डीजल कार हो या पेट्रोल कार दोनों में यह सेंसर लगा होता है जो खराब भी हो जाता है इसलिए आज हम 2 wire crank sensor test के बारे में बताएगे

crank sensor कार के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है और इस सेंसर के कारण ही कार स्टार्ट होती है अगर crank sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी फिर आप जितना चाहे सेल्फ लगा ले

इस sensor को crank sensor इसलिए कहाँ जाता है क्युकी यह sensor crankshaft के उपर तय की गई दुरी में लगा होता है crank sensor पिस्टन की टाइमिंग का पता कर ecu को signal देता है

जब cylinder में पिस्टन टॉप पर आता है तो इसके बारे में crank sensor ecu को signal देता है और ecu उस signal को injector को सप्लाई करता है जिसे injector cylinder में फ्यूल की सप्लाई करता है

इस प्रकार एक एक करके सभी cylinder के पिस्टन टॉप पर आते है और crank sensor ecu को signal भेज फ्यूल की सप्लाई करवाता है और जब crank sensor खराब होता है तो पहले फ्यूल की सप्लाई बंद होती है

इसलिए इस sensor को चेक करना पड़ता हैं इसके लिए हम आपको 2 wire crank sensor test के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा 

2 wire crank sensor signal

इस sensor को चेक करने के लिए आपके पास multimeter होना जरुरी है multimeter से ही crank sensor चेक किया जाता है इस sensor में आपको 3 चीजे चेक करनी पड़ती है

(1) .  connectivity ( »»» )  

connectivity 4.17 होनी चाहिए

(2) .  oms ( Ω ) 

-200k point 0.42 होनी चाहिए

(3) . voltage 

DC voltage  20 point -0.03 होनी चाहिए

आपको multimeter से इस sensor की तीनो पोजीसन में पॉइंट्स को चेक करना है

2 wire crank sensor test in hindi

2 wire crank sensor test को कैसे करना है आपको इसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है 

2-wire-crank-sensor-test

step . 1 

2 wire crank sensor को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले multimeter की दोनों वायर को sensor की दोनों पिन में लगा देना है और multimeter को ( connectivity  »»» ) पर सेट करना है

multimeter की वायर को sensor में लगाने के बाद ( connectivity »»» ) पर सेट करेगे तो multimeter में point लिखे आने चाहिए अगर वो पॉइंट ठीक आ रहे है तो crank sensor की ( connectivity »»» ) ठीक है इसके बाद आपको दूसरा पॉइंट चेक करना है

step . 2 

दुसरे स्टेप में आपको oms Ω  चेक करनी है sensor की multimeter की वायर को crank sensor की पिन में लगाने के बाद आपको multimeter को आपको oms Ω के -200 k पर सेट करना है और multimeters में point चेक करने है

अगर crank sensor ठीक है तो multimeter में 0.42 point देखने को मिलेगे अगर कोई point नहीं लिखा आता और सिर्फ 1 आता है तो sensor के oms में प्रोब्लम है जरुरी नहीं multimeter में oms के point 0.42 ही आए कम या ज्यादा भी आ सकते है लेकिन point दिखाई देने चाहिए

step . 3 

तीसरे स्टेप में हम voltage चेक करेगे इस sensor की आपको multimeter की वायर crank sensor की पिन में लगा लेनी है और multimeter को DC -20 voltage पर सेट करना है

multimeter के voltage पर सेट करने पर -0.03 point multimeter में show होने चाहिए या कम ज्यादा हो सकते है point 1 नहीं लिखा आना चाहिए अगर 1 आया तो sensor खराब है

ध्यान देने वाली बात

sensor के इस तीनो चरण connectivity »»» , oms Ω , और voltage तीनो में  multimeter में point show होने चाहिए अगर इन तीनो चरणों में point ठीक है तो इसका मतलब crank  sensor ठीक है परन्तु अगर इन तीनो में से एक step में भी point show नहीं  होते तो इसका मतलब crank  sensor खराब है

इस तरीके से आप 2 पिन का कोई भी crank sensor आराम से चेक कर सकते है ठीक है या खराब फरक सिर्फ ये रहेगा की किसी sensor में point कम तो किसी में ज्यादा show होगा पर point show होने चाहिए अगर multimeter में point नहीं show होते तो सेंसर खराब है

निष्कर्ष

हमे आशा है की आपको 2 wire crank sensor test के बारे मैं पता चल गया होगा और आर आपको कुछ ना कुछ सिखने को मिल गया होगा अगर आपको अच्छा लगा तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

अगर आपको हमारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगा और आपको कुछ सिखने को मिला तो आप हमे और भी अच्छा करने के लिए कह सकते है हम क्या बदलाव कर सकते है और किस प्रकार अपने यूजर की हेल्प कर सकते है

related topic 

क्रैंकशाफ्ट सेंसर क्या है और कैसे काम करता है

p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या crank sensor के बिना कार को स्टार्ट किया जा सकता है ?

ans . नहीं बिना crank sensor के कार को स्टार्ट नहीं किया जा सकता है |

Q . क्या बिना crank sensor को खोले इसे चेक किया जा सकता है ?

ans . हाँ जब crank sensor खराब होता है तो कार को स्टार्ट करते समय rpm की सुई नहीं हिलती है |