आज हम p0089 fault code के बारे में बात करेगे कार स्पीड में चलते ही  Pickup ड्राप हो जाती है कार रेस तो लेती है पर भागती नहीं है और बहुत बार बंद भी हो जाती है तो क्या है p0089 code और क्यों आता है यह code और इस code को clear करने के लिए क्या करना चाहिए इन सभी चीजो के बारे में हम आज आपको बताएगे जानिए

P0089 fault code क्या है

यह फ्यूल preassure regulator सेंसर का code है जो फ्यूल की सप्लाई में Problem आने के बाद आता है यह एक warning code होता है यह code हमें बताता है की कार के फ्यूल की सप्लाई में Problem है और इस code के आने के बाद Dashboard में check engine light on हो जाती है यह फ्यूल preassure regulator सेंसर का code होता है लेकिन यह जरुरी नहीं है की जब यह code आया हो तो regulator खराब हो और भी कई चीजो में समस्या हो सकती है

p0089 code से जुड़े कुछ कोड

1 . p0090  फ्यूल preassure regulator 1 कण्ट्रोल circuit 2 . p0091 फ्यूल preassure regulator 1 कण्ट्रोल circuit low 3 . p0092 फ्यूल preassure regulator 1 कण्ट्रोल circuit high

p0089 code का मतलब

यह एक warning code है जो फ्यूल की सप्लाई में समस्या आने के बाद आता है अगर फ्यूल की सप्लाई में कही भी समस्या आती है तो p0089 code ही आता है इस code का मतलब है की आपको अपनी कार की फ्यूल की सप्लाई को चेक करवाना पड़ेगा तभी यह code clear हो पाएगा इसलिए इस code का मतलब हमें बताना होता है की हमें फ्यूल की सप्लाई को चेक करना है

p0089 code के लक्ष्ण

यह code आने के बाद आपको अपनी कार में बहुत से symptoms देखने को मिलते है जिसे आपको पता चलता है की आपकी कार में समस्या उत्पन हो गई है जानिए

(1) . check engine light का आना

जब भी आपकी कार में किसी सेंसर में Problem आती है तो check इंजन light on हो जाती है इसी प्रकार इस code के आते है Dashboard में Check इंजन light on होती है चेक इंजन light से आपको पता चल जाता है की आपकी कार में कोई समस्या उत्पन हो गई है तो पहला Symptoms check इंजन light का on होना होता है

(2) . hard starting का होना

जब यह code आता है या चेक इंजन light on हो जाती है तो सबसे पहले आपकी कार में hard starting की समस्या उत्पन हो जाती है जैसा की आपको पता है की यह code फ्यूल preassure regulator का होता है और जब भी फ्यूल की सप्लाई में प्रॉब्लम आती है तो हार्ड starting की समस्या होती है hard starting का होना दूसरा Symptoms होता है इस code का

(3) . फ्यूल की सप्लाई कम होना

यह code फ्यूल से जुड़ा है जब आप कार में स्कैनर लगाते हो तो p0089 code आता है तो इस code के आने का एक कारण होता है फ्यूल की सप्लाई का कम होना जब आपकी कार पुरानी हो जाती है तो फ्यूल की मोटर कमजोर हो जाती है जिसके कारण वह फ्यूल की सप्लाई कम करने लगती है जिसके कारण कार में प्रॉब्लम होती है और p0089 fuel Pressure regulator का fault code आता है |

(4) . poor pickup का होना

pickup कम होने के कार में बहुत से कारण होते है लेकिन जब fuel की supply में प्रॉब्लम होती है या डीजल pump को कम फ्यूल मिलता है तो pickup down होती है और यह code आता है इसलिए जब poor pickup की समस्या आती है तो यह code आता है और आपको यह चेक करना पड़ता है

(5) . कार चलते चलते बंद होना

इस code का सबसे बड़ा Symptoms होता है कार का चलते चलते बंद होना  या जब आप कार 20 या 30 की स्पीड पर चलाते हो तो कार बंद हो जाती है | इस प्रॉब्लम में सबसे पहले check engine light आती है और यह code आता है इसलिए जब भी कार चलते चलते बंद हो तो फ्यूल की सप्लाई चेक करो यह भी इस code का Symptoms होता है

(6) . हलकी missing की समस्या

अगर आपकी कार में हलकी missing की समस्या होती है और अगर यह missing इंजेक्टर की वजह से है तो यह कोड आपको स्कैनर में देखने को मिलेगा जब फ्यूल की सप्लाई कम होती है या इंजेक्टर की वापसी जादा हो जाती है तो कार में हल्की missing की समस्या होती है जिसके कारण यह code आता है यह सभी इस code के Symptoms है जब आपकी कार में यह सब समस्या देखने को मिलेगी तो यह code आपको स्कैनर में देखने को मिल जाएगा 

p0089 code के कारण

p0089 code फ्यूल प्रेशर रेगुलेटर का होता है और यह code जादातर आपकी कार में तभी आता है जब आपकी कार में फ्यूल की सप्लाई सही नही होती तो क्या कारण होते है इस code के आने के किन चीजो से जुड़ा है यह code जानिए

(1) . fuel पाइप्स का लिक होना

इस code के आने का सबसे बड़ा कारण है फ्यूल पाइप का लिक होना जब पाइप लिक होते है तो पाइप्स के अन्दर हवा जाती है जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई कम हो जाती है और इंजन को सही मात्रा में फ्यूल नही मिल पाता जिसके कारण हार्ड स्टार्टिंग की समस्या उत्पन हो जाती है और यह code आता है

(2) . हाई Pressure pump का खराब होना

जब आपकी कार का हाई प्रेसर pump ख़राब हो जाता है या फ्यूल की सप्लाई को नही कर पाता है तो भी यह code आता है क्युकी हाई प्रेसर pump खराब होने की वजह से फ्यूल की सप्लाई कम होती है जिसके कारण बहुत सी समस्या हो जाती है कार में

(3) . फ्यूल मोटर का खराब होना

फ्यूल मोटर किसी भी कार को स्टार्ट करने के लिए बहुत आवश्यक है और फ्यूल मोटर के कारण ही इंजन तक फ्यूल जाता है और कार स्टार्ट होती है लेकिन जब फ्यूल मोटर कमजोर हो जाती है तब वह कम फ्यूल को आगे सप्लाई करती है जिसके कारण इंजन में कई प्रकार की प्रॉब्लम हो जाती है और यह code आता है फ्यूल मोटर एक बड़ा कारण होती है इस fault code के आने का

(4) . डीजल फ़िल्टर का खराब होना

इस code के आने का एक कारण होता है डीजल फ़िल्टर का खराब होना अगर डीजल फ़िल्टर चोक हो जाता है तो कार की हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होती है डीजल फ़िल्टर खराब होने के कारण डीजल की सप्लाई में समस्या होती है जिसके कारण यह code आता है

(5) . drbi स्विच का खराब होना

drbi switch दो तरीको से खराब होता है पहला drbi switch खराब होना दूसरा drbi स्विच की wiring में सप्लाई का ना आना अगर इन दोनों कारण में से एक भी होता है तो कार की फ्यूल की सप्लाई में समस्या आ जाती है जिसके कारण यह code आता है

(6) . Faulty फ्यूल  electrical wiring में समस्या होना

अगर फ्यूल सप्लाई करने वाले किसी भी पार्ट्स में वोल्टेज की सप्लाई सही नहीं आ रही या फिर आ ही नही रही है तो भी यह समस्या आ सकती है अगर इंजेक्टर , फ्यूल pump , फ्यूल Pressure regulator सेंसर , फ्यूल मोटर में वोल्टेज की सप्लाई में समस्या है तो भी आपको स्कैनर में यह code देखने को मिलेगा

(7) . इंजेक्टर की फ्यूल की वापसी ज्यादा होना

डीजल कार में इंजेक्टर का बहुत अहम् रोल है अगर इंजेक्टर में समस्या होती है तो स्टार्टिंग , स्मोक , pickup इन सभी प्रॉब्लम को देखा जाता है | कई बार इंजेक्टर की वापसी ज्यादा हो जाती है जिसके कारण कार लेट स्टार्ट होती है और जब चेक करने के लिए स्कैनर लगाया जाता है तो यह code , फ्यूल प्रेशर रेगुलेटर low आता है तो यह code इंजेक्टर के खराब होने के वजह से आता है
यह वे कारण है जिसके वजह से यह code आता है अगर इन सभी में से एक में भी समस्या होती है तो p0089 fault code आता है और हमें इन सभी को चेक करना पड़ता है 

p0089 code को ठीक कैसे करे

p0089 code सिर्फ एक वजह से नहीं आता इस code के आने के बहुत से कारण हो सकते है और यह code जब तक clear नहीं होता जब तक कार ठीक ना हो जाए इस code का मतलब आपको बताना होता है की फ्यूल की सप्लाई में समस्या है और आपको एक एक करके सभी चीजो को चेक करना पड़ेगा लेकिन बात वही आती है की क्या क्या चेक करे और किस तरीके से इस code के अनुसार सबसे ज्यादा समस्या pickup ड्राप और कार का चलते चलते बंद हो जाने की होती है जब आप कार स्कैन करवाते हो और यह code आता है तो क्या क्या चेक करते है इस code के आने पर जानिए

(1) . फ्यूल की सप्लाई को चेक करे

जब भी यह code आए तो आपको सबसे पहले फ्यूल की सप्लाई को चेक करना है कम तो नहीं है आप फ्यूल का पाइप उतारे और स्विच on करके देखे कितनी रफ़्तार है फ्यूल के आने की ध्यान रहे की अगर फ्यूल झाग बनकर निकल रहा है तो फ्यूल की सप्लाई में समस्या है या फ्यूल मोटर सही से काम नहीं कर रही है इसलिए सबसे पहले फ्यूल की सप्लाई को चेक करे

(2) . फ्यूल मोटर को चेक करे

हमारी कार को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल मोटर बहुत जरुरी है यह टैंक से लेकर इंजन तक फ्यूल को सप्लाई करता है और फ्यूल की सप्लाई भी बहुत तेज होती है लेकिन कई बार या तो मोटर की सप्लाई कम हो जाती है या बीच बीच में मोटर कट मारती है जिसके कारण इंजन को सही फ्यूल नहीं मिल पाता जिसके कारण इंजन स्टार्ट करते ही बंद हो जाता है या कार कुछ दूर चलती ही बंद हो जाती है , इसलिए फ्यूल मोटर को चेक करे अच्छे से

(3) . पाइप leakage चेक करे

अगर कही से पाइप leakage है या हल्का सा भी पाइप हवा ले रहा है तो यह code स्केनर जरुर बताएगा क्युकी जब पाइप leakage होता है तो वहा से हवा लेता है और जब फ्यूल के साथ हवा मिल जाती है तो फ्यूल के बुलबुले ही आगे इंजन तक जाते है जिसके कारण लेट स्टार्टिंग की समस्या होती है pickup कम हो जाती है सबसे जादा पाइप leakage फ्यूल मोटर के अन्दर या बाहर पाइप में और डीजल फ़िल्टर के पाइप के पास होती है इसलिए अगर आपको इस code की समस्या आती है तो एक बार फ्यूल के सभी पाइप को अच्छे से साफ़ करके एक बार चेक करे कही से हवा ना ले रहा हो

(4) . डीजल फ़िल्टर को चेक करे

डीजल फ़िल्टर डीजल कार के लिए बहुत जरुरी होता है अगर यह समय पर बदलवाया ना जाए तो आपको बहुत सी समस्या होती है उनमे से एक यह code है जब आपका डीजल फ़िल्टर चोक हो जाता है तो फ्यूल की सप्लाई अच्छी नहीं होती डीजल pump तक क्युकी डीजल फ़िल्टर गन्दा होने के कारण गन्दा डीजल ही आगे जाता है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो जाती है या डीजल pump या इंजेक्टर जाम हो जाते है और जब हम कार स्कैन करवाते है तो यह code आता है डीजल फ़िल्टर का साफ़ होना बहुत जरुरी होता है यह फ्यूल को साफ़ करके आगे सप्लाई करता है इसलिए अगर डीजल फ़िल्टर में समस्या आती है तो यह code आता है अगर आपकी फ्यूल की सप्लाई , पाइप के लीकेज , फ्यूल मोटर , डीजल फ़िल्टर सब सही है और इन सभी चीजो को चेक करने के बाद भी यह code आता है और कार में समस्या रहती है तब आपको इंजन में लगे फ्यूल सेंसर को चेक करना है 

(5) . फ्यूल preassure pump चेक करे 

डीजल pump के खराब होने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है फ्यूल preassure regulator कई बार डीजल pump की रफतार धीमी पड़ जाती है जिसकी वजह से यह समस्या आती है डीजल फ़िल्टर को आप खुद भी चेक कर सकते है या सर्विस सेण्टर में भेज कर भी चेक करवा सकते है

(6) . फ्यूल preassure regulator को चेक करे

यह एक सेंसर होता है जो डीजल pump पर लगा होता है और यह फ्यूल की सप्लाई को कंट्रोल करता है और यह code भी इसी सेंसर का होता है अगर यह खराब हो जाता है तो यह ecm को फ्यूल की सप्लाई की सही जानकारी नहीं देता जिसके कारण ecm फ्यूल की सप्लाई में समस्या उत्पन करता है और कार में फ्यूल से जुडी समस्या उत्पन हो जाती है

(7) . drv switch का खरब होना

drv switch फ्यूल रेल में लगा होता है और swift कार में यह बहुत ज्यादा खराब होता है जब कार पुरानी हो जाती है और इसके खराब होने से भी यह code आता है drv switch के खराब होने से कार चलते चलते बंद हो जाती है pickup down हो जाती है लेट स्टार्टिंग की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए इस code के अनुसार drv switch को जरुर चेक करे

(8) . इंजेक्टर को चेक करे

अगर आपने सब कुछ चेक कर लिया है तो एक बार इंजेक्टर जरुर चेक करे और इंजेक्टर की वापसी जरुर चेक करे क्युकी अगर इंजेक्टर की वापसी ज्यादा होगी तो कार की लेट स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होती है या कार स्टार्ट ही नहीं होती और जब स्कैनर लगाया जाता है कार में तो आता है यह code फ्यूल preassure regulator अगर यह code आए तो इसका मतलब होता है की फ्यूल की सप्लाई में कही पर भी समस्या हो सकती है फिर वह पाइप हो या कोई सेंसर या पार्ट्स अगर आपकी कार में यह code आता है तो आप इन सभी चीजो को चेक करके फौल्ट्स को दूर कर सकते है और code को clear कर सकते है |

उधारण से जानिये

जब कार में  scanner लगाया जाता है तो fault आता है ( p0089) fuel pressure regulator high signal low signal  अब fuel regulator का code आ गया इस कंडीशन में सबसे पहले फ्यूल pressure regulator लगा कहा है रेल में लगा है या पंप में लगा है या दोनों में ही लगा है अगर fuel pressure regulator अगर पंप पे लगा होगा तो पंप खुलेगा और फिर यह पंप टेस्ट होने के लिए दिया जाता है और इसका fuel pressure regulator चेक किया जाता है फिर पता चलता है वह सही है और इसे दोबरा कार में फिट करके टेस्ट drive ली जाती है तो फिरसे व्ही प्रॉब्लम आती है लेकिन जब आप पंप को change कर देते है तो यह प्रॉब्लम सोल्व हो जाती है और इसे यह पता चल जाता है fault pump के अन्दर ही है यह fault सभी करो में नहीं आता यह 100 में से 1 कार में आ सकता है जरुरी नहीं पंप के अन्दर ही प्रॉब्लम हो कही और भी fault हो सकता है

कार की pickup ड्राप होने का क्या कारण है

टैंक से लेकर high pressure pump तक जो भी connection है पाइप लाइन के क्युकी टैंक में यह दिकत ज्यादा मिलती है क्युकी कई कार में high pressure pump में low pressure pump attach नहीं होता जो टैंक से फ्यूल को  खिचता है यह प्रॉब्लम इलेक्ट्रोनिक पंप में भी हो जाती है जब टैंक पंप काम करता है और फ्यूल को सभी पाइप line के द्वारा भेजता है अगर कही भी इस पाइप लाइन में हल्का सा छेद भी होगा तो अगर उस छेद से air diesel के साथ पाइप लाइन के द्वारा रेल में लगे DRBI switch तक जाती है तो यह fault code आ जाता है  यह fault code आया क्यों है हवा बने की वजह से

एयर किस किस वजह से बनती है

सबसे पहले fuel pump फ्यूल पंप में सभी यही चेक करते है की वह diesel आगे दे रहा है या नहीं बात सिर्फ यह नहीं होती यह diesel आगे दे रहा है यां नहीं fuel पंप के अन्दर एक वाल लगा होता है जो out put का वाल होता है  हमारा कोई भी पंप छोटा है या बड़ा अगर उसकी वापसी में कोई वाल नहीं लगा होगा तो pressure डवलप नहीं होगा मान लीजिये fuel pump ने वापसी की तरफ diesel सप्लाई किया और वहा पर कुछ भी नहीं है खाली है तो pressure pump के अन्दर डेवलप नहीं होगा उस तेल को रोकने के लिए कोई न कोई चेक वाल वहा पर लगा होना बहुत जरुरी है तो एसा ही चेक वाल फ्यूल pump के अन्दर लगा होता है जो टैंक में लगा होता है जब यह खराब हो जाता है तो वापसी में तेल रुकता नहीं है तो पंप के अन्दर high rpm के अन्दर air बन जाती है अगर हमारा फ़िल्टर चोक है होता है तो diesel प्रोपर नहीं जा पाएगा और फ़िल्टर में बुलबुले होगे जिसे air बनेगी और यह प्रॉब्लम आ जाएगी ( swift) एक कारण यह भी हो जाता है फ्यूल पंप में जहा पाइप लगा होता है और पाइप का जहा जोड़ होता है वहा पंप के अन्दर एक छोटा सा फ़िल्टर लगा होता है डस्ट को रोकता है छोटे छोटे डस्ट चले जाते है लेकिन कई बार बड़ा डस्ट हो तो वो वही रुक जाता है जिसे air बनती है और कार high rpm पे प्रोब्लम करती है इन सभी कारो मैं इसका मतलब एक समान होता है अगर आपको इन कारो मैं ये प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमारा पोस्ट को अच्छे से पढ़े आपको पता चल जाएगा की p0089 क्यों आता है इसके आने पर क्या करना चाहिए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको P0089 fault code क्या है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा अगर आपको फिर भी P0089 code से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे comment जरुर करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

car Engine Codes: OBD2-OBDII Engine Light Trouble Codes | obd code list

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . p0089 code क्या होता है ?

Ans . यह Code फ्यूल प्रेसर रेगुलेटर सेंसर का होता है जब इसमें समस्या आती है तो यह Code आता है

Q . क्या कारण होते है p0089 code आने के ?

Ans . फ्यूल मोटर , डीजल फ़िल्टर , फ्यूल पाइप लाइन , फ्यूल सेंसर , Drv स्विच आदि अगर इन सभी में से एक में भी होती है तो यह यह Code आता है

Q . p0089 code आने पर क्या सिग्नल मिलता है?

Ans . फ्यूल मोटर , डीजल फ़िल्टर , फ्यूल पाइप लाइन , फ्यूल सेंसर , Drv स्विच आदि अगर इन सभी में से एक में भी होती है तो यह Code आता है

Q . क्या इस code को डायरेक्ट स्कैनर से clear किया जा सकता है ?

Ans . हां लेकिन जब तक आप इस Fault को कार में से ठीक नहीं कर देते तब तक यह Fault Clear नहीं होगा अगर Clear हो भी जाता है तो फिरसे चेक इंजन Light आ जायेगी Clear करने पर भी

Q . p0089 code से जुड़े हुए कुछ और code ?

Ans . P0090   फ्यूल प्रेसर Regulator 1 कण्ट्रोल Circuit P0091    फ्यूल प्रेसर Regulator 1 कण्ट्रोल Circuit Low P0092   फ्यूल प्रेसर Regulator 1 कण्ट्रोल Circuit High

Categorized in: