P0302 Cylinder 2 Misfire Detected की समस्या सभी कारो में देखि जाती है इस समस्या को हम आम भाषा में मिसिंग की समस्या भी कहते है और यह समस्या ज्यादातर पेट्रोल कार में देखि जाती है

इस कोड का मतलब है की आपकी कार के इंजन का सिलिंडर नंबर 2 में पेट्रोल की सही प्रकार से सप्लाई नहीं हो रही है जिसके कारण Misfire हो रही है जिसके कारण ecm हमें वार्निंग दे रहा है

कार के इंजन में सभी सिलिंडर के लिए एक कोड दिया है परन्तु आज हम सिर्फ P0302 कोड के बारे में ही बात करेगे जो की सिलिंडर नंबर 2 की समस्या है और यह अलग अलग कार में देखि जाती है

Misfire की समस्या में इंजन में पॉवर कम हो जाती है इंजन आपको हिलता हुआ दीखता है Misfire कार में अलग अलग कारणों से हो सकती है इसलिए आज हम आपको P0302 code के बारे में पूरी जानकारी देंगे

Table of Contents

P0302 Cylinder 2 Misfire Detected code क्या है – what is P0302 Cylinder 2 Misfire Detected code in hindi

P0302 Cylinder 2 Misfire Detected code क्या है

P0302 Cylinder 2 Misfire Detected problem यह हमें बताता है की हमारी कार में इंजन में सिलिंडर नंबर 2 में पिस्टन के उपर फ्यूल की सप्लाई सही से ना होने के कारण कार में Misfire हो रहा है

P0302 code का मतलब – Meaning of P0302 code in hindi

यह कोड फ्यूल की सप्लाई से जुड़ा है वास्तव में इस कोड का मतलब सिर्फ हमें फाल्ट की जानकारी देना होता है जिसे हमे सही फाल्ट का पता चल सके क्युकी कार में बहुत से सेंसर लगे होते है

जिसके कारण यह कोड हमें सिर्फ यह बताता है की सिलिंडर नंबर 2 में Misfire हो रहा है और हम सिर्फ सिलिंडर नंबर दो के अनुसार ही काम करते है बाकी किसी सेंसर को ज्यादा चेक नहीं करते है

यह P0302 कोड हमे ecm प्रदान करता है जब सिलिंडर नंबर 2 में Misfire होता है तो ecm मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन करता है जिसे हम वार्निंग लाइट भी कहते है और ecm को signal सेंसर देते है समस्या होने पर

crankshaft के उपर एक सेंसर लगा होता है जिसे हम crank सेंसर कहते है यह सेंसर ecm को मुख्या रूप से पिस्टन की position बताता है जब पिस्टन नंबर 2 या कोई भी टॉप पर आता है तो crank सेंसर एक signal तैयार कर ecm को भेज देता है

जिसे ecm को पता चल जाता है की पिस्टन टॉप पर आ गया है और उसी दोरान ecm इंजेक्टर को signal भेज फ्यूल की सप्लाई करवाता है जिसे कार स्टार्ट होती है परन्तु अगर किसी कारण सेंसर या इंजेक्टर या signal में समस्या हो जाती है

तो इंजन में misfire की समस्या होने लगती है और जैसे ही misfire होती है उसी समय ecm मीटर में वार्निंग लाइट को ऑन कर देता है और हमें कार रोकने की सलाह देता है जिसे P0302 Cylinder 2 Misfire Detected कोड कहा जाता है

P0302 code आने के कारण – causes of P0302 code in hindi

P0302 Cylinder 2 Misfire Detected कोड आने के बहुत से कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जिसे आप फाल्ट का पता कर सकते है आसानी से

(1) . सिलिंडर नंबर 2 का प्लग खराब होने के कारण

(2) . सिलिंडर नंबर 2 की प्लग की तार खराब होने के कारण

(3) . सिलिंडर नंबर 2 का इंजेक्टर खराब होने के कारण

(4) . सिलिंडर नंबर 2 के हेड के वाल्व खराब होने के कारण

(5) . सिलिंडर नंबर 2 के इंजेक्टर में करंट ना आने के कारण

(6) . डिस्ट्रीब्यूटर खराब होने कारण

(7) . पेट्रोल की सप्लाई कम होने के कारण

(8) . हेड गेस्किट फट जाने के कारण

(9) .सिलिंडर नंबर 2 के टेपट टाईट होने के कारण

(10) . crank सेंसर खराब होने के कारण

(11) . ऑक्सीजन सेंसर खराब होने के कारण

(12) . एयर मॉस फ्लो सेंसर खराब होने के कारण

P0302 code के लक्ष्ण – symptoms of P0302 code in hindi

P0302 code आने के बाद आपको कार में अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है –

(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

(2) . pickup खत्म हो जाती है

(3) . Misfire होने लगती है

(4) . मिसिंग होने लगती है

(5) . माइलेज कम हो जाती है

(6) . कार झटके मारने लगती है

(7) . हार्ड स्टार्टिंग की समस्या हो जाती है

P0302 code को कैसे ठीक करे – How to fix P0302 code in hindi

आप आसानी से इस कोड को ठीक कर सकते है कुछ स्टेप के अनुसार जिसे आपको आसानी होगी और आपको कोई समस्या भी नहीं होगी जानिए

(1) . कार को स्कैन करे

सबसे पहले आपको कार को स्कैन करना है और फाल्ट कोड को लिख लेना है उसके बाद कोड को clear करना है और कार को थोडा चला लेना है और फिर कार को स्कैन करना है अगर कोड दोबारा आए तो आगे चेक करे

(2) . सिलिंडर नंबर 2 के प्लग को चेक करो

उसके बाद आपको बोनट खोलना है और सबसे पहले सिलिंडर नंबर 2 के प्लग को चेक करना है खराब तो नहीं है अगर खराब होगा तो आपको misfire की समस्या होगी इसलिए प्लग सबसे पहले चेक करे

(3) . सिलिंडर नंबर 2 के प्लग की तार और डिस्ट्रीब्यूटर को चेक करो

अगर प्लग ठीक है तो आपको उसी प्लग की तार को चेक करना है कही से कटी तो नहीं है या छिली तो नहीं है अगर तार ठीक है तो एक बार डिस्ट्रीब्यूटर को चेक करे करंट में समस्या तो नहीं हो रही है

(4) . सिलिंडर नंबर 2 के इंजेक्टर और उसकी सप्लाई को चेक करो

अगर प्लग और डिस्ट्रीब्यूटर ठीक है तो आपको सिलिंडर नंबर दो के इंजेक्टर को चेक करना है चोक तो नहीं है और साथ ही चेक करना है इंजेक्टर का ग्रिप सही लगा हो और उसी इंजेक्टर में आने वाले signal को जरुर चेक करे

(5) . पेट्रोल की मोटर और फ़िल्टर चेक करो

अगर आपको लगता है की इंजेक्टर भी ठीक है और सप्लाई भी ठीक है तो आपको पेट्रोल की सप्लाई को चेक करना है कम तो नहीं है उसके लिए पेट्रोल मोटर और पेट्रोल फ़िल्टर चेक करे चोक ना हो

(6) . टेपट चेक करो

देखा गया है की अधिकतर लोग सभी चीजे चेक करते है परन्तु टेपट नहीं चेक करते है जबकि मिसिंग और misfire की समस्या में जरुरी है की आप टेपट चेक कर ले इसे भी समस्या उत्पन होती है

(7) . crank सेंसर को चेक करो

अगर उपर बताई गई सभी चीजे ठीक है तो आप crank सेंसर को चेक करे उसमे डस्ट तो जमा नहीं है इसी के साथ हेड गेस्किट ऑक्सीजन सेंसर एयर मॉस फ्लो सेंसर को जरुर चेक करे

P0302 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो – What mistake do you make to fix the P0302 code

P0302 code को ठीक करने में सबसे बड़ी गलती होती है बिना चेक करे कोई भी पार्ट को बदल देना जैसे की फ्यूल मोटर या प्लग जो की एक गलती है हो सकता है की प्लग की तार ही खराब हो इसलिए सभी चीजो को चेक करे उसके बाद आपको लगे की यह पार्ट खराब है तो उसे बदले

P0302 code fix होने पर क्या बदले – What to change if P0302 code is fixed in hindi

अगर P0302 code fix हो जाता है तो क्या बदल सकते है

(1) . सिलिंडर नंबर 2 का प्लग

(2) . सिलिंडर नंबर 2 की प्लग की तार

(3) . सिलिंडर नंबर 2 का इंजेक्टर

किन किन कार में P0302 code आता है – Which cars get the P0302 code in hindi

(1) . honda

honda amaze , honda city , honda civic

(2) . nissan

nissan micra , nissan kicks , nissan magnite

(3) . suzuki

suzuki swift , suzuki brezza , suzuki baleno , suzuki alto wegnor , suzuki celerio

(4) . vw

vw vento , vw taigun , tiguan , vw polo , vw passat

(5) . audi

audi q7 , audi a4 , audi q5 , audi s5 , audi q8

(6) . ford

ford figo , ford fista

(7) . hyundai

hyundai i 20 , hyundai i 10 , hyundai verna , hyundai venue

निष्कर्ष

आशा कारते है की आपको P0302 Cylinder 2 Misfire Detected कोड के बारे में पता चल गया होगा इसे आपको काम करने में आसानी होगी और जल्दी फाल्ट को जाँच सकते है अगर आपको इस कोड से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

p0300 fault code क्या है | P0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected problem

P0301 fault code क्या है | P0301 Cylinder 1 Misfire Detected problem

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON | How do I fix error code P0340

p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . इस कोड को ठीक करने पर कितना खर्चा आता है ?

ans . इस कोड को ठीक करने के खर्चे के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है हो सकता है की कोई छोटा पार्ट खराब हो या हो सकता है कोई बड़ा पार्ट खराब हो वेसे अंदाजा 500 से उपर लग जाते है |

Q . P0302 Cylinder 2 Misfire Detected कोड क्या है ?

ans . P0302 Cylinder 2 Misfire Detected problem यह हमें बताता है की हमारी कार में इंजन में सिलिंडर नंबर 2 में पिस्टन के उपर फ्यूल की सप्लाई सही से ना होने के कारण कार में Misfire हो रहा है

Categorized in: