Honda City fuel pump problem सभी कारो में देखि जाती है जब कार पुरानी हो जाती है तो फ्यूल मोटर कमजोर हो जाती है जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई में समस्या आती है
सभी कार में फ्यूल मोटर अलग अलग प्रकार की होती है फ्यूल पंप के साथ एक गेज लगी होती है जो टैंक में पड़े हुए फ्यूल की मात्रा को दर्शाती है और हमें फ्यूल का पता चलता है
हमारी टैंक में लगा फ्यूल पंप जब तक काम नहीं करता है जब तक हम key को ऑन नहीं करते है key को ऑन करते ही फ्यूल की सप्लाई होती है और इंजन स्टार्ट होता है
जादातर कार में फ्यूल की सप्लाई के रुकने का कारण फ्यूल पंप का खराब होना ही होता है जिसके कारण फ्यूल इंजन तक नहीं जाता है और कार स्टार्ट नहीं होता है
आज हम आपको बताएगे की honda city की फ्यूल पंप में क्या क्या समस्या होती है और किस कारण फ्यूल पंप की सप्लाई रुक जाती है जानते है Honda City fuel pump problem के बारे में
6 Honda City fuel pump problem
Honda City के फ्यूल पंप में बहुत सी समस्या होती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी फ्यूल पंप खराब होने के कारण इस प्रकार है
(1) . फ्यूल पंप का खराब हो जाना
Honda City fuel pump problem का सबसे पहला कारण है फ्यूल पंप का ही खराब हो जाना जादातर कार में देखा जाता है की फ्यूल पंप खराब हो जाता है
जब हम कम फ्यूल में कार को चलाते है तो फ्यूल पंप पर बहुत जादा लोड पड़ता है जिसके कारण फ्यूल पंप कमजोर होने लगता है और खराब हो जाता है
(2) . फ्यूल पंप की wiring का टुटा होना
दूसरा सबसे बड़ा कारण फ्यूल पंप में समस्या का वह है फ्यूल पंप की wire का टूट जाना कई बार चुहे फ्यूल पंप की wire को काट देते है और हमें लगता है की फ्यूल पंप खराब हो गया है
इसलिए अगर फ्यूल पंप काम करना बंद कर देता है तो एक बार फ्यूल पंप की wire जरुर चेक कर ले उसके बाद ही फ्यूल पंप को बदले क्युकी जादातर समस्या wiring में ही होती है
(3) . इंजन के अर्थ वायर का टूट जाना
एक बड़ा कारण होता है फ्यूल पंप में समस्या होने का वह है इंजन में लगे अर्थ का टूट जाना आपने देखा होगा की Honda City के फ्यूल पाइप के पास एक अर्थ वायर लगी होती है
अगर यह अर्थ वायर टूट जाती है तो फ्यूल की सप्लाई रुक जाएगी क्युकी इसी अर्थ वायर के कारण ही कार स्टार्ट होती है और फ्यूल की सप्लाई होती है इसलिए अर्थ वायर जरुर चेक करे
(4) . ecm का खराब होना
ecm इतनी जल्दी खराब नही होता है परन्तु कई कार एसी है जिसमे फ्यूल पंप में अर्थ ecm से जाता है जिसके कारण अगर ecm खराब हो जाता है तो फ्यूल पंप काम करना बंद कर देता है
हुंडई की i 20 कार में फ्यूल पंप में अर्थ ecm से ही जाता है और अगर ecm खराब हो जाता है तो फ्यूल पंप काम करना बंद कर देता है और कार स्टार्ट नहीं होती है
(5) . फ्यूल फ़िल्टर का चोक होना
कई बार देखा गया है की फ्यूल पंप और wiring सही होती है परन्तु कार में फ्यूल की सप्लाई में समस्या रहती है जिसके कारण कार में pickup और mising की समस्या उत्पन होती है
वह कारण है फ्यूल फ़िल्टर का चोक हो जाना जब भी फ्यूल फ़िल्टर चोक हो जाता है तो फ्यूल की सप्लाई कम हो जाती है और टैंक में जमा कचरा फ्यूल फ़िल्टर से होता हुआ इंजन तक आ जाता है
(6) . फ्यूल पंप के connecter का ढीला होना
एक सबसे बड़ा कारण होता है फ्यूल पंप में समस्या होने का वह कारण है फ्यूल पंप के connecter का ढीला पड़ जाना कई बार यह connecter फ्यूल पंप में अछे से नहीं लग पाता है
जिसके कारण कभी कभी फ्यूल पंप काम नहीं करता है और कभी कभी काम करने लगता है यह कारण होता है फ्यूल पंप के connecter का ढीला होना या उसमे डस्ट का होना
यह सभी वह कारण है जिसके वजह से फ्यूल पंप में समस्या हो जाती है और फ्यूल पंप काम करना बंद कर देता है अगर आपकी कार में एसी समस्या होती है तो आपको एक बार सभी चीजो को चेक करना चाहिए तभी फ्यूल पंप को बदलना चाहिए
यह भी पढ़े :- symptoms of bad motorcycle fuel pump-ख़राब फ्यूल पंप के कारण फॉर बाइक
Honda City fuel pump खराब होने का कारण
आमतोर पर देखा गया है की Honda City का फ्यूल पंप बहुत साल निकाल देता है परन्तु कुछ लोगो की कार में फ्यूल पंप साल भी नहीं चलता है या हमारी लापरवाही के कारण ज्यादा खराब होता है
आज के समय में अधिकतर लोग कम फ्यूल में ही गाडी को चलाते है कम फ्यूल टैंक में होने के कारण फ्यूल मोटर पर बहुत अधिक जोर पड़ने लगता है जिसे वह खराब होती है
इसलिए सभी को कहाँ जाता है की कार के फ्यूल टैंक में कम से कम 4 या 5 लिटर फ्यूल होना जरुरी है जिसे मोटर सही से अपना कार्य कर सके और खराब ना हो
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको 6 Honda City fuel pump problem के बारे में पता चल गया होगा जिसे आप अपनी कार में आसानी से फौल्ट्स का पता लगा सकते है , अगर इसके अलावा भी आपको Honda City fuel pump problem की समस्या होती है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके |
related topic
फ्यूल इंजेक्टर क्या है और यह कैसे काम करता है
आयल फिल्टर क्या है | टॉप 5 आयल फिल्टर कंपनी
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . फ्यूल पंप खराब क्यों होता है ?
ans . कार को कम फ्यूल में चलाने के कारण ही फ्यूल पंप खराब होता है |
Q . फ्यूल पंप का प्राइस कितना होता है ?
ans . सभी कार का फ्यूल पंप का प्राइस अलग अलग होता है परन्तु अगर अलग मोटर की बात करे तो यह आपको 600 से लेकर 1000 तक मिल जाएगी |
Comments