Table of Contents

क्या आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग क्या है इसके बारे में पता है अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे

इस सिस्टम को हम (AEB) के नाम से जानते है ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए यह सिस्टम जिस कार में है वह बेहतर तरीके से ब्रेक को लगाने में काम करता है

इसे आटोमेटिक ब्रेक इसलिए कहाँ गया है क्युकी इस सिस्टम के दोरान कार कुछ सेंसर की मदत से दुर्घटना होने से पहले खुद ही ब्रेक को लगाती है और कार को धीमा कर देती है

इस सिस्टम से दुर्घटना बहुत कम हुई है इसलिए आज हम ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग क्या है कैसे काम करता है इसकी वार्निंग लाइट ब्रेक असिस्ट और आटोमेटिक ब्रेक में अंतर आदि की पूरी जानकारी देंगे

ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग क्या है

ऑटोमेटिक-इमरजेंसी-ब्रेकिंग-क्या-है

दुर्घटना को कम करने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनी ने कुछ कार में AEB सिस्टम को launch किया है जिसे हम automatic emergency brake के नाम से जानते है

इस सिस्टम के दोरान कार खुद ही कुछ सेंसर की मदत से ब्रेक पेडल को दबाती है और ब्रेक को लगाती है आपको ब्रेक लगाने की जरुर नहीं होती है

अगर आप कार को चला रहे होते है और अचानक से आपका ध्यान भटक जाता है और आपकी कार के आगे कुछ आ जाता है तो कार में लगे सेंसर रेडार उस चीज को स्कैन कर खुद ही ब्रेक को लगाती है और अलार्म देती है

एसा करने के लिए कार में आगे बम्पर में एक सेंसर लगा है जिसे रेडार कहते है इसी के साथ कार के फ्रंट और रियर में कैमरा लगा है और दोनों साइड मिरर में सेंसर लगे है

जब कार चलती है तो AEB सिस्टम रोड पर आगे की तरफ सभी चीजो को स्कैन करता है और पता करता है आगे कोई दूसरा वाहन चल रहा है या नहीं

अगर हम समय पर ब्रेक को नहीं लगा पाते है या घबराहट में भूल जाते है तो उस AEB सिस्टम कार को धीमा करता है और ब्रेक को लगा देता है

कुछ मामले में देखा गया है की हम ब्रेक को लगाते है पर ब्रेक पर हमारा फाॅर्स सही नहीं लगता है जिसे कार रुकने में विफल रहती है उस समय में AEB सिस्टम खुद ही ब्रेक पर फाॅर्स लगाती है कार को रोकने में मदत करता है

AEB सिस्टम का इस्तेमाल सडक पर चल रहे पैदल व्यक्ति और अचानक से सडक पर किसी का आ जाना या सडक पर अचानक से आने वाले जानवर से होने वाले दुर्घटना को कम करने के लिए किया जाता है

अगर हम कहे की AEB सिस्टम क्या है तो इसका एक जवाब निकलता है अगर कार के आगे अचानक से कोई आ जाता है और हम ब्रेक लगाने में विफल हो जाते है तो उस समय कार AEB सिस्टम को on कर खुद ही ब्रेक को लगाती है और दुर्घटना होने से बचाती है

आटोमेटिक ब्रेक कैसे काम करता है

अधिकतर कार में AEB सिस्टम रेडार , कैमरा , सेंसर की मदत से ब्रेक को लगाने में मदत करती है और यह सेंसर ज्यादातर कार के सामने की तरफ या फ्रंट ग्लास में लगे होते है

और यह सभी सेंसर लगातार रोड पर सभी गतिविधियो पर नजर रखते है जो मुख्या दुर्घटना के कारण होते है अगर इन सेंसर को रोड पर दुर्घटना का कोई कारण मिल जाता है

और ड्राईवर की तरफ से कोई हलचल नहीं मिलती है तो AEB सिस्टम सेंसर की मदत से खुद ही ब्रेक को लगाती है और कार को धीमा करती है दुर्घटना से बचाती है

जब हम कार को चलाते है तो रेडार रोड को जांचता रहता है अगर अचानक से कोई व्यक्ति या जानवर कार के आगे आ जाता है तो कुछ सेकंड में ही रेडार ecm को signal भेजता है

ecm मिले signal के द्वारा पता कर लेता है कार के आगे कोई व्यक्ति या जानवर आ गया है उसी समय ecm ब्रेक को अपाली करता है उसके लिए ecm मुख्या abs control unit , abs sensor की मदत लेता है

AEB सिस्टम को सही से कार्य करने के लिए steering angle sensor , redar , camera , abs control unit , abs sensor , airbag control unit , ecu , cluster meter की जरूरत होती है

इन सभी के साथ AEB सिस्टम कार्य करता है और कार को रोकने में हमारी मदत करता है इस प्रकार AEB सिस्टम कार्य करता है और दुर्घटना को रोकता है

आटोमेटिक ब्रेक और ब्रेक असिस्ट में अंतर

आपको AEB सिस्टम के बारे में उपर पता चल गया होगा परन्तु इसके साथ बहुत से लोगो में उलझन रहती है की आटोमेटिक ब्रेक और ब्रेक असिस्ट में क्या अंतर है

बहुत से लोग इन दोनों को एक ही समझते है परन्तु हम आपको बता दे की आटोमेटिक ब्रेक और ब्रेक असिस्ट में अंतर होता है जिसे आपको समझना जरुरी होता है

बहुत से व्यक्ति ब्रेक असिस्ट वाली कार ले लेते है और वह सोचते है की कार खुद ही ब्रेक लगाएगी परन्तु एसा नहीं होता है क्युकी आपकी कार सिर्फ ब्रेक असिस्ट वाली है न की आटोमेटिक ब्रेक वाली इस लिए हम आपको अभी इन दोनों में अंतर बता देते है जिसे आपकी उलझन दूर हो जाए

(1) . ब्रेक असिस्ट क्या है

जिन कार में ब्रेक असिस्ट सिस्टम होता है उन सभी कार में आटोमेटिक ब्रेक नहीं लगती है आपको खुद ब्रेक लगानी पड़ती है और कार को रोकना पड़ता है परन्तु इसमें थोडा बदलाव है

पहले की कार में आपको कार को रोकने के लिए ब्रेक पेडल पर ज्यादा फ़ोर्स लगाना पड़ता था तभी कार रूकती थी परन्तु ब्रेक असिस्ट वाली कार में इसको थोडा बदल दिया गया है

मतलब जब आप ब्रेक को लगाते है तो कार भी अपने अनुसार ब्रेक पेडल पर फ़ोर्स लगाती है और कार को रोकती है इसको हम थोडा उधाहर्ण से समझते है

मान लीजिये अगर आप हाईवे पर कार चला रहे है और अचानक से कार के आगे कोई जानवर आ जाता है और आप उस फ़ोर्स से ब्रेक नहीं लगा पाते है जिसे कार पूरी तरह रुक जाए

उस समय ब्रेक असिस्ट कार्य करता है एसे में कार में ब्रेक असिस्ट सिस्टम देखता है अपने किस फ़ोर्स से ब्रेक को लगाया है और सिगनल ecm को भेजता है

अगर ecm को लगता है की आपने जो ब्रेक पेडल पर फ़ोर्स लगाया है उसे कार नहीं रुकेगी तो ecm कुछ सेकंड में ही ब्रेक पेडल पर फ़ोर्स लगाती है और आपकी ब्रेक लगाने के फ़ोर्स को बढ़ा देती है

जिसे कार रुक जाती है इस प्रकार ब्रेक असिस्ट हमारे ब्रेक लगाने पर कार्य करता है खुद ही ब्रेक नहीं लगाता है सिर्फ ब्रेक लगाने की ताकत को बढ़ा देता है

(2) . आटोमेटिक ब्रेक सिस्टम क्या है

जैसे की आपको बताया है की आटोमेटिक ब्रेक सिस्टम खुद ही कार्य करता है और कार को रोक देता है उसकी स्पीड को धीमा कर देता है

इसके दोरान अगर आपकी कार चल रही है और अचानक से कोई जानवर आगे आ जाता है तो कार के आगे लगे कैमरा रेडार सभी पोजीशन को स्कैन करके कार की ब्रेक को खुद ही लगा देता है और कार को रोकता है

आटोमेटिक ब्रेक वाली कार में अगर आप ब्रेक लगाने में असमर्थ रहते है आप डर जाते है तो कार उन सभी चीजो को स्कैन करके खुद ब्रेक अप्लाई करके कार को धीमा करती है और कार को रोक देती है

इस प्रकार से ब्रेक असिस्ट ब्रेक लगाने पर कार्य करती है और आटोमेटिक ब्रेक खुद ही ब्रेक को लगाती है यह मुख्या इन दोनों में अंतर है

AEB वार्निंग लाइट क्या है

AEB वार्निंग लाइट कार के डैशबोर्ड में दिखाई देते है जब भी आप कार की key को on करते है तो आपको डैशबोर्ड में aeb warning light देखने को मिल जाएगी

जब आप कार को स्टार्ट करते है तो यह वार्निंग लाइट डैशबोर्ड से चली जानी चाहिए परन्तु अगर कार को स्टार्ट करने पर भी यह वार्निंग लाइट बंद नहीं होती है तो यह एक समस्या की बात होती है

जब यह वार्निंग लाइट कार स्टार्ट करने पर आती है तो इसका मतलब है की आपकी कार का AEB सिस्टम अछे से कार्य नहीं कर रहा है और कार को स्कैन करवाने की जरूरत होती है

इस वार्निंग लाइट आने का सबसे बड़ा रेडार और कैमरा होता है अगर किसी दुर्घटना में रेडार और कैमरा खराब हो जाता है तो यह वार्निंग लाइट on हो जाती है

अब कुछ समय पहले ही हमारे पास हुंडई वेरना टॉप मॉडल आई थी उसका आगे बम्पर टूट गया था जिसके कारण बम्पर के पीछे लगा रेडार टूट गया था जिसके कारण यह वार्निंग लाइट on हो गयी थी

हमने सेंसर को बदला और कार को स्कैन किया तो वार्निंग लाइट चली गयी आप कैमरा भी चेक कर सकते है बम्पर में लगे बीप सेंसर भी चेक कर सकते है यह एक वार्निंग लाइट होती है जो समस्या को हमे एक लाइट के द्वार बताती है अगर आपको इस वार्निंग लाइट से जुडी समस्या है और आपकी कार नई है तो आप सर्विस सेण्टर से सम्पर्क करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी समस्या नहीं होगी हमने कोशिस की है आपको जानकारी देने की अभी इस पर रिसर्च हो रही है जल्दी ही आपको इसकी वायरिंग से जुडी जानकारी देंगे जिसे आप इसकी समस्या को ठीक कर सके

related topic

ब्रेक स्विच लाइट क्या है और कैसे काम करती है

What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है

Categorized in: