मोटरसाइकिल के फ्यूल इंजेक्टर को कैसे खोले क्या आपको पता है की इंजेक्टर को खोलना आसान होता है आप सभी मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को आसानी से खोल सकते है क्युकी इंजेक्टर बहुत छोटा होता है और उसमे जादा सिस्टम लगा भी नहीं होता है इसलिए मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को खोलना आसान होता है
बहुत से लोगो को कारबोरेटर सिस्टम बहुत जादा पसंद है परन्तु अगर हम मोटरसाइकिल में समस्या की बात करे तो सबसे जादा समस्या कारबोरेटर वाली मोटरसाइकिल में देखने को मिलती है क्युकी कारबोरेटर वाली मोटरसाइकिल में फ्यूल और एयर का सिस्टम एक ही जगह होता था परन्तु अब इंजेक्टर के कारण यह सिस्टम बदल गया है
इसके अलावा कारबोरेटर में बहुत से छोटे छोटे पार्ट लगे होते है जिनको खोलना या फिट करना आपके लिए थोडा मुशकिल होता है परन्तु आप मोटरसाइकिल के फ्यूल इंजेक्टर को को आसानी से खोल सकते हो जानिए कैसे
how do you install injector on a motorcycle कैसे लगाए फ्यूल इंजेक्टर मोटरसाइकिल में
मोटरसाइकिल के फ्यूल इंजेक्टर को कैसे खोले
मोटरसाइकिल के फ्यूल इंजेक्टर को खोलना आसान है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
. आपको सबसे पहले बैटरी की वायर को खोलना है और बैटरी से थोडा दूर कर देना है
. उसके बाद आपको इंजेक्टर के उपर लगे बॉक्स को खोलना है उसके लिए आपको दो दस नंबर के बोल्ड को खोलना है आपको दस नंबर की टी की जरूरत पड़ेगी
. बॉक्स को खोलने के बाद आपको key को बंद कर देना होगा क्युकी अगर key ऑन होगी तो सारा पेट्रोल टैंक से निकल जाएगा
. उसके बाद आपको इंजेक्टर में लगे वायरिंग के connecter को निकालना होगा उसके लिए आपको connecter में लगे लॉक को दबाना होगा जिसे connecter बाहर निकल जाएगा
. उसके बाद आपको फ्यूल पाइप को खोलना होगा उसके लिए आपको पाइप को थोडा आगे की तरफ करना है और पाइप में लगे लॉक को दबाना है और पाइप को अपने तरफ खीचना है पाइप निकल जाएगा
. उसके बाद आपको इंजेक्टर के पास लगे सभी मिटी या डस्ट को साफ़ करना है जिसे मिटी हेड में ना जाए और आपको स्टार्टिंग से जुडी कोई समस्या न हो या इंजन में मिटी ना चली जाए
. उसके बाद आपको इंजेक्टर में लगे दो दस नंबर के बोल्ड को खोलना है और अलग रख लेना है
. उसके बाद आपको इंजेक्टर को उपर की तरफ खीचना है ध्यान रहे की जल्द बाजी ना करे इसे इंजेक्टर टूट सकता है इसलिए आराम से बाहर निकाले
. अगर इंजेक्टर नहीं निकलता है उसके लिए आप पेचकस का इस्तेमाल कर सकते है आप इंजेक्टर को पेचकस से बाहर की तरफ पुश करेगे तो इंजेक्टर बाहर निकल आएगा
. इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखे की कोई भी इंजेक्टर लगाने से पहले उसके रबर पर थोडा आयल लगा दे तभी इंजेक्टर को लगाए नहीं तो रबर रिंग कट सकता है और समस्या उत्पन हो सकती है
. और हो सकता है की जो इंजेक्टर आप लगा रहे है उसमे कोई समस्या है उसके लिए आप इंजेक्टर को अच्छे से चेक करे उसके बाद ही मोटरसाइकिल में लगाए
. इंजेक्टर के connecter को निकालते समय एक बात का ध्यान रखे की जादा जोर से ना निकाले इसमें लॉक होता है उस लोक को दबाकर ही connecter को बाहर निकाले
what are bike injectors बाइक इंजेक्टर क्या होता है
अगर नया इंजेक्टर काम ना करे तो क्या करे
अगर आपने पुराने इंजेक्टर को बदल दिया है और नया इंजेक्टर लगाया है परन्तु वह भी काम नहीं कर रहा है तो हो सकता है की आपकी वायरिंग में समस्या है या आपकी मोटरसाइकिल का ecm खराब हो गया है
उसके लिए आपको सबसे पहले एक मल्टीमीटर लेना है और इंजेक्टर में लगे connecter में लगी वायर में आपको 12 वाल्ट चेक करना है अगर आ रहा है तो ठीक है अगर नहीं आ रहा है
तो आपको वायरिंग चेक करनी पड़ेगी अगर वायरिंग भी सही है तो हो सकता है की ecm खराब हो गया है इसलिए सभी चीजो को अच्छे से चेक करे फिर कोई पार्ट बदले
Motorcycle fuel injection problems फ्यूल इंजेक्शन से जुडी समस्या
Comments