क्या गर्मियों में आपकी कार का Ac भी गर्म हवा फैंकता है कार चलाने का मन नहीं करता तो चलिए जानते है कार एसी कूलिंग कैसे बढ़ाएं बिलकुल आसान तरीको के द्वारा

अब गर्मियों का मोषम आ गया है और कार में सबसे बड़ी समस्या Ac कुलिंग को लेकर होती है कार का Ac गर्म हवा फैंकता है कैबिन में कुलिंग बिलकुल कुलिंग नहीं होती है

जिसके कारण Ac चलता भी रहता है माइलेज भी कम रहती है और कुलिंग भी नहीं मिलती है और इसके कारण हमने देखा है की बहुत से ड्राईवर विंडो मिरर को खोलकर कार चलाते है परन्तु गर्मी फिर भी लगती है

इसके लिए आपको कुलिंग को बढ़ाना ही होगा इस समस्या को देखते हुए में आज आपको कुछ एसे तरीके बताउगा जिसे आप आसानी से Ac की कुलिंग को बढ़ा सकते है कैबिन कुछ ही समय में ठंडा हो जाएगा

कार एसी कूलिंग कैसे बढ़ाएं बिलकुल आसान तरीके

बहुत बार होता है आपकी कार का Ac कुलिंग कम करने लगता है और जब आप मैकेनिक के पास जाते है तो वह Ac सर्विस की सलाह देता है परन्तु कई बार आप बिना Ac सर्विस करवाए कुलिंग को बढ़ा सकते है आज हम उन्ही तरीके के बारे में बताएगे

(1) . Ac फ़िल्टर को करे साफ़

अगर अचानक से आपको लगता है की Ac कुलिंग कम करने लगा है और एयर का फ्लो कम हो गया है तो सबसे पहला काम आपको Ac फ़िल्टर को साफ़ करना होता है आपको ग्लो बॉक्स को निकालकर Ac फ़िल्टर को निकालना है और अछे से साफ़ करना है अगर Ac फ़िल्टर अधिक गंदा है तो उसे बदल दे तभी फायदा होगा अगर Ac फ़िल्टर साफ़ है तो उसमे अछे से हवा मारे और साफ़ करे आप देखगे की कुलिंग और हवा का फ्लो बढ़ जाएगा

(2) . कंडेंसर पर पानी मारे

Ac की कुलिंग को बढाने का सबसे अच्छा तरीका है कंडेंसर पर पानी का इस्तेमाल करना बहुत बार आप कार को ट्रेफिक में लेकर जाते है और भीड़ में कार को रोकते है तो कुलिंग बहुत कम हो जाती है एसे में आपको पानी का इस्तेमाल करना चाहिए आपको फ्रंट बम्पर के अंदर कंडेंसर देखने को मिलेगा आपको पानी लेना है और उस कंडेंसर पर मारना है इसे कंडेंसर के अंदर जितनी मिट्टी होगी वह साफ़ हो जाएगी यह काम आप कार वाशिंग के समय भी करवा सकते है पर ध्यान रहे कंडेंसर पर अधिक प्रेशर से पानी न मारे इसे कंडेंसर के फिन्स मुड़ सकते है कम प्रेशर से पानी मारे कंडेंसर पर

(3) . ब्लोअर मोटर चेक करे

Ac कुलिंग न करने का एक कारण ब्लोअर मोटर है अगर आपकी कार में Ac वेन्ट्स से गर्म हवा आ रही है और बिलकुल भी कुलिंग नहीं होती है तो आपको अपनी कार के ब्लोअर मोटर को चेक करना चाहिए क्युकी कुछ मामलो में ब्लोअर मोटर में समस्या हो जाती है उसमे कचरा फस जाता है जिसके कारण ब्लोअर मोटर सही से कार्य नहीं करता है और Ac की कुलिंग कम हो जाती है

(4) . एयर फ्लो की सही सेटिंग करे

गर्मियों में Ac कुलिंग कम होने का एक सबसे बड़ा कारण अंदर की सेटिंग होती है बहुत से व्यक्ति केबिन में एयर फ्लो और Ac की गलत सेटिंग करके रखते है जिसके कारण Ac कुलिंग नहीं करता है इसके लिए सही सेटिंग करे आप जब भी Ac ऑन करते है तो एयर फ्लो को 1 नंबर या 2 नंबर पर रखे और Ac temperature को 23 डिग्री से लेकर 27 डिग्री तक रखे इसे कम या ज्यादा न रखे यह बेस्ट सेटिंग होती है

इसके अलावा अगर आपकी कार अधिक धूम में खड़ी है और अंदर का temperature बढ़ गया है तो आपको सबसे पहले कार के पीछे वाले विंडो के सीसे को थोडा निचे करना है उसके बाद बाहर की हवा अंदर लानी है बटन के द्वार सिर्फ 1 मिनट के लिए जैसे ही अंदर की गर्म हवा बाहर चली जाएगी आपको बटन के द्वार अंदर की हवा अंदर लेनी है और पीछे वाले सीसे को बंद कर दे इस सेटिंग के द्वारा कुलिंग बढ़ जाएगी

(5) . एयर फ्लो को कम रखे

हमने बहुत से कार मालिक से पूछा है की आप Ac के फ्लो को कितने पर रखते है तो वह कहते है की 4 नंबर पर रखते है इसलिए ही Ac कुलिंग नहीं करता है आप कार को पहले गर्मी वाली जगह पर खड़ा करते है और फिर ac के फ्लो को 4 पर कर देते है इसे कुलिंग होने में बहुत समय लग जाता है आपको हमेशा ही Ac के फ्लो को 1 नंबर या 2 नंबर पर रखना चाहिए तब आपको अछि कुलिंग मिलेगी

(6) . कार के सीसे थोड़े खोलकर रखे

Ac की सही कुलिंग के लिए आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की अगर आप कार को अधिक गर्मी वाली जगह पर खड़ी कर रहे है तो कार के सीसे थोड़े थोड़े डाउन कर दे एसा करने से कार के अंदर गर्म गैस नहीं बनेगी और जब आप कार के अंदर बैठगे तो जल्दी से Ac ऑन करके कुलिंग को कर सकते है

(7) . Ac यूनिट की सभी फोम को चेक करवाए

यह पॉइंट उन कार वालो के लिए है जिन्होंने Ac की सर्विस करवा ली है और फिर भी सही से कुलिंग नहीं हो रही है और सब कुछ ठीक है compressor , cooling coil , valve etc पर फिर भी कुलिंग कम है तो इसका एक कारण Ac यूनिट की फोम होती है

Ac की पूरी यूनिट में प्लास्टिक के कवर होते है और उसके अंदर एयर फ्लो को बदलने के लिए फ्लैप लगे होते है इन फ्लैप के उपर ग्द्द्दे वाली फोम लगी होती है जो गर्म और ठंडी एयर को कण्ट्रोल करती है अगर यह गद्दे वाली फोम खराब हो जाती है या फ्लैप से उतर जाती है तो Ac ज्यादा कुलिंग नहीं करता है इसलिए इस गद्दे वाली फोम को चेक करवाए

इन 7 काम को करके आप Ac की कुलिंग को बढ़ा सकते है इसे आपको Ac को लेकर कोई समस्या नहीं होगी

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको कार एसी कूलिंग कैसे बढ़ाएं इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप Ac से जुडी इन सभी बातो का ध्यान रखेगे और Ac कुलिंग का पूरा मजा लेंगे बस ध्यान रहे अगर आपके Ac के सिस्टम में कोई पार्ट खराब होगा या Ac सर्विस मांग रहा होगा तो उपर बताई गई बात का फायदा नहीं होगा पहले आपको Ac सर्विस करवाना पड़ेगा अगर आपको इसे जुडी समस्या होती है तो कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे

Categorized in: