Table of Contents

विक्स एक्शन 500 टैबलेट किस काम आती है जानते है इसके एक पते में 10 टेबलेट होती है और इसका प्राइस 38 रूपये होता है यह डॉक्टर के अनुसार ली जाने वाली टैबलेट होती है विक्स एक्शन 500 टैबलेट में paracetamol , caffeine , phenylpropanolamine पाया जाता है

विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल उम्र और जेंडर के हिसाब से किया जाता है और अगर आपको पहले से ही कोई समस्या है या बिमारी है तो विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के अनुसार किया जाता है

डॉक्टर के द्वारा बताया गया है की जिन लोगो को किडनी या लीवर में कोई समस्या है या होती है उन लोगो के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करना शुरक्षित नहीं होता उन लोगो को साइड इफ़ेक्ट हो सकते है

देखा गया है की विक्स एक्शन 500 टैबलेट से जो नुक्सान या दुष्प्रभाव होते है वह आपको लम्बे समय तक नहीं रहते जैसे जैसे आप ठीक होते रहते हो यह दुष्प्रभाव भी ख़त्म होते रहते है परन्तु साइड इफेक्ट सभी को नहीं होते है

बहुत सी महिलाएँ प्रेगनेंसी के दोरान विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करती है आपको बता दे की विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह ले तभी विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करे

विक्स एक्शन 500 टैबलेट किस काम आती है

विक्स एक्शन 500 टैबलेट सर्दी जुकाम , बुखार , गले में खरास आदि में इस्तेमाल की जाने वाली टैबलेट है जो जल्द ही अपना असर दिखाती है और सर्दी जुकाम बुखार से हमें राहत दिलाती है

इसके अलावा विक्स एक्शन 500 टैबलेट सिर दर्द से भी आराम दिलाती है इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है आपको समस्या नहीं होगी आप हलके गर्म पानी के साथ इसका सेवन कर सकते है

इसके अलावा आप दोपहर को खाना खाने के बाद एक टैबलेट ले सकते है या रात को खाना खाने के बाद एक टैबलेट का इस्तेमाल आप कर सकते है खाली पेट इस टैबलेट को न ले

इसके अलावा अगर आपको जोड़ में दर्द , थकान , कान में दर्द , दांत दर्द , ठण्ड लगना आदि सभी लक्ष्ण में आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का प्रयोग कर सकते है आपको राहत मिलेगी

विक्स एक्शन 500 टैबलेट के फायदे

विक्स एक्शन 500 टैबलेट को इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेना बहुत आवश्यक होता है विक्स एक्शन 500 टैबलेट के फायदे इस प्रकार है जानिए

(1) . प्रमुख फायदे

(1) . जुकाम

(2) . बुखार

(2) . अन्य फायदे

(1) . दांत के दर्द के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट फायदेमंद होती है

(2) . जिन लोगो को सिर दर्द की समस्या होती है उन लोगो के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट फायदेमंद है

(3) . कमर के दर्द के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट असरदार होती है

(4) . पैरों में दर्द होने पर विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है

(5) . जिन लोगो को कलाई में दर्द होता है उनके लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट फायदेमंद होती है

(6) . माइग्रेन की समस्या में विक्स एक्शन 500 टैबलेट फायदेमंद है

(7) . डेंगू बुखार में विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है

(8) . अगर किसी को मोच या चोट लग जाए तो विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल फायदेमंद होता है

(9) . प्रेगनेंसी में सिर दर्द होने पर विक्स एक्शन 500 टैबलेट ले सकते है आपको राहत मिलेगी

(10) . वायरल बुखार में भी विक्स एक्शन 500 टैबलेट लेना फायदेमंद होता है और बुखार से राहत मिलती है

(11) . मलेरियां के लिए फायदेमंद है विक्स एक्शन 500 टैबलेट

(12) . जिन लोगो को थकान रहती है उन लोगो के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट लेना फायदेमंद होता है

(13) . गले में खरास की समस्या के लिए विक्स एक्शन 500 टैबलेट बहुत असरदार होती है

(14) . ठण्ड लगने की समस्या में विक्स एक्शन 500 टैबलेट असरदार होती है

विक्स एक्शन 500 टैबलेट के दुष्प्रभाव

विक्स एक्शन 500 टैबलेट के आपको बहुत से लाभ देखने को मिल जाएगे परन्तु अगर आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का गलत इस्तेमाल करते हो या बिना डॉक्टर की सलाह के विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करते हो तो आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है जानिए

(1) . चकर आने की समस्या उत्पन होना

(2) . उलटी जैसा महसूस होना या उलटी का होना

(3) . सिर में दर्द रहना

(4) . अगर आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल बहुत जादा अधिक मात्रा में करते हो तो आपको लीवर में समस्या उत्पन हो जाती है

(5) . चेहरे में सुजन होने की समस्या का उत्पन होना

(6) . विक्स एक्शन 500 टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट से तवचा लाल होने की समस्या उत्पन हो जाती है

(7) . शरीर में थकान का रहना हमेशा कमजोरी महसूस करना

(8) . विक्स एक्शन 500 टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट से सांस लेने में बढ़ोतरी हो जाती है

(9) . बहुत से लोगो को गहरे रंग का मल आने की समस्या हो जाती है

(10) . पेट में समस्या का उत्पन हो जाना

(11) . मुहं के शुष्क पड़ जाने की समस्या हो जाना

विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल का तरीका

अगर विक्स एक्शन 500 टैबलेट की खुराक और इस्तेमाल की बात करे तो यह आपकी उम्र और लिंग के हिसाब से दी जाती है इसके अलावा अगर आपको कोई बिमारी है तो उस बिमारी के अनुसार ही विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है

कहाँ जाता है की विक्स एक्शन 500 टैबलेट के जादा इस्तेमाल करने से अगर आपको साइड इफ़ेक्ट होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना होगा , इसका एक एंटीडॉट है जो साइड इफ़ेक्ट होने के 8 दिन के अन्दर लेना होता है

अगर विक्स एक्शन 500 टैबलेट को इस्तेमाल की बात करे तो आप गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन कर सकते है या दोपहर को खाना खाने के बाद ले सकते है या फिर रात को खाना खाने के बाद ले सकते है

विक्स एक्शन 500 टैबलेट की आदत पड़ना बहुत मुश्किल होता है परन्तु अगर आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करते है तो आपको ज्यादा मात्रा में नहीं करना है और इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर ले

बहुत से लोग विक्स एक्शन 500 टैबलेट का गले की खरास के लिए करते है और पूरा दिन करते है एसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए एक बार लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

(1) . विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करे

बिमारी सर्दी जुकाम , बुखार आदि
मात्रा एक समय में 1 टेबलेट
दिन में कितनी बार ले दिन में 2 बार ले सकते है
खाना खाने से पहले या बाद में खाना खाने के बाद में
किसके साथ ले गुनगुने पानी के साथ ले
सलाह ले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है

विक्स एक्शन 500 टैबलेट की सावधानियाँ

वेसे तो विक्स एक्शन 500 टैबलेट का साइड इफ़ेक्ट इतनी जल्दी नहीं होता परन्तु कुछ लोगो को समस्या उत्पन हो जाती है और उनको कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हो जाते है परन्तु ज्यादातर साइड इफ़ेक्ट ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से होते है इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी जैसे

(1) . प्रेगनेंसी के दोरान न ले

अगर कोइ महिला प्रेग्नेनेट है तो उसको विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसे आपको कोई बुरा प्रभाव पड़ सकता है अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले इस बारे में

(2) . दिल से जुडी समस्या में न ले

अगर आपको कोई दिल से जुडी समस्या है तो आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल जादा मात्रा में न करे वेसे विक्स एक्शन 500 टैबलेट का दिल पर ज्यादा साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है परन्तु ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे

(3) . कम मात्रा में ले

बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या विक्स एक्शन 500 टैबलेट से गुर्दे पर कोई प्रभाव पड़ता है की नहीं विक्स एक्शन 500 टैबलेट का गुर्दे पर प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु आप हमेशा सही मात्रा में विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करे और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करे

(4) . लीवर की समस्या में न ले

अगर आपको लीवर में कोई समस्या है तो आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य ले तभी विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करे

(5) . ड्राइव करते समय न ले  

विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल आपको कभी भी ड्राइव करते हुए नहीं करना है इसे आपको समस्या उत्पन हो सकती है , और साइड इफ़ेक्ट हो सकते है

निचे दी गई बिमारियों में विक्स एक्शन 500 टैबलेट न ले

अगर आपको निचे दी गई बिमारी में से कोई भी बिमारी है तो आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल ना करे अपने डॉक्टर से सलाह ले और डॉक्टर के बताए अनुसार ही टेबलेट ले

(1) . गुर्दे की बिमारी

(2) . लीवर की समस्या

(3) . शुगर की समस्या

(4) . दिल की समस्या

(5) . पेट में अल्सर

(6) . शराब के सेवन

(7) . हाई ब्लड प्रेशर

(8) . ड्रग एलर्जी

निचे दी गई दवाइयों के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट न ले

बहुत से लोग किसी भी दवाई के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल करने लगते है यह आपके लिए समस्या बन सकती है आपको दुष्प्रभाव हो सकते है , आपको निचे लिखी गई दवाइयों के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना है

(1) . सिओरिल टेबलेट

(2) . ब्रेल 500 टेबलेट

(3) . लेफ्नो 20 टेबलेट

(4) . लेफ्रा 10 टेबलेट

(5) . विनत 400 टेबलेट

(6) . सोलोनेक्स डी टी टेबलेट

(7) . लमेज़ 100 टेबलेट

(8) . ट्रक 4 टेबलेट

(9) . इम्त 400 टेबलेट

(10) . टीजान 2 mg टेबलेट

खाने और शराब के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट लेना सही है या नहीं

बहुत से लोग पूछते है की क्या भोजन के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल आप भोजन के साथ कर सकते है आपको कोई समस्या नहीं होगी

इसके अलावा बहुत से लोग शराब के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करते है शराब के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करना सही नहीं होता इसे आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकता है

अगर आपको विक्स एक्शन 500 टैबलेट का कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से सलाह लेनी होगी और डॉक्टर के बताए अनुसार ही दवाइयों का इस्तेमाल करना होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको विक्स एक्शन 500 टैबलेट किस काम आती है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल करेगे अगर आपको इसे कोई भी समस्या होती है तो उसे अनदेखा न करे अपने डॉक्टर की सलाह ले और जांच करवाए

related topic

doxycycline uses in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . शराब के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन सुरक्षित है या नहीं ?

ans . शराब के साथ विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित नहीं होता इसे आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है , अगर आपको साइड इफ़ेक्ट होते है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे |

Q . प्रेगनेंसी के दोरान विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित है या नहीं ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन करना सही नहीं होता , आप किसी भी टेबलेट के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से मिले और सलाह ले |

Q . लीवर की समस्या वाले रोगी विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते है या नही ?

ans . माना गया है की विक्स एक्शन 500 टैबलेट लीवर के लिए नुकसानदायक नहीं होती है परन्तु अगर विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन अधिक मात्रा में किया जाए तो इसे आपके लीवर में समस्या हो सकती है |

Q . विक्स एक्शन 500 टैबलेट का इस्तेमाल केसे कर सकते है ?

ans . आप विक्स एक्शन 500 टैबलेट का सेवन गुनगुने पानी के साथ कर सकते है आप दोपहर के खाने या रात के खाने के बाद विक्स एक्शन 500 टैबलेट को ले सकते है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: