आज जानते है disadvantages of changing the silencer of bs6 bike के बारे में इसके पीछे अब बहुत बड़ा कारण है की बाइक कंपनी साइलेंसर बदलने से मना कर रही है और क्या यह सच है जानते है

जैसा की आपको पता है की पहले की बाइक में simple साइलेंसर लगा होता था और उस बाइक में किसी प्रकार का कोई सेंसर भी नहीं लगा होता था जिसके कारण प्रदुषण की समस्या भी अधिक रहती थी

और इसी प्रदुषण को कम करने के बाइक में बहुत से बदलाव किए गए है और प्रदुषण को कम किया गया है अब आप सोचोगे की इसे साइलेंसर का क्या लेना देना अगर हम कहे तो साइलेंसर सीधा प्रदुषण से जुड़ा है जो new बाइक है

साइलेंसर बाइक के हेड से जुड़ा होता है और जब इंजन के अन्दर blast होता है और जो हानिकारक गैस तेयार होती है वह साइलेंसर  के माध्यम से बाहर निकल जाती है जो प्रदुषण का एक कारण है

इसके साथ ही आपने देखा होगा की पुरानी बाइक का साइलेंसर simple आता था उसका सिर्फ यह काम था की वह गैस को बाहर निकालने का काम करता था परन्तु अब साइलेंसर में बदलाव है आइए जानते है bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान के बारे में

bs6 bike silencer system

disadvantages of changing the silencer of bs6 bike

bs6 बाइक के साइलेंसर को आपने देखा होगा की उसमे एक फ़िल्टर लगा है और साथ में एक सेंसर लगा है और यही वह कारण है जिसे कहाँ जा रहा है की bs6 साइलेंसर को बदलने से बड़ा नुक्सान होगा

साइलेंसर में लगे उस सेंसर को ऑक्सीजन सेंसर कहाँ जाता है जो इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैस के बारे में ecm / ecu को बताता है जिसे ecm / ecu फ्यूल की सप्लाई करता है और साथ ही लगी है जाली जो बहुत महंगी होती है

जब इंजन के अन्दर से गैस निकलती है तो वह ऑक्सीजन सेंसर के अन्दर जाती है और इस सेंसर के अन्दर एक हीटर लगा होता है जो उस गैस को गर्म कर एक voltage तेयार करता है और उस voltage को signal के रूप में ecm/ecu को भेजता है

ecm को उस signal के आधार पर पता चलता है की कितनी गैस इंजन से निकल रही है और उस आधार पर ecm पेट्रोल की सप्लाई करता है और इसी प्रकार साइलेंसर में लगी जाली में से गैस साफ़ होकर बहार निकलती है

परन्तु अगर पुरे साइलेंसर को बदल दिया जाता है तो ecm को फ्यूल की सप्लाई नहीं पता चलेगी और साथ ही साइलेंसर में लगी जाली ना होने के कारण हानिकारक गैस बाहर निकलेगी जिसे बड़े नुक्सान होंगे

और यही मुख्या कारण है की कहाँ जा रहा है bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान इसके अलावा भी कई नुक्सान होते है जानिए उन नुकसान के बारे में

disadvantages of changing the silencer of bs6 bike

disadvantages of changing the silencer of bs6 bike के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . माइलेज हो जाएगी कम

bs6 बाइक के साइलेंसर को बदलने से जो सबसे पहला नुक्सान होगा वह है माइलेज का कम हो जाना क्युकी ऑक्सीजन सेंसर माइलेज को कण्ट्रोल करता है अगर ऑक्सीजन सेंसर नहीं होगा तो वह ecm को signal नहीं भेज पाएगा

जिसके कारण ecm को पता नहीं चल पाएगा की कितनी गैस इंजन से निकल रही है और हो सकता है मिसिंग शुरू हो जाए और इसी कमी को पूरा करने के लिए ecm जादा मात्रा में फ्यूल की सप्लाई करता है और माइलेज कम हो जाती है

(2) . rough idling की समस्या हो जाएगी

अगर इंजन में कम्बशन सही नहीं होगा और फ्यूल की खपत जादा होगी और एयर की खपत कम तो इंजन में मिसिंग और idling की समस्या शुरू हो जाएगी जो अधिक भी हो सकती है

वह इसलिए की जब फ्यूल की सप्लाई अधिक होने के कारण इंजन में फ्यूल और एयर का mixture सही नहीं हो पाएगा जिसके कारण इंजन में फ्यूल सही से नहीं जलेगा और rough idling और misfire की समस्या होगी

(3) . इंजन साउंड बढ़ जाएगा

आपने देखा होगा की अब जितनी भी बाइक आ रही है उनके इंजन में बहुत कम साउंड है इसका मुख्या कारण है थ्रोटल बॉडी , इंजेक्टर , ऑक्सीजन सेंसर और ecm इन चारो के कारण इंजन में साउंड कम है

क्य्युकी इंजन को कितना फ्यूल और एयर देना है यह इन चारो सेंसर पर निर्भर करता है अगर एक में भी समस्या हुई तो पूरा सर्कल खराब हो जाता है इसी प्रकार जब  साइलेंसर को बदल देते है

तो ऑक्सीजन सेंसर और जाली का connection खत्म हो जाता है जिसके कारण फ्यूल और एयर का mixture खराब होता है और इंजन साउंड भी बदल जाता है

(4) . smoke की समस्या हो जाएगी

bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान में एक जो नुक्सान हो सकता है वह है smoke की समस्या होना वेसे अभी तक बाइक में ब्लैक स्मोक की समस्या बहुत कम देखने को मिली है

परन्तु अगर साइलेंसर को बदल दिया जाएगा तो फ्यूल और एयर का mixture खराब हो जाएगा जिसके कारण कम्बशन नहीं होगा साथ ही फ्यूल सही से जल नहीं पाएगा और black smoke की समस्या हो सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको disadvantages of changing the silencer of bs6 bike के बारे में पता चल गया होगा इसलिए ध्यान रहे की जो साइलेंसर कंपनी ने दिया है उसी को लगे रहने दे तभी फायदा होगा अगर आपको इसी से जुडी कोई भी समस्या है तो आप comment करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान

bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . जिस बाइक के हेड में ऑक्सीजन सेंसर लगा है उस बाइक के साइलेंसर को भी बदल सकते है ?

ans . नहीं ऑक्सीजन सेंसर हेड में हो या साइलेंसर में हो bs6 बाइक के साइलेंसर को बदलने से आपको नुकसान ही होगा |

Q . क्या bs 6 के माइलेज को खुद सेट किया जा सकता है ?

ans . नहीं bs 6 बाइक की माइलेज ecm कण्ट्रोल करता है कितनी कम और जादा करनी है |