आज के समय में सभी के पास कार है परन्तु car cylinder block क्या है यह बहुत कम लोगो को पता है जिसके कारण वह कुछ गलतियाँ एसी करते है जिसे इंजन cylinder खराब हो जाता है

किसी भी गाडी के लिए cylinder बहुत ही मुख्या पार्ट होता है क्युकी यही गाडी का इंजन होता है और इसी से गाडी चल रही है अगर cylinder खराब होता है तो आप गाडी को चला नहीं पाएगे

cylinder इंजन के बीच वाला हिसा होता है जिसके अंदर piston और ring चलते है और इसी cylinder के अन्दर एयर और फ्यूल का mixer बनता है और जलता है जिसे कार स्टार्ट होती है

आपने बहुत से लोगो को कहते सुना होगा की मेरी गाडी का cylinder खराब हो गया है और इंजन खोलना पड़ेगा एसा इसलिए क्युकी यह इंजन का मुख्या भाग है

इस cylinder में निचे crankshaft लगी होती है और piston Connecting Rod की मदत से ही crankshaft से जुड़े होते है जैसे जैसे crankshaft घुमती है piston cylinder में उपर निचे होते है

और इस cylinder में piston के उपर combustion होता है एयर और फ्यूल के mixer का जिसे ब्लास्ट होता है और कार स्टार्ट होती है जानते है cylinder के बारे में

car cylinder block क्या है

cylinder अलग अलग होते है जैसे 1 cylinder , 2 cylinder , 3 cylinder , 4 cylinder , 6 cylinder इंजन अलग अलग गाडी में अलग अलग cylinder का इस्तेमाल किया जाता है

cylinder का मतलब piston की मात्रा अगर कोई कार 4 cylinder में है तो इसका मतलब है की उस कार में 4 piston है इसलिए जितने cylinder का इंजन उतने ही उस इंजन में piston होंगे

1 cylinder मुख्या रूप से bike में इस्तेमाल होता है उसके बाद 2 , 3 , 4 cylinder का कार में इस्तेमाल किया जाता है और 6 cylinder मुख्या रूप से ट्रक आदि में इस्तेमाल होता है

tata nano में 2 cylinder इंजन है , alto में 3 cylinder इंजन है , swift में 4 cylinder इंजन है जितने cylinder उतनी ज्यादा पॉवर इंजन की

cylinder मुख्या रूप से ग्रे कास्ट आयरन के और एलम्युनियम एलोय के बने होते है और इसमें piston चलते है इस cylinder से ही क्रैंककेस जुड़ा होता है जिसमे crankshaft लगी होती है

cylinder इंजन का वह भाग है जो एक ही जगह पर स्थिर रहता है cylinder के अंदर ग्लास लगे होते है जिनका अकार गोल होता है और यह cylinder के अंदर फिक्स होते है

जितने cylinder का इंजन होगा उतने ही ग्लास cylinder में लगे होंगे और इन्ही ग्लास में piston कार्य करते है cylinder मुख्या दो प्रकार के होते है पर कार्य एक जैसा है

पहले cylinder जिनमे क्रैंककेस साथ में जुड़ा होता है जिनका इस्तेमाल कार में अधिक किया जाता है और दूसरा cylinder जिसमे क्रैंककेस अलग होता है जिसमे crankshaft को रोकने के लिए चैम्बर होता है

जैसे आपने जरनेटर में देखा होगा crankshaft अलग लगी होती है और gaskit की मदत से cylinder उपर लगा होता है कुछ बोल्ड की मदत से परन्तु दोनों का कार्य एक ही है

cylinder block का क्या कार्य है

cylinder का मुख्या एक कार्य है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . piston को सही से कार्य कराना

cylinder के मुख्या कार्य की बात करे तो यह खुद में ही एक कार्य है इसका मुख्या कार्य है piston को सही प्रकार से उपर निचे करने में मदत करना जिसे कम्बशन सही हो सके

piston का कार्य करना भी एक अच्छे cylinder पर निर्भर करता है अगर cylinder में समस्या होगी तो piston खराब होने में समय नहीं लगेगा

cylinder block में क्या गुण होने चाहिए

cylinder को सही से कार्य करने के लिए इसमें कुछ सही गुण होने बहुत जरुरी है तभी cylinder सही कार्य करेगा और इंजन अच्छा चलेगा जानते है इसके गुणों के बारे में

(1) . high temperature को सहन कर सके

किसी भी cylinder को एसा होना चाहिए जो high temperature को सहन कर सके अगर आप कार को ज्यादा भी चला लेते है या अधिक temperature हो जाता है तो cylinder उस high temperature को सहन कर ले

(2) . Vibration को सहन कर सके

cylinder की बनावट एसी होनी चाहिए जो vibration को आसानी से सहन कर ले क्युकी कार के cylinder से बहुत से पार्ट जुड़े होते है जिसे vibration उत्पन होती है इसलिए cylinder एसा होना जरुरी है जो इन सभी पार्ट के vibration को सहन कर ले

(3) . गर्म होकर न फेले

आपने कुछ इंजन के cylinder को देखा होगा जब इंजन बहुत अधिक गर्म हो जाता है या किसी कारण इंजन overheat होता है तो cylinder का अकार गर्म होकर बदल जाता है जो नुक्सानदायक होता है इसलिए cylinder एसा होना चाहिए जो गर्म होकर अकार न बदले

(4) . cylinder में फिन्स होने चाहिए

cylinder के बाहर फिन्स बने होने चाहिए तभी वह अच्छे से कार्य करेगा क्युकी इन फिन्स से हवा जाती है cylinder में जब piston उपर निचे होता है तो cylinder गर्म होने लगता है उसके लिए cylinder में फिन्स का होना बहुत जरुरी होता है जिसे cylinder ठंडा हो सके

(5) . cylinder की लाइन अच्छी होनी चाहिए

cylinder में लाइन लगी होती है और इन लाइन में ही piston चलता है इसलिए किसी भी cylinder में लाइन को orginal ही लगाना चाहिए और मजबूत होना चाहिए जिसे piston चलने पर यह लाइन न कटे

उपर बताए गए सभी गुण एक cylinder में होने जरुरी है तभी वह cylinder सही माना जाएगा

cylinder block खराब होने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

अगर किसी कार का cylinder खराब हो जाता है तो उसमे आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जिसे आपको पता चल जाएगा cylinder में समस्या है या होने वाली है जानते है कुछ लक्षणों के बारे में

(1) . सफ़ेद धुएँ की समस्या होगी

अगर आपकी गाडी का cylinder खराब हो जाता है तो आपकी गाडी के silencer से सफ़ेद धुआँ निकलने लगेगा क्युकी cylinder खराब होने के कारण इंजन आयल जलने लगेगा और वह इंजन आयल जलकर silencer से धुएँ के रूप में निकलने लगता है

(2) . coolant कम होगा

अगर cylinder खराब हो जाता है या कही से crack हो जाता है तो coolant कम होना शुरू हो जाता है आप coolant को पूरा करेगे और कुछ समय के बाद coolant कम हो जाएगा

(3) . इंजन गर्म होगा

cylinder खराब होने के बाद आपकी गाडी में overheating की समस्या भी शुरू हो जाएगी कार को चलाने के बाद ही इंजन cylinder गर्म हो जाएगा जो मुख्या लक्ष्ण है

(4) . pickup कम हो जाएगी

अगर किसी गाडी का cylinder खराब हो जाता है और सफ़ेद धुएँ की समस्या होती है तो गाडी की pickup बहुत कम हो जाती है क्युकी इंजन आयल जलता रहता है

(5) . इंजन आयल और coolant मिक्स हो जाएगा

आपने देखा होगा की कुछ कार में इंजन आयल में coolant मिक्स हो जाता है एसा cylinder खराब होने के कारण होता है जिसके कारण इंजन के अंदर coolant जाने लगता है और दोनों मिक्स हो जाते है

(6) . check engine light on हो जाती है

अगर किसी कार का cylinder crack हो जाता है जहाँ से एयर लिक होती है तो आपकी कार के डैशबोर्ड मीटर में check engine light on हो जाती है क्युकी cylinder crack होने के कारण कम्बशन सही नहीं हो पाता है

जब एयर लिक होती है तो इंजन में misfire होता है जिसके कारण ecm को signal जाते है और ecm misfire की जानकारी check engine light को on करके देता है

जब आपकी गाडी का cylinder खराब होता है तो आपको यह लक्ष्ण दिखाई देंगे

cylinder block खराब होने का मुख्या कारण क्या होता है

किसी भी गाडी का cylinder खराब होने का मुख्या एक कारण जो हमने खुद देखा है वह आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . इंजन आयल को न बदलवाना

cylinder खराब होने का सबसे बड़ा कारण जो हमने खुद देखा है और चेक भी किया है वह है इंजन आयल को समय पर न बदलवाना जिसके कारण पूरा इंजन ही खत्म हो जाता है

आप गाड़ी को चलाते रहते है जिसके कारण इंजन आयल खराब हो जाता है और उसमे मिटी के कण मिल जाते है जो cylinder को खराब करते है साथ ही इंजन को डाउन करते है

जिसके कारण कुछ ही समय में इंजन खत्म हो जाता है इसलिए समय पर सर्विस करवाना बहुत जरुरी होता है cylinder खराब होने के कुछ अन्य कारण

(2) . coolant कम होने के कारण

cylinder खराब होने का एक कारण और होता है अगर आपकी कार का coolant खत्म हो जाता है तो इंजन गर्म होने लगता है अगर आप गाड़ी को चलाते है तो cylinder खराब हो सकता है

(3) . coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करना

cylinder खराब होने का एक कारण जो सबसे ज्यादा दिखाई देता है वह है coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करना जब आप पानी का इस्तेमाल करते है तो cylinder में जंग लगने लगता है जिसे cylinder , head खराब होता है और जिसे इंजन बार बार गर्म होता है

(4) . रेडिएटर fan बंद होने के कारण

अगर आपकी गाडी का रेडिएटर fan बंद हो जाता है तो आपकी गाडी का cylinder खराब हो सकता है अगर रेडिएटर fan नहीं चलता है तो गाडी का इंजन गर्म होगा और अगर अधिक गर्म हो जाता है तो cylinder का अकार piston का अकार बदल सकता है जिसे इंजन सीज हो सकता है

अगर आप उपर बताई गई बातो का ध्यान नहीं रखोगे तो cylinder खराब हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको car cylinder block क्या है और इसके कारण लक्ष्ण कारण के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी आपको हमेशा समय पर सर्विस करवा लेनी चाहिए इसे इंजन में कभी समस्या नहीं आती है अगर आपको cylinder से जुडी कोई भी समस्या है तो आप comment करे

related topic

car water pump क्या है | Car water pump symptoms

car blower motor क्या है | blower motor को कैसे खोले

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या cylinder को ठीक किया जा सकता है ?

ans . हाँ आप cylinder को आसानी से ठीक करवा सकते है इसकी लाइन को बदलवा सकते है जिसे आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी |

Q . क्या cylinder को सही करवाने के लिए पूरा इंजन खोलना पड़ता है ?

ans . हाँ cylinder को सही करवाने के लिए आपको पूरा इंजन खोलना पड़ता है तभी cylinder को सही करवाया जा सकता है परन्तु बाइक में सिर्फ head cylinder को खोला जा सकता है |

Q . cylinder खराब क्यों होता है ?

ans . अगर आप समय पर इंजन आयल को नहीं बदलवाते है तो cylinder खराब होने लगता है |

Categorized in: