saridon tablet uses in hindi का इस्तेमाल दर्द के लिए किया जाता है Saridon Tablet सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सर दर्द की दवा है

Saridon Tablet सभी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है Saridon Tablet के एक पते में 10 गोली होती है और इसकी कीमत 38.53 रूपये होती है

Saridon Tablet पेरामिल हेल्थकेयर द्वारा बनाया जाता है यह Tablet भारत के द्वारा बनाई गयी Tablet है यह एक एंटीबायोटिक Tablet है और आसानी से सिर दर्द से आराम दिलाती है

Saridon के अन्दर पेरासिटामोल , कैफीन पाया जाता है Saridon में पेरासिटामोल होने के कारण यह बुखार को कम करने में मदत करती है जानते है saridon tablet के बारे में

saridon tablet क्या है – what is saridon tablet in hindi

saridon-tablet-uses-in-hindi

Saridon Tablet सर दर्द में इस्तेमाल की जाने वाली Tablet है और यह Tablet डॉक्टर की सलाह के द्वारा दी जाती है

इसके एक पेकेट में 10 गोली आती है और यह पैकिंग नील Color की होती है Saridon Tablet का इस्तेमाल सर दर्द , बुखार , दांत दर्द , जोड़ो के दर्द आदि में किया जाता है किसी भी तरह के दर्द में Saridon Tablet का इस्तेमाल किया जाता है

सर दर्द के साथ ही बुखार में भी राहत दिलाती है Saridon Tablet लेकिन Saridon Tablet का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान दे की जिन लोगो को लीवर व् किडनी में समस्या होती है उन लोगो को Saridon Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

Saridon Tablet के साथ शराब का सेवन ना करे नहीं तो लीवर और किडनी पर जादा मात्रा में नुक्सान होता है इसलिए डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही Saridon Tablet का इस्तेमाल करे

जैसा की आपको पता है Saridon सर दर्द के साथ साथ बुखार में भी काम आती है Saridon में तीन चीजे और पाई जाती है जिसे अच्छा असर दिखाई देता है

(1) . पेरासिटामोल

Saridon Tablet में पेरासिटामोल मिला होता है और जब हमें बुखार या दर्द होता है और जब हम Saridon Tablet लेते हैतो शरीर में होने वाले दर्द के संकेत को Saridon Tablet दिमाग तक पहुचाती है और दर्द और बुखार कम हो जाता है

(2) . Propyphenazone

Saridon Tablet में दूसरा Propyphenazone पाया जाता है जो बीमारियों से लड़ने में शमता प्रदान करती है Saridon Tablet में यह तत्व दर्द को आराम दिलाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है

(3) . कैफीन

Caffein यह केन्द्रीय तत्र पर असर डालती है जो दर्द को बहुत जल्दी कम करता है यह शरीर को उर्जा प्रदान करता है यह भी Saridon Tablet में पाया जाता है

Saridon Tablet में ये तीनो अलग अलग प्रकार से काम करती है

saridon tablet का इस्तेमाल – saridon tablet uses in hindi

Saridon Tablet का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर के सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्यया न हो

अगर आपको दर्द की समस्या हो रही है तो आपको एक टेबलेट पानी के साथ लेनी है आपको saridon tablet का सेवन खाना खाने के बाद ही करना है

आपको 24 घंटे के अंदर saridon tablet 3 बार लेनी है एसे आप इसे सुबह दोपहर और शाम को ले सकते है अगर एक टेबलेट से आराम मिलता है तो आप दोबारा न ले

(1) . व्यस्क और बुजुर्ग saridon tablet का सेवन कैसे करे

बिमारी :दर्द के लिए (कमर दर्द)
मात्रा :1 टेबलेट एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहले ले :खाना खाने के बाद ही ले
किसके साथ ले :पानी के साथ
सलाह ले :डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे

saridon tablet के फायदे – benefits of saridon tablet in hindi

saridon tablet का इस्तेमाल अलग अलग दर्द की समस्या के लिए किया जाता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . सर दर्द में में इस्तेमाल किया जाता है

(2) . बुखार में इस्तेमाल किया जाता है.

(3) . सर्दी में Saridon इस्तेमाल किया जाता है.-

(4) . दांत के दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

(5) . फ्लू में Saridon Tablet इस्तेमाल किया जाता है

(6) . कान के दर्द के लिए Saridon Tablet इस्तेमाल किया जाता है.

(7) . जोड़ो के दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

(8) . पीरियड के दर्द में Saridon इस्तेमाल किया जाता है.

(9) . कमर दर्द में इस्तेमाल की जाती है Saridon Tablet

saridon tablet के दुष्प्रभाव – side effects of saridon tablet in hindi

(1) . घबराहट की समस्या होना.

(2) . तवचा का लाल पड़ जाना.

(3) . लीवर में समस्या उत्पन होना.

(4) . किडनी की समस्या उत्पन होना.

(5) . जी मचलाने की समस्या होना.

(6) . दस्त की समस्या का हो जाना.

(7) . एलर्जी की समस्या का होना.

(8) . सांस में कमी का हो जाना.

(9) . चेहरे में सुजन होने की समस्या होना.

(10) . बेचेनी की समस्या का हो जाना.

(11) . सोच पे पड़ जाने की समस्या का होना

Saridon Tablet सर दर्द और बुखार के लिए बहुत फायदेमंद होती है जो डॉक्टर की सलाह के अनुसार दी जाती है

saridon tablet की सावधानियाँ – precautions of saridon tablet in hindi

अगर आप saridon tablet ले रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . शराब का इस्तेमाल न करे

Saridon Tablet के साथ कभी भी शराब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्युकी शराब के साथ इस्तेमाल से यह लीवर को डैमेज करता है अगर आपको किसी प्रकार की लीवर या किडनी की समस्या है तो आपको Saridon Tablet का इस्तेमाल नहीं करना है

(2) . प्रेगनेंसी के दोरान लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

अगर आप प्रेगनेंट है तब भी आप Saridon Tablet से परहेज करे और डॉक्टर की सलाह के बिना किसी Tablet का इस्तेमाल ना करे जिसे आपको या आपके बच्चे को नुक्सान हो

(3) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो आप Saridon Tablet का इस्तेमाल ना करे यह आपकी एलर्जी को बढ़ा सकता हैअगर आपको इसे एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही ले

(4) . पेरासिटामोल के साथ लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले

Saridon Tablet में पाए जाने वाले पेरासिटामोल Propyphenazone , Caffein इन तीनो में से अगर किसी एक घटक से भी आपको समस्या है तब भी आप Saridon Tablet का इस्तेमाल ना करे

(5) . डॉक्टर की सलाह ले

Saridon Tablet का इस्तेमाल आप बिना डॉक्टर की सलाह के ना करे जब आपको डॉक्टर बोले तभी आप Saridon Tablet ले

(6) . बच्चे को न दे

अगर आपकी उम्र 12 साल से निचे है तो आपको Saridon Tablet का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है ,बच्चो को Saridon Tablet नहीं देनी है

(7) . एक खुराक के साथ दूसरी खुराक न ले

समय अनुसार ही Saridon Tablet का इस्तेमाल करे अगर आप कोई एक खुराक भूल जाते है तो दूसरी खुराक के साथ पहली खुराक ना ले आपको समस्या हो सकती है

saridon tablet की सामग्री – ingredients of saridon tablet in hindi

Ingredients

(1) . पेरासिटामोल L .P 250 Mg – रेलिएवेस माइल्ड टू मॉडरेट पैन फीवर

(2) . Propyphenazone L .P 150 Mg – रेडुस पैन Inflammation फीवर

(3) . कैफीन L .P ( Anhydrous ) 50 Mg मक़स अस अलर्ट माइल्ड अनाल्गेसिक

saridon tablet किन बीमारियों में न ले – do not use saridon tablet in these diseases in hindi

अगर आपको निचे बताई गई समस्या है तो आपको saridon tablet को नहीं लेना है

(1) . गुर्दे की समस्या में न ले

(2) . लिवर रोग होने पर न ले

(3) . शराब की लत होने पर न ले

(4) . पेट के अल्सर में न ले

(5) . थायराइड की समस्या होने पर न ले

(6) . हृदय रोग होने पर न ले

(7) . हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर न ले

(8) . एलर्जी होने पर न ले

उपर बताई गई समस्या में saridon tablet न ले इसे आपको समस्या हो सकती है

किन दवाइयों के साथ saridon tablet नहीं लेनी चाहिए – which tablet can not used with saridon tablet in hindi

निचे दी गई दवाइयों के साथ आपको saridon tablet नहीं लेनी है

(1) . sioril tablet

(2) . bral 500 tablet

(3) . andep 0.5mg tablet

(4) . novalgin rc injection

(5) . tizan 2mg tablet

(6) . akt 2 tablet

(7) . lamez 100 tablet

(8) . ginox tablet

(9) . yasmin tablet

(10) . gardenal 30 tablet

उपर बताई गई टेबलेट के साथ saridon tablet न ले इसे आपको नुकसान हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको saridon tablet uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करेगे एक बात का ध्यान रहे की आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे और न लम्बे समय तक इसका सेवन करे इसे आपको नुकसान हो सकता है

related topic

doxycycline uses in hindi

crocin tablet uses in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . SARIDON TABLET के इस्तेमाल के बाद शराब का इस्तेमाल ना करे ?

Ans . Saridon Tablet का इस्तेमाल करते वक़्त कभी भी शराब का इस्तेमाल ना करे क्युकी इसे आपके लीवर और किडनी में समस्या हो सकती है |

Q . कितने समय में यह दवा आपको ठीक कर सकती है ?

Ans . यह दवा आपको 5 से 6 घंटे में सही कर सकती है |

Q . क्या प्रेगनेंसी में SARIDON TABLET का इस्तेमाल कर सकते है ?

Ans . नहीं आप प्रेगनेंसी में Saridon Tablet का इस्तेमाल ना करे और डॉक्टर की सलाह अवश्य ले |

Q . क्या बचो को SARIDON TABLET का इस्तेमाल करना चाहिए ?

Ans . नहीं 12 साल से कम उम्र के बचो को Saridon Tablet से बचना चाहिए |

Q . क्या DRIVE करते समय SARIDON TABLET का इस्तेमाल करना चाहिए ?

Ans . अगार आपको Saridon Tablet के इस्तेमाल के बाद नींद आती है तो आप Drive ना करे या फिर चकर आने की समस्या है तब भी आप Drive ना करे |

Q . क्या SARIDON TABLET लीवर में समस्या उत्पन कर सकती है ?

Ans . हां अगर आपको पहले से ही लीवर और किडनी में समस्या है तो आप Saridon Tablet का इस्तेमाल ना करे यह आपके लीवर और किडनी पर गलत असर डाल सकती है |

Q . क्या आप SARIDON TABLET के आदि हो सकते है ?

Ans . नहीं आप Saridon Tablet के आदि नहीं हो सकते अगर आपको Saridon Tablet के वजह से कोई समस्या होती है तो आप डॉक्टर की सलाह ले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: