R56 homeopathic medicine का इस्तेमाल पेट के कीड़ो को निकालने के लिए किया जाता है जो की आम समस्या है परन्तु आपके लिए नुक्सानदायक हो सकती है इसके लिए R56 medicine बहुत लाभकारी है

पेट में होने वाले कीड़ो को कृमि और worms भी कहाँ जाता है और पेट में कीड़े सबसे ज्यादा बच्चो को होते है परन्तु यह समस्या कुछ व्यस्क को भी हो जाती है परन्तु उन्हें ज्यादा महसूस नहीं देता है

अगर आपको बार बार पेट में कीड़े होने की समस्या है और आपको बार बार दवाइयाँ लेनी पड़ती है तो उसके लिए आज हम आपको जर्मन homeopathic medicine R56 medicine के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

R56 medicine क्या है – what is R56 homeopathic medicine in hindi

R56 medicine जर्मन का एक homeopathic ब्रांड है जो आपको ड्राप के रूप में मिल जाता है यह 22ml की सीसी होती है और यह Dr.reckeweg की medicine है R56 medicine को oxysan vermifuge के नाम से भी जाना जाता है और इसका प्राइस 258 रूपये है

पेट में होने वाले कीड़ो के लिए R56 medicine बहुत लाभकारी है इसका आप लगातार 1 या 2 हफ्ते इस्तेमाल करे आपको बहुत फायदा होगा और आराम मिलेगा पेट में कीड़े होने पर बुखार आना , भूख न लगना या अधिक भूख लगना , पेट में दर्द होना , गुदा भाग में खुजली होना जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है

R56 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जैसे Artemisia vulgaris , Cina , Filix mas , Graphites , Mercurius corrosivus , Tanacetum vulgare . इन सभी मेडिसिन के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

R56 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R56 homeopathic medicine uses hindi

R56 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

R56 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप पानी लेना है और उसमे R56 medicine की 10 से 15 बूंदों को डालना है और उसका सेवन करना है आपको दिन में 3 बार R56 medicine को लेना है

एक समय में आपको 10 से 15 बुँदे लेनी है ध्यान रहे की आपको R56 medicine को खाना खाने से आधे घंटे पहले ही लेना है खाली पेट और लगातार 1 या 2 हफ्ते इस्तेमाल करना है

(1) . R56 medicine का सेवन करे

बिमारीपेट में कीड़े होना
मात्रा10 से 15 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार ले सुबह दोपहर और शाम
खाना खान से पहले या बाद मेंखाना खाने से आधे घंटे पहले ले खाली पेट
किसके साथ ले1 चोथाई कप पानी के साथ
सलाहडॉक्टर की सलाह के अनुसार
R56 medicine का लगातार सेवन करे 1 से 2 हफ्ते

R56 medicine के फायदे – Benefits of R56 medicine in hindi

R56 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . पेट से कीड़ो को निकालने के लिए R56 medicine लाभकारी है

अगर आपके पेट में कीड़े हो गए जिसके कारण आपको भूख ज्यादा या बहुत कम लग रही है और दवाइयां लेने के बाद भी बार बार पेट में कीड़े होने की समस्या है तो आपको R56 medicine का सेवन करना चाहिए इसे पेट से कीड़े निकल जाते है इसका सेवन लगातार करे

R56 medicine के दुष्प्रभाव – Precautions of R56 medicine in hindi

R56 medicine का इस्तेमाल कीड़ो की समस्या के लिए किया जाता है और R56 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आप R56 medicine को सही मात्रा में ले और सही समय में ले और डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि आपको आने वाले समय में कोई समस्या न हो

R56 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R56 medicine in hindi

R56 medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप R56 medicine का सेवन करे तो उसे पहले आप अपने या किसी homeopathic डॉक्टर से सलाह जरुर ले उसके बाद R56 medicine का सेवन करे

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है आपको R56 medicine के सेवन के समय शराब का सेवन नहीं करना है इसे R56 medicine का असर कम हो जाता है

(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

अगर आप R56 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको R56 medicine को लेने से आधे घंटे पहले या बाद में चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है

(4) . मांस का सेवन न करे

मांस का सेवन करना बहुत से व्यक्ति को अच्छा लगता है परन्तु अगर आपके पेट में कीड़े है और आप R56 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको मांस का सेवन नहीं करना है

(5) . मुहँ को साफ़ रखे

R56 medicine के सेवन से पहले आपको मुहँ को साफ़ रखना है मतलब प्याज जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन आपको बिलकुल भी नहीं करना है

(6) . दूध , दही , घी से बने प्रदार्थ का सेवन न करे

अगर आपके पेट में कीड़े है तो आपको ध्यान रखना है की आपको दूध , दही , घी से बने प्रदार्थ , मांस का सेवन नहीं करना है

(7) . exp date को जरुर चेक करे

R56 medicine को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कुछ medicine की exp date निकली होती है इसलिए medicine को ध्यान से खरीदे

अगर आप R56 medicine को ले रहे है या लेना चाहते है तो उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

R56 medicine की सामग्री – Ingredients of R56 medicine in hindi

R56 medicine के अंदर कुछ homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . आर्टेमिसिया वल्गेरिस (Artemisia vulgaris)

अगर आपके पेट में कीड़े है और साथ ही अगर बच्चे के पेट में कीड़े है और साथ ही मरोड़ होती है तो आर्टेमिसिया वल्गेरिस बहुत लाभकारी है

(2) . सीना (Cina)

सीना लबे कीड़ो को खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी है साथ ही अगर बच्चे के रात में होते हुए दांत किटकिटाते है , नाक में खुजली होती है तो सीना बहुत फायदा करती है

(3) . फिलिक्स मास ( Filix mas)

बड़े कीड़ो को खत्म करने के लिए फिलिक्स मास बहुत लाभकारी है अगर आपके पेट में बड़े बड़े कीड़े है तो फिलिक्स मास का प्रयोग करे

(4) . ग्रेफाइट्स (Graphites)

पेट फूलना , कब्ज , अधिक भूख लगना , अफार आदि में ग्रेफाइट्स बहुत अच्छा असर दिखाती है आप ग्रेफाइट्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो

(5) . मर्क्यूरियस कोरोसिवस (Mercurius corrosivus)

अगर एंठन के साथ अगर श्लेषमाँ की झिलियो में सुजन होती है रात में चिपचिपा पसीना आता है तो मर्क्यूरियस कोरोसिवस बहुत लाभकारी medicine है

(6) . टैनसेट वल्गैरी (Tanacetum vulgare)

अगर रात में सोने के दोरान पेट में कीड़ो के कारण समस्या होती है रात में डर लगता है तो टैनसेट वल्गैरी बहुत फायदा करती है

यह सभी homeopathic medicine R56 medicine में मिली हुई है जिसके कारण R56 medicine का असर अधिक हो जाता है आप इन medicine को डॉक्टर की सलाह के साथ अलग से भी ले सकते है

R56 medicine को कैसे रखे – How to store R56 medicine in hindi

R56 medicine को आप सामान्य तापमान में आसानी से रख सकते है आप R56 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

बस आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको R56 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह से दूर रखना है इसे medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R56 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आप के पेट में बार बार कीड़े हो रहे है तो उसके लिए R56 medicine बहुत लाभकारी है और इसके इस्तेमाल के कुछ दिनों में ही आपको आराम मिल जाएगा

related topic

पेट में कीड़े होने के कारण लक्ष्ण घरेलू उपाय

deworming medicine uses in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . R56 medicine का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है ?

ans . R56 medicine का आप आसानी से 1 से 2 हफ्ते इस्तेमाल कर सकते है आपको फायदा होगा समस्या खत्म न होने पर ज्यादा इस्तेमाल कर सकते है |

Q . क्या R56 medicine का इस्तेमाल स्तनपान के दोरान कर सकते है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला R56 medicine का सेवन कर सकती है या नहीं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: