बाइक तो सभी के पास है परन्तु उसमे मोबाइल चार्जर नहीं है इसलिए आज हम बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए इसके बारे में आपको बताएगे यह उनके लिए जादा फायदेमंद होगा जिनके पास ओल्ड मॉडल की बाइक है |

क्युकी आज के समय में न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी मोबाइल चार्जर पहले ही दे रही है परन्तु पुरानी बाइक में मोबाइल चार्जर का सिस्टम नहीं होता था जिसकी वजह से उनको आज समस्या हो रही है |

क्युकी आज के समय में सभी काम मोबाइल से ही होते है एसे में अगर हमारा मोबाइल डाउन हो और हमे बाहर जाना पड़ जाए तो समस्या उत्पन हो जाती है हम किसी को बोलकर मोबाइल चार्ज करते है |

इस समस्या को खत्म करने के लिए आज हम आपको बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के कुछ तरीके के बारे में बताएगे जिसे आप कही भी जाए तो आसानी से मोबाइल चार्ज कर ले 

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए 

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए इसके अलग अलग तरीके है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे , परन्तु इस कार्य के लिए आपकी बाइक की बैटरी सही होनी चाहिए |

.  बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने का पहला तरीका

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए जानते है कुछ स्टेप के बारे में जो इस प्रकार है

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए

स्टेप .1 

आपको सबसे पहले कार में लगने वाले चार्जर को लेना है जिसमे usb लगती है क्युकी वह बहुत सेफ होती है उसमे किसी प्रकार का शॉट सर्किट नहीं होगा |

स्टेप . 2 

उसके बाद आपको उस चार्जर में एक गोल पिन उपर की तरफ देखने को मिलेगी जो की पॉजिटिव पिन है और चार्जर के साइड में दो पिन और देखने को मिलेगी जो की नेगेटिव पिन होती है |

स्टेप . 3 

आपको दो लम्बी वायर लेनी है और एक वायर को चार्जर के पॉजिटिव में सोल्ड कर देना है और एक वायर को चार्जर के नेगेटिव में सोल्ड कर देना है अगर सोल्ड नहीं होगी तो टेप की मदत से लगा दे |

स्टेप . 4 

उसके बाद आपको पॉजिटिव वायर के बीच में एक स्विच लगाना है जिसे आप चार्जर को बंद भी कर सके , आपको बैटरी के कवर को खोलना है और चार्जर की पॉजिटिव वायर बैटरी के ( + ) प्लस  में लगा देनी है और चार्जर की नेगेटिव वायर बैटरी के ( – ) माइनस में लगा देनी है |

स्टेप . 5 

उसके बाद आपको उस चार्जर को अपनी बाइक में एसी जगह फिक्स करना है जहाँ पर usb केबल आप आसानी से लगा ले और बाइक चलाने में भी समस्या ना हो ध्यान रहे चार्जर को पानी ना लगे | और मोबाइल चार्ज होते है लगाए गए स्विच की मदत से चार्जर को बंद कर दे |

.  बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने का दूसरा तरीका

दुसरे तरीके में हम मार्किट से मिलने वाले usb स्विच को लगाने के बारे में बताएगे जिसे आप मोबाइल चार्ज कर सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा

बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने का दूसरा तरीका

स्टेप . 1 

आपको सबसे पहले usb स्विच को लेना है और उस स्विच के पीछे लगे दोनों नट को खोलकर अपनी बाइक के हैंडल में लगा लेना है जहाँ से आप केबल लगाकर मोबाइल चार्ज करेगे |

स्टेप . 2 

उसके बाद आपको दो usb स्विच में दो वायर देखने को मिलेगी एक पॉजिटिव ( + ) और एक नेगेटिव ( – ) इन दोनों वायर को आपको बाइक के मेन स्विच जिसे बाइक ऑन ऑफ़ करते है उसमे लगाना है |

स्टेप . 3 

उसके लिए आपको अपनी बाइक के वाईजर को खोलना है और मेन स्विच की रेड कलर की वायर जो पॉजिटिव की होती है उसमे usb की रेड कलर की वायर को लगा देना है और टेप कर देना है |

स्टेप . 4 

उसके बाद आपके पास usb की

नेगेटिव ( – ) वायर बचेगी उस वायर को आप बाइक की किसी भी नेगेटिव वायर में जोड़ सकते है उस वायर को सिर्फ अर्थ चाहिए जादातर ग्रीन कलर की वायर अर्थ की होती है |

स्टेप . 5 

उसके बाद आप मेन स्विच को ऑन ऑफ़ कर के देख ले चार्जर चल रहा है या नहीं उसके बाद आप अपने वाईजर को लगा दे और अछे से नट को टाईट कर दे और आसानी से कही पर भी मोबाइल चार्ज करे |

उपर बताए गए दोनों तरीके का आप इस्तेमाल कर सकते है बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के लिए पर एक बात का ध्यान रखे की पॉजिटिव और नेगेटिव वायर को आपस में ना मिलाए इसे शॉट सर्किट हो सकता है | 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको फिर भी इसे जुडी कोई समस्या आती है तो आप कमेंट के द्वारा बता सकते है हम आपकी मदत करेगे |

related topic 

bike horn kaise lagaye | बाइक का हॉर्न कैसे ठीक करें

how do you install injector on a motorcycle कैसे लगाए फ्यूल इंजेक्टर मोटरसाइकिल में

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या बैटरी डाउन होने पर भी मोबाइल चार्जर को लगा सकते है ?

ans . हाँ अगर आपकी बाइक की बैटरी डाउन भी होगी तो भी आप बाइक में मोबाइल चार्जर लगा सकते है |

Categorized in: