आज हम आपको बताएगे की बाइक ओवररेस क्यों होती है बाइक का ओवररेस होना आपके लिए और आपकी बाइक के लिए नुक्सानदायक हो सकता है और दुर्घटना होने का खतरा बहुत ज्यादा अधिक हो जाता है

बाइक ओवररेस होने की समस्या सभी बाइक में कभी ना कभी एक बार जरुर होती है और यह समस्या बाइक में होना आम बात होती है और ठीक भी जल्दी हो जाती है

ज्यादातर बाइक में यह समस्या तब होती है जब वह मुड़ने के लिए हेंडल को मोड़ते है हेंडल के मोड़ते ही बाइक ओवररेस हो जाती है और स्पीड बढ़ जाती है

जिसके कारण बाइक को रोकना बहुत जादा मुश्किल हो जाता है और दुर्घटना हो जाती है कभी कभी अचानक से बाइक बाइक ओवररेस हो जाती है

बाइक बाइक ओवररेस होने के कुछ कारण होते है जिसके कारण बाइक की स्पीड खुद बढ़ जाती है और कम नहीं होती है आज हम आपको कुछ कारण बताएगे जानिए –

बाइक ओवररेस क्यों होती है

बाइक ओवररेस क्यों होती है

बाइक के ओवररेस होने के कुछ कारण होते है परन्तु आपको कारण जाने से पहले यह जाना जरुरी है की किस प्रकार से बाइक ओवररेस हो रही है

हेंडल मोड़ने पर बाइक ओवररेस हो रही है या normal चलाने पर भी बाइक ओवररेस हो रही है क्युकी एसा न हो की समस्या और कही हो और आप कुछ और बदलाव ले

इसलिए अगर ओवररेस होने की समस्या हो रही है तो पहले चेक करे किस तरह से बाइक ओवररेस हो रही है बाइक ओवररेस होने के कुछ कारण आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . accelerator wire का टूट जाना या जाम होना

बाइक के ओवररेस होने का सबसे बड़ा और पहला कारण होता है accelerator wire का कट जाना या टूट जाना जैसे जैसे हम बाइक चलाते है तो accelerator wire कमजोर हो जाती है

इसके अलावा जब हम बाइक को wosh करते है तो थोडा बहुत पानी वायर में जाता है बारिश में पानी वायर में चला जाता है और उसी पानी में मिटी मिल जाती है

जिसके कारण वायर जाम होने लगती है और accelerator देने में समस्या होने लगती है जिसके कारण हेंडल के पास से रेस वायर टूट जाती है और हेंडल मोड़ते ही बाइक ओवररेस होती है

bank angle sensor क्या है | bs6 बाइक में bank angle sensor के कारण क्या समस्या आती है

(2) . कार्बोरेटर की सलाइड का जाम होना

देखा जाता है की दूसरा सबसे बड़ा कारण होता है बाइक ओवररेस होने का वह है कार्बोरेटर की सलाइड का जाम होना या फसना accelerator wire हमारे हाथ से लेकर कार्बोरेटर में सलाइड की मदत से लगी होती है

और इस सलाइड में एक स्प्रिंग होता है जो सलाइड को ऊपर और निचे ले जाने में मदत करता है परन्तु कई बार कार्बोरेटर में डस्ट आ जाने के कारण या हम सर्विस नहीं करवाते है तो सलाइड जाम हो जाती है

और जब हम रेस देते है तो कार्बोरेटर में डस्ट होने के कारण सलाइड उपर जाकर रुक जाती है जिसके कारण बाइक ओवररेस होने लगती है और रेस भी फ्री हो जाती है काम नहीं करती है इसके लिए कार्बोरेटर को साफ़ करना पड़ता ह

(3) . accelerator wire का छोटा होना

यह समस्या सबसे जादा तब होती है जब आप अपनी बाइक में नई accelerator wire डलवाते है उस समय बाइक ओवररेस होने की समस्या हो जाती है

एसा इसलिए होता है आप जो नई accelerator wire डलवाते है वह आपकी पुरानी accelerator wire से छोटी होती है और जब आप उस छोटी वायर को बाइक में डलवा लेते हो

तो बाइक का हेंडल शिधा रखने पर accelerator सही होती है परन्तु अगर आप हेंडल राईट या लेफ्ट मोड़ते हो तो बाइक ओवररेस हो जाती है क्युकी वायर छोटी होने के कारण सलाइड उपर हो जाती है

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

(4) accelerator के बोल्ड का जाम होना

यह समस्या बहुत कम देखने को मिलती है क्युकी यह समस्या कार्बोरेटर के जेट में समस्या होने के कारण हो जाती है कई बार कार्बोरेटर में डस्ट आने के कारण भी ओवररेस की समस्या हो जाती है

और जब हम रेस को कम करते है तो रेस कम नहीं होती है क्युकी रेस कम करने का बोल्ड जाम होता है इसके लिए आपको कार्बोरेटर को खोलकर साफ़ करना होगा और बोल्ड को ठीक करना होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक ओवररेस क्यों होती है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से अपनी बाइक को सही करवा सकते हो अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो आप हमें comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

bs6 bike में current न आए तो क्या करे | bs6-bike current problem

bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . बाइक ओवररेस होने पर क्या करे ?

ans . अगर आपकी बाइक ओवररेस हो गई है तो तुरंत आप अपनी बाइक को रोक दे और अछे से मकेनिक के पास जाए और बाइक को चेक करवाए |

Q . बाइक ओवररेस होने की सबसे बड़ी समस्या क्या होती है ?

ans . बाइक की ओवररेस होने की सबसे बड़ा कारण होता है रेस वायर का खराब हो जाना |

Categorized in: