आज हम बात करते है crank shaft position sensor क्या है (what is crank sensor in hindi) कार के इंजन में कंपनी ने crank sensor क्यों दिया है और ये खराब क्यों होता है और खराब होने के बाद आपकी कार में क्या क्या problem आती है
crank sensor किसी भी कार में मुख्या भूमिका निभाता है क्युकी crank sensor के कारण ही कार स्टार्ट होती अगर यह सेंसर खराब हो जाता है तो आपकी कार कभी स्टार्ट नहीं होगी
crank sensor पिस्टन की position का पता करता है जब cylinder में पिस्टन टॉप पर आता है तो crank sensor ecu signal भेज कर फ्यूल की सप्लाई में मदत करता है
इसलिए जब crank sensor खराब होता है तो सबसे पहले इंजेक्टर में सप्लाई बंद हो जाती है जिसके कारण इंजेक्टर cylinder में फ्यूल की सप्लाई नहीं करते है crank sensor के बारे में आपको निचे सभी जानकारी मिल जाएगी
Contents
- 1 crankshaft position sensor क्या है (what is crankshaft sensor in hindi)
- 2 crankshaft sensor location in hindi
- 3 crank sensor खराब क्यों होता है (why does crank sensor go bad in hindi)
- 4 crankshaft sensor working in hindi
- 5 ख़राब crankshaft sensor के लक्ष्ण (symptoms of bad crankshaft sensor in hindi)
- 6 Crank sensor testing in hindi
- 7 crankshaft sensor price list in hindi
- 8 important line
- 9 निष्कर्ष
- 10 related topic
- 11 जानिए कुछ सवालो के जवाब
crankshaft position sensor क्या है (what is crankshaft sensor in hindi)

crank sensor हमारे इंजन की rotation / rpm को मापने के लिए लगा होता है और ये लगा होता है इंजन के flywheel के ठीक ऊपर लगा होता है crank sensor और flywheel के बीच में जो दुरी होती है वो बिलकुल fix होती है
अगर दोनों के बीच की दुरी ज्यादा या कम हो जाती है तो crank sensor काम करना बंद कर देता है हमने आपको बताया है की ये flywheel के ऊपर लगा होता है पर कुछ बड़ी बड़ी करो में ये डैम्पर पुली crankshaft पुली के उपर लगा होता है लेकिन ये ज्यादा ये flywheel साइड ही लगा होता है और इसे कुछ लोग flywheel sensor भी कहते है
crank sensor का मुख्या कार्य इंजन के rpm को बताना है अगर ये sensor खराब हो जाता है तो ये इंजन के rpm को बताना बंद कर देगा क्युकी जो इंजन के signal जा रहे है ECU/ECM के पास की इंजन की rotation इतनी है तो वो signal जाना बंद हो जाता है
इसे ये होगा जब आप अपनी कार को स्टार्ट करोगे तो इंजन round तो लेगा पर crank sensor के खराब होने पर कार स्टार्ट नहीं होगी क्युकी जो signal crank sensor Ecu को भेजता है वो नहीं भेजता है
जिसकी वजह से ecm को लगता है की इग्निशन तो on है लेकिन इंजन घूम नहीं रहा है ecm को लगता है इंजन Rpm नहीं ले रहा है तो ecm इंजन के फ्यूल इंजेक्टर फ्यूल पंप को करंट की सप्लाई देना बंद कर देता है क्युकी ecm को लगता है इंजन घूम नहीं रहा है और अगर ecm करंट की सप्लाई नहीं देगा तो इंजन स्टार्ट नहीं होगा
इसका मतलब crank sensor के खराब होने से हमारी कार स्टार्ट नहीं होती crank sensor 2 पिन के भी होते है 3 पिन के भी होते है इस sensor में जो सप्लाई आती है वो 5 वाल्ट की होती है
crankshaft sensor location in hindi
crank sensor इंजन के rpm को मापने के लिए लगा होता है और ये लगा होता है इंजन के flywheel के ठीक ऊपर लगा होता है crank sensor और flywheel के बीच में जो दुरी होती है वो बिलकुल fix होती है अगर यह दुरी कम या जादा हो जाती है तो आपकी कार में समस्या हो सकती है
crank sensor खराब क्यों होता है (why does crank sensor go bad in hindi)
crank sensor खराब क्यों होता है जानते है इसके बारे में
(1) . हिट होने के कारण
यह सेंसर बहुत ज्यादा हीट होने के कारण खराब होता है कई बार देखा गया है की किसी समस्या होने के कारण crank sensor हिट हो जाता है अधिक गर्म होने के कारण सेंसर खराब हो जाता है
(2) . सप्लाई में समस्या के कारण
crank sensor में समस्या का एक कारण सप्लाई होता है कई बार देखा गया है की सेंसर से पीछे वायर टूट जाती है या आपस में वायर टूट कर चिपक जाती है जिसके कारण crank sensor खराब होता है
(3) . डस्ट के कारण
बहुत बार एसा होता है इस sensor के निचली परत पर डस्ट जमा हो जाती है जिसके कारण ये signal ecm तक नहीं पंहुचा पाता है जिसे कार स्टार्ट नहीं होती इसलिए crank sensor को भी सर्विस पे साफ़ करवाते रहना चाहिए
crankshaft sensor working in hindi
अब हम बात करते है crank sensor काम केसे करता है मान लीजिए आपके पास swift है disel 4 cylinder तो पहले piston की position कहा है TDC पे है या BDC पर है crank shaft सेंसर से हमें ये भी पता चलता है क्युकी टाइमिंग के position का हमें यही सेंसर बताता है
क्युकी जो इंजेक्टर है वो मेन्युली फायर नहीं हो रहे है वो एलेक्ट्रली फायर हो रहे है जब इंजेक्टर में करंट जाता है तो ही इंजेक्टर फायर करते है इंजेक्टर फायर तब करता है जब उसे पता चलता है की पहले नंबर का पिस्टन टॉप पे आ गया है
तो वो तभी फायर करता है क्युकी जो हमारा crank सेंसर होता है वो flywheel के ऊपर लगा होता है जिसे इंजन घूमता है और और crank sensor को पिस्टन की position का पता चलता है की वो TDC पे है या BDC पर है तो पिस्टन के TDC पर आते है crank sensor signal ecm को भेजता है
और ecm इंजेक्टर को signal भेजता है जिसे इंजेक्टर फायर करते है और कार स्टार्ट होती है सभी पिस्टन टॉप पे आते है और इंजेक्टर फायर करते है
ख़राब crankshaft sensor के लक्ष्ण (symptoms of bad crankshaft sensor in hindi)
crank sensor के खराब होने से पहले या होने पर कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जो इस प्रकार है
(1) . हार्ड स्टार्टिंग होना
अगर आपकी कार का crank sensor खराब हो जाता है तो सबसे पहले आपकी कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या आती है आपको कार start करने के लिए बहुत सेल्फ मारने पड़ते है तब आपकी कार start होती है यह समस्या crankshaft sensor के खराब होने के कारण होती है
(2) . pickup down होना
crankshaft sensor के खराब होने से दूसरी समस्या होती है वो है pickup down हो जाना जब भी आप कार चलाओगे तो कार स्पीड नहीं पकड़ पाएगी फिर चाहे आप जितना चाहे race पेडल दबा ले कार pickup नही पकड़ेगी तो यह समस्या भी crank sensor के खराब होने की वजह से होती है
(3) . माइलेज कम हो जाती है
crank sensor के खराब होने के कारण माइलेज भी कम हो जाती है pickup ना पकड़ने के कारण कार फ्यूल के कंजक्शन को बढ़ा देती है जिसके कारण कार बहुत diesel या पेट्रोल पीती है
(4) . चेक इंजन लाइट

जब भी आपकी कार का crankshaft position sensor खराब होता है तो आपके dashboard में आपको चेक इंजन लाइट देखने को मिलेगी जो आपको बताएगी की आपके इंजन के किसी सेंसर में समस्या है चेक इंजन लाइट सभी सेंसर में समस्या होने पर भी आती है
(5) . RPM का ना उठना
rpm i 10 grand में जब आप कार को start करने के लिए सेल्फ लगाते हो तो rpm उठना चाहिए अगर कार start करते समय rpm बिलकुल भी नहीं उठता है तो आप crankshaft position sensor को चेक करे क्युकी अगर crank sensor के खराब होने की वजह से भी यह समस्या आती है
नोट
अगर आपकी कार में crank sensor की समस्या आती है तो आप एक बार अपनी कार का crank sensor खोले और चेक करे की crank sensor के उपर डस्ट तो नहीं है क्युकी अगर डस्ट होगी तो भी आपकी कार problem करेगी जो इस सेंसर के खराब होने की वजह से उत्पन होती है
Crank sensor testing in hindi
आप crank sensor को आसानी से चेक कर सकते है crank sensor को दो तरीको से आप आसानी से चेक कर सकते है जानिए
(1) . पेचकस के साथ
आपको पेचकस लेना है और crank sensor के निचे वाले हिसे में चिपकाकर देखना है अगर पेचकस चिपक जाता है इसका मतलब crank sensor का मेगनेट अछे से काम कर रहा है परन्तु आपको इसके पॉइंट भी चेक करने पड़ेगे
(2) . मल्टीमीटर के द्वारा
crank sensor के पॉइंट चेक करने के लिए आपको multimeter की जरुरत पड़ेगी और आप multimeter के द्वारा आसानी से crank sensor खराब है या नहीं चेक कर सकते है
crankshaft sensor price list in hindi
cars | crank sensor price |
swift | 2,018 .00 |
verna | 2,687 .00 |
innova | 4,962 .00 |
creta | 3,810 .00 |
scorpio | 1,177 .00 |
scorpio bosch p | 5,759 .00 |
xuv 500 | 1,116 .00 |
kia | 1,819 .00 |
nissan micra | 2,433 .00 |
duster | 2,356 .00 |
यह सब crank sensor के प्राइस list है और यह crank sensor अलग अलग कंपनी के है आपको 1000 से लेकर 8000 तक की रेंज में crank सेंसर मिल जाएगा
important line
अगर disel कार स्टार्ट नहीं होती तो इसका मतलब सिर्फ crank sensor खराब नहीं बोल सकते कुछ sensor और होते हे जेसे
camshaft sensor , ecm , drbi switch , fuel preassure switch , fuel relay , injector , disel pump atc या फिर wiring में भी problem हो सकती है
अगर कार स्टार्ट न हो तो आप कार स्कैन करवाए जिसे आपको पता चल जायेगा कोनसे sensor में प्रॉब्लम है वेसे ज्यादा fault swift में drbi , injector , ecm , या फ्यूल gauge या wiring में आता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको crankshaft position sensor क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको crankshaft sensor से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके
oxygen sensor on a car क्या होता है ऑक्सीजन सेंसर इसके खराब होने से क्या समस्या होती है
p0335 कोड क्या है crankshaft sensor code | क्यों आता है यह code
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्यों होता है crank sensor खराब ?
ans . crank sensor जादा हिट होने के कारण खराब होता है |
Q . क्या समस्या आती है crank sensor खराब होने से ?
ans . अगर आपकी कार का crank sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार की हार्ड स्टार्टिंग , pickup down , माइलेज ड्राप , rpm down जेसी समस्या हो जाती है |
Q . crank sensor क्या होता है ?
ans . crank shaft sensor जो होता है ये हमारे इंजन की रोटेसन /आरपीएम को मापने के लिए लगा होता है |
Q . कितने का होता है crank sensor ?
ans . crank sensor आपको हर गाडी का अलग अलग रेट में मिलता है यह आपको 2000 , से 5000 तक मिल जाता है नया |