crocin tablet क्या है-CROCIN USES IN HINDI
crocin बुखार और सिर में दर्द होने पर दी जाने वाली tablet है crocin tablet बुखार और सिर में दर्द को कम करती है जिस केमिकल के पैदा होने से बुखार और सिर में दर्द होता है
उस केमिकल को crocin tablet ख़त्म करती है , इसके अलावा crocin tablet का इस्तेमाल जोड़ो के दर्द में , दांतों के दर्द में , माशपेशियों के दर्द में , बुखार , बदन दर्द में किया जाता है
crocin tablet के अन्दर पेरासिटामोल 500 mg पाया जाता है , अगर आपको बहुत तेज दर्द है तो crocin tablet कम असर करती है crocin tablet को gsk कंपनी के द्वारा बनाया जाता है
crocin tablet दर्द के लिए बहुत फायदेमंद tablet होती है
इस दवाई के बारे मैं जाने –saridon tablet uses in hindi-सेरीडोन टेबलेट,साइड इफेक्ट,इस्तेमाल,लाभ,सावधानियाँ,खुराक,सामग्री,फायदे
crocin tablet काम कैसे करती है-क्रोसिन टेबलेट किस काम आती है
जैसा की आपको पता है crocin tablet के अन्दर पेरासिटामोल पाया जाता है , और यह पेरासिटामोल हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम और दिमाग पर काम करता है
हमारे शरीर में पोस्टाग्लेडीन के कारण जो तापमान बढ़ता है और शरीर गर्म होता है crocin tablet पोस्टाग्लेडीन को बने से रोकता है , पोस्टाग्लेडीन एक प्रकार का केमिकल होता है
जो हारमोन के रूप में काम करता है , जब हम crocin tablet का इस्तेमाल करते है तो हमारे दिमाग को शरीर के दर्द होने का जो संकेत मिलता है वह मिलना बंद हो जाता है
इसी प्रकार से crocin tablet काम करती है और दर्द को कम करती है
crocin medicineका इस्तेमाल कैसे करे-CROCIN TABLET USES IN HINDI
. crocin tablet का इस्तेमाल आपको खाना खाने के बाद करना है आपको खाना खाने के 15 min बाद crocin tablet का इस्तेमाल करना है ध्यान रहे की crocin tablet का इस्तेमाल खाली पेट ना करे
. अगर आप crocin tablet का खाली पेट इस्तेमाल करते है तो आपको साइड effect हो सकता है , crocin tablet का इस्तेमाल उम्र , लिंग और बिमारी को ध्यान में रखकर किया जाता है
. इसलिए आपको crocin tablet लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही crocin tablet का इस्तेमाल करे
. 12 साल के बचो को दिन में एक या दो tablet हर 4 घंटे बाद ले सकते है , बचो को जल्दी जल्दी crocin tablet का इस्तेमाल नहीं करना है
. crocin tablet का इस्तेमाल आपको 3 दिन से जादा नहीं करना है अगर करते हो तो डॉक्टर से सलाह ले ले
crocin tablet के लाभ-क्रोसिन के फायदे
crocin tablet के बहुत से लाभ होते है crocin tablet का मुख्या लाभ बुखार को कम करना और सर दर्द को कम करना होता है परन्तु इसके अन्य लाभ भी पाए जाते है जैसे
लाभ
. जोड़ो में दर्द से राहत
. पेरो में दर्द कम करता है
. एडी के दर्द से राहत दिलाता है
. मलेरिया में फायदेमंद है
. मसुडो में दर्द कम करता है
. प्रेगनेंसी में बुखार से राहत दिलाता है
. कमर दर्द से राहत दिलाता है
. डेंगू बुखार को कम करता है
. प्रेगनेंसी में सिर के दर्द को कम करता है
. मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करता है
. हाँथ में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है
. कलाई में दर्द की समस्या को ख़त्म करता है
. माइग्रेन की समस्या से राहत दिलाता है
crocin tablet के साइड इफ़ेक्ट
crocin tablet लेते समय सावधानियाँ
अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कुछ सावधानियों की तरफ ध्यान देना होगा जानिये वह क्या सावधानियाँ है
. आपको crocin tablet का इस्तेमाल 3 दिन से जादा दिन इस्तेमाल नहीं करनी है , डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस्तेमाल करनी है
. जब आप crocin tablet का इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी भी प्रकार की नशीली प्रदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना है अगर आप crocin tablet के साथ नशीली प्रदार्थ का सेवन करते हो तो लीवर में समस्या हो सकती है
. जिस बचे की उम्र 12 साल से कम होती है उन बचो को crocin tablet नहीं देनी चाहिए बचो को crocin tablet देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए
. जिन लोगो को लीवर व् किडनी की समस्या होती है उन लोगो को crocin tablet से परहेज करना चाहिए क्युकी crocin tablet के इस्तेमाल से लीवर और किडनी की समस्या बढ सकती है
. अगर आप पहले से पेरासिटामोल का इस्तेमाल कर रहे हो तो crocin tablet का इस्तेमाल ना करे ,अगर crocin tablet से एलर्जी होती है तो डॉक्टर की सलाह लो
. अगर आप कोई देसी दवाई का इस्तेमाल कर रहे है तो crocin tablet लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले तभी crocin का इस्तेमाल करे
. अगर आप पहले से किसी बिमारी की दवा खा रहे है तो crocin का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से पूछ ले
. एक दिन में 4 ग्राम से जादा पेरासिटामोल नहीं लेना चाहिए
crocin tablet का उपयोग कब किया जाता है
crocin tablet का इस्तेमाल अनेक प्रकार से किया जाता है जैसे
. बुखार
. सर दर्द
. गठिया जैसी समस्या में
. जोड़ो या बदन दर्द की समस्या में
. माश्पेशियो की समस्या में
crocin tablet का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है
अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल करते हो तो आपको इसका नियमित समय पता होना जरुरी है , आपको crocin tablet का इस्तेमाल 2 या 3 दिन से जादा नहीं करना है
अगर आप 2 या 3 दिन से जादा इस्तेमाल कर रहे हो तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले , जादा समय तक crocin tablet के इस्तेमाल से आपको साइड effect हो सकते है |
किन tablet के साथ crocin tablet का इस्तेमाल नहीं करना है
अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल करते है तो आपको यह ध्यान देना होगा की आपको crocin tablet के साथ किस tablet का इस्तेमाल नहीं करना है
. crocin tablet लेते समय bral tablet का इस्तेमाल ना करे
. अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल करते हो तो pilamax tablet का इस्तेमाल ना करे
. crocin tablet के साथ akurit tablet का इस्तेमाल ना करे
. crocin tablet का इस्तेमाल करते समय andep tablet का इस्तेमाल ना करे
. crocin के साथ lamez 50 tablet dt का इस्तेमाल न करे
. crocin के इस्तेमाल के साथ oxyphenbutazon tablet का इस्तेमाल ना करे
. crocin tablet के साथ bral 500 tablet का इस्तेमाल ना करे
crocin tablet के अलावा आप किस दूसरी tablet का इस्तेमाल कर सकते है
अगर आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर में crocin tablet नहीं मिलती तो आप और दूसरी tablet का इस्तेमाल कर सकते है जानिये उन tablet के बारे में
. paracip
. calpol
. pacimol
. pyrigesic
crocin tablet ना मिले तो आप इन tablet का इस्तेमाल कर सकते है
crocin tablet की खुराक
अगर आप बूढ़े है
आपको बुखार है तो आपको crocin tablet का इस्तेमाल खाना खाने के बाद करना है और आपको crocin tablet हर चार घंटे बाद करना है , तीन दिन से जादा crocin tablet का इस्तेमाल ना करे , डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही crocin tablet का इस्तेमाल करे
अगर आप बचे हो
अगर आप बचे हो और आपको बुखार है तो आपको crocin tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना है , tablet का इस्तेमाल खाना खाने के बाद ही करना है और दो या तीन दिन से जादा crocin tablet का इस्तेमाल नहीं करना है
अगर आप किशोरावस्था में हो
अगर आप जवान हो तो आपको crocin tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना है tablet की अधिकतम मात्रा 15 mg /kg लेनी है हर चार घंटे बाद tablet का इस्तेमाल करना है , जादा दिन तक tablet का इस्तेमाल ना करे
ये भी पढ़े
डेंगू बुखार के कारण, लक्षण एवं रोकथाम
aspidosperma mother tincture uses in hindi,क्या है,फायदे,नुकसान,इस्तेमाल,प्रेगनेंसी
जानिये crocin tablet से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या नशीले प्रदार्थ के साथ crocin tablet का इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . नहीं crocin tablet का इस्तेमाल कभी भी नशीले प्रदार्थ के साथ नहीं करना चाहिए इसे आपके लीवर और किडनी में समस्या हो सकती है , crocin tablet का इस्तेमाल खाना खाने के बाद ही करे |
Q . क्या प्रेगनंट महिला को crocin tablet का इस्तेमाल करना चाहिए ?
ans . हां भी और नहीं भी प्रेगनेंट महिला को crocin tablet का इस्तेमाल जादा नहीं करना चाहिए और जब भी crocin tablet का इस्तेमाल करती हो तो डॉक्टर की सलाह ले तभी इस्तेमाल करे
Q . कितने दिनों तक crocin tablet का इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . वेसे तो crocin tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए परन्तु आप 2 या 3 दिन से जादा crocin tablet का इस्तेमाल न करे
Q . crocin tablet लेने के बाद drive कर सकते है ?
ans . अगर आप crocin tablet लेते हो तो आप drive करने से बचे क्युकी अगर आपको crocin tablet लेने के बाद उलटी या चकर आये तो drive ना करे |
Q . अगर crocin tablet का इस्तेमाल जादा कर लिया जाता है तो क्या होता है ?
ans . अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल जादा मात्रा में करते हो तो आपके लीवर और किडनी में समस्या हो सकती है इसके अलावा उलटी पेट में दर्द , सुजन की समस्या भी हो सकती है |
Q . समय पर crocin tablet का इस्तेमाल ना करने पर क्या होता है ?
ans . अगर आप crocin tablet का इस्तेमाल सही समय पर नहीं करते तो आपको crocin tablet का फायदा नहीं होगा और ना आपका बुखार सही होगा |
नोट -कृपया डॉक्टर की सल्लाह पर ही इस्तेमाल करे