Motorcycle fuel injection problem आपको अलग अलग प्रकार से हो सकती है जिसके आपको बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है Motorcycle fuel injection का काम सिर्फ इतना होता है की यह इंजन को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल की सप्लाई करवाता है

Motorcycle fuel injection एक छोटा सा पार्ट होता है जो पहले पेट्रोल कार में इस्तेमाल किया जाता था परन्तु अब जितनी भी Motorcycle आ रही है उन सभी में Motorcycle fuel injection का इस्तेमाल किया जा रहा है क्युकी इसके इस्तेमाल से आपको माइलेज सेट करने की समस्या नहीं होती है

क्युकी Motorcycle में अब माइलेज automatic सेट हो जाती है परन्तु अगर पहले की बात करे तो कार्बोरेटर होता था जिसमे बहुत से पार्ट लगे होते थे और अपने हाथ से ही माइलेज को सेट किया जाता था जिसके कारण माइलेज कम जादा की समस्या लगी रहती थी साथ ही और भी समस्या होती रहती थी

इसी समस्या को खत्म करने के लिए Motorcycle fuel injection का इस्तेमाल किया जाने लगा है परन्तु जिन Motorcycle मे  fuel injection का सिस्टम दिया गया है उन  Motorcycle में और भी बहुत से बदलाव किए है जैसे ecm और थ्रोटल बॉडी , ऑक्सीजन सेंसर भी इसी के साथ जुड़े है

परन्तु एक बात है कोई भी पार्ट हो एक न एक दिन खराब होता ही है एसा ही कुछ है Motorcycle fuel injection में यह एक motorcycle के लिए बहुत अच्छा है परन्तु इसमें भी आपको समस्या देखने को मिल जाएगी जानते है Motorcycle fuel injection problem के बारे में

Motorcycle fuel injection problem

Motorcycle fuel injection problem

Motorcycle fuel injection problems आपको अलग अलग तरह की देखने को मिल सकती है जिसे आपको पता चल जाएगा की समस्या Motorcycle fuel injection से जुडी है

(1) . Motorcycle fuel injection का चोक हो जाना

Motorcycle injection की सबसे पहली और बड़ी problem जो देखि जाती है वह है Motorcycle fuel injection का चोक हो जाना और Motorcycle fuel injection चोक अपनी गलती के कारण होता है

कंपनी ने नई Motorcycle में कहा है की फ्यूल टैंक में 2 लिटर फ्यूल होना चाहिए परन्तु जब हम कम फ्यूल में motorcycle को चलाते है तो फ्यूल टैंक में जमा कचरा मोटर के द्वारा Motorcycle fuel injection में चला जाता है जिसके कारण  fuel injection चोक होने की problem होती है

(2) . Motorcycle fuel injection का गन्दा हो जाना

Motorcycle fuel injection की दूसरी problem जो देखने को मिलती है की Motorcycle fuel injection का बहुत जादा गन्दा हो जाना जिसके कारण motorcycle में problem होती है यह दो कारण से होती हैं पहला की motorcycle को बहुत जादा समय हो गया है

आप चला रहे है जिसे Motorcycle fuel injection गन्दा होने लगता है और दूसरा की जब आप टैंक में गन्दा फ्यूल डलवा लेते है तो वह Motorcycle fuel injection में जाकर जमा हो जाता है जिसे Motorcycle fuel injection गन्दा हो जाता है

(3) . Motorcycle fuel injection के connecter का ढीला होना या निकल जाना

देखा जाता है की जब तक आपकी Motorcycle नई होती है तब तक Motorcycle में कोई problem नहीं आती है परन्तु कुछ समय बाद सेंसर और wiring में problem आने लगती है और सबसे बड़ी problem है fuel injection के connecter का ढीला हो जाना या निकल जाना या उसमे डस्ट का होना

क्युकी motorcycle पुरानी होने के बाद connecter ढीले हो जाते है और जब आप motorcycle पर कही जाते है और हल्का सा गढ़ा लगते ही Motorcycle fuel injection का connecter ढीला होने के कारण निकल जाता है जिसे फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और motorcycle रुक जाती है

(4) . Motorcycle की pickup कम हो जाना

Motorcycle fuel injection की सबसे बड़ी problem जो आपने अधिकतर motorcycle में देखने को मिलती है वह है pickup का कम हो जाना अगर Motorcycle fuel injection में थोड़ी सी भी problem होती है तो pickup कम हो जाती है

जब हम Motorcycle को चलाते रहते है तो धीरे धीरे  fuel injection चोक होते रहता है Motorcycle fuel injection में चार छेद होते है जिसे फ्यूल स्प्रे करता है अगर डस्ट के कारण एक या दो छेद बंद हो जाते है तो फ्यूल की सप्लाई कम हो जाएगी और जिसके कारण pickup कम हो जाती है

(5) . Motorcycle fuel injection का लिक हो जाना

Motorcycle fuel injection में एक problem देखने को मिलती है वह है fuel injection का लिक होना Motorcycle fuel injection दो जगह से लिक होता है पहला जहाँ इसका rubber ring लगा होता है जहाँ से fuel injection स्प्रे करता है

और दूसरा जहाँ फ्यूल का पाइप fuel injection में लगा होता है और यह तब लिक होता है जब हम fuel injection को लगा देते है उसके rubber पर आयल लगाए बिना या उसका rubber ring कट जाता है या किसी कारण fuel injection टूट जाता है जिसके कारण Motorcycle fuel injection लिक होने लगता है

(6) . Motorcycle में मिसिंग की समस्या होना

हमारी Motorcycle fuel के कारण ही चलती है परन्तु अगर किसी कारण इंजन को फ्यूल मिलना बंद हो जाए तो मिसिंग की समस्या होती है क्युकी सभी motorcycle में एयर और फ्यूल का रेसो सेट किया होता है और जब इंजन में फ्यूल नहीं जाता है तो एयर जादा जाने लगती है और इंजन में कम्बशन सही नहीं होता है

misfire होता है और मिसिंग की problem होती है और फ्यूल की सप्लाई तब रूकती है या तो Motorcycle fuel injection चोक हो गन्दा हो या wiring में problem हो या ecm खराब हो इन सभी कारण से Motorcycle fuel injection काम नहीं करेगा जिसे मिसिंग की problem होगी

(7) . ecm का खराब हो जाना

Motorcycle fuel injection में problem के होने का सबसे बड़ा कारण होता है ecm का ख़राब हो जाना क्युकी Motorcycle fuel injection तभी स्प्रे करता है जब ecm Motorcycle fuel injection को 12 volt का signal देता है

अगर ecm में किसी कारण से problem आती है तो वह Motorcycle fuel injection को सप्लाई नहीं भेजेगा जिसे  fuel injection स्प्रे नहीं करेगा और motorcycle स्टार्ट नहीं होगी और ecm सबसे जादा खराब पानी लगने के कारण होता है इसलिए motorcycle को वोश करवाते समय ध्यान रखे की ecm को पानी ना लगे

(8) . wiring का कट जाना

सेंसर वाली सभी motorcycle में wiring का बहुत जादा महत्व होता है और Motorcycle fuel injection में problem होने का सबसे बड़ा कारण wiring होती है Motorcycle fuel injection को ecm जिस वायर के द्वारा 12 volt सप्लाई करता है

अगर वह wire टूट जाती है या उस wire में डस्ट जैसी कोई problem हो जाती है तो Motorcycle fuel injection काम करना बंद कर देगा इसलिए ध्यान रखे की जब Motorcycle fuel injection काम ना करे तो हो सकता है की wire कही से टूटी हो सकती है

(9) . Motorcycle fuel injection खराब हो जाना

fuel injection में problem का एक कारण हो सकता है की क्या पता Motorcycle fuel injection ही पूरी तरह से खराब हो गया हो fuel injection signal को प्राप्त ही नहीं कर पा रहा हो इसे हम fuel injection शॉट होना कहते है

इस problem में signal , wire , ecm सभी ठीक होते है सिर्फ fuel injection ही शॉट हो जाता है और स्प्रे करना बंद कर देता है जिसके कारण motorcycle स्टार्ट नहीं होती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Motorcycle fuel injection problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आसानी से इस समस्या को चेक कर सकते है किसी भी Motorcycle fuel injection को बदलने से पहले एक बार अच्छे से जांच कर ले की Motorcycle fuel injection खराब है या नहीं हो सकता है की wire में समस्या हो या ecm में समस्या हो या connecter ढीले होने की समस्या हो इसलिए जांच करने के बाद ही Motorcycle fuel injection को बदले अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

फ्यूल इंजेक्टर क्या है और यह कैसे काम करता है

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . fuel injection को कितने किलोमीटर के बाद साफ़ करवाना चाहिए ?

ans . जब आपको अपनी बाइक में fuel injection से जुडी समस्या महसूस हो तो fuel injection को साफ़ करवा सकते है |

Q . fuel injection खराब होने का मुख्या कारण क्या है ?

ans . fuel injection खराब होने का मुख्या कारण कम पेट्रोल में बाइक चलाना और फ्यूल टैंक में डस्ट का होना है |