डेंगू बुखार के लक्षण एवं रोकथाम के लिए बहुत से कदम उठाए जाते है डेंगू बुखार मच्छर के काटने से होता है और डेंगू का बुखार 8 से 10 दिन तक रहता है डेंगू बुखार पुरे दुनिया में पाए जाने वाला जानलेवा बुखार है जो बड़े या बच्चे को किसी को भी हो सकता है

अब तक भारत में 80,000 लोग डेंगू बुखार से जूझ चुके है डेंगू बुखार एक इंसान से दुसरे इंसान में बहुत तेजी से फैलता है साल में एक बार डेंगू बुखार बड़ी महामारी का रूप धारण करता है

भारत में हजारो लोग डेंगू बुखार से अपनी जान गवा बेठे है डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है कई प्रजातियों के मच्छर पाए जाते है उनमे से एक प्रजाति है एडिस मच्छर

एडिस मच्छर में भी फीमेल मच्छर के कारण डेंगू बुखार होता है डेंगू बुखार होने के बाद शरीर की रक्त में प्लेटलेट्स सेल कम होने शुरू हो जाते है जिसके कारण मर्त्यु भी हो सकती है

इसलिए डेंगू बुखार में जब प्लेटलेट्स सेल अधिक डाउन हो जाते है तो फिर प्लेटलेट्स सेल के पाउच मरीज को चढ़ाये जाते है ताकि सेल की कमी को पूरा किया जा सके

डेंगू बुखार क्या है

डेंगू एक तरह का बुखार होता है जो एडिस नामक मच्छर के काटने से होता है और बारिश का मोशम ख़त्म होते ही डेंगू एक विशाल महामारी का रूप ले लेता है

डेंगू होने पर बहुत तेज बुखार होता है शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी होनी शुरू हो जाती है प्लेटलेट्स सेल कम होने लगते है जो आपके लिए बहुत जानलेवा होता है

डेंगू बुखार के लक्षण

जब डेंगू बुखार होता है तो आपको बहुत से लक्ष्ण देखने को मिलते है जिसे आपको पता चल जाएगा की आपको डेंगू बुखार है जानते है डेंगू बुखार के कुछ लक्ष्ण को इस प्रकार है

डेंगू-बुखार-के-लक्षण-एवं-रोकथाम

(1) . बहुत तेज बुखार होना

डेंगू में बहुत तेज बुखार का होना सबसे पहला लक्ष्ण देखा गया है जब आपको डेंगू होता है तो पहले हल्का बुखार होता है और फिर धीरे धीरे बुखार तेज हो जाता है और प्लेटलेट्स सेल डाउन हो जाते है

(2) . सिर में दर्द होना

तेज बुखार के साथ साथ डेंगू बुखार में एक लक्ष्ण और देखने को मिलता है सिर में दर्द होना डेगू होने पर बुखार तो होता ही है साथ में सर में भारीपन और दर्द रहता है हमेशा

(3) . आँखों में दर्द होना

देखा गया है की जिन लोगो को डेंगू बुखार होता है उनको आँखों में दर्द की समस्या भी होती है उन लोगो के आँखों के पीछे वाले हिसे में हमेशा दर्द रहता है

(4) . हडियों का दर्द करना

जिन लोगो को डेंगू बुखार होता है उनमे सबसे ज्यादा एक लक्ष्ण देखने को मिलता है हडियों में दर्द रहना कमजोरी होना डेंगू बुखार होने पर एसा लगता है जैसे हडियाँ टूट रही हो

(5) . उलटी आना

आमतोर पर देखा गया है की डेंगू होने पर बहुत तेज बुखार तो होता ही है लेकिन कई बार साथ में उलटी भी होती है जो डेंगू बुखार का एक लक्ष्ण होता है

डेंगू बुखार के गंभीर लक्षण

डेंगू बुखार जब ज्यादा बढ जाता है तो आपको कुछ गंभीर लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जैसे

(1) . ब्लड प्रेशर का कम होना

डेंगू बुखार होने पर आमतोर पर सामान्य लक्ष्ण देखने को मिलते है लेकिन जब डेंगू बुखार ज्यादा खतरनाक हो जाता है तो गंभीर लक्ष्ण देखने को मिलते है उनमे से एक है ब्लड प्रेसर का कम होना

(2) . पेट में दर्द होना

पेट में दर्द होना डेंगू बुखार का गंभीर लक्ष्ण होता है अगर आपको बुखार है और पेट में लगातार दर्द हो रहा है तो आपको जल्दी से डेंगू का टेस्ट करवाना चाहिए

(3) . चकर आना

चकर आना आम बुखार में भी देखे जाते है परन्तु जब डेंगू बुखार होता है तो भी चकर आते है क्युकी उस समय पूरा शरीर बहुत कमजोर हो जाता है चकर आना भी गभीर डेंगू का लक्ष्ण होता है

(4) . नाक से खून आना

बहुत से डेंगू के मरीजो में देखा गया है जब उनको डेंगू बुखार तेजं हो जाता है प्लेटलेट्स सेल गिर जाती है तो उनके नाक से खून निकलने की समस्या भी हो जाती है

डेंगू बुखार का उपचार क्या है

अब हम बात करते है की डेंगू बुखार के क्या उपचार होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . सवच्छ तरल प्रदार्थ

अगर आपको डेंगू बुखार से लड़ना है और डेंगू बुखार को ख़त्म करना है तो आपको सवच्छ पानी या सवच्छ फलो का रस नियमित समय पर और रोज पीना पड़ेगा इसे आपके शरीर में उर्जा मिलेगी

(2) . नारियल पानी का सेवन करे

जिन लोगो को डेंगू बुखार होता है उन लोगो को नारियल का पानी पीना चाहिए ताकि आपके शरीर को नियमित मात्रा में ताकत मिलती रहे और डेंगू से लड़ने की शक्ति मिले

(3) . तुलसी के पतों का उपयोग करे

तुलसी के पतों को उबालकर इसका पानी पिने से डेंगू बुखार के रोकथाम में बहुत सहायता मिलती है और डेंगू बुखार को रोका जा सकता है

(4) . पपीते के पतों का इस्तेमाल करे

पपीते के पतों का जा जूस पिने से भी डेंगू बुखार को रोकने में सहायता मिलती है पपीते के पतों का जूस पिने से शरीर की प्लेटलेट्स सेल को बढाने में मदत मिलती है

(5) . अनार का जूस पिए

जब डेंगू बुखार होता है तब आपका शरीर बहुत कमजोर होने लगता है शरीर में बहुत जादा कमजोरी हो जाती है उस समय आपके लिए अनार का जूस पीना सबसे जादा फायदेमंद होता है

सुचना

अगर आपको दो या तीन दिन से लगातार बुखार है और अगर टेस्ट में डेंगू बुखार आये तो लापरवाही ना करे और ना ही यह सोचे की फलो या जूस से डेंगू बुखार ख़त्म हो जाएगा

फल और जूस सिर्फ डेंगू को रोकने में आपकी सहायता करते है बुखार को खत्म नही करता इसलिए आप डॉक्टर से सलाह ले समय पर दवाई ले और अगर एडमिट होने की जरूरत पड़े तो एडमिट हो जाए

यह मत सोचे की कुछ खाने पिने से प्लेटलेट्स सेल बढ जाएगे सेल सिर्फ डॉक्टर की सलाह और दवाई से बढ़ेगे

डेंगू की रोकथाम के उपाय

डेंगू बुखार को रोकने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . मछरो को पनपने ना दे

डेंगू बुखार फैलने का सबसे बड़ा कारण होता है मच्छर का पनपना ध्यान रखे की आपके आस पास पानी इकठा ना हो क्युकी गंदे पानी में डेंगू के मच्छर होते है और वायरस फैलाते है

(2) . घर में मच्छर को आने से रोके

घर में मच्छर को आने से रोके घर के पर्दों और खिडकियों को बंद रखे आमतोर पर दोपहर और शाम को घर में मच्छर को आने से रोकने पर आप खुद का डेंगू के मछरो से बचाव कर सकते है

(3) . पुरे कपड़े पहने

ध्यान रखे की आप हाथ और पैर ढके जाने वाले पुरे कपडे ही पहने इसे आपको डेंगू मच्छर नहीं काटेगे और आपका बचाव होगा हाथ और पेरो को खुला ना छोड़े

(4) . मच्छरदानी का इस्तेमाल करे

सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करे एसा करने से आप डेंगू बुखार से बच सकते है इसलिए रात को सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करे

(5) . सही समय पर टेस्ट करवाए

अगर आपको हल्का सा भी बुखार है और बुखार को 2 दिन हो गए है तो आप जल्दी से डॉक्टर से मिले और टेस्ट करवाए और समय पर अपनी दवाईया ले तभी आप डेंगू को रोक सकते है

इन बातो का ध्यान रखकर आप डेंगू बुखार से बच सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको डेंगू बुखार के लक्षण एवं रोकथाम के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो का ध्यान रखेगे एक बात का ध्यान रखे की अगर आपको डेंगू बुखार होता है तो आपको घरेलू उपाय नहीं करने है आपको डॉक्टर से अपना इलाज करवाना चाहिए

related topic

डेंगू में चावल खाना चाहिए चावल खाने के कुछ फायदे 

डेंगू में बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . डेंगू बुखार क्यों होता है ?

ans . डेंगू एक तरह का बुखार होता है जो एडिस नामक मच्छर के काटने से होता है और बारिश का मोशम ख़त्म होते ही डेंगू एक विशाल महामारी का रूप ले लेता है |

Q . डेंगू बुखार कितने दिन रहता है ?

ans . डेंगू बुखार 8 से 10 दिन रहता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है