आज हम बात करने जा रहे है self starting problem के बारे मैं क्यों होती है सेल्फ स्टार्ट प्रॉब्लम एक्टिवा और बाइक मैं जाने इसकी वजह

self किसी भी बाइक या स्कूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है जब भी भीड़ में स्कूटी रुक जाती है तो आसानी से एक बटन के द्वारा स्कूटी को स्टार्ट किया जा सकता है

अब बहुत सी बाइक एसी आ रही है जिसमे किक नहीं आ रही है वह सिर्फ self से ही स्टार्ट होती है यह फायदेमंद भी है और नुकसानदायक भी है क्युकी जब तक बैटरी है तब तक self है

परन्तु अगर स्कूटी की बात करे तो बिना self  के स्कूटी को स्टार्ट करना बहुत मुश्किल होता है क्युकी स्कूटी की किक पीछे होती है तो स्कूटी में self  बहुत जरुरी होता है

जब आप new स्कूटी या बाइक  लेकर आते हो तो उस समय बैटरी और self  बहुत अच्छा होता है और गाडी भी एकदम से स्टार्ट होती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही

self स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होती है हम बटन तो दबाते है लेकिन कभी self से टक टक की आवाज आती है तो कभी एसा लगता है बैटरी down हो गयी है तो कभी self बटन दबाने के बाद भी कुछ नहीं बोलता

आज हम आपको बताएगे की क्या समस्या होती है जिसके कारण स्कूटी या बाइक self नहीं लेती और स्टार्ट नहीं हो पाती है जानिए self starting problem के बारे में

self starting problem

self starting problem क्या है

self एक मोटर होती है जिसका इस्तेमाल बाइक या स्कूटी को बिना किक के स्टार्ट करने के लिए किया जाता है self के अन्दर कार्बन बुश और मेगनेट होता है

जिसे self काम करता है बाइक में self मेगनेट के पीछे लगी गरारी के साथ जुड़ा होता है और स्कूटी में क्लच साइड crank shaft की गरारी के साथ जुड़ा होता है

जब हम self  मारते है तो मेगनेट घूमता है और इंजन को करंट मिलता है और गाडी स्टार्ट होती है क्या कारण होते है self  के बंद होने के जानिए

self starting problem होने के कारण

जब बाइक या स्कूटी self स्टार्ट नहीं होती तो बहुत से कारण होते है जिसके बारे में हम आपको निचे बताएगे जो इस प्रकार है

(1) . बैटरी का खराब होना

self रुकने का सबसे बड़ा कारण होता है बैटरी का ख़राब होना जब बैटरी खराब होती है तो हॉर्न कम बजने लगता है बैटरी सही से चार्ज नहीं हो पाती है

साथ ही जब self मारते है तो self बहुत जादा लोड लेता है या बहुत देर बाद स्टार्ट करता है यह सब बैटरी के कारण होता है तो self रुकने का पहला कारण बैटरी होता है

(2) . self बटन का खराब होना

self के रुकने के पीछे एक बड़ा कारण होता है self के बटन का खराब हो जाना कई बार बटन खराब हो जाता है और गाडी self  नहीं लेती ना कुछ self  से आवाज आती है

अगर आप self बटन को दबा रहे है और self में आपको कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती तो आप एक बार self बटन को जरुर चेक करे क्युकी बटन में पानी जाने के कारण बटन खराब हो जाता है

(3) . फ्यूज का ख़राब होना

फ्यूज स्कूटी या बाइक में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है क्युकी जब तक आपकी बाइक का फ्यूज सही होगा तब तक आपकी बाइक का self  काम करेगा

अगर आपकी स्कूटी या बाइक का फ्यूज खराब हो जाता है तो self , हॉर्न , इंडिकेटर सभी काम करना बंद कर देते है इसलिए एक बार फ्यूज चेक करे

(4) . self की realy का ख़राब होना

एक कारण होता है self  का काम ना करने का वह है self की realy का खराब हो जाना क्युकी उस समय आपकी बैटरी , फ्यूज , self सब सही होता है

लेकिन realy खराब हो जाती है जिसके कारण स्कूटी या बाइक self स्टार्ट नहीं हो पाती अगर आपके साथ self की समस्या होती है तो आप realy को check करे

(5) . self कार्बन का खराब होना

देखा गया है की जब self के अन्दर वाले कार्बन खराब होते है तो self काम नहीं करता जब आप self बटन दबाते हो तो self बहुत लोड लेता है और self रुक रुक कर लगता है

एसा लगता है जैसे बैटरी खराब हो लेकिन एसा नहीं होता बैटरी ख़राब नहीं होती है self  के कार्बन खराब होते है एसे में जब आप self को हलकी सी चोट मारते हो तो self ठीक हो जाता है

अगर एसी समस्या हो तो एक बार self  के कार्बन बुश चेक करे

(6) . मेगनेट बुश का ख़राब होना

देखा गया है की जब हम self लगाते है तो self फ्री घूमता है लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं होती और हम सोचते है की self तो चल रहा है लेकिन गाडी स्टार्ट नहीं हो रही

एसा इसलिए होता है क्युकी उस समय self  तो घूमता है लेकिन मेगनेट के पीछे लगे बुश खराब होने के कारण self मेगनेट को घुमा नहीं पाता और self  फ्री घूमता है

और गाडी स्टार्ट नही होती अगर आपकी बाइक में self  फ्री घूम रहा है तो आपको मेगनेट के पीछे लगी प्लेट में बुश और spring को चेक करना है सही है या खराब

(7) . Wiring का कटा होना

एक कारण होता है self  के बंद होने का Wiring का कही से कट जाना अगर आपकी बाइक की self  की Wiring कही से कटी होगी तो आपकी बाइक का self  काम नहीं करेगा इसलिए एक बार सभी Wire को अच्छे से चेक करले और फिर कोई सामान डलवाए

यह सभी वह कारण है जिसके वजह से बाइक या स्कूटी self लेना बंद कर देती है और आप इन कारणों को ठीक करके self को सही कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको self starting problem के बारे में पता चल गया होगा अगर अब आपकी बाइक का सेल्फ काम करना बंद कर देता है तो आप आसानी से इस समस्या को चेक करवा सकते है अगर आपको फिर भी कोई सेल्फ से जुडी समस्या होती है तो comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

बाइक की किक बेक क्यों मारती है

bs 6 bike mileage problem | bs 6 बाइक की माइलेज कम क्यों होती है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . सेल्फ के कार्बन बुश कितने के आते है ?

ans . सेल्फ के कार्बन बुश आपको 70 से 80 रूपये में आसानी से मिल जाएगे |

Q . सुबह के समय हमें सेल्फ का इस्तेमाल करना चाहिए या किक का ?

ans . सुबह के समय हमें सबसे ज्यादा किक का इस्तेमाल करना चाहिए उसके बाद आप पूरा दिन सेल्फ का इस्तेमाल कर सकते है |