आज हम बात करेगे symptoms of bad shock absorber के बारे में जब कार के shock absorber खराब हों जाते है तो हमे क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

बहुत से व्यक्ति shock absorbe को शोकर के नाम से जानते है वेसे तो सभी लोग बोलने में शोकर का ही प्रयोग किया जाता है shock absorber का इस्तेमाल सभी गाडियों में किया जाता है

क्युकी shock absorber हमे झटके से बचाता है अगर हम किसी भी गाडी को चलाते है और हम किसी गढ़े वाले रोड पर चल रहे है उस समय में shock absorber के कारण हमें एक भी गढ़ा नहीं लगेगा

क्युकी जितने भी झटके उत्पन होते है उनको shock absorber खत्म कर देता है और shock absorber का यह मुख्या कार्य होता है और गाडी में यह आगे और पीछे दोनों तरफ लगे होते है

मुख्या रूप से सबसे ज्यादा असर आगे वाले shock absorber पर पड़ता है क्युकी आगे वाले shock absorber पर पुरे इंजन का वजन होता है इसलिए आगे वाले shock absorber बड़े होते है

आपने देखा होगा की shock absorber के साथ एक स्प्रिंग लगा होता है क्युकी shock absorber और स्प्रिंग दोनों एक दुसरे के बिना कुछ नहीं कर सकते है

क्युकी अगर सिर्फ स्प्रिंग को लगाया जाए तो जब कार चलेगी और गढ़ा लगेगा तो स्प्रिंग बहुत देर तक हिलता रहेगा जिसे कार हिलती रहेगी इस समस्या को रोकने के लिए shock absorber का इस्तेमाल किया गया

shock absorber के उपर इस स्प्रिंग को लगाया गया है जब कार खड़े में जाती है तो कार को झटका लगता है तो स्प्रिंग निचे की तरफ जाता है परन्तु shock absorber स्प्रिंग के इस मूवमेंट को बार बार होने से रोक देता है

जिसके कारण कार खड़े से निकलते ही हिलनी बंद हो जाती है shock absorber के इस कार्य पर ही इसके लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

6 symptoms of bad shock absorber

shock absorber खराब होने पर अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . shock absorber से oil लीक होगा

shock absorber खराब होने का पहला लक्ष्ण है oil लीक क्युकी अगर shock absorber खराब होगा या उसकी सील कट जाएगी तो shock absorber से oil लीक होने लगेगा जो आपको shock absorber की रोड में आसानी से देखने को मिल जाएगा

(2) . 60 से उपर जाते ही कार हिलने लगेगी

अगर आपकी कार के आगे वाले दोनों shock absorber खराब हो जाते है तो जब भी आप कार को 60 से उपर चलाओगे तो आपकी कार हिलने लगेगी एक जगह नहीं चलेगी आपको बहुत ज्यादा समस्या होगी यह समस्या shock absorber के नर्म होने पर ज्यादा देखने को मिलती है

(3) . गढ़ा लगते ही cabin में झटका लगेगा

एक लक्ष्ण आपको जो सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा वह है झटका लगना जब भी आपकी कार गढ़े में जाएगी आपको उतनी बार ही झटका लगेगा कई बार झटका लगातार भी लग सकता है अगर दोनों shock absorber एक साथ खत्म होते है तो झटका दोनों तरफ से लगता है

(4) . steering में vibration उत्पन होगी

shock absorber खराब होने पर आपको अपनी कार के steering में vibration देखने को मिल जाएगी क्युकी जब shock absorber खराब होते है तो वह बहुत ज्यादा नर्म हो जाते है जिसके कारण कार जब चलती है तो वह हिलती रहती है और vibration को उत्पन करती है

(5) . shock absorber से साउंड आने लगेगा

shock absorber खराब होने के बाद आपको अपनी कार में साउंड सुने को मिलेगा जिस साइड का shock absorber खराब होगा उस साइड से आवाज आएगी फिर चाहे कार प्लेन रोड पर ही क्यों न चल रही हो अगर दोनों तरफ के shock absorber खराब होंगे तो साउंड दोनों तरफ से आएगा बहुत अधिक

(6) . कार एक साइड जाएगी steering छोड़ते ही

एक लक्ष्ण आपको और देखने को मिल जाएगा की जब भी आप चलती कार में steering को छोड़ोगे तो कार उस साइड चली जाएगी जिस साइड का shock absorber खराब होगा एसे में आपको steering को पकड़ कर रखना पड़ता है

अगर आपकी कार का shock absorber खराब हो जाता है तो आपको उपर दिए गए लक्ष्ण दिखाई देंगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको symptoms of bad shock absorber के बारे में पता चल गया होगा और आप आसानी से अब shock absorber को चेक कर सकते है shock absorber जल्दी से खराब नहीं होता है और जब खराब होगा तो आपको आसानी से पता चल जाएगा अगर आपको shock absorber से जुडी कोई भी समस्या है तो आप comment कर सकते है हम आपकी मदत करेगे

related topic

10 Symptoms of Water in Fuel Tank | Fuel Tank से पानी को कैसे निकाले

7 symptoms of bad intake manifold | intake manifold को कैसे सही कर सकते है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . कितने किलोमीटर के बाद shock absorber को चेक करवाना चाहिए ?

ans . इसके बारे में नहीं कहाँ जा सकता है जब भी आपकी अपनी कार में shock absorber से जुडी समस्या लगे तो चेक करवा सकते है |

Q . shock absorber को क्या रिपेयर किया जा सकता है ?

ans . हाँ shock absorber को आसानी से रिपेयर करवाया जा सकता है |

Categorized in: