बाइक की लाइट तेज कैसे करे यह सवाल हर बाइक रखने वाले का है क्युकी अधिकतर लोगो के बाइक की रौशनी बहुत कम है जिसके कारण उन्हें रात में बाइक चलाने में समस्या होती है

अब जितनी भी बाइक आ रही है उनमे पहले से ही led system लगा आ रहा है जिसके कारण उनमे लाइट को तेज करने की जरुरत नहीं पड़ती है परन्तु पहले की जितनी भी बाइक है उनमे लाइट की रौशनी बहुत कम है

जिसके कारण एक समस्या उत्पन हुई है जब रात के समय नई बाइक के सामने पुरानी बाइक आती है तो पुरानी बाइक की रौशनी बहुत कम हो जाती है जिसके कारण उसे आगे कुछ दिखाई नहीं देता है

और जब पुरानी बाइक वाले को कुछ दिखाई नहीं देता है तो यह दुर्घटना का मुख्या कारण बनता है इसलिए अधिकतर बाइक वाले का सवाल यही होता है की बाइक की लाइट तेज कैसे करे जानते है इसके बारे में

बाइक की लाइट तेज कैसे करे

बाइक की लाइट तेज कैसे करे इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

बाइक की लाइट तेज कैसे करे

(1) . osram led tube को लगाए

बाइक की रौशनी कम होने की सबसे ज्यादा समस्या bajaj platina और हीरो की hf deluxe और splende में होती है इसलिए इन बाइक की लाइट को तेज करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है osram led tube यह आपको मार्किट से मिल जाएगी आसानी से आप अपनी बाइक से simple tube को निकालकर osram led tube का इस्तेमाल करे इसे आपकी बाइक की लाइट की रौशनी तेज हो जाएगी

(2) . हेड लाइट को बदल सकते है

बाइक की रौशनी कम होने का एक कारण जो देखा गया है वह है लाइट की चादनी पिली पड़ जाना जिसके कारण tube तो पूरी रौशनी देती है पर चादनी पिली पड़ जाने के कारण रौशनी आगे बहुत कम पड़ती है इसके लिए आपको पूरी हेड लाइट को बदलवाना पड़ेगा तभी आपकी बाइक की रौशनी तेज होगी

(3) . बैटरी सही होनी जरुरी है

बहुत सी बाइक एसी है जिसकी बैटरी सही होनी बहुत जरुरी होती है क्युकी बैटरी सही होने के कारण ही हेड लाइट की रौशनी तेज रहती है अगर इन बाइक की बैटरी खराब हो जाती है या डाउन हो जाती है तो हेड लाइट की रौशनी भी कम हो जाती है इसलिए बाइक की लाइट तेज कैसे करे इसके लिए बैटरी को सही करे

(4) . relay लगाकर लाइट को तेज कर सकते है

आप बाइक हेड लाइट में relay लगाकर रौशनी को तेज कर सकते है परन्तु relay किसी मकेनिक से ही लगवाए क्युकी इसमें थोड़ी समस्या आपको हो सकती है  आपको एक कार में लगने वाली relay लेनी है और उसके साथ एक adapter लेना है और उसको अपनी बाइक के हेड लाइट की wiring के साथ लगाना है यह कार्य आपको किसी अछे से mechanic से करवाना होगा

उपर बताए गए कुछ बातो को ध्यान में रखकर आप अपनी बाइक की लाइट तेज कर सकते है परन्तु ध्यान रहे की आप वायरिंग का कार्य करे तो मकेनिक की मदत ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक की लाइट तेज कैसे करे इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आपकी बाइक की लाइट कम है तो आप सबसे पहले अछि सी जादा रौशनी वाली tube का ही इस्तेमाल करे जैसे osram का इसे आपकी बाइक की रौशनी बढ़ जाएगी

related topic 

car headlight not working on one side-अगर कार का एक साइड का हेडलाइट काम ना करे तो क्या करे

बाइक मॉडिफाई कैसे करे |

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या led tube लगाने से bike में कोई नुक्सान होगा ?

ans . नहीं led लगाने से बाइक में कोई नुक्सान नहीं होगा |

Q . क्या कार की लाइट की रिले बाइक में लगाने से बैटरी जल्दी खराब होगी ?

ans . कार वाली लाइट की रिले लगाने से बाइक में बैटरी की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |

Categorized in: