हमारी बाइक में बहुत से अलग अलग पार्ट लगे होते है जो समय पर खराब भी होते है परन्तु हमें कई बार पता नहीं चल पाता है की किस पार्ट को हमे कब बदल देना चाहिए इसलिए आज हम आपको बताएगे की बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए

क्युकी कई बार आपने देखा होगा की हमारी बाइक का प्लग खराब होता है वह घिस जाता है परन्तु वह घिसा हुआ प्लग बाइक को स्टार्ट करते रहता है जिसके कारण हम उस प्लग को नहीं बदलवाते है और अचानक ही प्लग शोर्ट हो जाता है जिसके कारण बाइक अचानक से रुक जाती है और स्टार्ट नहीं होती है

एसी ही समस्या बाइक की brake के साथ होती है हमारी बाइक के Brake Shoes घिस जाते है और हमे पता नहीं चलता है और हम बाइक को चलाते रहते है और जब brake लगने बहुत कम हो जाते है फिर हम brake बदलवाते है परन्तु उसे पहले ही brake drum घिस जाता है और फिर खर्चा बढ़ जाता है

इसके जेसी समस्या से बचने के लिए हर बाइक रखने वाले व्यक्ति को पता होना चाहिए की बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए जिसे आपकी बाइक में कोई समस्या न हो और आपका समय भी बर्बाद ना हो और आपका खर्चा भी बढने से बच जाए जानते है

बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए

बाइक के किस पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए जानते है इसके बारे में जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा

बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए

(1) . Brake Shoes को कब बदले

सबसे पहले हम बात करेगे Brake के बारे में की कितने किलोमीटर पर आपको Brake Shoes को बदल देना चाहिए क्युकी Brake बाइक का मुख्या पार्ट है और बहुत से लोग इसे लम्बे समय तक चलाते रहते है जिसे Brake drum भी घिस जाता है

कई बार हम एसी जगह पर ज्यादा बाइक को चलाते है जहाँ Brake की जरूरत ज्यादा होती है एसे में Brake घिसती रहती है और हम उसे adjust कराते रहते है जिसे Brake लगनी कम हो जाती है

एसे में पता होना जरुरी है की Brake Shoes को कब बदले आप अपनी बाइक के Brake Shoes को 10,000 से 15,000 तक चला सकते है कोई समस्या नहीं है परन्तु अगर Brake Shoes का बहुत जादा इस्तेमाल है तो इसे पहले भी बदलवा सकते है

(2) . इंजन आयल को कब बदले

दूसरा पार्ट है इंजन आयल जो बाइक के इंजन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है क्युकी इंजन आयल इंजन के अन्दर लगे सभी पार्ट को Lubricant करने का कार्य करता है जिसे इंजन चलता है

बहुत से व्यक्ति एसे है जो इंजन आयल को नहीं बदलवाते है बाइक को चलाते रहते है जिसके कारण इंजन के सभी पार्ट खराब होते रहते है और इंजन करवाना पड़ता है इसलिए इंजन आयल को समय पर बदलवाना जरुरी है

आपको अपनी बाइक का इंजन आयल 2,000 किलोमीटर पर बदलवा लेना चाहिए उसी समय बाइक की सर्विस भी की जाती है अगर आप हर 2,000 किलोमीटर पर इंजन आयल को बदलवाते है तो कोई समस्या नहीं होगी

(3) . chain sprocket को कब बदले

chain sprocket भी बाइक का एक बहुत जरुरी पार्ट है क्युकी यह इंजन की पॉवर को पिछले पहिए तक पहुचाने का कार्य करता है जिसके कारण बाइक स्पीड में चलती है बहुत से लोग एसे है जो इसे तब तक नहीं बदलवाते है जब तक chain sprocket पूरा घिस नहीं जाता है |

जिसके कारण chain टूट जाती है या chain sprocket बहुत ज्यादा आवाज करने लगती है आपको पता है chain sprocket के कारण माइलेज भी कम हो जाती है क्युकी पहिया सही से नहीं घूमता है

आपको अपनी बाइक का chain sprocket 40,000 से 45,000 किलोमीटर पर बदल देना चाहिए आप इसे ज्यादा भी चला सकते है अगर आप chain को समय पर टाईट करवाते रहे और उसे Lubricant करवाते रहे

(4) . स्पार्क प्लग को कब बदले

स्पार्क प्लग एक एसा पार्ट है जो इंजन को स्टार्ट करने का कार्य करता है जिसे बाइक चलती है और अधिकतर लोगो को हमने देखा है की इसे तब तक नहीं बदलवाते है जब तक यह खराब ना हो जाए

बहुत से लोग यही सोचते है की यह सिर्फ शॉट होकर ही खराब होता है और इसे चलाते रहते है जिसके कारण बाइक में अलग अलग समस्या हो जाती है या प्लग शॉट होकर बाइक बंद हो जाती है

इसलिए आपको अपनी बाइक के स्पार्क प्लग को 20,000 से 25,000 किलोमीटर पर बदलवा लेना चाहिए इसे आपकी बाइक में starting से जुडी समस्या नहीं होगी

(5) . clutch , brake , accelerator आदि की wire को कब बदले

बाइक में अलग अलग wire लगी होती है जैसे clutch wire , brake wire , accelerator wire , chock wire जो बहुत ही जरुरी है कई लोग एसे है जो इन wire को तब तक नहीं बदलवाते है जब तक यह wire टूट नहीं जाती है

और एक बात हमेशा ध्यान में रखे की यह सभी wire अचानक से कभी नहीं टूटती है इसके अन्दर लगी steel या aluminium की पतली पतली wire आपस में जुडी होती है जो एक एक करके टूटती है

जिसे हमे पता नहीं चल पाता है इसलिए इन सभी wire को आपको 35,000 से 40,000 किलोमीटर पर बदलवा लेना चाहिए जिसे आपको कोई समस्या ना हो

(6) . एयर फ़िल्टर को कब बदले

एयर फ़िल्टर को हर सर्विस पर साफ़ किया जाता है परन्तु क्या आपको पता है की यह इंजन के लिए कितना ज्यादा जरुरी होता है क्युकी यह इंजन को अच्छी एयर प्रदान करता है

बहुत से लोग एसे है जो इसे समय पर नहीं बदलवाते है और बार बार साफ़ करवाते रहते है जिसके कारण बाइक की माइलेज और pickup कम हो जाती है साथ ही इंजन आयल भी खराब हो जाता है

इसलिए एयर फ़िल्टर को आपको हर सर्विस पर बदलवा देना चाहिए इसे आपकी बाइक अच्छी माइलेज देगी और pickup भी सही बनी रहेगी आप एयर फ़िल्टर को 2,000 किलोमीटर पर बदलवा दे

(7) . बैटरी को कब बदले

बैटरी हमारी बाइक में मुख्या भूमिका निभाती है क्युकी आज के समय में अधिकतर बाइक बैटरी पर ही चलती है bike में लगे सभी सेंसर बैटरी के करंट पर ही कार्य करते है

कई बार बैटरी के कारण बहुत सी समस्या आने लगती है या बैटरी खराब हो जाती है बैटरी को बदलने का कोई fix समय नहीं है जब तक आपको बैटरी खराब होने के लक्ष्ण दिखाई ना दे तब तक बैटरी को नहीं बादलवा सकते है

अगर सेल्फ में , लाइट में , हॉर्न में , फ्यूल मोटर में एक साथ समस्या उत्पन होने लगे तो आप बैटरी को चेक करवा कर बदलवा सकते है लेकिन ज्यादातर बैटरी को 2 या 2.50 साल में बदल ही दिया जाता है

(8) . आयल फ़िल्टर को कब बदले

आयल फ़िल्टर का इस्तेमाल सभी बाइक में नहीं किया जाता है परन्तु जिन बाइक में इसका इस्तेमाल किया जाता है उन बाइक के लिए आयल फ़िल्टर का समय पर बदला जाना जरुरी है

क्युकी यही इंजन आयल को साफ़ करता है इंजन आयल के अन्दर की गन्दगी को अपने अंदर जमा करता है जिसे इंजन में कोई समस्या नहीं होती है

आपको अपनी बाइक के आयल फ़िल्टर को हर सर्विस पर इंजन आयल से साथ बदलवा लेना चाहिए जिसे इंजन में कोई समस्या नहीं होती है आयल फ़िल्टर सर्विस के अनुसार 2,000 किलोमीटर पर बदला जाता है

(9) . कार्बोरेटर को कब बदले

कार्बोरेटर इंजन में एयर और फ्यूल को सही मात्रा में भेजने का कार्य करता है और यह कंपनी के द्वारा सेट किया हुआ होता है कई बार mechanic सर्विस पर इसकी setting को छेड़ देता है जिसे समस्या उत्पन होती है

अगर आप नई बाइक लेते है तो उसके कार्बोरेटर की setting को तब तक ना छेड़े जब तक कार्बोरेटर में समस्या नहीं होती है कार्बोरेटर को कब बदले इसका कोई समय निश्चित नहीं है

जब आपको माइलेज , pickup या mising की समस्या नहीं होती है तब तक आप कार्बोरेटर को नहीं बदले अगर आपको कार्बोरेटर से जुड़े लक्ष्ण दिखाई देते है तो आप कार्बोरेटर को बदल दे

(10) . clutch plate को कब बदले

clutch plate को कब बदले इस इसके बारे में बहुत से लोग उलझन में रहते है बहुत से लोग clutch plate को तब तक नहीं बदलवाते है जब तक pickup और kick लगने में समस्या उत्पन नहीं हो जाती है

clutch plate को बदलने का कोई समय निश्चित नहीं है यह आप पर भी निर्भर करता है अगर आप clutch को दबाकर बाइक को चलाते है तो clutch plate कुछ ही दिन में खत्म हो जाएगी

clutch plate को आपको तब बदल देना चाहिए जब आपको clutch plate के खराब होने के लक्ष्ण दिखाई दे जब लक्ष्ण ज्यादा दिखाई दे तो clutch plate को बदल दे

आप बाइक के पार्ट को उपर बताए गए किलोमीटर के अनुसार बदल सकते है इसे आपकी बाइक में जल्दी से कोई समस्या नहीं होगी और बाइक भी सही चलेगी | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा बहुत से पार्ट एसे है जिसको बदलने से पहले उसके लक्ष्ण देखने जरुरी होते है इसलिए अगर किसी पार्ट के खराब होने पर लक्ष्ण दिखाई दे तो उस पार्ट को बदल दे और अगर कोई समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके |

related topic 

बाइक का इंजन बंद कर देने पर भी पेट्रोल की स्मेल क्यों आती है |

बाइक में led light कैसे लगाए |

बाइक की लाइट तेज कैसे करे |

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या बाइक के पार्ट को लक्ष्ण के अनुसार ही बदलना पड़ता है ?

ans . नहीं एसा नहीं है कुछ पार्ट को किलोमीटर के अनुसार बदला जाता है |

Q . किसी भी पार्ट को बदलने से पहले क्या चेक करे ?

ans . किसी भी बाइक के पार्ट को बदलने से पहले चेक करे की वह खराब या लो कवालटी का ना हो

Categorized in: