हेलो दोस्तों bike हो या car या बस हो सभी के इंजन में वाल्व टेपट (Tappet) होते है यह वाल्व के Adjustment के लिए लगे होते है यह हेड में लगे होते है इसका किसी भी इंजन में बहुत महत्वपूर्ण काम होता है और जानते है Bike Tappet setting के बारे में
इसके टाईट होने पर भी समस्या उत्पन होती है और ढीले होने पर भी गाडी में समस्या उत्पन हो जाती है और इनके वजह से आप बहुत परेशान भी हो सकते हो बहुत से लोग इसे इंजन के अन्दर छोटा सा पार्ट मानते है लेकिन एसा नहीं है
यह इंजन का एक एसा पार्ट है जिसके खराब होने से गाडी में कई प्रकार की समस्या उत्पन होती है आज हम आपसे इसी बारे में बात करेगे की टेपट (Tappet) क्या है और इसके टाईट होने से क्या समाया होती है गाडी में और कैसे ठीक करे इस समस्या को जानिए
Contents
symptoms of tight tappets क्या होते है टेपट Bike Tappet setting

टेपट सिर्फ नाम है टेपट rocker की वाल्व के Adjustment को कहाँ जाता है हेड में वाल्व और camshaft और rocker arm लगे होते है और piston को टॉप पर लाकर rocker arm की सेटिंग की जाती है और इसी rocker arm की सेटिंग को टेपट कहाँ जाता है
rocker arm की सेटिंग इस तरीके से की जाती है की piston टॉप पर होने के बाद rocker arm में side प्ले होनी चाहिए और उपर निचे की बिलकुल बाल जितनी प्ले होनी चाहिए
तभी इसकी सही सेटिंग होती है अगर rocker arm को ज्यादा ढीला छोड़ देते है तो यह ज्यादा साउंड देने लगता है एसा लगता है जेसे इंजन ख़त्म हो गया हो
ये भी पढ़े –ऑयल सील क्या होती है इसका क्या काम होता है
tappet टाईट होने से क्या समस्या उत्पन होती है
अगर आपकी गाडी के इंजन की टेपट टाईट है तो आपको बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है
(1) . pickup खतम हो जाना
यह वो समस्या है जो टेपट टाईट होने के बाद सबसे पहले आती है अगर आपकी गाडी के टेपट टाईट है तो आपकी गाडी की pickup ख़त्म हो जाएगी लेकिन आपको पता नहीं चल पाएगा की टेपट टाईट है
बस आपको महसूस होगा की गाडी लोड मांग रही है और आपको यह भी लग सकता है की सायद क्लच प्लेट तो नहीं खराब हो गई इसलिए ये सब सोचने से पहले एक बार टेपट जरुर चेक करे
(2) . मिसिंग होना गाडी में
टेपट टाईट होने के बाद दूसरी समस्या होती है जो ज्यादा देखि जाती है वो है मिसिंग जब आपकी गाडी के टेपट टाईट होंगे तो आपकी गाडी में मिसिंग होगी और गाडी बंद हो जाएगी स्टार्टिंग में बहुत ज्यादा समस्या होती है
अगर आपकी गाडी के टेपट टाईट है तो आप फिर चाहे कुछ भी साफ़ व् बदलवा ले कोई फायदा नहीं होगा टेपट की मिसिंग भी कुछ अलग तरह की होती है आपको पता चल जाता है इसलिए मिसिंग होने पर टेपट जरुर चेक करे
(3) . गाडी का स्टार्ट ही ना होना
अगर टेपट ज्यादा टाईट हो जाते है तो कई बार गाडी स्टार्ट ही नहीं होती फिर आप जितना चाहे उतना कोशिस कर ले आपकी गाडी तब तक स्टार्ट नहीं होगी जब तक की आप टेपट सेट नहीं कर देते
अगर आपकी गाडी स्टार्ट नही हो रही तो केसे पता करे टेपट टाईट है या नहीं
अगर आपके पास पेट्रोल कार है और उसके टेपट टाईट होंगे तो जब आप सेल्फ मारेगे तो इंजन बहुत जल्दी जल्दी राउंड लेगा इंजन घुमने में लोड नहीं लेगा इसे आपको पता चल जाएगा की टेपट टाईट है
हा अगर आपके बाइक के टेपट टाईट हो गए है तो जब आप किक मारेगे तो किक फ्री हो जाएगी एसा लगेगा जैसे इंजन के अन्दर preassure नही है इसका यह मतलब होगा की आपकी bike के इंजन के टेपट टाईट है
(4) . AC on करते ही गाडी बंद हो जाना
अगर आपके पास पेट्रोल कार है और उसका AC on करते ही गाडी बंद हो जाती है तो अपनी गाडी की टेपट जरुर चेक करवाए अगर आपकी कार के टेपट टाईट होंगे तो वह AC का लोड सहन नहीं कर पाएगी
वेसे तो AC on करते ही कार बंद होने के और भी कारण होते है जेसे , थ्रोटल बॉडी में dust होना , पेट्रोल फ़िल्टर का ख़राब होना , ECM का सही से signal न देना , Ac compressor के bearing का जाम होना फेन बेल्ट का टाईट होना wiring में कमी होना , फ्यूल इंजेक्टर का जाम होना किसी एक plug का खराब होना , plug coil का खराब होना
यह वो कारण है जो टेपट टाईट होने के बाद उत्पन होती है अगर आपकी गाडी के टेपट टाईट हो जाते है तो आपके सामने सबसे पहले ये ही समस्या आएगी
hero pleasure 8 modal टेपट टाईट फोल्ट
आज हम आपसे टेपट के एक फोल्ट के बारे में बात करेगे हमारे पास एक कस्टमर की hero pleasure scooter आई थी उसमे टेपट का ही एक फोल्ट था जिसके बारे में हम आपसे बात करेगे
फोल्ट क्या है hero pleasure
इस scooter में यह फोल्ट था की यह scooter 2 या 3 दिन चलने के बाद खुद से ही छोटे वाले वाल्व के टेपट को टाईट कर देती थी मतलब अगर scooter स्टार्ट है तो यह कम से कम 3 दिन सही चलती थी और चोथे दिन किक का preassure ख़त्म हो जाता था scooter स्टार्ट ही नहीं होती थी और जब टेपट चेक करते थे piston को टॉप पर करने के बाद तो टेपट टाईट मिलता था छोटे वाले वाला का
क्यों होता था खुद टेपट टाईट
एक बात याद रखे अगर आपके साथ एसा होता है तो आपको टेंसन लेने की ज्यादा जरूरत नहीं और न ही ज्यादा कुछ बदलवाने की जरूरत है यह समस्या सिर्फ एक पति के कारण होती है
आप ध्यान देना हौंडा activa और hero pleasure ओल्ड modal के scooter में camshaft और rocker arm के साथ एक पति लगी होती है जिसमे एक स्प्रिंग होता है अगर यह स्प्रिंग खराब हो जाता है तो यह पति खराब हो जाती है जिसके कारण यह समस्या उत्पन होती है
अगर यह cam पति खराब हो जाती है तो कुछ दिन चलते है scooter के टेपट खुद टाईट हो जाएगे या फिर एक बार स्टार्ट होगी उसके कुछ देर बाद ही किक का preassure ख़त्म हो जाएगा
इसलिए जब भी इंजन करे या scooter के cam rocker को बदले तो यह पति जरुर चेक कर ले खराब तो नहीं तभी फिट करे नहीं तो आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है
यह पति आपको 100 से 150 रूपये तक मिल जाएगी और एक बात का ध्यान रखे की यह पति सिर्फ original ही डलवाए तभी यह फोल्ट क्लियर हो पाएगा
इस तरीके से आप इस फोल्ट से छुटकारा आसानी से पा सकते है
Bike Tappet setting कैसे करे
आप आसानी से अपनी Bike की Tappet setting कर सकते है कुछ ही step में जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा जानते है
step . 1
सबसे पहले आपको अपनी बाइक को बड़े स्टैंड पर खड़ा कर लेना है और इंजन को थोडा ठंडा होने देना है जिसे आपके हाथ न जले
step . 2
उसके बाद आपको वाल्व टेपट के उपर के दोनों ढकन को खोलना है स्प्लेंडर बाइक में यह कवर 17 नंबर का होता है और बजाज प्लेटिना में दो 8 नंबर के बोल्ड लगे होते है आपको वाल्व कवर को खोल देना है
step . 3
वाल्व के कवर को खोलने के बाद आपको पिस्टन को टॉप पर लेकर आना है पिस्टन टॉप पर आने के बाद आपको चेक करना है की rocker arm हिल रहे है side में
step . 4
अगर rocker arm side में हिल रहे है तो ठीक है अगर उपर निचे भी हिल रहे है तो उनको टाईट कर दे अगर rocker arm टाईट है पहले से ही तो उन्हें हल्का सा ढीला कर दे
step . 5
उसके लिए आपको 8 के पाने और एक स्पेसल टूल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप आसानी से टेपट की सेटिंग कर सकते है बस एक बात ध्यान रहे अगर टेपट टाईट है तो हल्के ढीले करे और ढीले है तो टाईट
step . 6
जब टेपट की सेटिंग हो जाए तो दोनों कवर को लगा दे और बाइक को स्टार्ट करके चेक करे साउंड आ रहा है या नहीं मिसिंग तो नहीं है ( टेपट मकेनिक से ही टाईट या ढीले करवाए )
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Bike Tappet setting के बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी कुछ समस्या के बारे में भी पता चल गया होगा Tappet setting बहुत अधिक जरुरी होते है इसलिए जब भी सर्विस करवाने जाए तो Tappet setting जरुर करवाए और अगर इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
bs6 bike not starting | अगर बंद हो गई है bs6 bike तो एसे करे स्टार्ट
bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या समस्या होती है टेपट टाईट होने की वजह से ?
ans . अगर आपकी गाडी की टेपट टाईट हो जाती है तो आपकी गाडी में pickup समस्या , मिसिंग समस्या , गाडी का स्टार्ट ना होना , ac on करते ही गाडी का बंद होना यह सब समस्या उत्पन हो जाती है
Q . कब चेक करवानी चाहिए टेपट ?
ans . जब भी आप अपनी गाडी की सर्विस करवाने जाए तो एक बार टेपट को सेट करवा ले इसे आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
Q . कितने की होती है cam रोकर arm पति ?
ans . यह पति आपको orginal 100 से 150 रूपये तक मिल जायेगी यह पति कभी देसी ना डलवाए |
Q . टेपट ढीले होने से क्या होता है ?
ans . अगर आपकी गाडी के टेपट ढीले हो जाते है तो यह बहुत जादा आवाज करने लगते है और pickup खत्म हो जाती है गाडी की |