Intercooler क्या है (what is intercooler in hindi) यह बहुत ही कम व्यक्ति को पता होता है हाँ जिन लोगो के पास डीजल कार होती है उनको Intercooler के बारे में पता होता है परन्तु यह क्या है और कैसे काम करता है यह नहीं पता होता

Intercooler का इस्तेमाल मुख्या रूप से डीजल कार में किया जाता है और इसका इस्तेमाल सभी टर्बो वाले इंजन में किया जाता है यह पाइप के मदत से टर्बो से जुड़ा होता है

Intercooler आगे बम्पर के पीछे की तरफ लगा होता है और यह किसी भी डीजल इंजन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्युकी यह पार्ट कार की pickup से जुड़ा होता है

आपने बहुत सी गाड़ी को देखा होगा उनके साइलेंसर से white smoke निकलता है और pickup कम हो जाती है इसका कारण Intercooler में इंजन आयल भर जाना होता है

अगर किसी कारण Intercooler में इंजन आयल भर जाता है तो white smoke और pickup low होने की समस्या उत्पन होती है इन समस्या को देखते हुए हम आपको Intercooler के बारे में पूरी जानकारी देंगे

Intercooler क्या है (what is intercooler in hindi)

Intercooler क्या है

Intercooler का इस्तेमाल turbocharger और supercharger वाले इंजन में किया जाता है Intercooler को heat exchanger भी कहते है

Intercooler को heat exchanger इसलिए कहाँ जाता है क्युकी जो हवा इंजन के अंदर जाती है वह गर्म होती है उस हवा के tempecture को Intercooler कम कर देता है heat को निकाल देता है

Intercooler मुख्या turbocharger के बाद लगा होता है और intake manifold से पहले लगा होता है और Intercooler दो पाइप की मदत से turbo और intake manifold से जुड़ा होता है

Intercooler में हाउसिंग बनी होती है जिसमे दो chamber बने होते है जिसके एक साइड intake होता है और दूसरी साइड exhaust होता है और इन दोनों के बीच में पाइप लगे होते है जिसे एयर पास होती है

और इन पाइप के उपर निचे फिन्स लगे होते है जिसे बाहर की ठंडी हवा इनसे गुजरती है अब जानते है की Intercooler कार्य कैसे करता है

Intercooler कैसे कार्य करता है (Intercooler working in hindi)

Intercooler के अंदर से गर्म हवा पास होती है , जब हम इंजन को चालू करते है तो इंजन का तापमान बढ़ता है और जिसके कारण exhaust से जो गर्म हवा निकलती है turbo उसे कार्य करता है

जब इंजन के अंदर से गर्म हवा निकलती है तो उसका preassure बहुत अधिक होता है उस preassure के कारण turbo में लगा पंखा / ब्लेड घूमता है जिसे turbo कार्य करता है

उसके बाद turbo उस फ्रेश हवा को खिचता है और उसे अपने अंदर ही Compress करता है जिसके कारण Compress की गई हवा का tempcture बहुत बढ़ जाता है जिसके कारण इस गर्म हवा को हम सीधा इंजन में दोबारा नही भेज सकते है

इस गर्म हवा को ठंडा करने के लिए Intercooler का इस्तेमाल किया जाता है जब turbo से फ्रेश हवा जो गर्म होती है वह Intercooler के अंदर जाती है और Intercooler के दूसरी तरफ से बाहर निकलती है

तो वह फ्रेश हवा बहुत ज्यादा ठंडी हो जाती है और उसके बड़ा इस फ्रेश हवा को हम आसानी से इंजन में भेज सकते है इसका मतलब Intercooler का मुख्या कार्य turbo से आ रही फ्रेश गर्म हवा को ठंडा करके इंजन में भेजना है

Intercooler के फायदे (benefits of Intercooler in hindi)

Intercooler के कुछ फायदे है जो आपके निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . माइलेज बढ़ जाती है

आपने देखा होगा की जिस कार में Intercooler लगा होता है उसकी माइलेज ज्यादा होती है आपने देखा भी होगा डीजल कार की माइलेज ज्यादा होती है क्युकी उसमे Intercooler होता है Intercooler इंजन में सही हवा भेजता है जिसे फ्यूल सही जलता है और इंजन परफॉरमेंस सही रहती है

(2) . pickup बढ़ जाती है

जिस कार में turbo और Intercooler लगा होता है उस कार की pickup ज्यादा होती है क्युकी turbo हवा को खिचता है और Intercooler में भेजता है और Intercooler उस हवा को ठंडा करता है और इंजन में भेज देता है जिसे इंजन की pickup भी सही बनी रहती है

(3) . इंजन परफॉरमेंस अछि हो जाती है

Intercooler के होने से इंजन की परफॉरमेंस बहुत ज्यादा अछि हो जाती है क्युकी फ्रेश हवा ठंडी होकर इंजन में जाती है जिसके कारण फ्यूल सही जलता है और इंजन में छोटी छोटी समस्या नहीं होती है

(4) . गर्म हवा को ठंडा करता है

Intercooler का सबसे बड़ा फायदा है वह है turbo में से जो गर्म हवा आती है Intercooler उस गर्म हवा को ठंडा कर देता है उस हवा को उतना ठंडा करता है जिसे उस हवा को इंजन में भेज सके

6 खराब Intercooler के लक्ष्ण (symptoms of bad Intercooler in hindi)

Intercooler में समस्या आने के बाद कुछ लक्ष्ण आपको देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार है

(1) . white smoke की समस्या होगी

अगर Intercooler में समस्या आती है या उसमे इंजन आयल जमा हो जाता है तो साइलेंसर से white smoke निकलने लगता है क्युकी इंजन आयल Intercooler से manifold में जाने लगता है और जलने लगता है

(2) . pickup down हो जाती है

Intercooler खराब होने के कारण दूसरा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है pickup का down हो जाना जैसे जैसे Intercooler में आयल जमा होगा pickup उतनी ही डाउन होगी क्युकी हवा के साथ साथ आयल भी जाएगा

(3) . check engine light on हो जाती है

कुछ कार में देखा गया है की जब Intercooler में आयल जमा होता है और हवा आगे पास नहीं हो पाती है जिसके कारण इंजन में अलग अलग समस्या होती है उस समय में ecm हमें उस सभी समस्या की जानकारी देने के लिए check engine light on कर देता है

(4) . माइलेज कम हो जाएगी

Intercooler खराब होने के बाद आपको एक लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है माइलेज का कम हो जाना क्युकी जब pickup कम होती है तो माइलेज भी कम हो जाती है इसके साथ ही हवा सही से न पास होने के कारण भी फ्यूल ज्यादा जलता है

(5) . turbo खराब हो सकता है

Intercooler खराब हो जाता है तो आपको एक समस्या और देखने को मिल जाती है वह समस्या है turbo खराब होने की अगर Intercooler खराब हो जाता है तो उसके कारण आपकी कार का turbo भी खराब हो सकता है

(6) . idling कम ज्यादा होगी

जब भी Intercooler में समस्या होगी या उसका पाइप फट जाएगा तो कार स्टार्ट तो होगी परन्तु idling कम ज्यादा होगी रेस देने पर pickup नहीं लेगी और idling की सुई उपर निचे होगी

यह कुछ मुख्या लक्ष्ण है जो आपको Intercooler खराब होने के बाद आपको दिखाई देंगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Intercooler क्या है और कैसे कार्य करता है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपके पास डीजल कार है तो आपको समय समय पर Intercooler की सफाई करवानी चाहिए साथ ही Intercooler के पाइप को चेक करना चाहिए अगर आपको Intercooler से जुडी समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

फ्यूज काम कैसे करता है | फ्यूज डायरेक्ट करने से क्या नुक्सान होता है

car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . Intercooler को कब साफ़ करवाना चाहिए ?

ans . Intercooler को आपको हर 50,000 किलोमीटर पर साफ़ करवा लेना चाहिए |

Q . क्या Intercooler के कारण turbo खराब हो सकता है ?

ans . हाँ Intercooler खराब होने के कारण आपका टर्बो खराब हो सकता है क्युकी Intercooler के खराब होने के कारण इंजन में जाने वाली हवा रुक जाती है जिसे टर्बो में समस्या हो सकती है |

Categorized in: