Table of Contents

मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने के कारण , थ्रोटल बॉडी का इस्तेमाल 2020 से मोटरसाइकिल में किया जाने लगा है और थ्रोटल बॉडी किसी भी मोटरसाइकिल के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है क्युकी इसे मोटरसाइकिल में बहुत सी समस्या कम हुई है

सबसे बड़ी समस्या है माइलेज की समस्या पहले मोटरसाइकिल में कारबोरेटर का इस्तेमाल किया जाता था जिसमे एयर और फ्यूल का मिक्सर एक जगह पर होता था और जिसके कारण हम माइलेज कम या जादा कर सकते थे

जिसके कारण कभी कभी माइलेज कम जादा हो जाती थी और जिसे बहुत सी समस्या मोटरसाइकिल में उत्पन हो जाती थी और इस समस्या को बंद करने के लिए थ्रोटल बॉडी का इस्तेमाल किया जाने लगा है

कोई भी पार्ट हो खराब हो ही जाता है परन्तु कोई भी पार्ट खराब होने से पहले कुछ संकेत देता है इसके अलावा थ्रोटल बॉडी खराब होने के बहुत से अलग अलग कारण होते है परन्तु हमे कई बार समझ में नहीं आते है

आज हम थ्रोटल बॉडी खराब होने के कुछ कारणों के बारे में बात करेगे जिसे हम आसानी से चेक कर सकते है आइए जानते है कुछ कारणों के बारे में

मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने पर कौनसे लक्ष्ण दिखाई देते है

मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी खराब होने के कारण 

मोटरसाइकिल खराब होने के बहुत से अलग अलग कारण हो सकते है जो इस प्रकार है

.   एयर में मिटी के कण जादा होने के कारण

थ्रोटल बॉडी में समस्या होने का सबसे बड़ा कारण है थ्रोटल बॉडी में कह्राब एयर का जाना और यह तब होता है जब आपकी मोटरसाइकिल का एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है एसा सर्विस लेट करवाने के कारण होता है जिसके कारण एयर फ़िल्टर से एयर थ्रोटल बॉडी में जाती है और एयर में मिटी के कण होते है जो थ्रोटल बॉडी में जाकर जमा होते रहते है जिसके कारण थ्रोटल बॉडी जल्दी गन्दी हो जाती है और खराब हो जाती है अगर समय पर थ्रोटल बॉडी को साफ़ नहीं किया गया

.   connecter खराब होने के कारण

थ्रोटल बॉडी के खराब होने का दूसरा कारण है सेंसर के connecter का खराब हो जाना कई बार थ्रोटल बॉडी काम करनी बंद हो जाती है और हमें लगता है की थ्रोटल बॉडी खराब हो गई है परन्तु एसा नहीं होता है कई बार सेंसर में लगा connecter ढीला हो जाता है या खराब हो जाता है जिसके कारण सेंसर ecm को सिगनल नहीं भेज पाता है और थ्रोटल बॉडी काम नहीं करती है यह कारण मोटरसाइकिल में सबसे जादा देखा जाता है

motorcycle throttle body problem क्या समस्या होती है थ्रोटल बॉडी में

.   सेंसर खराब होने के कारण

थ्रोटल बॉडी में तीन सेंसर लगे होते है और इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी में सिर्फ एक connecter लगा होता है जो सिर्फ सेंसर के द्वारा ही काम करती है अगर हम पुरानी थ्रोटल बॉडी की बात करे तो उसम लगे तीन सेंसर में से एक सेंसर भी काम करना बंद कर देते है तो इंजन में एयर के स्त्राव में समस्या हो जाती है या रेस कम जादा होने लगती है या माइलेज कम हो जाती है और इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी में भी लगा सेंसर खराब हो जाता है तो भी समस्या उत्पन हो जाती है और यह मुख्या कारण होता है

.   थ्रोटल बॉडी में आयल जाने के कारण ( कार )

थ्रोटल बॉडी खराब होने का एक कारण होता है थ्रोटल बॉडी में आयल का चले जाना अगर एक बार भी थ्रोटल बॉडी में आयल चला जाता है तो हो सकता है की थ्रोटल बॉडी खराब हो जाए थ्रोटल बॉडी में सबसे जादा ब्रेक आयल जाने की संभावना होती है क्युकी देखा गया है की जब मास्टर सिलेंडर खराब हो जाता है तो ब्रेक आयल बूस्टर में जमा हो जाता है और बूस्टर से वह ब्रेक आयल थ्रोटल बॉडी में चली जाती है जिसके कारण थ्रोटल बॉडी खराब होती है और साथ ही सफ़ेद धुए की समस्या शुरू हो जाती है

मोटरसाइकिल की थ्रॉटल बॉडी का उद्देश्य क्या है

.   रेस का कम जादा होने के कारण

रेस का कम जादा होना थ्रोटल बॉडी खराब होने का एक कारण हो सकता है क्युकी जब थ्रोटल बॉडी में समस्या होती है तो रेस कम रहती है कुछ समय बाद खुद रेस जादा हो जाती है ड्राईवर रेस दे या ना दे परन्तु थ्रोटल बॉडी खराब होने पर रेस कम जादा होती रहती है हो सकता है की थ्रोटल बॉडी का कोई सेंसर खराब हो गए हो या इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी के पॉइंट खराब हो गए है

मोटरसाइकिल थ्रोटल बॉडी क्या है

नोट :-

थ्रोटल बॉडी मोटरसाइकिल का बहुत महत्वपूर्ण हिसा होता है और अभी सभी मोटरसाइकिल नई है तो थ्रोटल बॉडी में जल्दी से समस्या नहीं आती है परंतु अगर किसी मोटरसाइकिल की थ्रोटल बॉडी में समस्या हो जाती है तो आपको जादा कुछ छेड़ने की जरूरत नहीं है आपको सबसे पहले चेक करना है की चेक इंजन लाइट ऑन हुई है या ना हुई उसके बाद आपको थ्रोटल बॉडी में लगे सेंसर और connecter को चेक करना है हो सकता है की थ्रोटल बॉडी में लगा सेंसर डस्ट के कारण जाम हो गया हो इसलिए अच्छे से चेक करे

Motorcycle fuel injection problems फ्यूल इंजेक्शन से जुडी समस्या