अगर आप अपने वाहन के इंजन में चीनी डालते हो तो आपके वाहन के इंजन को बहुत जादा नुक्सान हो सकता है और आपको अपने वाहन का इंजन रिपेयर करवाना पड़ सकता है

इंजन को चलने के लिए इंजन आयल की जरूरत होती है और इंजन आयल के साथ पेट्रोल या डीजल की अगर इनमे से किसी भी चीज में समस्या आती है तो वाहन को नुक्सान होगा

इंजन में जो इंजन आयल डाला जाता है वह ना जादा मोटा होता है और ना जादा पतला परन्तु अगर उस इंजन में चीनी डाल दी जाए तो वाहन के कुछ समय चलने के बाद वह चीनी इंजन आयल में घुल जाएगी

जब इंजन आयल में चीनी घुल जाएगी तो इंजन आयल बहुत जादा मोटा हो जाएगा और साथ ही सहद के तरह मीठा और चिपचिपा जिसके कारण इंजन के पार्ट कार्य नहीं कर पाएगे

इंजन के अन्दर बेरिंग लगे होते है अगर वह चीनी वाला घुलनशील इंजन आयल बेरिंग में जाएगा तो वह बेरिंग जाम हो जाएगा या उस बेअरिंग की रफ़्तार कम हो जाएगी

अगर आपके वाहन के इंजन में चीनी होगी तो इंजन बहुत जादा जोर मारेगा pickup कम हो जाएगी और अगर आपने वाहन को कुछ समय के लिए रोक दिया तो वाहन दोबारा स्टार्ट नहीं होगा

क्युकी इंजन आयल में चीनी मिलने के कारण इंजन आयल मोटा हो जाता है साथ ही चीनी चिपचिपी होती है और वह इंजन के अन्दर लगे पार्ट में चिपक जाएगी और पार्ट को जाम कर देगी

यह भी पढ़े :-  how to remove fuel filter i 20 petrol | फ्यूल फ़िल्टर को कैसे बदले i 20 पेट्रोल

इंजन में चीनी डालने से क्या होता है 

अगर हम बात करे की इंजन में चीनी डालने से क्या होता है तो इस सवाल का एक ही जवाब होगा इंजन सीज , देखा गया है की जब इंजन में चीनी डाली जाती है

तो इंजन सीज नहीं होता है परन्तु अगर वाहन को चलाया जाता है और इंजन गर्म हो जाता है तो वह चीनी इंजन आयल में मिल जाती है जिसके कारण इंजन आयल ख़राब मोटा होता है

और जब इंजन गर्म हो जाता है और जब हम वाहन को रोक देते है तो वह चीनी सभी पार्ट में चिपक जाती है क्लच प्लेट और पिस्टन सबसे पहले जाम होता है

जिसके कारण किक नहीं लगती है और ना वाहन स्टार्ट होता है इसलिए अगर इंजन में चीनी डाल दी जाए तो इंजन सीज हो जाएगा अगर वाहन को चलाया गया

इंजन में चीनी डालने के बाद वाहन में क्या समस्या होगी 

इंजन में चीनी डालने के बाद आपको वाहन में अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे आपके वाहन में अलग अलग प्रकार की समस्या होगी जो इस प्रकार है –

.   pickup कम हो जाना

इंजन में चीनी डालने के बाद आपको सबसे पहला लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है pickup का कम हो जाना क्युकी जितना इंजन आयल मोटा होगा उतना जादा pickup कम हो जाएगी

जब इंजन में चीनी डाली जाती है तो वह इंजन आयल में मिल जाती है और वह इंजन आयल जब पिस्टन और क्लच प्लेट ,गियर में जाता है तो ये सभी पार्ट की स्पीड कम हो जाएगी जिसे pickup कम हो जाएगी

.  इंजन से साउंड आना

दूसरा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है इंजन से साउंड आना जितना जादा वाहन का pickup कम होते रहेगा उतना ही इंजन साउंड करेगा क्युकी इंजन आयल तो मोटा हो ही जाता है

साथ ही जब pickup कम होगी तो आप और जादा रेस देते हो जिसे होगा की आप रेस तो जादा देंगे परन्तु वाहन बहुत कम स्पीड में चलेगा और साउंड करेगा

.  स्मोक की समस्या होना

स्मोक की समस्या सबसे पहले होती है जब इंजन में आयल की समस्या हो जाती है या फिर पिस्टन या रिंग में कोई समस्या होती है स्मोक की समस्या होना एक लक्ष्ण है

जब इंजन में चीनी डाली जाती है तो इंजन आयल खराब हो जाता है और अगर इस कारण पिस्टन में समस्या होगी तो सिलेंसर से सफ़ेद धुंआ निकलने की समस्या उत्पन हो जाती है

.  इंजन गर्म होने लगेगा

इंजन में चीनी डालने के बाद आपको सबसे बड़ा और आसानी से दिखने वाला जो लक्ष्ण दिखाई देगा वह है वाहन का इंजन गर्म होना शुरू हो जाएगा

जब हम वाहन को चलाएगे तो इंजन में चीनी होने के कारण इंजन में लगे पार्ट पिस्टन , क्रैन्कशाफ्ट , वाल्व जाम होना शुरू हो जाएगे और इंजन आयल खराब होने के कारण लुब्रीकेसन कम होने लगेगा और इंजन बार बार गर्म होगा

.  वाहन का बार बार बंद होगा

इंजन में चीनी घुल जाने के बाद आपका वाहन चलते चलते बंद होगा क्युकी जब इंजन आयल चीनी मिल जाने के कारण मोटा हो जाएगा सहद जैसा तो इंजन को एयर नही मिल पाएगी

जिसके कारण इंजन चलते चलते बंद हो जाएगा और जल्दी से स्टार्ट नही होगा समस्या उत्पन करेगा अगर स्टार्ट हो भी जाता है तो समस्या उत्पन करते रहेगा

.  वाहन स्टार्ट नहीं होगा

यह लक्ष्ण आपको सबसे बाद में दिखाई देगा जब आपके वाहन का इंजन सीज हो जाएगा क्युकी इंजन में चीनी डालने के बाद अगर आप अपने वाहन को नहीं चलाते हो तो वाहन स्टार्ट हो जाएगा

परन्तु अगर इंजन में चीनी जाने के बाद आपने वाहन को चला लिया तो वाहन स्टार्ट नहीं हो पाएगा और इंजन सीज हो जाएगा इसलिए यह आपके वाहन चलाने या ना चलाने पर निर्भर करता है

.  किक जाम हो जाएगी / सेल्फ काम नहीं करेगा

किक जाम होने का और सेल्फ काम ना करने का लक्ष्ण आपको तब देखने को मिलेगा जब आपके वाहन का इंजन सीज हो जाएगा उसके बाद जब आप किक लगाओगे तो नहीं लगेगी

और जब सेल्फ मारोगे तो सेल्फ से टक टक का साउंड आपको सुनाई देगा इसलिए अगर आपको लगे की इंजन में चीनी चली गई है तो वाहन को ना चलाए

.   वाहन में झटके की समस्या होगी

वाहन में झटके की समस्या होना एक लक्ष्ण है जब इंजन में लगे पार्ट कार्य करना बंद करते है तो अचानक से झटके की समस्या हो जाती है

झटके की समस्या और भी कारणों से हो सकती है अगर आपने समय के अनुसार इंजन को चेक कर लिया तो इंजन सीज होने से बच जाएगा

यह भी पढ़े :-  signs fuel filter is bad-फ्यूल फ़िल्टर खराब होने पर क्यों बदलना चाहिए और क्या है फ्यूल फ़िल्टर खराब होने के लक्षण

इंजन में चीनी जाने के बाद क्या करे 

अगर आपको लगता है की आपकी वाहन के इंजन में चीनी है तो सबसे पहले अपने वाहन को स्टार्ट ना करे उसके बाद इंजन आयल के बोल्ड को खोले और इंजन आयल को अछे से बाहर निकाल ले

उसके बाद अगर आपके पास बाइक है तो उसकी क्लच साइड से कवर को खोलकर अछे से पेट्रोल के साथ साफ़ कर ले अगर कार है तो चेंबर को खोलकर अछे से साफ़ करे

उसके बाद आपको कोई सस्ता सा इंजन आयल लेना है और उसको वाहन में डालकर वाहन को कुछ समय स्टार्ट करना है और फिर कार बंद करके दोबरा इंजन आयल को निकाल लेना है

एसा करने से बची चीनी बाहर निकल जाएगी , उसके बाद आपको फिरसे कैस्ट्रोल का अच्छा इंजन आयल डालना है और वाहन को कुछ समय स्टार्ट रख लेना है

अगर डीजल या पेट्रोल टैंक में चीनी डाल दी जाए तो क्या होगा 

अगर डीजल या पेट्रोल टैंक में चीनी डाल दी जाती है तो सबसे पहले फ्यूल की सप्लाई बहुत जादा कम हो जाएगी क्युकी डीजल या पेट्रोल में चीनी घुल जाने के कारण डीजल या पेट्रोल सहद के तरह हो जाएगा

जब एसा होगा तो फ्यूल की सप्लाई में लगे बहुत से पार्ट खराब हो जाएगे जब पेट्रोल या डीजल में चीनी घुल जाती है तो वह पेट्रोल या डीजल इंजन तक जाता है जिसे इंजन में समस्या उत्पन होना शुरू हो जाती है

देखा गया है की जब डीजल या पेट्रोल में चीनी मिक्स होती है तो वह मिक्स डीजल पेट्रोल इंजन तक नहीं पहुच पाता है क्युकी इंजन से पहले बहुत से पार्ट लगे होते है जो डीजल या पेट्रोल को इंजन तक जाने से रोक देता है

इसलिए इंजन में जल्दी से समस्या उत्पन नहीं होती है , जानते है जब डीजल या पेट्रोल में चीनी घुल जाती है तो क्या समस्या आती है कोनसे पार्ट चोक हो जाते है

.   फ्यूल मोटर फ्यूल फ़िल्टर

पेट्रोल या डीजल में चीनी मिलने के कारण सबसे पहले टैंक में लगी फ्यूल मोटर और फ्यूल फ़िल्टर में समस्या हो जाती है फ्यूल मोटर अछे से काम नहीं कर पाती है

जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और साथ ही फ्यूल मोटर में लगा फ़िल्टर चोक हो जाता है जिसके कारण फ्यूल आगे सप्लाई नहीं हो पाता है

.   फ्यूल पाइप लाइन

अगर टैंक में जादा मात्रा में चीनी डाली गई हो तो फ्यूल जादा मात्रा में गाढ़ा हो जाता है जिसके कारण अगर फ्यूल मोटर से आगे जाता भी है

और अगर फ्यूल के पाइप तक चला भी जाता है तो फ्यूल जादा गाढ़ा होने के कारण फ्यूल पाइप को ही चोक कर देते है जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है

.   डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर

अगर चीनी वाला डीजल या पेट्रोल आगे आ भी जाता है तो यह इंजन तक पहुचने से पहले डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर में जाता है जहा डीजल फ़िल्टर होकर आगे पंप तक जाता है

अगर चीनी के कारण डीजल या पेट्रोल खराब हो जाता है तो यह डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर में जाकर रुक जाता है और आगे नहीं जा पाता है और डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर चोक हो जाता है

.   डीजल पंप

डीजल पंप हेड में लगा होता है अगर डीजल पंप में एक फ़िल्टर लगा होता है अगर डीजल या पेट्रोल में कचरा आ जाता है तो वह रुक जाता है

परन्तु अगर वह चीनी वाला फ्यूल डीजल पंप के अन्दर चला जाता है तो डीजल पंप के खराब होने की समस्या बढ़ जाती है परन्तु फ्यूल आगे नहीं जाता है अगर जाता है तो इंजेक्टर में जाता है

.   इंजेक्टर

इंजेक्टर किसी भी कार को स्टार्ट करने के लिए बहुत जादा आवश्यक होते है जब डीजल या पेट्रोल में चीनी मिक्स हो जाती है और अगर वह किसी कारण इंजेक्टर तक पहुच जाती है

तो इंजेक्टर चोक हो जाते है क्युकी इंजेक्टर में बहुत पतले छेद होते है जो सिर्फ फ्यूल की सप्लाई करते है अगर चीनी वाला फ्यूल इंजेक्टर में जाता है तो इंजेक्टर चोक हो जाएगा और कार स्टार्ट नहीं होगी

यह भी पढ़े :-   मोटरसाइकिल का इंजन कैसे काम करता है | how to work bike engine in hindi

related topic 

बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए |

बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की स्मेल क्यों आती है |

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या अचानक से इंजन सीज हो सकता है ?

ans . नहीं आपकी कार का इंजन एकदम से सीज नही होगा अगर इंजन में चीनी चली जाती भी है तो आप वाहन को स्टार्ट ना केरे और इंजन आयल को बदलवा दे |

Q . अगर डीजल या पेट्रोल टैंक में चीनी घुल जाती है तो क्या करे ?

ans . अगर आपके कार के या बाइक के डीजल या पेट्रोल टैंक में चीनी घुल जाती है तो आप फ्यूल के सभी पाइप के साथ साथ फ्यूल टैंक को अछे से साफ़ कर ले और दुसरे फ्यूल को टैंक में डाले |

Categorized in: