अभी तक बहुत से लोगो पे ford figo कार है और बहुत अछि चल रही है , परन्तु अगर नयी ford figo कार हो तो सालो तक समस्या नहीं आती है

परन्तु अगर ford की कार कुछ साल पुरानी हो जाती है तो कार में समस्या उत्पन होना शुरू हो जाता है उनमे से एक कार है ford figo जिसमे समस्या होती है

वेसे अगर ford की सभी कारो की समय पर सर्विस करवाई जाए या सही समय पर देख रेख होती रहे तो ford की कार जल्दी ख़राब नहीं होती है चलती रहती है

जैसे की आपको पता है सभी कार में अब immobiliser सिस्टम आ रहा है परन्तु ford की कार में immobiliser का सिस्टम थोडा अलग है दूसरी कंपनी की कार में immobiliser स्विच में होता है

अगर दूसरी कंपनी की कार में immobiliser में समस्या होती है तो जल्दी ठीक हो जाती है परन्तु अगर ford figo कार में immobiliser लाइट ब्लिंक करती है तो जल्दी सही नहीं होती है

आज हम आपको ford figo कार की immobiliser प्रॉब्लम के बारे में बतायेगे क्या है यह सिस्टम और क्यों होती है immobiliser लाइट ब्लिंक जानिये

ford figo immobiliser क्या है 

immobiliser लाइट एक तरह की सिक्यूरिटी लाइट है जो कार को चोरी होने से बचाती है पहले के कारो में immobiliser  सिस्टम नहीं आता था जिसके कारण कोई भी चाभी किसी कार में लगा सकते थे

और जिसके कारण किसी भी चाभी से कार को स्टार्ट किया जा सकता था और कार चोरी होने का खतरा बना रहता था परन्तु नयी कारो में immobiliser लाइट दी है

इसमें जो आपकी कार की चाभी है उसे ही आपकी कार स्टार्ट होगी अगर कोई आपकी कार में दूसरी चाभी लगाना चाहेगा तो कार स्टार्ट नहीं होगी और Dashboard मीटर में रेड लाइट जो immobiliser  की है ब्लिंक करने लगेगी

परन्तु यह जरुरी नहीं की दूसरी चाभी लगाने पर ही यह लाइट ब्लिंक करने लगती है अगर आपकी कार में कोई समस्या उत्पन हो जाती है तो immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगती है

फिर वह समस्या चाहे कोई भी हो जानिये ford figo कार में immobiliser लाइट ब्लिंक करने के क्या कारण होता है और कैसे immobiliser लाइट को reset कर सकते है जानिये

ford figo immobiliser लाइट ब्लिंक के कारण 

ford figo कार में immobiliser ब्लिंक करने के बहुत से कारण होते है , जब भी आप immobiliser लाइट को चेक करे तो एक बात का ध्यान रखे की सभी चीजो को अछे से चेक कर ले , जानिये कारण –

.  फ्यूज खराब होने के कारण

ford figo कार में immobiliser लाइट ब्लिंक करने का सबसे बड़ा कारण होता है फ्यूज का खराब होना अगर immobiliser का फ्यूज खराब होगा तो immobiliser लाइट बंद नहीं होगी

और कार स्टार्ट नहीं होगी ,immobiliser का फ्यूज लेफ्ट साइड अन्दर बॉक्स के निचे होता है 10 या 15 नंबर का फ्यूज होता है ,फ्यूज बॉक्स में immobiliser का फ्यूज राईट साइड दूसरी लाइन में होता है

परन्तु जब भी आपको फ्यूज चेक करने है तो आप सभी फ्यूज को चेक करे ठीक है या खराब , और फ्यूज को अछे से चेक करे क्युकी ford figo कार में 100 में से 80 % चांस होते है फ्यूज खराब होने के इसलिए ध्यान रखे

.  realy खराब होने के कारण

अगर immobiliser की realy खराब हो जाती है तो भी कार में immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगती है और कार स्टार्ट नहीं होती और realy को एकदम से चेक नहीं कर सकते है

इसलिए आपको देखना है की एक जैसी realy कितनी लगी है फ्यूज बॉक्स में आपको उन सभी realy को आपस में बदल देना है और immobiliser लाइट को चेक करना है ब्लिंक कर रही है की नहीं

ध्यान रहे की सभी realy को भी अछे से चेक कर ले तभी कुछ और चेक करने की सोचना , इंजन के पास वाली realy को भी बदलकर चेक करे

.  अर्थ वायर टूटने के कारण

अर्थ वायर का टूट जाना ford figo कार में immobiliser लाइट के ब्लिंक करने का सबसे बड़ा कारण होता है ford figo कार में इंजन के पास कई अर्थ वायर लगी होती है

अगर उनमे से एक अर्थ वायर टूट जाती है तो कार के मीटर में immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगती है जादातर ford figo कार में हमने देखा है अर्थ वायर ही टूट जाती है जिसके कारण immobiliser लाइट ब्लिंक करती है

परन्तु आपको यह पता होना चाहिए की अर्थ कहाँ कहाँ लगे होते है ford figo कार में जानिये-

दो अर्थ बैटरी बॉक्स के निचे लगे होते है और ब्लैक कलर की वायर होती है इन दोनों अर्थ में आठ नंबर का बोल्ड लगा होता है

एक अर्थ लेफ्ट साइड की लाइट के पीछे बॉडी में लगा होता है इसमें भी आठ नंबर का बोल्ड लगा होता है

एक अर्थ कार के अन्दर फ्यूज बॉक्स के पास लेफ्ट साइड बॉडी में लगा होता है और उसमे भी आठ नंबर का बोल्ड लगा होता है

एक अर्थ गियर बॉक्स में लगा होता है और वही अर्थ बैटरी के बॉडी में लगा होता है और फिर वही अर्थ वायर बैटरी के नेगटिव टर्मिनल में लगा होता है

एक अर्थ वायर वायरिंग में से आती है तो बैटरी के नेगटिव वायर में लगती है जिसमे दस नंबर का नट लगा होता है , अगर इन सभी अर्थ में से एक अर्थ भी टूट जाता है तो कार बंद हो जायेगी

और मीटर में immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगेगी इसलिए सभी अर्थ वायर को अछे से चेक कर ले

.  ecm खराब होने के कारण

immobiliser लाइट ब्लिंक करने का एक बड़ा कारण होता Ecm का खराब हो जाना , अगर आपकी कार का ecm खराब हो गया है तो मीटर में immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगेगी

ford figo कार में जादातर ecm की समस्या आती है , परन्तु ecm को चेक कराने से पहले आपको ecm के सभी connecter को चेक करना है ढीले तो नही है

फिर आपको चेक करना है ecm के पास की सभी वायर को कोई वायर टूटी तो नही है अगर आपको लगता है फ्यूज ,realy , वायर सब सही है तो ecm को चेक करवाए

क्युकी ecm इतनी जल्दी खराब नही होता इसलिए सभी चीजो को चेक करने के बाद ecm तक आये

.  मीटर खराब होने के कारण

ford figo कार में immobiliser मीटर में ही होता है इसलिए जब immobiliser ब्लिंक होता है तो हो सकता है की मीटर में ही समस्या उत्पन ना हो गयी हो

वेसे मीटर जल्दी खराब नहीं होता है 100 % में से 20 % चांस होते है मीटर खराब होने के सबसे जादा immobiliser की समस्या में फ्यूज खराब होता है और उसके बाद अर्थ वायर

इसलिए सभी पार्ट को जाचने के बाद ही मीटर तक पहुचे एकदम से मीटर को ना खोले कई बार कोडिंग की भी जरूरत पड़ जाती है इसलिए ध्यान रखे

कोडिंग के लिए कार में से किन चीजो का इस्तेमाल किया जाता है 

अगर कार में सब कुछ सही है और कोडिंग की जरूरत है तो आपको जो चीजे खोलनी है वह है

. ecm

. मीटर

. key

. immobiliser

इन सभी को खोलना पड़ता है और इसी के द्वारा कोडिंग की जाती है

जानिये कुछ सवालों के जवाब 

Q . immobiliser लाइट ब्लिंक करने के बाद क्या कार स्टार्ट होती है ?

ans . नहीं Immobiliser लाइट ब्लिंक करने पर कार सेल्फ लेना बंद कर देती है ford figo कार में बाकी कार में सेल्फ लेती है , परन्तु कार स्टार्ट नहीं होती

Q . क्या कार को दूसरी चाभी से स्टार्ट किया जा सकता है ?

ans . जिस कार में Immobiliser सिस्टम है वह कारे दूसरी चाभी से स्टार्ट नहीं होती है सेल्फ ही नहीं लेती

Q . क्या ecm खराब होने पर immobiliser लाइट ब्लिंक करती है ?

ans . हाँ अगर आपकी कार का ecm खराब हो जाता है तो immobiliser लाइट ब्लिंक करने लगती है और कार स्टार्ट नहीं होती

Q . किस चीज के खराब होने पर immobiliser लाइट ब्लिंक करती है ?

ans . fuse , realy , अर्थ वायर , ecm , ecm connecter , मीटर के खराब होने पर Immobiliser लाइट ब्लिंक करती है

Categorized in: