nimesulide and paracetamol tablet यह दो दवाइयों का मिश्रण है जिसका इस्तेमाल दर्द के लिए किया जाता है जो हमें जल्दी से दर्द से राहत दिलाती है

शरीर में अलग अलग प्रकार से काम करती है paracetamol tablet का मुख्या कार्य बुखार से राहत दिलाना होता है और nimesulide tablet का मुख्या कार्य दर्द से आराम दिलाना होता है सिर दर्द , जोड़ो में दर्द आदि में nimesulide tablet काम आती है

इस tablet के एक पते में 10 tablet होती है और इसका प्राइस 42 रुपए के आसपास होता है इस tablet में nimesulide 100mg पाया जाता है और paracetamol 325mg पाया जाता है

जब बुखार होता है तो paracetamol tablet दी जाती है परन्तु अगर बुखार के साथ दर्द की समस्या होती है या बुखार और दर्द जादा होता है जल्दी ठीक नहीं होता है तो nimesulide and paracetamol दी जाती है

इस tablet का इस्तेमाल बुखार होने पर एकदम से नहीं किया जाता है पहले कम पॉवर वाली tablet दी जाती है जब उस tablet से दर्द और बुखार ठीक नहीं होता है और ज्यादा दर्द होता है तो यह tablet दी जाती है

प्रेगनेंसी के दोरान किसी भी महिला को निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट नहीं लेनी चाहिए हाँ बुखार होने पर paracetamol tablet दी जा सकती है फिर भी डॉक्टर की सलाह जरुर ले

nimesulide and paracetamol tablet uses in hindi

nimesulide-and-paracetamol-tablet

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल का इस्तेमाल उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर अलग अलग प्रकार के दर्द और बुखार के लिए किया जाता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल डॉक्टर की सलाह के द्वारा मिलने वाली tablet है इसके ज्यादा इस्तेमाल से समस्या हो सकती है इसलिए बताए अनुसार ले

इस tablet का इस्तेमाल आपको खाना खाने के बाद ही करना है नहीं तो पेट से जुडी समस्या हो सकती है आप दिन में 2 tablet का इस्तेमाल कर सकते है आप पानी के साथ इस tablet को ले सकते है

बिमारी :गाउट , बुखार और अन्य दर्द
उम्र :15 साल से उपर के बाद ले
लिंग :पुरुष और महिला
मात्रा :1 टैबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 2 बार सुबह और शाम
खाने से पहले या बाद में :खाने के बाद ले
किसके साथ ले :पानी के साथ ले
किनको नहीं लेनी है :एलर्जी , लीवर समस्या , पेट की समस्या
डॉक्टर की सलाह जरुर ले

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट के फायदे

किस किस प्रकार के दर्द में निमेसुलाइड और पेरासिटामोल इस्तेमाल की जाती है जानते है

(1) . बुखार होने पर इस्तेमाल करे

बुखार की समस्या होने पर मरीज को nimesulide and paracetamol दी जा सकती है परन्तु बुखार होने पर पहले सिर्फ paracetamol का इस्तेमाल करे अगर बुखार ठीक ना हो तो निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट इस इस्तेमाल करे

(2) . सर्दी जुकाम होने पर इस्तेमाल करे

सर्दी जुकाम की समस्या आम समस्या है जो जल्दी से ठीक हो जाती है आप सर्दी जुकाम होने पर इस tablet का इस्तेमाल कर सकते है परन्तु एक बार डॉक्टर की सलाह ले फिर इस्तेमाल करे

(3) . अचानक से दर्द होने पर इस्तेमाल करे

इस tablet का इस्तेमाल अधिकतर व्यक्ति तभी करते है जब अचानक से दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है अचानक से दर्द की समस्या में यह tablet जल्दी आराम दिलाती है

(4) . सिर दर्द होने पर इस्तेमाल करे

सिर दर्द की समस्या आम समस्या हो गई है एसे में इस tablet का इस्तेमाल फायदेमंद होता है परन्तु सिर दर्द होने पर आप बार बार tablet का इस्तेमाल न करे इसे आपको समस्या हो सकती है

(5) . जोड़ो में दर्द होने पर इस्तेमाल करे

जोड़ो में दर्द की समस्या आधे से ज्यादा व्यक्ति को है उठने बैठने में समस्या होना इस समस्या को कम करने के लिए निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट बहुत लाभकारी है परन्तु डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले

(6) . दांतों में दर्द होने पर इस्तेमाल करे

दांत में दर्द किसी किसी व्यक्ति को होता है जो जल्दी से ठीक नहीं होता है और खाने और पीने में समस्या होती है एसे में आप जल्दी आराम पाने के लिए निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है

(7) . कान में दर्द होने पर इस्तेमाल करे

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल आप कान के दर्द में कर सकते है परन्तु कान दर्द होने पर पहले आप दूसरी tablet का इस्तेमाल करे अगर दर्द ठीक ना हो तो इस tablet का इस्तेमाल करे डॉक्टर की सलाह के अनुसार

(8) . मोच के दर्द में इस्तेमाल करे

अगर कोई काम करते समय मोच लग गई हो और सभी tablet का इस्तेमाल करने के बाद भी दर्द से आराम नहीं मिल रहा है तो आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है

(9) . कमर दर्द में इस्तेमाल करे

कमर दर्द होने पर कई बार ज्यादा समस्या होने लगती है हम अलग अलग प्रकार की tablet का इस्तेमाल करते है इसके लिए आप इस tablet का इस्तेमाल कर सकते हो परन्तु ज्यादा मात्रा में इस tablet का इस्तेमाल कभी न करे

(10) . पीरियड्स के दर्द में इस्तेमाल करे

पीरियड्स के दर्द में भी आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती है इसे दर्द में जल्दी आराम मिलता है परन्तु पीरियड्स के दर्द में इसको इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले

यह भी पढ़े – पीरियड्स के दर्द के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन

इन सभी प्रकार के दर्द में यह tablet इस्तेमाल की जाती है परन्तु इसका इस्तेमाल आप तभी करे जब किसी दूसरी tablet से आपको दर्द से आराम नहीं मिल रहा हो और डॉक्टर की सलाह जरुर ले 

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट की सावधानियाँ

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी जरुरी होती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी

(1) . एलर्जी है तो इस tablet को न ले

अगर आपको पहले सी ही कोई पुरानी एलर्जी की समस्या है या अभी हाल ही में एलर्जी हुई हो या इस tablet के इस्तेमाल से आपको एलर्जी हो जाती है तो आपको इस tablet का इस्तेमाल नहीं करना है

(2) . लीवर में समस्या है तो यह tablet न ले

लीवर से जुडी समस्या अधिकतर लोगो को होती है इसलिए अगर आपको लीवर से जुडी कोई समस्या है या लीवर में सुजन की समस्या है तो आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल न करे

(3) .  किडनी में समस्या है तो यह tablet न ले

किडनी से जुडी समस्या अगर आपको है तो निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल बिलकुल भी न करे क्युकी यह किडनी में समस्या को बढ़ा सकती है

(4) . पेट से जुडी समस्या है तो यह tablet न ले

अगर आपको पेट में दर्द है अल्सर की समस्या है या पाचन से जुडी कोई समस्या है तो आपको निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का सेवन नहीं करना है पेट से जुडी कोई समस्या हो इस tablet को न ले

(5) . शराब के साथ यह tablet न ले

शराब सेहत के लिए नुक्सानदायक होती है और अगर आप शराब के साथ इस tablet का इस्तेमाल करते है तो आपको निचे दिए हुए side effect हो सकते है इसलिए आपको शराब के साथ भी इस tablet का इस्तेमाल नहीं करना है

(6) . प्रेगनेंसी के दोरान यह tablet न ले

अगर आप प्रेगनेंसी प्लेन कर रही है या प्रेगनंट है तो आप इस tablet का इस्तेमाल ना करे अगर आपको बुखार होता है तो आप paracetamol tablet का इस्तेमाल कर सकती है पर वो भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार

(7) . वाहन चलाते समय इस tablet को न ले

वाहन चलाते समय तो आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का बिलकुल भी सेवन न करे क्युकी इस tablet से नींद आ सकती है जिसे दुर्घटना की समस्या हो सकती है इसलिए इस tablet का इस्तेमाल वाहन चलाते समय न करे

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट के दुष्प्रभाव

इस tablet का अधिक मात्रा में सेवन करने से या गलत तरीके से इसके इस्तेमाल से हमारे शरीर में कई प्रकार के अलग अलग side effect हो सकते है जो इस प्रकार है

(1) . दस्त लग सकती है

दस्त में मल पानी जैसा पतला आता है अगर आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन करते है या गलत तरीके से सेवन करते है तो आपको दस्त लग सकती है

(2) . सुस्ती आने लगती है

देखा गया है की जब मरीज इस tablet का ज्यादा मात्रा में सेवन करने लगता है तो उसका side effect जो देखा गया है वह है सुस्ती का आ जाना हमेशा आल्क्स में रहना जैसी समस्या हो जाती है

(3) . उलटी की समस्या हो जाती है

कई बार इस tablet के side effect के कारण उलटी की समस्या उत्पन हो जाती है इस टेबलेट के गलत या ज्यादा सेवन से अपच जैसी समस्या होती है और उलटी हो जाती है

(4) . लीवर में समस्या हो सकती है

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल तब करने के लिए कहाँ जाता है जब दूसरी tablet से दर्द कम ना हो रहा हो और अगर आप इसका पहले ही ज्यादा सेवन करते है तो लीवर से जुडी समस्या उत्पन कर सकता है

(5) . खुजली हो जाना

बहुत से मरीज में इस tablet के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर में खुजली की समस्या भी देखि गई है पेट में या चेहरे पर खुजली की समस्या हो सकती है

(6) . कब्ज हो जाती है

कब्ज की समस्या में मल टाईट हो जाता है और हार्ड होता है अगर आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो कब्ज की समस्या हो सकती है क्युकी इस tablet के ज्यादा सेवन से पाचन खराब हो सकता है

निचे दी गई दवाइयों के साथ निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट न ले

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल को आपको इन 5 tablet के साथ कभी भी नहीं लेना है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . के जेड सोप के साथ न ले

(2) . वार्फ 2 टेबलेट के साथ न ले

(3) . फोलिटरेक्स 15 mg टेबलेट के साथ न ले

(4) . एप्सोलिन एर 300 टेबलेट के साथ न ले

(5) . लेफ्रा 20 टेबलेट के साथ न ले

निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट को बंद क्यों किया गया

क्या आपको पता है की निमेसुलाइड और पेरासिटामोल को बहुत से देशो में banned किया गया है इसका मुख्या कारण है इसका side effect अगर निमेसुलाइड और पेरासिटामोल का ज्यादा सेवन किया जाए तो लीवर को नुक्सान होता है

अगर इस tablet को 4 या 5 दिन तक लगातार खाया जाए तो यह आपके लीवर को कमजोर कर सकती है और हमे नुक्सान पंहुचा सकती है इसलिए निमेसुलाइड और पेरासिटामोल को कई देशो में banned किया गया है

अगर आपको लीवर की समस्या है तो आप निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का सेवन बिलकुल भी न करे अगर आपको इसे side effect होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिले और सलाह ले

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको nimesulide and paracetamol tablet के इस्तेमाल और इसके साइड इफ़ेक्ट के बारे में पता चल गया होगा जिसे अगर आप इस tablet का इस्तेमाल करेगे तो आप पूरा ध्यान रखेगे और अगर कोई समस्या उत्पन होगी तो डॉक्टर से सलाह ले और जाँच करवाए

related topic 

aceclofenac paracetamol tablet uses in hindi

somi paracetamol tablet uses in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . एक दिन में कितनी tablet ले सकते है ?

ans . आप एक दिन में 1 या 2 टेबलेट का ही सेवन करे वो भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार |

Q . क्या नशीले प्रदार्थ के साथ निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट को ले सकते है ?

ans . आप नशीले प्रदार्थ के साथ निमेसुलाइड और पेरासिटामोल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है