आज हम बात करेगे Steering wheel does not return to center after turn जब भी आप कार को चलाते हो और कही पर मोड़ते हो तो Steering wheel खुद से वापिस नहीं आता है

Steering wheel की यह समस्या सिर्फ आपके साथ ही नहीं बंल्की और भी बहुत से लोगो को है जब भी वह कार चलाते समय कार को मोड़ते है तो Steering wheel वापिस नहीं आता है

और अगर आप अपनी कार की जगह अगर कोई नई कार चलाते हो तो उसको चलाते समय उसका Steering wheel मोड़ काटने पर खुद से वापिस आ जाता है यह एक छोटी सी समस्या है

हमने खुद इस समस्या को ठीक किया है और बहुत सी कार में देखा भी है हमारे पास एक कस्टमर की swift कार आई थी अभी कुछ समय पहले उसमे Steering wheel खुद वापिस न आने की समस्या थी

हमने चेक किया और फाल्ट की जांच की कुछ ही समय में फाल्ट को क्लियर किया और कार को चलाकर चेक किया और समस्या ठीक हो गई

Steering wheel वापिस न आने के कुछ मुख्या कारण होते है जिसके बारे में हम आपको अछे से बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

Steering wheel does not return to center after turn

Steering wheel does not return to center after turn

हमने जितनी भी कार की जांच की है Steering wheel की इस समस्या के लिए तो हमे मुख्या 3 कारण देखने को मिले है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . चिमटे की गोली अधिक टाईट होने के कारण

Steering wheel वापिस न आने का सबसे पहला कारण होता है चिमटा अगर आपकी कार के चिमटे की गोली जाम होगी और हाथ से हिलाने पर नहीं हिलेगी तो Steering wheel वापिस नहीं आएगा

कुछ लोग जब नए चिमटे को बदलवाते है उस समय भी इस बात पर ध्यान नहीं देते है चिमटे की गोली को चेक नहीं करते है टाईट है या लूस जिसके कारण बाद में यह समस्या आती है

इसलिए जब भी चिमटे की गोली को बदलवाए तो चिमटे की गोली को जरुर चेक कर ले ज्यादा ढीली भी न हो और ज्यादा टाईट भी न हो , अगर चिमटा खराब है तो बदलवा दे

(2) . shock absorber mount के कारण

Steering wheel वापिस न आने का दूसरा कारण होता है shock absorber mount यह mount शोकर के बिलकुल उपर लगी होती है

और इस mount के अंदर एक bearing लगा होता है जो Steering wheel को खुद वापिस लाने का कार्य करता है जब भी आप कार को मोड़ते है

इसलिए जब भी आपकी कार में Steering wheel की वापिस न आने की समस्या होती है तो shock absorber mount के bearing को चेक करे जाम तो नहीं है अगर जाम है तो बदलवा दे

(3) . Alignment out होने के कारण

Steering wheel वापिस न आने का तीसरा कारण है Alignment out होना जो की आम बात है अधिकतर कार में Alignment out की समस्या होती है

परन्तु कई बार Alignment out के कारण Steering wheel खुद वापिस न आने की समस्या भी उत्पन हो जाती है और दिक्त होती है

यह समस्या सबसे ज्यादा तब बढ़ जाती है जब Alignment का camber out होता है अगर किसी कार का camber out होता है तो भी यह समस्या उत्पन होती है इसलिए camber और Alignment को चेक करे

Steering wheel does not return to center after turn के यह तीनो मुख्या कारण है जो हमने खुद देखे है परन्तु suspensions में बहुत से और भी पार्ट लगे होते है जिनको चेक करना जरुरी होता है समस्या उन पार्ट में भी हो सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Steering wheel does not return to center after turn के मुख्या कारणों के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इस समस्या को चेक भी कर लेंगे अगर फिर भी समस्या fix रहती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

Suspension system कार का सस्पेंशन क्या होता है और कैसे काम करता है

car excel repair के 11 easy step | symptoms of bad car excel 

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . Steering wheel खुद वापिस न आने का मुख्या कारण क्या है ?

ans . Steering wheel वापिस न आने का मुख्या कारण चिमटे की गोली का खराब हना होता है |

Q . हमे अपनी कार की Alignment कब करवानी चाहिए ?

ans . जब भी आप अपनी कार की सर्विस करवाए तो Alignment जरुर करवाए इसे आपको Alignment से जुडी समस्या नहीं होगी |

Categorized in: