flywheel क्या है आज हम इसी के बारे में आपको जानकारी देंगे क्युकी अधिकतर लोगो को flywheel के बारे में जानकारी नहीं है और flywheel का इस्तेमाल कार , बस , ट्रक , सिंगल सिलिंडर इंजन आदि में किया जाता है
flywheel का मुख्या इस्तेमाल इंजन में किया जाता है यह इंजन के बाहर की तरफ क्रैन्कशाफ्ट से जुड़ा होता है कुछ बोल्ड की मदत से और flywheel के उपर क्लच प्लेट लगी होती है
और उस क्लच प्लेट के साथ गियर बॉक्स की शाफ़्ट और पूरा गियर बॉक्स लगा होता है इसलिए flywheel वाहन को चलाने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण पार्ट है क्युकी यह उर्जा को स्टोर करता है
flywheel को लेकर आपको एक बात और ध्यान में आई होगी की अगर कोई सिंगल सिलिंडर इंजन होता है उसमे flywheel का अकार बड़ा होता है और 4 या 3 सिलिंडर इंजन में flywheel का अकार छोटा होता है
इंजन में हो रहे पॉवर स्टोक की मदत से flywheel घूमता है और उर्जा को स्टोर करता है उसके बाद flywheel खुद घूमता है और पिस्टन को चलाने में मदत करता है
जैसे ही पिस्टन उपर जाता है flywheel को दोबारा पॉवर मिल जाती है इसका मतलब पॉवर स्टोक के समय जब flywheel घूमता है तो वह पॉवर स्टोक खत्म होने के बाद भी खुद घूमता रहता है
जिसे हर एक सिलिंडर में पॉवर सटके होता है इसलिए ज्यादा सिलिंडर इंजन में flywheel का अकार छोटा होता है क्युकी flywheel को आधी पॉवर पिस्टन के चलने और पॉवर स्टोक से मिल जाती है
और सिंगल सिलिंडर इंजन में flywheel बड़ा इसलिए होता है की पॉवर स्टोक खत्म होने के बाद flywheel स्टोर की गई उर्जा के द्वारा पिस्टन को दोबारा उपर लेकर जाता है
जानते है flywheel क्या है और यह कैसे कार्य करता है इसके मेटीरियल के बारे में आदि जो आपको निचे देखने को मिल जाएग जो इस प्रकार है
flywheel क्या है
किसी भी सिंगल सिलिंडर या 4 , 6 , 8 सिलिंडर इंजन में क्रैन्कशाफ्ट के पिच्छे की तरफ एक गोल पहिए जैसा पार्ट लगा होता है जिसे हम flywheel कहते है
इसे flywheel इसलिए कहते है क्युकी यह पॉवर को स्टोर करता है और उसके बाद खुद ही घूमता है जैसे अगर हम किसी पहिए को घुमाते है तो वह खुद ही लम्बे समय तक घूमता रहता है
flywheel मुख्या रूप से कास्ट आयरन का बना होता है और यह अकार में अलग अलग होता है सिंगल सिलिंडर इंजन में यह बहुत बड़ा होता है और मलटीसिलिंडर में यह छोटा होता है
इसके साथ ही flywheel के साथ क्लच प्लेट लगी होती है जो कार को चलाने में मदत करती है flywheel के उपर ही क्लच प्लेट कार्य करती है
flywheel कैसे कार्य करता है
flywheel का मुख्या कार्य पॉवर को स्टोर करना है क्युकी जिस समय इंजन घूमता है तो पॉवर स्टोक होता है उसे ही flywheel स्टोर करता है
और अन्य 3 स्टोक के समय flywheel स्टोर की गई पॉवर को क्रैन्कशाफ्ट को देता है जिसे अन्य पॉवर स्टोक होते है और क्रैन्कशाफ्ट और पिस्टन मूवमेंट करते है
अगर कोई इंजन 4 सिलिंडर है तो उसमे जब पॉवर स्टोक होता है तो flywheel उसे पॉवर को स्टोर कर लेता है परन्तु अन्य स्टोक के लिए भी पिस्टन और क्रैन्कशाफ्ट को पॉवर की जरूरत होती है
उस समय अन्य स्टोक को पूरा कराने के लिए flywheel स्टोर की गई उर्जा से क्रैन्कशाफ्ट और पिस्टन को घुमाता है जिसे अन्य स्टोक भी पुरे होते है और इंजन कार्य करता रहता है
इंजन में flywheel के वजन के कारण इंजन का भी बेलेंस बना रहता है और साथ ही flywheel वाइब्रेशन को भी खत्म करता है इसके साथ ही flywheel की मदत से ही इंजन चालु होता है
आपने देखा होगा की flywheel के उपर एक रिंग गोल कड़ा लगा होता है जिसमे दांते बने होते है इस कड़े के उपर ही सेल्फ को लगाया जाता है जो की गियर बॉक्स से जुड़ा होता है
सेल्फ में भी दांते बने होते है जो की flywheel से थोड़े पिच्छे होते है जैसे ही हम कार को सेल्फ लगाते है तो सेल्फ घूमता है और सेल्फ में लगी गरारी आगे की तरफ जाती है
जिसे सेल्फ की गरारी में बने दांते flywheel से जुड़ते है और flywheel भी घुमने लगता है और इंजन स्टार्ट होता है
flywheel में होने वाली समस्या
flywheel में ज्यादा समस्या नहीं होती है और न ही यह जल्दी खराब होता है परन्तु फिर भी इसमें मुख्या दो समस्या को देखा गया है जिसका आपको ध्यान रखना है और समय के अनुसार चेक करवा लेना है
(1) . flywheel में लाइन का बन जाना
सबसे पहली समस्या जो flywheel में आपको देखने को मिलेगी वह है लाइन का बन जाना जहाँ पर flywheel में क्लच प्लेट लगती है वहां पर क्लच प्लेट घिस जाने के कारण लाइन बन जाती है
जिसे अगर आप नई क्लच प्लेट लगाते है तो वह flywheel पर सही नहीं बेठ पाएगी जिसे क्लच में समस्या आएगी इसलिए अगर flywheel में लाइन बन जाती है तो आपको flywheel को खराद पर सही करवा लेना चाहिए
(2) . flywheel के रिंग का खराब हो जाना
flywheel में जो दूसरी समस्या देखने को मिलती है वह है flywheel के रिंग का खराब हो जाना इसी रिंग की मदत से सेल्फ flywheel को घुमाता है इसलिए अगर यह टूट जाता है या इसके दांते टूट जाते है तो आपको इसे बदलवा देना चाहिए नहीं आपको कार स्टार्ट करने में समस्या हो सकती है
flywheel खराब होने के मुख्या कारण
वैसे तो flywheel जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु अगर आप लापरवाही करते है तो यह खराब हो सकता है जिसके मुख्या कारण आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . क्लच प्लेट को न बदलवाने के कारण
flywheel खराब होने का मुख्या कारण है क्लच प्लेट को समय के अनुसार न बदलवाना क्लच प्लेट के खराब होने के कारण ही flywheel पर लाइन बनती है
क्लच प्लेट में रिपट लगी होती है जैसे जैसे क्लच प्लेट घिसती है वह रिपट उपर आने लगती है जब क्लच प्लेट बिलकुल घिस जाती है तो वह रिपट flywheel से मिलकर चलने लगती है
जिसके कारण वह रिपट flywheel पर लाइन बना देते है जिसे flywheel खराब हो जाता है और नई क्लच प्लेट लगाने के बाद भी flywheel सही कार्य नहीं कर पाता है
(2) . गलत तरीके से सेल्फ मारने पर
flywheel में रिंग होता है और इस रिंग के खराब होने का कारण आप खुद है और इस रिंग के कारण आपको पुरे flywheel को खोलना पड़ता है
कई बार आप जब सेल्फ लगाते है और कार स्टार्ट हो जाती है उसके बाद भी कुछ लोग सेल्फ को लगाते है इसे flywheel और सेल्फ में समस्या आ सकती है और दोनों ही खराब हो सकते है
खराब flywheel के लक्ष्ण
जब flywheel खराब होता है तो आपको कुछ लक्ष्ण देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . गियर टाईट लगेगे
जब भी आपकी कार का flywheel खराब होगा तो आपको पहला लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है गियर का टाईट लगना एसा तब भी हो सकता है जब क्लच प्लेट खराब होती है परन्तु कई बार क्लच प्लेट सही होती है flywheel में लाइन के कारण यह समस्या उत्पन होती है
(2) . क्लच पेडल वाईब्रेशन करेगा
दूसरा लक्ष्ण आपको क्लच पेडल में दिखाई देगा जिस कार का flywheel खराब होगा उस कार के क्लच पेडल में वाईब्रेशन महसूस होगी पेडल हिलेगा इसलिए जब भी क्लच पेडल वाईब्रेशन करे तो चेक करवाए गाडी को
(3) . जलने की स्मेल आएगी
flywheel में समस्या आने पर और क्लच प्लेट खराब होने पर आपको एक लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है जलने की स्मेल आना क्युकी जब flywheel और क्लच प्लेट आपस में घिसेगे खत्म होने के बाद तो जलने की स्मेल आएगी
(4) . pickup कम होगी
जब भी flywheel में लाइन आ जाएगी तो आप चेक करना की आपकी गाडी की pickup कम हो जाएगी क्युकी क्लच प्लेट flywheel से सही नहीं चिपक पाएगी और स्लीप करेगी जिसके कारण pickup कम हो जाएगी
(5) . गियर स्लीप करेगे
flywheel में लाइन बने के कारण या flywheel में समस्या आने के कारण आपको एक लक्ष्ण और देखने को मिलेगा वह है गियर स्लीप करना आप जैसे ही गियर को लगाएगे तो गियर स्लीप कर जाएगा
flywheel में समस्या आने के बाद उपर दिए गए लक्ष्ण दिखाई देंगे
flywheel के सहायक पार्ट
flywheel के कुछ सहायक पार्ट है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . वाईब्रेशन डैम्पर
(2) . क्रेन्क्केस
(3) . आयल संप
(4) . आयल पंप
(5) . क्लच
(6) . टाइमिंग गियर
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको flywheel क्या है और यह कैसे कार्य करता है इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी यह इंजन का महत्वपूर्ण पार्ट है जिसके कारण कार में समस्या हो सकती है इसलिए समय अनुसार क्लच प्लेट को बदलवाए और flywheel को चेक करवाए अगर आपको flywheel से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi
फ्यूज काम कैसे करता है | फ्यूज डायरेक्ट करने से क्या नुक्सान होता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . flywheel को हमें कब चेक करवाना चाहिए ?
ans . जब भी आप क्लच प्लेट को बदलवाए उसी समय flywheel को चेक करवाए और अगर flywheel खराब हो तो उसे सही करवाए |
Q . क्लच प्लेट को कब बदलवाना चाहिए ?
ans . इस सवाल का जवाब आपकी कार चलाने पर निर्भर करता है आप जितना कार को चलाएगे आपको उतनी ही जल्दी क्लच प्लेट को बदलवाना पड़ेगा पर जब भी क्लच में समस्या आए तो क्लच प्लेट को चेक करवाए |
Comments