पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण से बहुत से लोग परेशान है भारत में अधिकतर लोग पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे है पेट में दर्द होने का कोई एक कारण नहीं हो सकता है

पेट दर्द अलग अलग कारणों से देखा जाता है कई बार कुछ सामान्य कारण भी होते है और कई बार कुछ गंभीर कारण भी होते है पेट में दर्द होने की समस्या को गंभीर बिमारी का नाम नहीं दे सकते है

कई बार गलत खान पान के कारण पेट में दर्द होने की समस्या हो जाती है परन्तु अगर पेट के किसे एक हिसे में दर्द होता है तो यह गम्भीर समस्या हो सकती है पेट के जिस हिसे में दर्द होता है उस अंग के अनुसार पेट में दर्द का पता लगाया जाता है

हमारे पेट में बहुत से अंग होते है जैसे लीवर , गॉल ब्लैडर , तीली , पैंक्रियास , किडनी , आंत जिससे कई अंग पाए जाते है और अलग अलग अंग के अनुसार पेट में दर्द होते है

पेट के उपरी हिसे में बीच में एसीडी के कारण पेट में दर्द होता है पेट के उपरी हिसे में राईट साइड लीवर और गॉल ब्लैडर होता जिसमे हेपेटाइटिस जैसी समस्या होती है और पेट दर्द होता है

पेट में मोजूद अंग में अगर कोई समस्या होती है तो पेट में दर्द होने लगता है जिस अंग में समस्या होती है दर्द उसी अंग के साइड होने लगता है जिसे डॉक्टर को पता चलता है

यह दर्द किस चीज का है इसलिए आज हम आपको पेट में दर्द के कुछ कारणों के बारे में बताएगे जिसे आपको पता चल पाएगा

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण

पेट में अलग अलग कारणों से दर्द होता है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है जानिए

पेट-के-ऊपरी-हिस्से-में-दर्द-के-कारण

(1) . अपच के कारण होता है पेट के उपरी हिसे में दर्द

अपच की समस्या मुख्या रूप से पाचन से जुडी होती है अगर पाचन में कोई समस्या होती है तो अपच जैसी परेशानी होती है और पेट के उपरी हिसे में दर्द होता है हमारे पेट में अलग अलग एसिड बनता है अगर वह एसिड पेट की सतह को नुकसान पहुचाने लगता है

जिसे पेट के उपरी हिसे में दर्द की समस्या उत्पन होने लगती है इसके अलावा पेट में जलन और सुजन की समस्या भी हो जाती है अपच की समस्या मुख्या रूप से गलत खान पान के कारण होती है

(2) . अल्सर की समस्या के कारण होता है पेट के उपरी हिसे में दर्द

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण में एक कारण है पेट में अल्सर की समस्या का होना अल्सर मुख्या रूप से पेट में या शरीर के अन्दर होने वाले जख्म या छाले होते है जिसके कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है अल्सर में आपको कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है

जैसे खाने के बाद दर्द की समस्या होना , खटी डकार आना , उलटी , पेट में भारीपन होना , वजन कम होने की समस्या होना जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है आपको चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना चाहिए और ना शराब या तम्बाकू का सेवन क्युकी अल्सर की समस्या में छाले पड़ जाते है जो इनके सेवन से बढ़ सकते है

(3) . पैंक्रियास में समस्या के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का एक कारण होता है पेंक्रियांस में समस्या हो जाना पैंक्रियास यह हमारे आंतो के अन्दर एक जूस बनाकर डालता है और यह जूस भोजन को पचाता है इसके अलावा पैंक्रियास इन्सुलिन हार्मोन भी रिलीज करता है और जब आपके पैंक्रियास में सुजन की समस्या उत्पन हो जाती है तो पैंक्रियास कम मात्रा में जूस निकालने लगता है

जिसके कारण खाना सही से नहीं पच पाता है और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है पैंक्रियास में समस्या के कारण इंसुलिन भी कम निकलता है जिसे कम इन्सुलिन निकलने के कारण शुगर कण्ट्रोल में नहीं रहता है

(4) . गाल ब्लैडर में समस्या के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

बहुत से लोगो को गाल ब्लैडर में स्टोन की समस्या हो जाती है जिसके कारण पेट के उपरी हिसे में दर्द होने लगता है गाल गाल ब्लैडर हमारे लीवर के निचे होता है जो एक छोटा सा अंग होता है गाल ब्लैडर का मुख्या कार्य पित को इकठा करना होता है और जब हम कुछ खाते है तो खाना छोटी आंत में जाता है

तब गाल ब्लैडर सिकुड़ जाता है और जमा पित आंत में जाता है ताकि खाना पच सके परन्तु जब गाल ब्लैडर में स्टोन की समस्या हो जाती है तो पित आंत में नही जा पाता है और स्टोन के कारण पेट के उपरी हिसे में दर्द होने लगता है

(5) . लीवर में समस्या के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

लीवर में इन्फेक्शन के कारण भी पेट के उपरी हिसे में दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है और अधिकतर लोगो को लीवर में इन्फेशन की समस्या हो जाती है लीवर हमारे शरीर में पाए जाने वाले जहर को खत्म करने का काम करता है और शरीर से विषेले प्रदार्थ को भी बाहर निकालता है

परन्तु अगर किसी कारण लीवर में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो लीवर इन्फेक्शन होता है और पेट के उपरी हिसे में दर्द होने की समस्या उत्पन होती है लीवर इन्फेक्शन का एक कारण गलत खान पान होता है

(6) . ibs की समस्या के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

ibs को इरिटेबल बाउल सिंड्रोम कहते है परन्तु अधिकतर लोग इसे ibs के नाम से ही जानते है ibs की समस्या होने पर भी पेट के उपरी हिसे में दर्द होता है ibs की बिमारी एक आंतो की बिमारी होती है

ibs की समस्या मुख्या रूप से अपच के कारण होती है जिसे खाना आंतो में चिपक जाता है और खाना नहीं पचता है जिसे दर्द , एसिडिटी , उलटी की समस्या होती है जिसके कारण पेट के उपरी हिसे में दर्द होता है

(7) . नाभि खिसकने के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

नाभि खिसकने के कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की समस्या होती है हमारी नाभि के उपर से एक नाडी गुजरती है जब किसी कारण नाभि के उपर गुजर रही नाडी अपनी जगह से खिसक जाती है या दाय बाय , उपर , या निचे चली जाती है तो हम उस नाडी के जगह से हिलना ही नाभि का खिसकना कहते है और इसके कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है

(8) . फ़ूड पोइज़निंग के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है

फ़ूड पोइज़निंग के कारण भी पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है अधिकतर लोगो को फ़ूड पोइज़निंग की समस्या होती है फ़ूड पोइज़निंग की समस्या हमे तब होती है जब हम खराब खाना खाते है या बैक्टीरिया वाला भोजन करते है फ़ूड पोइज़निंग की समस्या सबसे ज्यादा बच्चो में और ज्यादा उम्र वाले लोगो में देखि जाती है

या जो लोग अधिक मात्रा में बाहर का खाना खाते है उन लोगो में भी फ़ूड पोइज़निंग की समस्या देखि जाती है जिसके कारण पेट के उपरी हिसे में दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है

यह पढ़े – (फ़ूड पोइज़निंग के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन)

पेट में दर्द के कुछ सामान्य कारण

पेट के उपरी हिसे में दर्द के बहुत से कारण होते है जो गभीर भी हो सकते है परन्तु कई बार हमारे गलत खान पान या गलत लाइफ स्टाइल के कारण पेट में दर्द होने लगता है जो पेट के दर्द के सामान्य कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . अपच

अपच के कारण पेट में दर्द होना समान्य पेट दर्द होता है जिसको आप सही कर सकते है पेट के एसिड के कारण यह समस्या आती है जिसके कारण जलन जैसी समस्या होती है यह गलत खान पान के कारण होता है

(2) . बार बार खाना या अधिक मात्रा में खाना

बार बार खाना या ज्यादा मात्रा में खाना पेट में दर्द का एक सामान्य कारण होता है कुछ लोग ऐसे है जो पतले होते है या खाने के शोकिन होते है जो पूरा दिन खाते रहते है जिसके कारण खाना पचता ही नहीं है और पेट में दर्द होता है

(3) . पेशाब या मल को रोककर रखना

आयुर्वेद के अनुसार पेट में दर्द का मुख्या कारण होता है पेशाब या मल को रोककर रखना जिसके कारण पेट में दर्द होता है बहुत से लोगो में कमी होती है की जब उनका पेशाब या मल आता है तो वह रोककर रखते है और सोचते है की थोड़ी देर बाद करुगा जिसके कारण पेट में दर्द और कब्ज जैसी समस्या होती है

(4) . भूख लगने पर सिर्फ पानी पीना

अगर भूख लगने पर आप भोजन का सेवन नहीं करते है तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होती है और उसे बड़ी गलती कुछ लोग जो करते है वह है भूख लगने पर कुछ ना खाकर सिर्फ पानी पी लेते है जिसके कारण कुछ समय बाद पेट में दर्द होने लगता है

(5) . शोच साफ़ न होना

शोच साफ़ न होने की समस्या अधिकतर लोगो में पाई जाती है इसे हम कब्ज की समस्या भी कह सकते है जिसके कारण पेट में दर्द होता है जो लोग पानी का कम सेवन करते है उनको शोच साफ़ न होने की समस्या हो सकती है सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास पानी का सेवन जरुर करे इसे शोच नर्म होगा और अच्छे से साफ़ होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण पता चल गया होंगे अगर आपके पेट के उपरी हिसे में दर्द होता है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह ले और जाँच करवाए किसी भी घरेलू उपाय का इंतज़ार न करे ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या उत्पन न हो

related topic

R39 medicine का इस्तेमाल बांये तरफ पेट दर्द की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है

पेट दर्द का घरेलू उपचार

R56 medicine का इस्तेमाल पेट से कीड़ो को निकालने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . पेट में जब गैस होती है तो क्या पहचान होती है ?

ans . जब आपके पेट में गैस बनेगी तो आपका पेट फुल जाएगा और पेट में एंठन होने लगती है दर्द होगा और उलटी भी आ सकती है |

Q . बदबूदार पाद क्यों आता है ?

ans . सही खान पान न करने के कारण फ़ास्ट फ़ूड का अधिक सेवन करने के कारण पानी बहुत कम पिने के कारण बदबूदार पाद आता है इसे पेट खराब हो जाता है खाना नहीं पचता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: