते है ये सभी पार्ट
पार्ट्स | प्राइस |
ring पिस्टन | ring 800 पिस्टन |
बिगन | 350 |
headgeskit | 450 |
टाइमिंग चेन बेल्ट | 350 |
सील किट | 200 |
इंजन आयल | 1500 कैस्ट्रोल |
आयल फ़िल्टर | 90 |
air फ़िल्टर | 250 |
टेपट कवर पैकिंग | 150 |
प्लग | 550 |
थ्री बांड | 240 |
वाल | 1600 |
वाल सील | 450 |
crank पोलिश | 900 |
alto कार की इंजन के बारे मैं कुछ question
Q . alto कार के इंजन में कितने पैसे लगते है ?
ans . alto कार के इंजन में 10000 से लेकर 15000 रूपये लग जाते है और हाफ इंजन में 3000 से लेकर 4000 रूपये तक लग जाते है |
Q . alto कार की सर्विस में कितने पैसे लगते है ?
ans . alto कार की सर्विस में कैस्ट्रोल का आयल डालकर 2000 रूपये लग जाते है |
Q . alto कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . alto कार की सर्विस 5000 से लेकर 6000 तक करवा लेनी चाहिए |
नोट -रिपेयर के लिए वर्कशॉप पर आये रिपेयर सर्विस only जगाधरी यमुनानगर हरियाणा