how to check bike battery with multimeter क्या आपने कभी सोचा है की bike battery खराब होने के बाद आप खुद उसे multimeter  द्वारा चेक कर सकते है और पता कर सकते है की bike battery खराब है या नहीं

battery किसी भी bike के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण होती है क्युकी battery से ही bike में हेडलाइट , इंडिकेटर , हॉर्न चलते है कुछ bike तो एसी है की वह battery से ही स्टार्ट होती है अगर battery डाउन या ख़राब हो जाती है तो bike स्टार्ट नही होती है

bike battery को multimeter के द्वारा चेक करना इसलिए जरुरी है क्युकी कई बार bike battery down हो जाती है और जब आप मकेनिक के पास जाते है तो वह battery को खराब बता देता है और दूसरी battery को bike में रख देता है

जिसे आपको समस्या हो सकती है परन्तु अगर आप खुद ही battery को चेक कर ले तो आपको पता चल जाएगा की battery खराब है या नहीं इसे आपको किसी प्रकार का नुक्सान भी नहीं होगा

देखा गया है की अधिकतर लोग अपनी bike को लम्बे समय तक खड़ा कर देते है जिसके कारण battery डाउन हो जाती है और bike में battery से जुडी अलग अलग समस्या होने लगती है इसलिए bike की battery को अच्छे से चेक कर ले

how to check bike battery with multimeter

आप bike battery को आसानी से multimeter के द्वारा चेक कर सकते है bike battery को चेक करने का तरीका आपको निचे देखने को मिल जाएगा

how to check bike battery with multimeter

step . 1

आपको सबसे पहले अपनी bike को बड़े स्टैंड पर खड़ा कर लेना है और उसके बाद battery के उपर लगे कवर को खोलना है जिसे हम साइड कवर भी कहते है

step . 2

उसके बाद आपको अपनी bike की battery के दोनों टर्मिनल को खोल लेना है उसके बाद battery के उपर लगी पती को खोलना है उसमे 8 या 10 नंबर का बोल्ड होता है

step . 3

पती को खोलने के बाद आपको battery को बाहर निकाल लेना है और battery के दोनों टर्मिनल को रेगमार या गर्म पानी के साथ साफ़ करना है ध्यान रहे बैटरी के अन्दर गर्म पानी न जाए

step . 4

battery के टर्मिनल को साफ़ करने के बाद आपको एक multimeter को लेना है चेक कर ले की multimeter बिलकुल ठीक हो क्युकी कई बार multimeter गलत पॉइंट को बताता है

step . 5

उसके बाद आपको multimeter को 20 v पर सेट करना है , आपको multimeter में दो वायर देखने को मिलेगी एक वायर रेड कलर की और दूसरी ब्लैक कलर की आपको रेड वाली वायर को battery के positive + में लगाना है और ब्लैक वाली वायर को battery के negative – में लगाना है

step . 6

जब आप multimeter की दोनों वायर को battery में लगा देंगे तो आपको कुछ पॉइंट दिखाई देंगे अगर पॉइंट में 12.14 या 13 पॉइंट तक दिखाई दे तो इसका मतलब battery ठीक है और चार्ज है परन्तु अगर multimeter में पॉइंट 4.56 या इसे कम दिखाई देता है तो इसका मतलब battery खराब है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको how to check bike battery with multimeter इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा आप किसी भी bike की battery को इस तरीके के द्वारा आसानी से चेक कर सकते है अगर battery सही होगी तो 12 पॉइंट से उपर ही दिखाई देंगे अगर खराब है तो 4 पॉइंट के आस पास दिखाई देगा अगर आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic 

Top 5 reason battery light on dashboard बैटरी लाइट कार डैशबोर्ड पर आने पर क्या करे | battery light on dashboard meaning hindi

Car battery drains when trying to start-खड़ी car battery down क्यों हो जाती है , केसे चेक करे

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . बिना बैटरी के बाइक हेड लाइट चालू हो सकता है ?

ans . हाँ आप बिना बैटरी के बाइक की हेडलाइट जला सकते है परन्तु लाइट जादा रौशनी नहीं देगी इसलिए आप बैटरी के द्वारा ही हेडलाइट को जलाए |

Q . बाइक को स्टार्ट कर छोड़ दे तो क्या बैटरी चार्ज हो जायेगी? 

ans . हाँ अगर बाइक को कुछ समय के लिए स्टार्ट छोड़ दिया जाता है तो बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है परन्तु अगर आप बाइक को चलाते है तो बैटरी और जल्दी चार्ज होगी इसके अलावा आप बैटरी को खोलकर भी चार्ज करवा सकते है |

Q . अगर बजाज एवेंजर बाइक 15 दिन तक नहीं चलानी है तो कैसे स्टोर कर के रखें क्या बैटरी निकालना सही रहेगा?

ans . अगर आपको बजाज एवेंजर बाइक को आप 15 दिन तक खड़ा रखना चाहते है तो बैटरी को बाहर निकाल लेना आपका विकल्प सही होगा इसके अलवा आप फ्यूल की सप्लाई को बंद कर दे और बाइक को अच्छे से कवर के साथ ढख दे |

Q . एक्टिवा की बैटरी कैसे चार्ज करें?

ans . एक्टिवा की बैटरी को आप एक्टिवा को स्टार्ट रखकर भी चार्ज कर सकते है या फिर आप बैटरी को एक्टिवा से बाहर निकालकर चार्ज पर लगा सकते है |

Q . बैटरी में पानी कितने दिनों में देनी चाहिए?

ans . आपको अपनी बाइक की बैटरी के पानी को हर सर्विस पर चेक करना चाहिए अगर कम हो तो पानी डाल दो अगर पानी पूरा है तो रहने दो |