symptoms of bad battery car के बारे में बहुत कम व्यक्ति को पता होता है और battery का इस्तेमाल कार बाइक , ट्रक , बस , टेम्पू आदि सभी में किया जाता है बिना बैटरी के वाहन को चलाना खतरनाक हो सकता है क्युकी बैटरी से ही हेडलाइट जलती है

आज के समय में कार सभी के पास है और जब उसकी बैटरी में समस्या होने लगती है या खराब होने वाली होती है तो कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है और हम उन लक्षणों पे ध्यान नहीं देते है और हमे पता भी नहीं होता है

बहुत से व्यक्ति की कार में जब बैटरी खराब होती है तो starting problem होती है और वह बैटरी की जगह अन्य पार्ट को चेक करवाते है इसलिए आज हम आपको symptoms of bad battery car के बारे में पूरी जानकरी देंगे जो इस प्रकार है

10 symptoms of bad battery car

symptoms of bad battery car

बैटरी खराब होने से पहले आपको बहुत से लक्ष्ण देखने को मिलते है जिसे आपको पता चलेगा की बैटरी खराब होने वाली है यह लक्ष्ण इस प्रकार है

(1) . battery warning light on हो जाती है

जब भी आपके बैटरी खराब होती है या होने वाली होती है या फिर अल्टरनेटर ख़राब हो जाता है तो मीटर में आपको battery warning light देखने को मिल जाती है

battery warning light कई कारणों से आती है सबसे बड़ा कारण इस warning light के आने का वह है अल्टरनेटर का खराब हो जाना और बैटरी को चार्ज ना करना जिसके कारण warning light on हो जाती है

(2) . कार का स्टार्ट ना होना

बैटरी खराब होने के बाद आपको एक सबसे बड़ा लक्ष्ण देखने को मिलेगा वह है कार का स्टार्ट ना होना कार स्टार्ट न होने के भी बहुत से कारण होते है

परन्तु जब कार की बैटरी डाउन या खराब हो जाती है तो आपको अलग ही पता चल जाएगा की कार की बैटरी खराब हो गई है और कार स्टार्ट नहीं हो रही है

(3) . सेल्फ का टक से आवाज करना

बैटरी के डाउन होने और खराब होने का एक लक्ष्ण होता है सेल्फ लगाने पर सेल्फ से टक की आवाज आना यह आवाज तब आती है जब इंजन घूम नहीं पाता है

मतलब जब बैटरी ख़राब होती है और बैटरी में पॉवर नहीं होती है जिसके कारण इंजन पूरी तरह से घूम नहीं पाता है और जब हम सेल्फ लागते है और सेल्फ हल्का सा जोर लगाता है और रुक जाता है और जिसके कारण आवाज आती है

(4) . haedlight का कम रौशनी में जलना

आपकी कार या बाइक की बैटरी जितनी ज्यादा सही होगी जितनी बैटरी में पॉवर होगी उतनी ही अछि मात्रा में आपको हेडलाइट की रौशनी प्राप्त होगी बैटरी खराब होने का एक लक्ष्ण है हेडलाइट की रौशनी कम हो जाएगी

इंजन में बहुत से सेंसर और हेडलाइट उसके बाद music system सभी बैटरी के पॉवर से ही काम करता है परन्तु अगर बैटरी खराब हो जाती है तो यह सभी चीजे काम करना बंद कर देती है और हेडलाइट की रौशनी भी बहुत ज्यादा कम हो जाती है

(5) . मीटर में warning light का डिम आना

बैटरी खराब या डाउन होने होने का एक सबसे बड़ा लक्ष्ण होता है जब आप key ऑन करते हो तो मीटर में warning light डिम आने लगती है चेक इंजन लाइट हलकी हलकी दिखाई देती है

और अगर बैटरी जादा खराब या डाउन हो जाती है तो यह warning light बिलकुल ही बंद हो जाती है और कार स्टार्ट नही होती है फिर चाहे आप धके से स्टार्ट करो नहीं होगी

(6) . pickup का कम हो जाना

सेंसर का काम करना बैटरी के ऊपर निर्भर करता है अगर आपकी कार या बाइक की बैटरी सही होगी तो आपकी कार की pickup भी सही होगी और सभी सेंसर सही प्रकार से काम करेगे

अगर बैटरी खराब हो जाती है या खराब होने वाली होती है तो कार की pickup कम हो जाती है क्युकी जो सेंसर बैटरी के द्वारा signal भेजते है या प्राप्त करते है वह signal कम हो जाते है

signal कम होने के कारण इंजन में फ्यूल और एयर का mixture सही से काम करना बंद कर देते है जिसके कारण pickup डाउन हो जाती है और accelerator pedal भी अछे से काम नहीं करता है

(7) . power steering का काम न करना

बैटरी खराब होने के बाद या डाउन होने के बाद एक लक्ष्ण और देखने को मिल जाता है power steering का काम करना बंद कर देना और फिर सही हो जाना

जैसा की आपको पता ही है बैटरी खराब होने के बाद बहुत से सेंसर काम नहीं करते है उनमे से एक है power steering बैटरी में कम करंट होने के कारण इस सेंसर में सप्लाई नहीं जाती है

जिसके कारण जब हम बहुत जादा डाउन बैटरी में कार स्टार्ट करते है तो power steering काम नहीं करता है परन्तु एसा सभी कार में नहीं होता है हमने यह समस्या swift new model में देखि है

(8) . इंजन का ना घूमना

जाहिर सी बात है जब बैटरी खराब होती है या डाउन हो जाती है तो जब आप सेल्फ लगाते है तो इंजन पूरी तरह नहीं घूमता है और रुक जाता है क्युकी बैटरी डाउन होने के कारण सेल्फ घूम नहीं पाता है और ना इंजन स्टार्ट होता है

इंजन को घुमाने के लिए आपको या तो दूसरी बैटरी का इस्तेमाल करना पड़ेगा या कार को धका लगाकर स्टार्ट करना पड़ेगा तभी इंजन घूम पाएगा

(9) . idling की समस्यां उत्पन होना

बैटरी के खराब होने पर या डाउन होने पर कार में idling की समस्या उत्पन होती है क्युकी इंजन पहले से ही ठंडा होता है और जब हम डाउन बैटरी में कार को स्टार्ट करते है तो idling की समस्या उत्पन हो जाती है

और यह idling की समस्या कुछ समय तक ही रहती है जब कार बहुत देर तक स्टार्ट रहती है तो बैटरी चार्ज हो जाती है और सभी सेंसर में सप्लाई सही जाने लगती है और idling सही हो जाती है

(10) . बैटरी का पानी खत्म होना

यह बैटरी खराब होने का कारण भी होता है और बैटरी खराब होने से पहले का लक्ष्ण भी अगर आपकी कार या बाइक की बैटरी में पानी नहीं होगा तो वह जल्दी डाउन हो जाएगी और खराब भी हो जाएगी

और अगर बैटरी में बार बार पानी कम हो रहा है तो इसका मतलंब है की बैटरी कही ना कही से लिक है जिसके कारण बैटरी का पानी कम हो रहा है और बैटरी डाउन हो रही है

यह सभी लक्ष्ण आपको बैटरी खराब होने पर दिखाई देंगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको 10 symptoms of bad battery car के बारे में पता चल गया होगा और यह सभी बैटरी खराब होने के बाद के लक्ष्ण है अगर आपको यह सभी लक्ष्ण दिखाई दे रहे है तो हो सकता है बैटरी खराब है या होने वाली है जिसके कारण समस्या हो रही है

परन्तु हम आपको बता दे की बैटरी बदलवाने से पहले एक बार सभी चीजो को चेक करवा ले तभी बैटरी को बदलवाए क्युकी कभी कभी सेल्फ भी ख़राब होता है

बैटरी के अलावा भी बहुत से एसे कारण होते है जिसके कारण कार सेल्फ नहीं लेती है और न स्टार्ट होती है इसलिए आप अपने पास वाले किसी अछे से मकेनिक की सलाह ले उसके बाद बैटरी को बदलवाए

related topic

ford figo setting light blink problem | setting light blink करने के 6 मुख्या कारण

What is glow plug | कार में glow plug का क्या काम होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या बैटरी खराब होने पर सभी सेंसर काम करना बंद कर देते है ?

ans . नही सभी सेंसर काम करना बंद नहीं करते है लाइट डिम हो जाती है |

Q . बैटरी को कैसे चार्ज कर सकते है ?

ans . अगर आपके पास बैटरी चार्जर नहीं है तो आप कार में ही बैटरी को चार्ज कर सकते है अगर बैटरी चार्जर है तो बैटरी को बाहर निकालकर चार्ज पर लगा सकते है |

Categorized in: